रविवार, 28 मार्च 2021

कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी

 


फर्रुखाबाद। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जहां आरोपी गौतम ने एक वीडियो के माध्यम से कल्याण सिंह को मारने की धमकी दी थी. ये वीडियो पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत तक पहुंचा फिर इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थानें में दर्ज कराई थी.

बीजेपी की पूर्व विधायक रहीं उर्मिला राजपूत ने फर्रुखाबाद शहर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि  उनके पति रामकृष्ण राजपूत के फोन पर गौतम नाम के व्यक्ति ने एक वीडियो भेजा था, जिसमें वो अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहा था और कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो देखा जा सकता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फरुर्खाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप की जांच की जाए, जिसमें आरोपी गौतम को राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को धमकी देते देखा गया है.उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम की मदद से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी गौतम के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है और साइबर की टीम से मदद लेकर वीडियो की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और आरोपी गौतम को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकानें में छापेमारी की जारी है. पूर्व विधायक ने प्रदेश की योगी सरकार से भी उस वीडियो की जांच करने का निवेदन किया है, जिसमें कल्याण सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...