शनिवार, 27 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर के शेरपुर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की धरपकड़ तेज, धड़ाधड़ हो रही है गिरफ्तारियां


 मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में हुए पुलिस पर हमले के मामले में 11 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना कि थाने का हिस्ट्रीशीटर इमलाख निवासी शेरपुर गांव में पंचायत चुनाव के लिए बिना अनुमति के मिटिंग कर रहा है। रुडकी चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा रात्रि में पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे। हिस्ट्रीशीटर अपने घर के बाहर मिटिंग कर रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो हिस्ट्रीशीटर व उसके अन्य समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि अन्य आरोपियों ने तलवार व लाठी डंडे लेकर पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस हिरासत से छुडा लिया। हमले की सूचना थाने पर दी गयी। रात्रि में सीओ कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी योगेश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी मौके से फरार हो गए। भारी फोर्स के साथ पुलिस ने कई घरों में दबिश दी। हमले के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर इमलाख, उसके भाई सद्दाम, इमरान, आसिफ व समर्थक इकलाख, शहजाद उर्फ माइकल, आरिफ, साहिर, जाबिर, मोबीन व लईक निवासीगण शेरपुर व 25 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/307/332/353/147/148/149 में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने नामजद आरोपी शहजाद, आरिफ, साहिर व लईक को गिरफ्तार कर लिया है।


शेरपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान पूर्व में भी हमले हो चुके है। उसके बावजूद शुक्रवार रात्रि पुलिस ने फिर से आधी अधूरी तैयारी के साथ गांव में दबिश दी। उसका खामियाजा पुलिस को भुगतना भी पड़ा। आरोपियों ने पुलिस पर हमला करते हुए मुख्य आरोपी को पुलिस हिरासत से छूडा लिया। बता दे कि 2 जून 2017 को गांव शेरपुर में पुलिस गौकशी की सूचना पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर उनके वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिसकर्मियों को घंटो बंधक बनाया गया। उसके कुछ दिन बाद फिर से पुलिस दबिश के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया था। दो बार पूर्व में गांव शेरपुर में पुलिस पर हमला हो चुका है। शुक्रवार रात्रि पुलिस ने वही गलती दोहरायी। थाने के हिस्ट्रीशीटर इमलाख ने उस समय पुलिस पर हमले मुख्य भूमिका निभाई थी। शुक्रवार रात्रि वह पुलिस को फिर से चकमा देकर फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...