रविवार, 28 मार्च 2021

सिलेंडर धमाके में घायल गुब्बारा विक्रेता की मौत


मुजफ्फरनगर। बुढाना मोड़ स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर पर आज सुबह होली के त्यौहार पर नाग देवता की पूजा अर्चना के दौरान उस गैस के गुब्बारे बेच रहे गुब्बारा विक्रेता का गैस सिलेंडर बम के धमाके की तरह फटने से गुब्बारे विक्रेता 20 साल के युवक आशु कुमार निवासी ग्राम लकडसन्धा की दुखद मौत हो गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में एक युवक की टांग कटकर अलग हो गई। सूचना पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला  अस्पताल पहुंच गए। 

हादसा उस समय हुआ जब डल्लू देवता मंदिर में होली पर नाग पूजा के लिए सैंकडो श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। अचानक ही तेज़ धमाके से पूरा इलाका दहल उठा और यहां भगदड़ मच गई। मौके पर 4 लोग अत्यंत जख्मी अवस्था मे पड़े मिले। 


लोगो ने डायल 112 व एम्बुलेन्स को कॉल किया मगर कोई सहायता नही मिली, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर राहत का काम शुरु हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल से घायलों को जाते ही मेरठ रेफर कर दिया गया। एक घायल को जानसठ रोड पर डॉ. मुकेश जैन के यहां ले जाया गया। कुछ घायल सदर बाजार में भर्ती हैं। बताते है कि हादसे में 2 लोगों के शरीर के अंग ही उड़ गए। 30 मिनट से ज्यादा यह लोग घटनास्थल पर ही पड़े रहे। अत्यंत खून बह जाने पर इनकी हालत खराब हो गई। जिसका नतीजा यह निकला कि एक गरीब की जान चली गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...