शनिवार, 27 मार्च 2021

वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत


लखनऊ । वरिष्ठ पत्रकार और हाल ही में यूपी मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के सदस्य चुने गए प्रमोद श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हो गयी हैं ।

उनके दो अन्य साथी भी कोरोना से संक्रमित हैं। जो भी संपर्क में आए हों अपना टेस्ट कराएं। प्लीज़ कोरोना नियमों का पालन करें।समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव शिवशरण सिंह समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है। ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं सचिव शिव शरण सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इस संबंध में लखनऊ के सीएमओ से संपर्क किया जा सकता है। सरकारी स्तर पर आपके घर जाकर जांच होगी। सभी पत्रकार साथियों से आग्रह किया गया है कि अपने दैनिक कार्य के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। मीडिया संस्थानों से वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था जारी रखने का अनुरोध किया है।

समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि स्व0 प्रमोद श्रीवास्तव के परिवार को कोरोना निधन से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के अलावा मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...