शनिवार, 27 मार्च 2021

इलाहाबाद हाई कोर्ट में दस स्थाई जजों ने शपथ ली


प्रयागराज । हाईकोर्ट के दस एडीशनल जजों ने आज स्थायी जज पद की शपथ ली। 

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने स्थायी जज पद की शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस ने अपने न्याय कोर्ट में सादे समारोह में उन्हें शपथ  दिलाई। 

जस्टिस अली जामिन, जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित, जस्टिस शेखर कुमार यादव, जस्टिस रवि नाथ तिलहरी और जस्टिस दीपक वर्मा, जस्टिस गौतम चौधरी, जस्टिस शमीम अहमद, जस्टिस दिनेश पाठक, जस्टिस मनीष कुमार और जस्टिस समित कुमार ने भी स्थायी जज पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...