गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अभिषेक दुबे बनकर पहुँचा मुस्लिम युवक यूनुस, गिरफ्तार

 


उज्जैन। पुलिस ने 24 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में फर्जी पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के उस वक्त हुई, जब बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद यूनुस नामक व्यक्ति ने 'भस्म आरती' के दौरान मंदिर में प्रवेश हासिल करने की कोशिश की। इस मंदिर में रोज प्रात: चार बजे भस्म आरती होती है। 

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पल्लवी शुक्ला ने बताया कि इस व्यक्ति ने अभिषेक दुबे नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए भस्म आरती के लिए प्रवेश पास लिया था। उन्होंने कहा, ''हालांकि, आधार कार्ड की फोटो उससे नहीं मिली। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस आदमी के बॉयोमीट्रिक की भी जांच की, लेकिन वह कार्ड के बॉयोमीट्रिक से मेल नहीं हुआ।''शुक्ला ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने पर उन्हें उसके पास एक अन्य पहचान पत्र मिला, जिसमें उसका असली नाम मोहम्मद यूनुस था। उन्होंने बताया कि वह मंदिर में अपनी महिला मित्र खुशबू यादव के साथ आया था और उसी ने उसके लिए इस आधार कार्ड का जुगाड़ किया था। महाकाल पुलिस थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति की शिकायत पर उसे भादंवि की धारा 419 एवं 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये इस व्यक्ति को लेकर अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। 

देखिए मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष का यह चेहरा

 


मुजफ्फरनगर । इस वक्त इस वक्त सोशल मीडिया पर फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जबकि अपने पैरों से लाचार एक शिक्षिका उनके सामने वॉकर लेकर खड़ी हुई है।

 आपको बता दे कस्बा भोपा के राजकिय जूनियर हाई स्कूल में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल द्वारा निरीक्षण किया गया था इस दौरान दोनों पैरों से विकलांग शिक्षिका उनके सामने वॉकर पकड़े खड़ी रहे वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्माण अपनी कुर्सी से चिपक कर बैठे रहे। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए हर संभव कार्य एवं मदद करने के लिए तैयार है। मगर जिले के प्रथम व्यक्ति जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल भाजपा के उन सभी कार्यक्रम जिसमें गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों को सम्मान के साथ साथ उनके उत्साह वर्धन के लिए कई अन्य कार्यक्रमों को जमकर पलीता दिखा रहे हैं।

देर रात एसएसपी ने किये कई थाना प्रभारी इधर से उधर

 


मुजफ्फरनगर। जिले में थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा देर रात थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 दिसम्बर 2021



⛅ *दिनांक - 16 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवाર

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 17 दिसम्बर प्रातः 04:40 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 07:35 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - शिव सुबह 07:18 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10*

⛅ *सूर्यास्त - 17:58*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण* - *प्रदोष व्रत, षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक), धनुर्मास प्रारंभ*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पिशाच मोचिनी तिथि (श्राद्ध)* 🌷

➡ *पिशाचमोचन श्राद्ध तिथिः मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी जो इस वर्ष 17 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को प्रातः 04:41 से 18 दिसम्बर, शनिवार को सुबह 07:24 तक मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*

🙏🏻 *इस दिन प्रेत योनि को प्राप्त जीवों (पूर्वजों) के निमित्त तर्पण आदि करने से उनकी सदगति होती है |जिनके घर-परिवार, आस-पडोस या परिचय में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो या कोई भूत-प्रेत अथवा पितृबाधा से पीड़ित हो, वे पिशाच मोचिनी तिथि को उनकी सदगति, आत्मशांति और मुक्ति के लिए संकल्प करके श्राद्ध - तर्पण अवश्य करें | भूत-प्रेतादि से ग्रस्त व्यक्ति इसे अवश्य करें |*

➡ *विधिः प्रातः स्नान के बाद दक्षिणमुख होकर बैठें। तिलक, आचमन आदि के बाद पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली आदि मे पानी लें। उसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, कुम -कुम, अक्षत, तिल, कुश मिलाकर रखें। हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि ʹअमुक व्यक्ति (नाम) के प्रेतत्व निवारण हेतु हम आज पिशाचमोचन श्राद्ध तिथि को यह पिशाचमोचन श्राद्ध कर रहे हैं।ʹ हाथ का जल जमीन पर छोड़ दें। फिर थोड़े काले तिल अपने चारों ओर जमीन पर छिड़क दें कि भगवान विष्णु हमारे श्राद्ध की असुरों से रक्षा करें। अब अनामिका उँगली में कुश की अँगूठी पहनकर (ʹૐ अर्यमायै नमःʹ) मंत्र बोलते हुए पितृतीर्थ से 108 तर्पण करें अर्थात् थाल में से दोनों हाथों की अंजली भर-भर के पानी लें एवं दायें हाथ की तर्जनी उँगली व अँगूठे के बीच से गिरे, इस प्रकार उसी पात्र में डालते रहें। ( तर्पण पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली में बनाकर रखे जल से करना है।)*

🙏🏻 *108 तर्पण हो जाने के बाद दायें हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि सर्व प्रेतात्माओं की सदगति के निमित्त किया गया, यह तर्पण कार्य भगवान नारायण के श्रीचरणों में समर्पित है। फिर तनिक शांत होकर भगवद्-शांति में बैठें। बाद में तर्पण के जल को पीपल में चढ़ा दें।*

🙏🏻 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष मास की शुक्ल मास चतुर्दशी* 🌷


🙏🏻 *मस्त्यपुराण कहता है कि - मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि के दिन अगर कोई शिवजी का १७ नामों से पूजन करे या वो १७ मंत्र बोलकर उनको प्रणाम करे | जो शिव है वो गुरु है और जो गुरु है वो शिव है | अपने गुरुदेव का भी स्मरण करते करते करें , तो भी उन तक पहुँच जाता है | और ज्यादा किसी को समस्या है वो विशेष रूप से, १७ नाम मस्त्यपुराण में बताया है | उसी दिन खास महिमा है उसकी, मार्गशीर्ष मास के बारे में जानते होंगे, जो भगवत गीता पाठ करते हैं | तो भगवान ने गीता के १० वे अध्याय में कहाँ है – ‘मासा नाम मार्गशीर्षोंहम’ की जो मार्गशीर्ष मास में भगवान ने अपनी विभूति बताया और उसमे शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी |*

👉🏻 *१७ नाम इस प्रकार* 👈🏻

🌷 १) *ॐ शिवाय नम:*

🌷 २) *ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 ३) *ॐ त्रिनेत्राय नम:* 

🌷 ४) *ॐ हराय नम:*

🌷 ५) *ॐ इन्द्र्मुखाय नम:* 

🌷 ६) *ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 ७) *ॐ सत्योजाताय नम:*

🌷 ८) *ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 ९) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*

🌷 १०) *ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 ११) *ॐ ईशानाय नम:*

🌷 १२) *ॐ अनंतधर्माय नम:* 

🌷 १३) *ॐ ज्ञानभुताय नम:* 

🌷 १४) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 १५) *ॐ प्रधानाय नम:*

🌷 १६) *ॐ व्योमात्मने नम:*

🌷 १७) *ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

🙏🏻 *तो जिनको जीवन में कष्ट आदि हैं उनको दूर करने में मदद मिलती है | और दो नाम पार्वतीजी के बोलेंगे उसी दिन – ॐ पुष्ट्ये नम: , ॐ तुष्टये नम: माँ पार्वती को नमन करके ये दो मंत्र उस दिन बोले की मैं श्रद्धा और भक्ति से पुष्ट बनूँ क्योंकि पार्वतीजी ‘भवानी शंकरों वन्दे श्रद्धा विश्वास रुपिनों’ आप श्रद्धा की मूर्ति है माँ मैं श्रद्धा से पुष्ट बनूँ मैं गुरुदेव के प्रति विचार रूपी सात्विक श्रद्धा से पुष्ट बनूँ |* 

🌷 *शिव गायत्री मंत्र – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे | महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ।।*

🙏🏻 *- ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपके घर के खर्चे अचानक से बढ़ सकते हैं, जिनको देखकर आप हैरान व परेशान रहेंगे, लेकिन आपके व्यापार में अत्यधिक धन लाभ होने के कारण आपके मन में शांति रहेगी, जो लोग प्राइवेट नौकरी से जुड़े हैं, उनको आज कोई दूसरा अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिसे देखकर वह प्रसन्न होंगे। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा कुछ हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपका पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप अपने दिन का कुछ समय अपने भाई बहनों के साथ बिताएंगे, जिनसे अपने मन की कुछ बातें भी साझा करेंगे और अपने मन का बोझ हल्का करेंगे। आज यदि आप किसी कार्य को अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर करेंगे, तो उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार मे भी छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, लेकिन विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपको नौकरी में आपके कुछ सीनियर्स कोई ऐसा काम सौंप सकते हैं, जिसमें आपको अत्यधिक मेहनत लगेगी, लेकिन आप अपनी मेहनत से सायंकाल तक उस कार्य को करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों से शाबाशी मिलेगी। यदि आज आप किसी नई नौकरी को भी ज्वाइन करेंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धन भी खर्च होगा। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप अपने दिन का काफी समय गरीबों की सेवा अथवा दान पुण्य के कार्य में व्यतीत करेंगे, ऐसा करने से आपके मन की उलझनें थी, तो वह भी आज समाप्त होंगी, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान की पढ़ाई से संबंधित आपको आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही थी, तो वह आज पक्की हो सकती है और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम नरम रहेगा, इसलिए आज आपको ज्यादा मसालेदार अथवा तले हुए भोजन से परहेज करना होगा, नहीं तो पेट से जुड़ी कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन यदि कोई समस्या पहले से थी, तो उसमें डॉक्टरी सलाह लेना आवश्यक होगा, नहीं तो वह भविष्य में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। व्यापार में आज आपको अचानक से आपका रुका हुआ धन मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप आज अपने परिवार के सदस्यों के महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिनमें भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको आपके परिवार के सदस्यों की ओर से कोई सरप्राइस मिल सकता है। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों को अत्यधिक धन लाभ होगा, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज छोटे व्यापारियों को किसी के बहकावे में आकर किसी से धन का लेनदेन नहीं करना है,नही तो बाद में पछताना पड सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको यदि अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति बैंक, संस्था आदि से अगर उधार लेना पड़े, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आपके व्यापार में आ रही समस्याएं भी समाप्त होंगी, लेकिन आज आप अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके यदि बिजनेस की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चत रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है, जो कानूनी रूप भी ले सकती है। आज आपको अपने ननिहाल पक्ष के किसी भी रिश्तेदार से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा, उन्हें अपने गुरुजनों से भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव मिलेंगे, जिन पर वह अमल भी अवश्य करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या चल रही थी, तो आज उसमें सुधार होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपका भूमि, वाहन खरीदने जैसा कोई सपना पूरा होगा। आज आप अपने किसी प्रयोजन की समस्याओं को सुनकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके मन में आज कुछ सकारात्मक विचार आएंगे, जिनके कारण आप किसी की मदद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पारिवारिक जीवन में आज कुछ बदलाव होंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसीलिए आप अपने सभी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपके जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, आज आप उन्हें पूरा करने की पहले कोशिश करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, ऐसा करने के चक्कर में आपका कोई कानूनी कार्य जो लंबे समय से लंबित पड़ा है वह ना रुक जाए। यदि ऐसा हुआ, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपका यदि अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद पनपे, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। यदि किसी संपत्ति की डील को फाइनल करने जा रहे हैं, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके ऊपर उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रहेगी, जिनके कारण आपको पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आज आपकी वाणी आपको सम्मान दिलाएगी, इसलिए उसमें मधुरता को बनाए रखें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा और आपका खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण सभी आपके मित्र बनने की चेष्टा रखेंगे,लेकिन आज आप अपने बिजनेस में कुछ नुकसान के कारण परेशान रहेंगे और भविष्य को बेहतर बनाने के कुछ योजनाओं में लगे रहेंगे, जिनमें आप काफी हद तक सफल भी होंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करके प्रसन्न होंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज सुखद अनुभूति होगी। संतान की आज कोई नौकरी से संबंधित शुभ सूचना मिल सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर घूमने फिरने जा सकते हैं।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

राकेश टिकैत का मुजफ्फरनगर में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । दिल्ली आंदोलन में फतह के बाद लौटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में किसानों के साथखुले वाहन पर सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भारी संख्या में किसानों ने उनका नारेबाजी कर स्वागत किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

खतौली में राकेश टिकैत गले में भगवा पटका डाले हुए खुले वाहन पर सवार थे। बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन पर पुष्प वर्षा की। राकेश टिकैत के साथ गाजीपुर से किसानों का जत्था भी वापस आया है। खतौली से मंसूरपुर होते हुए देर शाम तक सर्व खाप के मुख्यालय शोरूम गांव में ऐतिहासिक पंचायत घर पर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। चौधरी नरेश टिकैत और सर्व खाप के मंत्री सुभाष बालियान समेत गणमान्य लोग शोरम गांव में पंचायत घर पर पहुंचे। यहां से स्वागत के बाद चौधरी राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली जाएंगे।


 

ओबीसी मोर्चा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए करेगा काम


मुजफ्फरनगर । ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में  दयाशंक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओबीसी मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय, प्रदेश एवं सभी जिलों के पदाधिकारियों की एक मीटिंग ली ।जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को बताया की ओबीसी मोर्चा इस इलेक्शन में अहम भूमिका निभाने वाला है हमेशा की तरह इस बार भी ओबीसी के 56 पर्सेंट वोट भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताएंगे और यह भी कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर जाने की अनेकों संभावनाएं हैं, अमूमन यह देखा गया है की दूसरी पार्टियों में वंशवाद भारी होने की वजह से उन्हीं के उत्तराधिकारी पार्टी के अध्यक्ष या प्रमुख पदों पर रहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसमें मोदी और योगी जैसे नेता जो कि पहले एक आम कार्यकर्ता की तरह धरातल पर काम किया करते थे आज वह देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पद पर विराजित हैं इसके पश्चात उन्होंने सदस्यता अभियान से जुड़े सभी लोगों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के संबंध में रिपोर्ट ली और सभी को और जोर-शोर के साथ तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

 इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी हरीश अहलावत, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष, मनोज पांचाल करण, गुर्जर जय करण गुर्जर महामंत्री, रामकुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हरपाल सिंह महार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, संजय धीमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित थे।

अंजू अग्रवाल ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। आज निकटवर्ती ग्राम सुजडू में नई दिशाएं वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता रहना चाहिए इससे उनका मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने पुलिस सेवा से संबंधित चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक रहकर लाभ उठाने की बात जोरदार ढंग से रखी। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बड़े बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना वास्तव में बड़े गौरव की बात है और यह सम्मान की भावना निरंतर होती रहनी चाहिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग एक बरगद के व्रक्ष की भांति होते हैं जो छाया रुपी साया सैदव हम पर बनाए रखते हैं। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें अपने जीवन में सब कुछ करना चाहिए तो वहीं यातायात के नियमों का पालन भी बखूबी करना हमारा दायित्व होना चाहिए और सम्मान की भावना हमें एक दूसरे से जुड़े रखती है लिहाजा एक दूसरे का सम्मान जीवन में बहुत जरूरी है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से औरों को भी कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंवर देवराज पवार ने सभी को साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व असद फारूकी ने भी सम्मान पाने पर संस्था का दिल से आभार प्रकट किया। अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित एवं पुलिस सेवा का मान बढ़ाने पर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व एसएसआई सचिन शर्मा को भी विशेष रूप से संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में परमेंद्र दहिया, सरदार बलजीत सिंह,तस्लीम अहमद बेनक़ाब, डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर तबस्सुम, बबलू शर्मा, रुड़कली प्रधान मेहरूबा,हुसैन सेफी, सौकीन अहमद सहित बड़ी  संख्या में वरिष्ठ नागरिकों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शरद शर्मा एवं संस्थापक तथा संचालन कर्ता नादिर राणा ने आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया।

जन विश्वास यात्रा के लिए भाजपा तैयार


मुजफ्फरनगर आज दिनांक 15 दिसंबर 2021 गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी जन विश्वास यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

भारतीय जनता पार्टी का रथ भगवा रंग का होगा ये रथ पूरी तरह से वातानुकूलित होगा इस के साथ 10 बडी कारों में यात्रा से जुड़े व्यवस्थापक चलेंगे यात्रा जिस शहर में प्रवेश करेंगी वहाँ पर पार्टी का बड़ा नेता उसे आगे के निए झंडी दिखाएगा रथ में 30 लोग सवार हो होग व जन विश्वास यात्रा में पार्टी सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एवं जन विश्वास यात्रा के प्रमुख, अलीगढ सांसद सतीश गौतम व जिला यात्रा प्रमुख एवं जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर ने यात्रा से सम्बंधित जन विश्वास यात्रा विधानसभा संचालन समिति की बैठक में जन विश्वास यात्रा की समीक्षा की।

मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को बिजनौर बैराज पर प्रातः 10:30 बजे यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा उसी के साथ विधानसभा वार निम्न स्थानो मीरापुर तिराहा (मोन्टी रिर्साट), जानसठ, भूड तिराहा खतौली, घण्टाघर चौक खतौली, अलकनंदा खतौली मन्सूरपुर, पुरबालियान, सोहजनी चौकी, चाँदपुर, शाहपुर बुढाना मोड, वहलना चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, महावीर चौक के बाद रात्रि विश्राम सदर विधानसभा में किया जायेगा। तत्पश्चात 21 दिसम्बर 2021 को जन विश्वास यात्रा पुरकाजी विधानसभा के पचैण्डा, रामपुर तिराहा, रोहाना टोल से जनपद सहारानपुर के लिए रवाना होगी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन विश्वास यात्रा समापन होने के बाद सभी रथ यात्राए 10 जनवरी को लखनऊ पहुॅचेंगी जहाँ पर सभी यात्राओं का महासमागम होगा इस रैली को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी तेजपाल सिंह, प्रमोद सैनी अटटा, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, बिजेन्द्र पाल, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रेणु गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, रक्षित नामदेव, पुष्कर भारद्वाज, कैलाश देव, आदि उपस्थित रहे।

योगी ने दिया पंचायती प्रतिनिधियों को यह तोहफा

 


लखनऊ । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। मानदेय में इस तरह इजाफा हुआ है - 

(i) ग्राम प्रधान 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति महीना

(ii) प्रमुख क्षेत्र पंचायत- 9800 से बढ़ाकर 11300 रुपये प्रति महीना

(iii) अध्यक्ष, जिला पंचायत 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति महीना

(iv) जिला पंचायत सदस्य का 1000 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(v) क्षेत्र पंचायत सदस्य का 500 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(vi) सदस्य, ग्राम पंचायत का पहले कोई मानदेय नहीं था। अब 100 रुपये प्रति बैठक का प्राविधान किया गया है साल में (अधिकतम 12 बैठक)

मानदेय की धनराशि राज्य स्तर पर पृथक्कर शेष राज्य वित्त आयोग की राशि का वितरण ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के मध्य किया जाएगा। मानदेय की धनराशि आवश्यकतानुसार पंचायतों को अवमुक्त की जाएगी।

बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल-पेटौल बेचने वालों की अब खैर नहीं

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने बायोडीजल पम्प के नाम पर और अन्य जगह चोरी-छिपे डीजल-पेटौल की बिक्री करने वालों के विरूद्ध गहन जांच हेतु टीम गठित की। सभी दोषियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और आई0पी0सी0 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराने के दिये निर्देश जारी किये ।

      जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने पिछले एक-दो दिन से समाचार पत्रों में अवैध तरीके से जनपद मुजफ्फरनगर के कुछ क्षेत्रों में बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल एवं पेट्रोल की अनधिकृत तरीके से बिक्री की खबरों का कड़ाई से संज्ञान लिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने कुछ व्यक्तियों द्वारा भी चोरी-छिपे डीजल/पेट्रोल की बिक्री किये जाने से संबंधित खबरों का भी गंभीरता से संज्ञान लिया है। 

         अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या 74भा0स0/29-7-2009- एम-7/2005 दिनांक 26 जून 2009 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल(रेगुलेशन आॅफ सप्लाई एण्ड डिस्ट्ीव्यूशन एण्ड प्रिवेशन आॅफ माल पै्रक्टिसेस) आदेश 2005 के प्रस्तर-3(5) में यह स्पष्ट व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति मोटर स्प्रिट या हाईस्पीड डीजल या केन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत ईधन के अतिरिक्त किसी पेट्रोलियम पदार्थ या मिश्रण को चाहे वह किसी रूप, नाम, ब्रांड का हो, जो परिवहन ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता हो, का व्यवसाय नहीं किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त संदर्भित आदेश 2005 के प्रस्तर-4 में यह व्यवस्था की गयी है कि भारत सरकार से प्राधिकार प्राप्त किये बिना कोई व्यक्ति मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल की बिक्री या व्यवसाय नहीं कर सकेगा।

   डीजल/पेट्रोल की अनाधिकृत बिक्री ना सिर्फ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन है। बल्कि इससे आम जनता के जान-माल के लिए खतरा भी रहता है। अतः एतद्द्वारा जनपद में डीजल/पेट्रोल के अनाधिकृत बिक्री को रोकने एवं इसमें लिप्त संबंधित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विधिक/दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत् आदेश जारी किये गये। कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना निर्धारित विधिक प्रक्रिया पूर्ण किये, अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाईसेन्स आदि प्राप्त किये एवं बिना सक्षम आॅयल कम्पनी/प्राधिकारी से अधिकार प्राप्त किये, मोटर स्प्रिट(पेट्रोल) या हाईस्पीड डीजल या इसके मिश्रण को चाहे वह किसी भी रूप, नाम, ब्रांड का हो, बिक्री नहीं करेगा। संबंधित उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील में संबंधित क्षेत्रीय खा़द्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ अगले एक सप्ताह तक इसकी जांच के लिए सघन अभियान चलायेंगे। कही भी यदि अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल का भण्डारण या बिक्री पायी जाती है तो तत्काल संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।

यदि किसी क्षेत्र में चोरी-छिपे अनाधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री होती है तो संबंधित लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सेके्रटरी का यह दायित्व होगा कि वह तत्काल लिखित रूप में ऐसे प्रकरण को अपने उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लिखित रूप से लाये। संबंधित उपजिलाधिकारी तत्काल ऐसे प्रकरण में संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। ऐरिया आफिस मुजफ्फरनगर क्षेत्र में यह कार्यवाही संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

4. प्रत्येक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक का दायित्व होगा कि वह सुनिश्चित करायेंगे कि उनके क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री ना हो। इसके लिए अपने उपजिलाधिकारी के सहयोग से निरन्तर जांच अभियान चलाते रहेंगे। इसके अतिरिक्त निरन्तर स्वयं भी भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां कही पर भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री ना हो। यदि भविष्य में किसी भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/आपूर्ति लिपिक के तैनाती क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री पायी गयी तो संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं आपूर्ति लिपिक का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा एवं इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा-उप जिला निर्वाचन अधिकारी



 ✒उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम एंव एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

👉कोई भी जनसभा, रैली व प्रत्याशी की गतिविधि छूटने पर टीम के विरूध निर्वाचन आयोग के निर्देेशों के तहत कठोर कार्रवाई होगी

मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम मे अगामी विधानसभा निर्वाचन को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम, एमसीएमसी एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण और कॉल सैन्टर के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि फलाईग स्क्वार्ड व स्टैटिक टीम अपनी जिम्मेदारी केा सही ढंग से निभाये। सभी टीमे पूरी मुस्तैदी से कार्य करंेगी। उन्होने कहा कि अगर अवैध शराब, शस्त्रों का जखीरा व बडा कैश आदि पकड से बाहर है तो यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगे इस सम्बन्ध में सम्बंधित टीम की जिम्मेदारी फिक्स कर तत्काल कडी कार्रवाई के की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि उनको किसी प्रकार शिकायत प्राप्त होगी तो अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी टीमों को अपने स्तर से चौमुखी गतिमान बनने की जरूरत है अपने अपने डयूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे तथा अपनी मुस्तैदी व क्षमता का सबूत अपने कार्य से देगे। उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार सहिंता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की क्रिया-प्रक्रिया को कैमरे में उतारा जायेगा। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीमों का यह दायित्व होगा कि किसी की भी प्रकार की छोटी-बडी रैली, जनसभा छूटने नहीं पाये इसी प्रकार प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधि पर भी पकड बनायी जायेगी। प्रत्याशियों के काफिले में यदि बिना स्वीकृत प्राप्त वाहन मिलते है उनकी चैकिंग कर रिर्पोट करे ताकि उनको सीज किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि उडन दस्ता टीम से कोई भी जन सभा न छूटे तथा इस प्रकार वीडियोग्राफी करें कि पण्डाल, कुर्सी, वहां पर वाहनों के नम्बर प्लेट सहित भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी वीडियो में आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक होर्डिग्स, रैली व वालपेंटिग आदि के बारे में भी वीडियो में कैद करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन वीडियोग्राफी की रिर्पोटिंग रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायी जायेगी तथा अपने रिटर्निग आफिसर से जन सभा व रैली आदि की तिथि व समय अवश्य नोट करेगे तथा उसी अनुरूप टीम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होने कहा कि चैंकिग करते वक्त सभ्ीा अधिकारी इस बात का ध्यान रखेगे कि व्यवहार नरम रखेें।

उन्होने प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखी जाये एवं प्रिंट एंव इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर कडी निगारी रखी जाये। यह भी सुनिश्चत किया जाये की अफवाह फैलाने वाली या भ्रमित करने वाले समाचारों का प्रकाशन न हो उसका तत्काल खंडन किया जाना सुनिश्चत किया जाये। पेड न्यूज पर भी कडी नजर रखी जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

कश्यप समाज ने की सामुहिक आत्मदाह की घोषणा



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश फिशरमैन कंाग्रेस कमैटी के प्रदेश अध्यक्ष ई.देवेन्द्र कश्यप ने मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कश्यप समाज के लोग विगत 25 अक्टूबर 2021 से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। क्योंकि ये समुदाय आज विकास के नीचले पाये पर है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण समाज में शिक्षा का स्तर बहुत निम्न है। इस समुदाय को संविधान मे लिखा अनुसूचित जाति का आरक्षण नही मिल पा रहा है। इनके पुस्तैनी धंधे मछली पालन, बालू खनन पर माफियाओं का कब्जा हो चुका है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने समुदाय से अनुसूचित जाति का आरक्षण देने का वादा किया था। और इननके नदी के अधिकारों को कश्यपप निषाद समाज को देने का वादा किया था। इनके नदी के अधिकारों को कश्यप निषाद समाज को देने की बात कही थी। लेकिन सात साल से चख्ल रही केन्द्र की भाजपा सरकार ने इस समाज से किया वादा पूरा नही किया। कश्यप निषाद समाज भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी से नाराज होकर 25 अक्टूबर 25 अक्टूबर 2021 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। 02 नवम्बर 2021 को धरने के नौवे दिन सरकार की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया। धरने के 11 वेें दिन कश्यप समाज के लोगों ने दीपकों से आरक्षण लिखकर धरना स्थल पर दीपावली मनाई। 18 नवम्बर को पूरे प्रदेश के समस्त जिलो मे राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भेजा। 25 नवम्बर को अपने आरक्षण मी मांग को पूरा करने के लिए कश्यप समाज के लोगो ने अपने खून से प्रधानमंत्री को खत लिखा। 29 नवम्बर 2021 से 23 दिसम्बर 2021 तक संसद का शीत कालीन सत्र चल रहा है। लेकिन सरकार ने अभी तक कश्यप निषाद समाज के आरक्षण का विधेयक पास नही किया। जिस कारण पूरा कश्यप निषाद समजा गुस्से मे है। सरकार ने अभी तक कश्यप निषाद समाज के आरक्षण का विधेयक पास नही किा। जिस कारण पूरा कश्यप निषाद समाज गुस्से मे है। इसलिए समाज के लिए लोगों ने शीत कालीन सत्र में आरक्षण विधेयक पास करने को लेकर भाजपा सरकार को चेतावनी दी है औरे दुखी मन से निर्णया लिया है कि 18 दिसम्बर से सामूहिक भूखहडताल की जाएगी। और 20 दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर सामूहिकक आत्मदाह किया जाएगा। और आर-पार की लडाई होगी। जिसकी जिम्मेदार देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार होगी। प्रेसवार्ता के दौरान देवेन्द्र कश्यप,जयभगवान कश्यप, सोमपाल कश्यप, आनन्द कश्यप, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

योगेन्द्र वर्मा को अखिल भारत हिंदू महासभा के सभी पदों से हटाया गया : मुन्ना कुमार शर्मा

 


मुजफ्फरनगर । अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

लिंक रोड स्थित एक पार्टी हॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा काशी कॉरिडोर के उद्घाटन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया गया साथ ही काशी और मथुरा में बने बाबरी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र देश है। अब हिंदुत्व की सरकार है भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश काशी एवं मथुरा में बने मस्जिदों को हटाकर दोनों धार्मिक स्थलों को आदरणीय के शिकंजे से मुक्त कराए। हिंदू महासभा सभी राजनीतिक पार्टियों से पुरानी राजनीतिक पार्टी है। जिसकी स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा हरिद्वार में एक जनसभा के दौरान की गई थी 2022 के चुनाव में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र होने के बावजूद भी भारत के हिंदुओं को समान अधिकार नहीं मिला हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि भारत सरकार हिंदू एवं मुस्लिमों के लिए एक समान कानून बनाएं साथ ही भारतवर्ष में हो रही गौमाताओं की हत्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाए। जिससे गौमाताओं की हत्या ऊपर रोक लग सके, उन्होंने कहा कि आपके जिले मुजफ्फरनगर के योगेंद्र वर्मा पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य थे, परंतु कार्यकारिणी भंग होने के कारण उन्हें सदस्यता के पद से हटा दिया गया तथा उनके सभी मौलिक अधिकारों को वापस ले लिया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के केंद्र के स्तर पर योगेंद्र वर्मा द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूली एवं अखिल भारत हिंदू महासभा को बदनाम करने की साजिश की जा रही थी। जिसको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिले के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि योगेंद्र वर्मा अखिल भारत हिंदू महासभा से कोई संबंध नहीं है उन्हें अखिल भारत हिंदू महासभा ने सभी पदों से हटा दिया है साथ ही जिन लोगों के साथ उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है एवं अवैध रूप से पैसे की वसूली की गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा उन सभी को न्याय दिलाने की मांग करती है। अखिल भारत हिंदू महासभा के नाम पर एक फंड सोसायटी का गठन किया गया था। जिसमें कई उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से लाखों रुपए के धन की उगाही की गई अखिल भारत हिंदू महासभा जांच कराकर उन सभी का पैसा वापस दिलाने की मांग करती है। इस दौरान वीरेश त्यागी, संजीव राणा, सुरेश भगति, डॉक्टर सतीश कुमार, सुरेंद्र मित्तल सहित कई गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चॉपर क्रैश में जख्मी हुएग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन

 


नई दिल्ली। बीते सप्ताह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है। इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले ऐसे सदस्य थे, जो घटना के बाद जीवित मिले थे और उन्हें बचाने के तमाम प्रयास किए। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुईं और बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनका शरीर 90 फीसदी से ज्यादा जल चुका था और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। हाल ही में उन्हें इलाज के लिए चेन्नै से बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। पूरे एक सप्ताह तक डॉक्टर उनके जीवन को बचाने के लिए मशक्कत करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।वरुण सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख और संवेदना व्यक्त की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने पूरे गर्व, पराक्रम और पेशेवर क्षमता के साथ देश की सेवा की थी। उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं। देश के लिए उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संदेवनाएं। ओम शांति।' उनके निधन के बारे में वायुसेना ने भी जानकारी दी है। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर बताया गया, '8 दिसंबर, 2021 को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जख्मी बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की जानकारी देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। भारतीय वायुसेना उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है।ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन देश के लिए बड़े दुख की खबर है। इसके साथ ही चॉपर क्रैश की वजह पता चलने की एक बड़ी उम्मीद भी टूट गई है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चॉपर को वरुण सिंह ही उड़ा रहे थे। माना जा रहा था कि यदि वह उबर जाते हैं तो हादसे कैसे हुआ, इस बारे में वह बता सकेंगे। लेकिन उनके निधन ने इस उम्मीद को भी तोड़ दिया है। इससे पहले 8 दिसंबर को चॉपर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। विमान में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें वरुण सिंह ही जीवित बचे थे। लेकिन अब उनकी भी मौत ने देश को बड़ा आघात दिया है।पिछले साल एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था। देश भर में उनके दीर्घायु होने की दुआएं मांगी जा रही थीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पाइपलाइन से डीजल चोरी कर मुजफ्फरनगर में बेचने वाला गिरोह पकड़ा


रुड़की । इंडियन ऑइल की पाइपलाइन से तेल चोरी कर मुजफ्फरनगर में बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया। 

एक सूचना पर थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आने जाने वाले रास्तो से सीसीटीवी फुटैज सकंलित कर उनका विशलेषण किया गया। समय समय पर उच्चाधिकारीगणो द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम फकरेडा के पास अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उप्र उम्र 23 वर्ष  2- शहजाद पुत्र स्व शहीद निवासी नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को चोरी के डीजल के केन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को समय से सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तगणों से संयुक्त रुप से सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनों व्यक्तियों द्वारा एक स्वर मे बताया गया कि साहब यह डीजल चोरी का है हम इसे गांव मे बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगों ने हमे पकड लिया। दोनों पकडे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो दोनों व्यक्तियों ने बताया कि साहब यह तेल संदीप व उसके अन्य साथियों मिलकर इण्डियन आयल की पाईप लाईन से कट लगाकर चोरी कर लाते थे। संदीप उस तेल को टैंकर मे ले जाकर भोपा मुजफ्फरनगर में पैट्रोल पम्प पर बेच देता था और कुछ तेल बेचने के लिये हमारे पास छोड देता था जिसको वह शहजाद के साथ मिलकर अपनी दुकान ग्राम फकरेडा पर बेच देते थे। कई बार वे भी उनके साथ तेल निकालने रात को चले जाते थे। जनवरी 2021 मे हमारे द्वारा संदीप व उसके साथियों के साथ मिलकर चुडियाला मोहनपुरा के पास पाईप लाईन पर कट लगाकर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया था किन्तु कर नही पाये थे। इसी प्रकार हमने मार्च 2021 मे ग्राम खंडजा कुतुबपुर, अप्रैल 2021 मे भूरना लक्सर मे पाईप लाईन पर कट मारकर तेल चोरी किया गया था तथा जुलाई 2021 मे व अक्टूबर 2021 मे सरठेडी गांव मे अलग अलग जगह पाईप लाईन पर कट मारकर तेल चोरी किया गया था। इसी प्रकार हमारे द्वारा जिला सहारनपुर के थाना सरसावा व गागलहेडी क्षेत्र मे भी अनेक जगहों पर पाईप लाईन पर कट लगाकर तेल चोरी किया गया। साहब हमसे गलती हो गयी। अभियुक्त के बताये अनुसार संदीप उपरोक्त के विरुध वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण शुभम कुमार पुत्र श्री ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष, शहजाद पुत्र स्व0 शहीद नि0 नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष हैं। 

 अभियुक्त गणों के खिलाफ धारा 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स  एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम व धारा 379 /511 भादवि चालानी थाना भगवानपुर, मु0अ0सं0 720/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स  एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 चालानी थाना भगवानपुर, मु0अ0सं0 791/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स  एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 चालानी थाना भगवानपुर, मु0अ0स0 284/2021 धारा 379 भादवि व धारा ¾ विस्फोटक अधि0 व धारा ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 व धारा 15/16(2) पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स एक्ट चालानी थाना लक्सर, मु0अ0स0 466/2021 धारा 379 भादवि व धारा ¾ विस्फोटक अधि0 व धारा ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 व धारा 15/16(2) पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स चालानी थाना लक्सर के मामले दर्ज किए गए हैं। 

उनके पास से एक अदद टीन का ड्रम जिसमे करीब 150 लीटर डीजल भरा हुआ, एक नीले रंग का 50 लीटर का केन जिसमे करीब 30 लीटर डीजल भरा हुआ, एक काले रंग का 50 लीटर का खाली केन, एक टीन की कीप, दो कूपी/मापक व एक लोहे की पाईप मशीनरी बरामद किए गए।

पीपल का पेड बिजली विभाग ने कटवाया


 मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित शॉपिंग कंपलेक्स के सामने लगे पीपल के पेड़ को कटवाने के साथ साथ भगवान शिव की पिंडी को तोड़ने के मामले में लग रहे आरोपों को गलत बताते हुए प्रसिद्ध उद्यमी अनिल स्वरूप ने कहा है कि हम हिन्दू है और हम अपने पूजनीय भगवान मे पुरी आस्था रखते हैं हम ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुचें विद्युत विभाग द्वारा लाइन का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें लाइनों से पीपल का पेड़ टच हो रहा था। हमारे द्वारा पेड़ की कटाई एवं भगवान शिव के पिण्डी का अपमान नहीं किया गया है। यह कार्य विद्युत विभाग द्वारा कराया गया है। भगवान शिव की पिंडी एवं पीपल के पेड़ की कटाई का को लेकर हम खेद प्रकट करते हैं। जब से शॉपिंग कंपलेक्स बना हैं। हमने भी उस पीपल के पेड़ को एवं भगवान शिव की पिण्डी को जस का तस रखा हुआ है। इसमें हमारा कोई दोष नहीं है।

माँ काली के पूजन में भाजपा नेता सचिन सिंघल रहे मुख्य यजमान


मुजफ्फरनगर । मां काली धाम भोजाहेड़ी में चल रहे वार्षिक महोत्सव के मुख्य यजमान सचिन सिंघल जिला मंत्री भाजपा पूजन काया आचार्य सीताराम त्रिपाठी  द्वारा शतचंडी महायज्ञ मां काली धाम में 17 दिसंबर को 108 कन्या पूजन 201 घंटे अखंड महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी जिसमें महामंडलेश्वर यतींद्र आनंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर रुड़की, महामंडलेश्वर केशवानंद, महाराज शुक्रताल सभी भक्तों को आशीर्वाद देंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव कुमार बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार अनिल शर्मा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री बुलंदशहर से उपस्थित रहेंगे मुख्य अतिथि में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे कार्यक्रम आयोजक लीलाराम अग्रवाल ने बताया कोरोना में मारे गए सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अवधी दी गई शतचंडी महायज्ञ पूरे विधि विधान से मां काली धाम मंदिर के प्रांगण में कराया जा रहा है 17 दिसंबर को 108 कन्या पूजन मैं विशाल भंडारे का आयोजन होगा सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में माता के दर्शन कर प्रसाद लें

प्रदेश में 7 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले

 



लखनऊ। प्रदेश में सात आईपीएस अफ़सरों के तबादले किए गए हैं। 

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गोपाल कृष्ण चौधरी को डीसीपी लखनऊ कमिशनरेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है। आईपीएस आदित्य लांघे डीसीपी वाराणसी कमिशनरेट बनाए गए हैं। आईपीएस सुभाष चंद्र शाक्य को डीसीपी लखनऊ कमिशनरेट के पद पर भेजा गया है। महिला आईपीएस भारती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त नॉएडा नियुक्त किया गया है। लखनऊ से देवेश पांडे 39वीं पीएसी मिर्जापुर भेजे गए हैं जबकि डॉक्टर ख्याति गर्ग को नवीं पीएसी मुरादाबाद के स्थानांतरित किया गया है।आईपीएस ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ से से अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 15 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी 16 दिसम्बर रात्रि 02:01 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - शिव पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:34 से दोपहर 01:55 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:9*

⛅ *सूर्यास्त - 17:58*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण* - *अखंड द्वादशी* 

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी* 🌷

👉🏻 *15 दिसम्बर 2021 बुधवार को मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी है ।*

➡ *वराहपुराण के अनुसार जो पुरुष नियमपूर्वक रहकर कार्तिक, मार्गशीर्ष एवं बैशाख महीनों की द्वादशी तिथियों के दिन खिले हुए पुष्पों की वनमाला तथा चन्दन आदि को मुझ पर चढ़ाता है, उसने मानो बारह वर्षों तक मेरी पूजा कर ली।*

➡ *वराहपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास में चन्दन एवं कमल के पुष्प को एक साथ मिलाकर जो भगवान विष्णु को अर्पण करता है, उसे महान फल प्राप्त होता है।*

➡ *अग्निपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष के शुक्लपक्ष की द्वादशी को श्रीकृष्ण का पूजन करके जो मनुष्य लवण का दान करता हैं, वह सम्पूर्ण रसों के दान का फल प्राप्त करता हैं |*

➡ *महाभारत अनुशासनपर्व*

*द्वादश्यां मार्गशीर्षे तु अहोरात्रेण केशवम्।*

*अर्च्याश्वमेधं प्राप्नोति दुष्कृतं चास्य नश्यति।।*

*जो मार्गशीर्ष की द्वादशी को दिन-रात उपवास करके ‘केशव’ नाम से मेरी पूजा करता है, उसे अश्‍वमेघ-यज्ञ का फल मिलता है।*

➡ *स्कन्दपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष मास में श्रीभगवान विष्णु को, उनके अन्य स्वरुप को स्नान कराने का विशेष महत्व है विशेषतः द्वादशी को । इस दिन श्रीकृष्ण को शंख के द्वारा दूध से स्नान कराएं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षडशीति संक्रान्ती* 🌷

👉 *16 दिसम्बर 2021 गुरुवार को षडशीति संक्रान्ती है ।*

🙏 *पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*

🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*

🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 16 दिसम्बर, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


📖

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18

माघ पूर्णिमा व्रत


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है।


जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।



 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी वह पूरे हो सकेंगे, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको थकान होने के कारण सिर दर्द, बुखार आदि जैसी समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए मजबूरी में करने पड़ेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन यदि आप पहले से बजट बनाकर चल रहे थे, तो आप परेशानी से बच सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। यदि आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसमें अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर व अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ें। जीवनसाथी की सलाह से आज आप जिसे कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। संतान को तरक्की करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा, जिसके कारण आप फूले नहीं समाएंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कार्य क्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसे पूरा करने में उनको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता होगी, तभी वह उन्हे पूरा कर पाएंगे। छोटे व्यापारियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण उनके हाथ से कुछ अच्छे ऑफर भी निकल सकते हैं। आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती हैं, इसलिए आपको आज सतर्क रहना होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर घूमने-फिरने जा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बहुत ही सावधानी से जाएं, क्योंकि इसमें आपका अपने किसी मित्र से कोई वाद विवाद भी हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आप अपनी संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिला कर अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, लेकिन यदि आपके पिताजी आपको आज कोई बात कहें, तो बड़ों के बात सुनकर मानना भी बेहतर होता है, इसलिए आज उनकी बात सुने और उस पर अमल करें, तब आप अपने बिजनेस की काफी समस्याओं को हल करने में सफल रहेंगे। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शादी नामकरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। यदि आपका कोर्ट कचहरी या कोई संपत्ति संबंधित वाद विवाद चल रहा है, तो आज उसमे फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आज आप एक छोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन यदि आपने इसमें कोई लापरवाही की तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने सभी कार्यों को समय से समाप्त कर देंगे और आप के अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। यदि आपने ऐसा नहीं किया,तो आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। यदि आपका अपना भाई से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा और आप एक दूसरे की मदद करते नजर आएंगे। राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी अहम मुददे पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उतम रुप से फलदायक रहेगा। नवविवाहित संपत्तियों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक होने की संभावना हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए आपको अपने कार्य को ध्यान से करना होगा। यदि आपने शेयर बाजार आदि कहीं पर कोई निवेश किया हुआ था, तो वह आज आप को दोगुना होकर मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले आपको सावधानी बरतनी होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है। यदि आप किसी भूमि, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करने चाहते हैं, तो वह सपना आज पूरा हो सकता है, उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। परिवार में भी यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी विरोध में पड़े, तो उनको परेशानी हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने बच्चों की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण इसमें आपको जीवनसाथी के साथ की आवश्यकता होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालेने मे कामयाब रहेंगे और आज आपकी माता जी भी आज आप से नाराजगी जता सकती हैं। सायंकाल के समय आज कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आपको आज आपको उनसे सावधान रहना होगा। खान-पान पर संयम बरतें। नौकरी पेशा लोगों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने जीवन साथी की तरक्की देखकर प्रसन्न रहेंगे और अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी आज कुछ धन व्यय करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ परेशानी भरा रहेगा, उन्हें अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी। आज आपका सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद पनते, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आज आपको किसी से कोई बात बोलने से पहले ध्यान देना होगा कि आपकी यह बात किसी को बुरी ना लग जाए। ससुराल पक्ष से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह भी जीवनसाथी की मदद से समाप्त होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मानसिक परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा, लेकिन यदि आज आपके व्यापार के किसी कर्मचारी से कोई नुकसान भी होगा, तो आपने बिना गुस्सा किए उन्हे माफ कर देंगे। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करते नजर आएंगे। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से जुड़ा कोई अहम फैसला लेने से पहले जल्दबाजी बिल्कुल ना करें, नहीं तो भविष्य में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। जीवनसाथी से यदि आज कोई अनबन हो, तो आपको उसे आज ही समाप्त करना होगा।

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

मोरना मिल में फ़र्जी पर्ची मामले में 6 के खिलाफ थाने में तहरीर

 


मुजफ्फरनगर । मामला भोपा थाना क्षेत्र के दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड मोरना में गन्ने की फर्जी पर्ची बनाने का है। जिसमें  प्रधान प्रबंधक ने आधा दर्जन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है तथा उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रधान प्रबंधक कमल रस्तौगी ने बताया कि बीते तीन दिसंबर की रात्रि में मिल के गन्ना तोल केंद्र पर 44 कुंतल 35 किलो गन्ने की फर्जी पर्ची बनाने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। गन्ना अधिकारी अंकित कुमार की जांच के आधार पर कांटे पर ड्यूटी पर तैनात ठेकाकर्मी चौकीदार यशपाल सिंह, पूर्व टोकनमैन ओमवीर सिंह, शीट राइटर नकुल, तौल लिपिक अंकित उर्फ प्रभात, आशीष व सुपरवाइजर रामपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से मिल से हटा दिया गया है, जिनमें पांच कर्मचारी ठेके पर नियुक्त गए थे जबकि छठे आरोपी ओमवीर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।

प्रधान प्रबंधक ने छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए थाने पर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने लगाया अभद्रता का आरोप, गए कोर्ट

 मुजफ्फरनगर ।


नगर स्वास्थ्य अधिकारी बिजेन्द्र कुमार सिंह ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया है। उन्होंने एडीएम प्रशासन पर अभद्रता और अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एडीएम पर डराने और धमकाने का भी आरोप लगाया है। जबकि एडीएम प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं उनके वेतन पर भी रोक लगा दी।सीएमओ के आदेश के बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बिजेन्द्र कुमार सिंह ने 20 नवम्बर को नगर पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यभार संभाला था। उन्होंने अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे बैठकर कार्य भी किया। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी सीएमओ से 24 नवम्बर तक अवकाश लेकर अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए चले गए। 21 नवम्बर को एडीएम प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया। जब उनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो उनके वेतन पर रोक लगा दी।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जब वे शादी समारोह में परिवार के बीच थे तो एडीएम प्रशासन का कई बार फोन आया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट का भी फोन आया। उन्होंने सीएमओ से अवकाश लेने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने दोनों अधिकारियों को बताया कि वह अपने भतीजे की शादी में अवकाश लेकर आए हुए है, लेकिन दोनों अधिकारियों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एडीएम प्रशासन ने उनके साथ अभद्रता और अपमान किया है। उन्होंने उनके खिलफ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम में केस दायर किया है। उन्होंने बताया कि वह कोर्ट में उपस्थित होकर अपनी बयान भी दर्ज कराएगे। 

"अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में इस तरीके का कोई मामला नहीं है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी मेरे खिलाफ कोर्ट गए है। मुझे इसकी जानकारी मीडिया के जरिए ही हो रही है। शहर की सफाई को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण जरूर मांगा गया था। मेरे द्वारा उनके साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है।”

नई मण्डी मण्डल में सदस्यता कैम्प का आयोजन


मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल के अन्तर्गत पीठ बाजार में नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में सदस्यता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। कैम्प में भारी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अतिरिक्त पार्टी पदाधिकारियों ने लोगों को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, मण्डल महामंत्री डॉ० अशोक कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, पंकज माहेश्वरी, सभासद विपुल भटनागर, शक्ति केन्द्र संयोजक प्रियांक गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

शहर में आठ स्थानों पर अलाव जलने शुरू


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगर के 8 स्थानों पर जिसमें नुमाइश, जिलाधिकारी आवास, मीनाक्षी चौक,शिव चौक, शेल्टर होम, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय के बाहर अलाव डलवाया गया है। आगे यह संख्या बढ़ाई जाएगी। 

कल्लरपुर में अवैध पेट्रोल पंप पकड़ा


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर के जंगल में पूर्ति विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध पेट्रोल पम्प पकड़ा है। जमीन में 3 हजार की क्षमता वाला ट्रैंक दबाकर डीजल जमा किया था। इस अवैध पेट्रोल पम्प से ग्रामीण अपने वाहनों के लिए डीजल व पेट्रोल खरीदते थे। फिलहाल इस मामले खेत मालिक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।

सोमवार को जिला पूर्ति विभाग को जानकारी मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर के जंगल में एक खेत में अवैध पेट्रोल पम्प संचालित किया जा रहा है। जानकारी पर पूर्ति निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्याम सुंदर राम ने टीम को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। पूर्ति निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि खेत में एक 3 हजार की क्षमता वाला टैंक भूमि में दबाकर पेट्रोल पम्प चलाया जा रहा था। इस भूमिगत टैंक में लगभग 300 लीटर डीजल मिला है। इसके अलावा मौके से 170 लीटर पेट्रोल भी बरामद हुआ है। मौके से डिस्पेन्सिंग मशीन, जेनेरेटर, खाली ड्रम व अन्य सामान बरामद किया गया है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अवैध पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन शिव कुमार निवासी खानपुर थाना बुढाना ग्रामीणों को डीजल व पेट्रोल  बेचता मिला। उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि अवैध पेट्रोल पम्प प्रदीप सैनी निवासी खानपुर थाना बुढाना संचालित करता है। उसने गांव कल्लरपुर निवासी से जमीन किराए पर ले रखी है। मौके से पेट्रोल व डीजल की खरीदारी के कोई दस्तावेज नही मिले है। फिलहाल अवैध पेट्रोल पम्प से बरामद डीजल व पेट्रोल का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। 

तकनीकी सशक्तिकरण हेतु छात्र छात्राओं को होगा स्मार्ट फोन का वितरण : मुख्य विकास अधिकारी

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने आज विकास भवन मेें अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु छात्र छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण किया जाना है। उन्होने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थी का सही सही डेटाबेस निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जाये। अपलोड किये गये डेटाबेस का संस्था स्तर एवं विश्वविधालय स्तर पर सत्यापन कराया जाना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण से सम्बन्धित सभी अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि नामित नोडल अधिकारियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाये और समय समय पर ग्रुप में सूचनाओं को आदान प्रदान किया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने अधीनस्थ संस्थाओं के नाम एवं संस्थाओं में अध्यनरत छात्र छात्राआंे का संख्यात्मक/कोर्सवार/शैक्षणिक वर्ष के साथ सूचना उपलब्ध कराये। लाभार्थियों के डेटाबेस की फीडिंग योजना हेतु निर्मित पोर्टल पर कराया जाना एवं सम्पूर्ण डेटाबेस की शुद्वता बनायी रखी जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि डेटा अपलोड करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार तिवारी, जिला विधालय निरीक्षक, जी0एम0 डीआईसी, प्रिंसपल आई टी आई, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित कौशल विकास मिशन, सेवायोजन आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

नई मंडी दो चोरों के गिरोहों का किया पर्दाफाश


 मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस टीम के द्वारा दो घटनाओ का अनावरण किया है जिसमे शातिर चेन लुटरे व टावर में चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पहली सफलता में नई मंडी पुलिस ने लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं यह शातिर गिरोह मेऱठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ में की गयी लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका हैं। विदित हो कि कराना है कि 05/12/21 को अज्ञात बदमाशो द्वारा आलोक मित्तल पुत्र जनेश्वर दास मित्तल लक्षमण विहार, मु0नगर की गले की सोने की चैन को लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थीं।

आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए ए0टू0जेड टी पाईन्ट के पास से 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम इकराम पुत्र असगर अलवी निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाङी जनपद मेरठ। तुषार पुत्र मारूती (मराठा) निवासी गंगौती थाना मरूअर जनपद सतारा, महाराष्ट्र हाल पता कैलाश डेरी के पास थाना नौचन्दी जनपद मेरठ व वैभव उर्फ सुभाष पुत्र पोपट निवासी करसुन्डी थाना करसुन्डी जनपद सांगली (मराठा) महाराष्ट्र हाल पता कैलाश डेरी के पास थाना नौचन्दी जनपद मेरठ व बब्बू उर्फ बाबू मलिक पुत्र इकराम मलिक निवासी जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास थाना लिसाङी जनपद मेरठ हाल पता गली न0-02 म0न0 डी 87 मुस्तफाबाद थाना करावलनगर, दिल्ली व साजिद पुत्र सलीम निवासी जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास थाना लिसाङी जनपद मेरठ हैं।

जिनसे पुलिस ने कब्जे से 79800 हजार रूपये नकद, 30,000 हजार रूपये(मु.अ.स. 637/21 धारा 392/411 भादवि थाना नई मण्डी से सम्बन्धित), 40,000 हजार रूपये *(मु.अ.सं. 350/21 धारा 392/411 भादवि थाना नौचंदी, मेरठ से सम्बन्धित), 9,800 रूपये (मु.अ.सं. 666/21 धारा 392/411 भादवि थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ से सम्बन्धित), 01 सफेद रंग की बलैनो कार नं0- DL 5 CR 7445 (घटना में प्रयुक्त), 01 सिलेटी रंग की स्कूटी बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त), 05 घडियां (नकली राडो की)

दोराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम उपहार भेट कर अंगुली का नाप लेने के बहाने अंगूठी निकला लेते हैं तथा गले की चैन की हाल मार्क देखने के बहाने चैन उतरवा लेते है, हमने जनपद बुलन्दशहर मेरठ, लखनऊ, हाथरस, अलीगढ, बरेली आगरा आदि जगहों में इसी प्रकार की घटनाएं की हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त लुटेरे प्रवर्ति के अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।

 दूसरी सफलता में नई नदी पुलिस ने ईण्डस कम्पनी के मोबाईल टावर पर हुई चोरी का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।* विदित हो कि 05.12.201 को ईवान अस्पताल के पास ईण्डस कम्पनी के मोबाईल टावर से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, तथा अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त का अभियोग का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को पचैण्डा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।पकड़े।गये अभियुक्तों के नाम कमल पुत्र चरनसिंह निवासी नुमाईश कैम्प थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर व अंकित पुत्र सौराज निवासी मौहल्ला विकास नगर अलमासपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर व 

राहुल पुत्र इतवारी निवासी ग्राम युसुफपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर बताये जा रहे हैं।

जिनके कब्जे से पुलिस ने BTS-L-850 जिसकी किमत लगभग 05 लाख रूपये बताई जा रही हैं।

किसानों के स्वागत को दुल्हन की तरह सजी किसान राजधानी सिसौली

 



मुजफ्फरनगर। किसान राजधानी कहे जाने वाली सिसौली में आज पंचायत का आयोजन किया गया,लड्डू तैयार किये जा रहे है। सिसौली में किसान भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मौका है 383 दिन बाद चौ राकेश टिकैत सहित किसान आंदोलन की सफलता के बाद घर वापसी कर रहे है। किसान इस अवसर को ऐतिहासिक बनाना चाहते है इसके लिए सर्व खाप मुख्यालय सौरम व भाकियू मुख्यालय सिसौली में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है

कल हवन के पश्चात 9 बजे चौ राकेश टिकैत जी गाजीपुर बॉर्डर से प्रस्थान कर मोदीनगर, मेरठ,दौराला टोल प्लाजा,मंसूरपुर होते हुए सौरम व सिसौली पहुचेंगे।

गाज़ियाबाद के दुहाई से स्वागत की तैयारी में जुटे है। गाजीपुर से सिसौली तक सैकड़ो जगह स्वागत व भंडारे/लंगर की तैयारी पूरी हो चुकी है।

भाजपा सरकार हटाने से ही बचेगा संविधान व लोकतंत्र- प्रमोद त्यागी



मुजफ्फरनगर। देश में छुआछूत,जातिगत भेदभाव,असमानता व सभी को न्याय के लिए ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान व आरक्षण की व्यवस्था की गई थी जिससे दलितों वंचितों व कमजोर वर्गो की दशा व दिशा बदली लेकिन आज फिर आर एस एस के एजेंडे पर चलने वाले भाजपाई संविधान व आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। आज संविधान में आरक्षण को बचाने की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं दलित पिछड़े वंचित कमजोर व संविधान के पैरोकार समाजवादी पार्टी के साथ आए। यह संबोधन समाजवादी बाबासाहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी में आयोजित संविधान, लोकतंत्र बचाओ संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे। सपा नेता मिठाईलाल भारती ने आह्वान किया कि अगर संविधान लोकतंत्र कमजोर हो गया तो फिर वही भेदभाव छुआछूत तथा अन्याय दलितों पिछड़ों वंचितों कमजोर वर्गों की तकदीर बन जाएगा इसलिए ऐसी स्थिति आने से पहले ही 2022 में ऐसी ताकतों को समाजवादी पार्टी के साथ आकर परास्त करने का काम करें। अखिलेश यादव भाजपा से संविधान व लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनना जरूरी है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए दलितों को भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सामने आना होगा क्योंकि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो लोगों के अधिकार बचेंगे। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि इन अधिकारों को भारतीय जनता पार्टी की योगी मोदी सरकार पूरी तरह छिनना चाहती है भाजपा सरकार से संविधान बचाने के लिए सभी जातियों वर्गों को एकजुट होकर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है।

प्रोग्राम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व विधायक अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की योगी व मोदी सरकार पूरी तरह संविधान,लोकतंत्र तथा दलित विरोधी है भाजपा सरकार सत्ता में कायम रही तो लोकतंत्र संविधान व आरक्षण नहीं बचेगा इनको बचाने की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी लड़ रही है दलितों पिछड़ों कमजोर वर्गों को आगे बढ़कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी।

 सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक संविधान लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा तभी तक दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे इनकी सुरक्षा के लिए यूपी में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना हर जाति वर्ग का कर्तव्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम को मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सरदार देवेंद्र सिंह खालसा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिलाध्यक्ष सोमेश कुमार,बाबा साहेब वाहिनी के वरिष्ठ नेता रोहित गौतम, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी, समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश कुमार, समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट, बघरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र तेजियांन,युवा सपा नेता सलमान त्यागी, समाजवादी लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष फराज अंसारी, आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुस्तकीम प्रधान,ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी धीर सिंह,संजीव लम्बा, नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ टीटू पाल रमन,युवजन सभा नगर अध्यक्ष पवन पाल,महानगर उपाध्यक्ष दिलशाद अंसारी,विधानसभा महासचिव सैय्यद फरीद अहमद,जाकिर प्रधान,श्रीमती किरनवती ,कनीज़ फात्मा जैदी, सन्दीप पँवार,वीर सिंह,शौर्य भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा,सतपाल सिंह,भूरा प्रधान,शमी त्यागी,आजाद फरीदी,नोशाद फरीदी,डॉ रमेश,सरदार ज्ञानी सिंह,जाकिर प्रधान,रईस मलिक,आशीष कुमार,प्रधान कादिर त्यागी,प्रधान सैय्यद हसन बझेडी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

भाजपा नई मंडी मंडल की युवा ईकाई ने किया जलाभिषेक


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी विश्वनाथ शिवालय में किए गए जलाभिषेक कार्यक्रम के अंतर्गत नई मंडी मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता और युवा मोर्चा महामंत्री शुभम भारद्वाज और पदाधिकारीयो ने जाकर विभिन्न शिव मंदिरों में जल अभिषेक किया गया

पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा

 


मुजफ्फरनगर ।हत्या के एक मामले में कोर्ट ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी ठहराते हुए मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर एक-एक लाख का अर्थदंड लगाया गया है। जायदाद के लालच में 2017 में लूटपाट दर्शाकर पत्नी ने ही प्रेमी के संग साजिश रच कर अपने बुजुर्ग पति की हत्या करा दी थी। चार साल बाद सुनवाई पूरी कर एडीजे-14 संदीप सिंह ने फैसला सुनाया।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि राशिद पुत्र यासीन निवासी गांव संधावली थाना क्षेत्र मंसूरपुर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 4-5 मार्च 2017 की रात वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया हुआ था। जबकि उसके पिता यासीन उसकी माता आमना के साथ अलग कमरे में सोए थे। उस ही रात कुछ बदमाश घर में घुस आए थे, जिन्होंने जेवर नकदी लूट ली थी। लूटपाट के बाद बदमाश उसके पिता को अगवा कर साथ ले गए थे। करीब एक घंटे बाद गांव में जई के खेत से उसके पिता यासीन का गोली लगा शव बरामद हुआ था।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार त्यागी के मुताबिक इस मामले में मृतक के दूसरे बेटे दिलशाद ने भी तहरीर दी थी। जिसे पुलिस ने विवेचना में शामिल कर लिया था। दिलशाद ने छह मार्च को दी तहरीर में बताया था कि उसकी माता बानो की मृत्यु के बाद उसके पिता ने आमना पुत्री स्व. मजीद निवासी बागपत से निकाह कर लिया था। सौतेली मां आमना के पहले से ही दो बेटे और एक बेटी थी। जबकि वह तीन भाई और एक बहन अपने पिता की संतान थे। उसकी सौतेली मां आमना ने जामिया नगर स्थित उनका मकान बिकवाकर गांव संधावली में 225 गज का एक मकान खरीद लिया था। जिसके एक हिस्से में उसकी सौतेली मां आमना और दूसरे हिस्से में उसके पिता यासीन रहते थे। उसकी सौतेली मां उसके पिता के हिस्से वाला मकान बिकवाना चाहती थी। जिसको लेकर वह अक्सर उनसे लड़ती थी। आरोप था कि उसकी सौतेली मां और उसके बेटों ने साजिश रचकर झूठी लूटपाट का मामला दिखाकर उसके पिता की हत्या करा दी। दोनों तहरीर पर पुलिस ने विवेचना की थी। प्रकाश में आया था कि मृतक की पत्नी आमना ने उसके प्रेमी आरिफ उर्फ दीवान पुत्र अंसार निवासी गांव सूजड़ु के साथ साजिश रचकर यासीन की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी आरिफ उर्फ दीवान से आला-ए-कत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया था।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार त्यागी ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-14 के जज संदीप गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि घटना साबित करने के लिए अभियोजन ने कोर्ट में 21 गवाह पेश किये। पेश किए गए गवाह और सुबूत के आधार पर कोर्ट ने मृतक की पत्नी आमना और उसके प्रेमी आरिफ उर्फ दीवान को हत्या और अपराधिक साजिश रचने के आरोप में सोमवार को दोषी करार दिया था। मंगलवार को कोर्ट ने सजा के प्रश्न पर सुनवाई की। जिसके उपरांत दोनों दोषियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। दोनो पर एक-एक लाख का अर्थदंड लगाया गया है।

मुज़फ्फरनगर में किसका भला कर रही कोरोना से बेखौफ नुमाइश

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना से बेखौफ शहर में आयोजित हो रही है नुमाइश को लेकर तमाम सवाल जनता कर रही है। अफसर आयोजकों के नाम हटाकर अपनी वाह वाही लूटने में लगे हुए हैं, जबकि पूरे देश में फैले हुए कोरोना संक्रमण के चलते सभी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है। परंतु मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन द्वारा शहर में नुमाइश का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करोड़ों रुपए के ठेके छोड़कर जिला प्रशासन किसका कोष बढ़ाने में लगा हुआ है। आलम यह है कि प्रशासनिक खबरों में जिला प्रशासन द्वारा आयोजकों का नाम ही गायब किया जा रहा है। जिले के अधिकारी केवल और केवल अपना अपना नाम चमकाने में लगे हुए हैं। सवाल किया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों पूर्व निजी ठेके पर चलाई गई नुमाइश से करोड़ों रुपए की वसूली के बाद जिला प्रशासन को अभी इतनी जल्दी क्या थी कि दूसरी को नुमाइश केवल और केवल 10 दिन के अंदर लगा दी, जबकि विश्व भर में कोरोना महामारी अपने चरम पर जा चुकी है। जिसके चलते देश भर में सभी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि अभी कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किए गए आदेश में ज्यादा भीड़भाड़ वाले आयोजन ना करके केवल सीमित लोगों के बीच सार्वजनिक कार्यक्रम कराए जाने के आदेश किए गए थे।जिसमें कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा शहर सहित जिले में धारा 144 लागू की गई है, परंतु नुमाइश का आयोजन कर जिला प्रशासन खुद के द्वारा लागू की गई धारा 144 का खुलकर मजाक उड़ा रहा है, हालांकि समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है। नुमाइश पंडाल होने के बावजूद जिला प्रशासन राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों आयोजित करने के लिए लगभग 70 लाख रुपये अलग से खर्च किए जा रहे हैं। इतने में
पुराना फोटो : जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुआ नुमाइश पंडाल जर्जर हालत में 

सरकारी नुमाइश पंडाल भव्य रूप से तैयार किया जा सकता था। परंतु अपने चहेतों को सरकारी और जनता के पैसे से खुलकर लाभ दिलाने के साथ साथ अपनी जेब भी गर्म की जा रही है। कुछ चापलूस लोगों की आवाजाही से जिलाधिकारी के आदेश पर सभी तरह के कार्यक्रम की बंदर बाँट की गई है। आम तौर पर गर्मी के मौसम में होने वाली नुमाइश इस बार खासी सर्दी के मौसम में हो रही है। कई संगठन इस आयोजन के उद्देश्य की जांच की मांग कर चुके हैं।

काशी के बाद आज अयोध्या में भाजपा का हिंदुत्व मेला

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व कार्ड पर आगे बढ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में दिव्य काशी-भव्य काशी आयोजन के बाद देश के भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंगलवार को अयोध्या पहुंचेंगे। वे यहां रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य भी देखेंगे। 

विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री गण रामजन्मभूमि परिसर में दूसरी पाली में पहुंचेंगे। उन सभी को दर्शन मार्ग पर व्यू प्वाइंट से ही मंदिर निर्माण कार्य दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से कराई जा रही है। निर्माण प्रक्रिया को समझाने के लिए डिसप्ले बोर्ड पर डिजाइन को उसी प्रकार चस्पा किया जाएगा जैसे इसी वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व हरियाणा के अतिरिक्त बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री यहां आएंगे। उनकी अगवानी के लिए प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहेंगे।

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...