बुधवार, 15 दिसंबर 2021

योगी ने दिया पंचायती प्रतिनिधियों को यह तोहफा

 


लखनऊ । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। मानदेय में इस तरह इजाफा हुआ है - 

(i) ग्राम प्रधान 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति महीना

(ii) प्रमुख क्षेत्र पंचायत- 9800 से बढ़ाकर 11300 रुपये प्रति महीना

(iii) अध्यक्ष, जिला पंचायत 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति महीना

(iv) जिला पंचायत सदस्य का 1000 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(v) क्षेत्र पंचायत सदस्य का 500 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(vi) सदस्य, ग्राम पंचायत का पहले कोई मानदेय नहीं था। अब 100 रुपये प्रति बैठक का प्राविधान किया गया है साल में (अधिकतम 12 बैठक)

मानदेय की धनराशि राज्य स्तर पर पृथक्कर शेष राज्य वित्त आयोग की राशि का वितरण ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के मध्य किया जाएगा। मानदेय की धनराशि आवश्यकतानुसार पंचायतों को अवमुक्त की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

श्री गणेश चतुर्थी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 27 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - बुधवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र ...