बुधवार, 15 दिसंबर 2021

योगेन्द्र वर्मा को अखिल भारत हिंदू महासभा के सभी पदों से हटाया गया : मुन्ना कुमार शर्मा

 


मुजफ्फरनगर । अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

लिंक रोड स्थित एक पार्टी हॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा काशी कॉरिडोर के उद्घाटन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया गया साथ ही काशी और मथुरा में बने बाबरी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र देश है। अब हिंदुत्व की सरकार है भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश काशी एवं मथुरा में बने मस्जिदों को हटाकर दोनों धार्मिक स्थलों को आदरणीय के शिकंजे से मुक्त कराए। हिंदू महासभा सभी राजनीतिक पार्टियों से पुरानी राजनीतिक पार्टी है। जिसकी स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा हरिद्वार में एक जनसभा के दौरान की गई थी 2022 के चुनाव में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र होने के बावजूद भी भारत के हिंदुओं को समान अधिकार नहीं मिला हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि भारत सरकार हिंदू एवं मुस्लिमों के लिए एक समान कानून बनाएं साथ ही भारतवर्ष में हो रही गौमाताओं की हत्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाए। जिससे गौमाताओं की हत्या ऊपर रोक लग सके, उन्होंने कहा कि आपके जिले मुजफ्फरनगर के योगेंद्र वर्मा पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य थे, परंतु कार्यकारिणी भंग होने के कारण उन्हें सदस्यता के पद से हटा दिया गया तथा उनके सभी मौलिक अधिकारों को वापस ले लिया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के केंद्र के स्तर पर योगेंद्र वर्मा द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूली एवं अखिल भारत हिंदू महासभा को बदनाम करने की साजिश की जा रही थी। जिसको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिले के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि योगेंद्र वर्मा अखिल भारत हिंदू महासभा से कोई संबंध नहीं है उन्हें अखिल भारत हिंदू महासभा ने सभी पदों से हटा दिया है साथ ही जिन लोगों के साथ उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है एवं अवैध रूप से पैसे की वसूली की गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा उन सभी को न्याय दिलाने की मांग करती है। अखिल भारत हिंदू महासभा के नाम पर एक फंड सोसायटी का गठन किया गया था। जिसमें कई उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से लाखों रुपए के धन की उगाही की गई अखिल भारत हिंदू महासभा जांच कराकर उन सभी का पैसा वापस दिलाने की मांग करती है। इस दौरान वीरेश त्यागी, संजीव राणा, सुरेश भगति, डॉक्टर सतीश कुमार, सुरेंद्र मित्तल सहित कई गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

श्री गणेश चतुर्थी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 27 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - बुधवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र ...