मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

मुज़फ्फरनगर में किसका भला कर रही कोरोना से बेखौफ नुमाइश

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना से बेखौफ शहर में आयोजित हो रही है नुमाइश को लेकर तमाम सवाल जनता कर रही है। अफसर आयोजकों के नाम हटाकर अपनी वाह वाही लूटने में लगे हुए हैं, जबकि पूरे देश में फैले हुए कोरोना संक्रमण के चलते सभी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है। परंतु मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन द्वारा शहर में नुमाइश का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करोड़ों रुपए के ठेके छोड़कर जिला प्रशासन किसका कोष बढ़ाने में लगा हुआ है। आलम यह है कि प्रशासनिक खबरों में जिला प्रशासन द्वारा आयोजकों का नाम ही गायब किया जा रहा है। जिले के अधिकारी केवल और केवल अपना अपना नाम चमकाने में लगे हुए हैं। सवाल किया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों पूर्व निजी ठेके पर चलाई गई नुमाइश से करोड़ों रुपए की वसूली के बाद जिला प्रशासन को अभी इतनी जल्दी क्या थी कि दूसरी को नुमाइश केवल और केवल 10 दिन के अंदर लगा दी, जबकि विश्व भर में कोरोना महामारी अपने चरम पर जा चुकी है। जिसके चलते देश भर में सभी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि अभी कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किए गए आदेश में ज्यादा भीड़भाड़ वाले आयोजन ना करके केवल सीमित लोगों के बीच सार्वजनिक कार्यक्रम कराए जाने के आदेश किए गए थे।जिसमें कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा शहर सहित जिले में धारा 144 लागू की गई है, परंतु नुमाइश का आयोजन कर जिला प्रशासन खुद के द्वारा लागू की गई धारा 144 का खुलकर मजाक उड़ा रहा है, हालांकि समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है। नुमाइश पंडाल होने के बावजूद जिला प्रशासन राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों आयोजित करने के लिए लगभग 70 लाख रुपये अलग से खर्च किए जा रहे हैं। इतने में
पुराना फोटो : जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुआ नुमाइश पंडाल जर्जर हालत में 

सरकारी नुमाइश पंडाल भव्य रूप से तैयार किया जा सकता था। परंतु अपने चहेतों को सरकारी और जनता के पैसे से खुलकर लाभ दिलाने के साथ साथ अपनी जेब भी गर्म की जा रही है। कुछ चापलूस लोगों की आवाजाही से जिलाधिकारी के आदेश पर सभी तरह के कार्यक्रम की बंदर बाँट की गई है। आम तौर पर गर्मी के मौसम में होने वाली नुमाइश इस बार खासी सर्दी के मौसम में हो रही है। कई संगठन इस आयोजन के उद्देश्य की जांच की मांग कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...