मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

कल्लरपुर में अवैध पेट्रोल पंप पकड़ा


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर के जंगल में पूर्ति विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध पेट्रोल पम्प पकड़ा है। जमीन में 3 हजार की क्षमता वाला ट्रैंक दबाकर डीजल जमा किया था। इस अवैध पेट्रोल पम्प से ग्रामीण अपने वाहनों के लिए डीजल व पेट्रोल खरीदते थे। फिलहाल इस मामले खेत मालिक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।

सोमवार को जिला पूर्ति विभाग को जानकारी मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर के जंगल में एक खेत में अवैध पेट्रोल पम्प संचालित किया जा रहा है। जानकारी पर पूर्ति निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्याम सुंदर राम ने टीम को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। पूर्ति निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि खेत में एक 3 हजार की क्षमता वाला टैंक भूमि में दबाकर पेट्रोल पम्प चलाया जा रहा था। इस भूमिगत टैंक में लगभग 300 लीटर डीजल मिला है। इसके अलावा मौके से 170 लीटर पेट्रोल भी बरामद हुआ है। मौके से डिस्पेन्सिंग मशीन, जेनेरेटर, खाली ड्रम व अन्य सामान बरामद किया गया है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अवैध पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन शिव कुमार निवासी खानपुर थाना बुढाना ग्रामीणों को डीजल व पेट्रोल  बेचता मिला। उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि अवैध पेट्रोल पम्प प्रदीप सैनी निवासी खानपुर थाना बुढाना संचालित करता है। उसने गांव कल्लरपुर निवासी से जमीन किराए पर ले रखी है। मौके से पेट्रोल व डीजल की खरीदारी के कोई दस्तावेज नही मिले है। फिलहाल अवैध पेट्रोल पम्प से बरामद डीजल व पेट्रोल का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...