बुधवार, 15 दिसंबर 2021

अंजू अग्रवाल ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। आज निकटवर्ती ग्राम सुजडू में नई दिशाएं वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता रहना चाहिए इससे उनका मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने पुलिस सेवा से संबंधित चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक रहकर लाभ उठाने की बात जोरदार ढंग से रखी। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बड़े बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना वास्तव में बड़े गौरव की बात है और यह सम्मान की भावना निरंतर होती रहनी चाहिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग एक बरगद के व्रक्ष की भांति होते हैं जो छाया रुपी साया सैदव हम पर बनाए रखते हैं। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें अपने जीवन में सब कुछ करना चाहिए तो वहीं यातायात के नियमों का पालन भी बखूबी करना हमारा दायित्व होना चाहिए और सम्मान की भावना हमें एक दूसरे से जुड़े रखती है लिहाजा एक दूसरे का सम्मान जीवन में बहुत जरूरी है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से औरों को भी कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंवर देवराज पवार ने सभी को साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व असद फारूकी ने भी सम्मान पाने पर संस्था का दिल से आभार प्रकट किया। अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित एवं पुलिस सेवा का मान बढ़ाने पर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व एसएसआई सचिन शर्मा को भी विशेष रूप से संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में परमेंद्र दहिया, सरदार बलजीत सिंह,तस्लीम अहमद बेनक़ाब, डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर तबस्सुम, बबलू शर्मा, रुड़कली प्रधान मेहरूबा,हुसैन सेफी, सौकीन अहमद सहित बड़ी  संख्या में वरिष्ठ नागरिकों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शरद शर्मा एवं संस्थापक तथा संचालन कर्ता नादिर राणा ने आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

श्री गणेश चतुर्थी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 27 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - बुधवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र ...