मुजफ्फरनगर । दिल्ली आंदोलन में फतह के बाद लौटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में किसानों के साथखुले वाहन पर सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भारी संख्या में किसानों ने उनका नारेबाजी कर स्वागत किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
खतौली में राकेश टिकैत गले में भगवा पटका डाले हुए खुले वाहन पर सवार थे। बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन पर पुष्प वर्षा की। राकेश टिकैत के साथ गाजीपुर से किसानों का जत्था भी वापस आया है। खतौली से मंसूरपुर होते हुए देर शाम तक सर्व खाप के मुख्यालय शोरूम गांव में ऐतिहासिक पंचायत घर पर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। चौधरी नरेश टिकैत और सर्व खाप के मंत्री सुभाष बालियान समेत गणमान्य लोग शोरम गांव में पंचायत घर पर पहुंचे। यहां से स्वागत के बाद चौधरी राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें