मुजफ्फरनगर । मामला भोपा थाना क्षेत्र के दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड मोरना में गन्ने की फर्जी पर्ची बनाने का है। जिसमें प्रधान प्रबंधक ने आधा दर्जन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है तथा उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रधान प्रबंधक कमल रस्तौगी ने बताया कि बीते तीन दिसंबर की रात्रि में मिल के गन्ना तोल केंद्र पर 44 कुंतल 35 किलो गन्ने की फर्जी पर्ची बनाने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। गन्ना अधिकारी अंकित कुमार की जांच के आधार पर कांटे पर ड्यूटी पर तैनात ठेकाकर्मी चौकीदार यशपाल सिंह, पूर्व टोकनमैन ओमवीर सिंह, शीट राइटर नकुल, तौल लिपिक अंकित उर्फ प्रभात, आशीष व सुपरवाइजर रामपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से मिल से हटा दिया गया है, जिनमें पांच कर्मचारी ठेके पर नियुक्त गए थे जबकि छठे आरोपी ओमवीर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।
प्रधान प्रबंधक ने छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए थाने पर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें