मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस टीम के द्वारा दो घटनाओ का अनावरण किया है जिसमे शातिर चेन लुटरे व टावर में चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पहली सफलता में नई मंडी पुलिस ने लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं यह शातिर गिरोह मेऱठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ में की गयी लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका हैं। विदित हो कि कराना है कि 05/12/21 को अज्ञात बदमाशो द्वारा आलोक मित्तल पुत्र जनेश्वर दास मित्तल लक्षमण विहार, मु0नगर की गले की सोने की चैन को लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थीं।
आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए ए0टू0जेड टी पाईन्ट के पास से 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम इकराम पुत्र असगर अलवी निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाङी जनपद मेरठ। तुषार पुत्र मारूती (मराठा) निवासी गंगौती थाना मरूअर जनपद सतारा, महाराष्ट्र हाल पता कैलाश डेरी के पास थाना नौचन्दी जनपद मेरठ व वैभव उर्फ सुभाष पुत्र पोपट निवासी करसुन्डी थाना करसुन्डी जनपद सांगली (मराठा) महाराष्ट्र हाल पता कैलाश डेरी के पास थाना नौचन्दी जनपद मेरठ व बब्बू उर्फ बाबू मलिक पुत्र इकराम मलिक निवासी जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास थाना लिसाङी जनपद मेरठ हाल पता गली न0-02 म0न0 डी 87 मुस्तफाबाद थाना करावलनगर, दिल्ली व साजिद पुत्र सलीम निवासी जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास थाना लिसाङी जनपद मेरठ हैं।
जिनसे पुलिस ने कब्जे से 79800 हजार रूपये नकद, 30,000 हजार रूपये(मु.अ.स. 637/21 धारा 392/411 भादवि थाना नई मण्डी से सम्बन्धित), 40,000 हजार रूपये *(मु.अ.सं. 350/21 धारा 392/411 भादवि थाना नौचंदी, मेरठ से सम्बन्धित), 9,800 रूपये (मु.अ.सं. 666/21 धारा 392/411 भादवि थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ से सम्बन्धित), 01 सफेद रंग की बलैनो कार नं0- DL 5 CR 7445 (घटना में प्रयुक्त), 01 सिलेटी रंग की स्कूटी बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त), 05 घडियां (नकली राडो की)
दोराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम उपहार भेट कर अंगुली का नाप लेने के बहाने अंगूठी निकला लेते हैं तथा गले की चैन की हाल मार्क देखने के बहाने चैन उतरवा लेते है, हमने जनपद बुलन्दशहर मेरठ, लखनऊ, हाथरस, अलीगढ, बरेली आगरा आदि जगहों में इसी प्रकार की घटनाएं की हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त लुटेरे प्रवर्ति के अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।
दूसरी सफलता में नई नदी पुलिस ने ईण्डस कम्पनी के मोबाईल टावर पर हुई चोरी का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।* विदित हो कि 05.12.201 को ईवान अस्पताल के पास ईण्डस कम्पनी के मोबाईल टावर से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, तथा अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त का अभियोग का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को पचैण्डा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।पकड़े।गये अभियुक्तों के नाम कमल पुत्र चरनसिंह निवासी नुमाईश कैम्प थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर व अंकित पुत्र सौराज निवासी मौहल्ला विकास नगर अलमासपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर व
राहुल पुत्र इतवारी निवासी ग्राम युसुफपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर बताये जा रहे हैं।
जिनके कब्जे से पुलिस ने BTS-L-850 जिसकी किमत लगभग 05 लाख रूपये बताई जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें