गुरुवार, 20 मई 2021

अखिलेश ने की चुनाव ड्यूटी पर जान गंवाने वाले शिक्षाकर्मी के परिवार से बात


मुजफ्फरनगर। भाजपा की योगी सरकार के पंचायत चुनाव में टीचरों की बड़ी संख्या में मौत को नकारने पर सपा ने ऐसे मृतको की सँख्या व मृतको के परिजनों से वार्ता शुरू कर दी है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि पंचायत चुनाव में ही ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में हैड क्लर्क बुढ़ाना निवासी अम्रत वाल्मीकि की ग्राम रथेड़ी में चुनाव ड्यूटी पर मौत हो गयी थी जिसको योगी सरकार ने अपने आंकड़ेबाजी में छुपाने का काम किया है।

 सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मृतक अम्रत वाल्मीकि के परिवार से स्वयं टेलीफोन पर वार्ता कर समस्त जानकारी लेकर इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया है। 

प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने मीरापुर क्षेत्र के भी चुनाव ड्यूटी में जान गवाने वाले एक टीचर के परिवार से टेलीफोन पर सम्पर्क का प्रयास किया लेकिन वार्ता नही हो सकी। प्रमोद त्यागी ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का मानना है कि योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों व टीचरों के चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वालो के प्रति भी सहानभूति व उनकी मदद का इरादा नही रखती है इसलिए ही वह ऐसी मौतों की संख्या को छुपा रही है। 

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा ऐसी सभी मौतों का आंकड़ा एकत्रित कर मृतक परिजनों से संवाद कर उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ी होगी।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं इसकी कमान सँभालकर मृतक परिजनों से संवाद कर रहे हैं। प्रमोद त्यागी ने भाजपा सरकार द्वारा कोरोना से जान गंवाने वाले स्कूलों के टीचर व कर्मचारियों की सहायता के बजाए आंकड़ो को छुपाने की निंदा करते हुए कहा कि सपा झूठे आंकड़ो को दर्शाने वाली  भाजपा सरकार को बेनकाब कर मृतको के परिजनों की आवाज उठाएगी।

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन

 


मेरठ। क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे किरनपाल सिंह ने मेरठ के अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पुलिस विभाग में कार्यरत किरनपाल सिंह 63 साल के थे, उन्होंने वीआरएस ले लिया था। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने किरनपाल मेरठ और मुजफ्फरनगर में तैनात रहे।

किरनपाल का उपचार दिल्ली के एम्स और नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। इंग्लैंड के डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे। लीवर की बीमारी के कारण उन्हें पीलिया और अन्य कई बीमारी ने घेर लिया था। हाल ही में डॉक्टर्स के जवाब देने पर परिवार उन्हें घर ले आया था। परिजन के साथ मिलकर घर पर ही भुवी भी उनकी सेवा कर रहे थे।

फीस नहीं बढ़ा सकेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूल शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस में वृद्धि नहीं कर सकेंगे. प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों पर ये आदेश लागू होगा. विद्यालय बन्द रहने की अवधि में परिवहन शुल्क भी नहीं देना होगा. साथ ही छात्र 3 माह की अग्रिम फीस देने में परेशानी होने पर मासिक फीस दे सकेंगे. यूपी के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी के स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे, स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा नहीं हो रही है तो परीक्षा फीस भी नहीं लिया जाएगा, खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं तो उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा.

वहीं, यूपी में आज से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार के आदेश के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं.

धाकड अधिवक्ता यशपाल राठौर का निधन


 मुजफ्फरनगर । जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल राठौर का निधन हो गया।

लंबे समय तक कचहरी और बार ऐसोसिएशन में अपनी धाकड छवि के लिए मशहूर रहे यशपाल राठौर के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव रहे राठौर अपनी दबंग लेकिन हरदिल अजीज शख्सियत के लिए हमेशा याद रहेंगे।

कोरोना के चलते जिला जेल से 15 कैदी होंगे 2 माह के पैरोल पर रिहा

 




मुज़फ्फरनगर l जिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार कोविड 19 महामारी ऐक्ट के तहत जिला जेल में बंदियों को पेरोल पर छोड़ने के लिए निरीक्षण किया गया है l


डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार में कोविड 19 के तहत सजा वाले बंदियों से मुलाकात की है l 

15 बंदियों को कोविड प्रोटोकोलो के तहत 02 महीने की पेरोल पर रिहा किया जाएगा l

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार यह फैसला लिया गया है l

जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार यह निरीक्षण किया गया है l

थाना नई मंडी क्षेत्र के जिला कारागार में जिला अधिकारी और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निरीक्षण किया है l

चकराता में बादल फटने से दो की मौत

 


देहरादून। उत्तराखंड में लगातार दो दिनों से हो रही  बारिश के चलते बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं वहीं मौसम विभाग ने 19 और 20 तारीख में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया था। बता दें चकराता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोगों के लापता होने की खबर है पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 

केमिस्ट एसोशिएसन अध्यक्ष और मेडिकल कालेज सीएमएस प्रकरण का मंत्री कपिलदेव ने किया पटाक्षेप




मुजफ्फरनगर । जिले में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान के बीच हुई बहस बाजी के बाद धरने के ऐलान का समापन हुआ । इस प्रकरण में अहम भूमिका निभाते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के डॉ ठकराल को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर बुलाकर मध्यस्थता की ।


 मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश किसी भी मरीज के तीमारदार से अच्छा व्यवहार रखें व कुछ अस्पतालों द्वारा अवैध उगाई की खबर पर भी संज्ञान लेते हुए मंत्री सख्त हुए । मुजफ्फरनगर में अस्पतालों द्वारा अवैध उगाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस दौरान मीटिंग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार, संरक्षक सुभाष चैहान, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष देशराज चैहान, अर्चक पुरोहित संघ से पंडित बृज बिहारी अत्री और मेडिकल कॉलेज से डॉ ठकराल मौजूद रहे ।

भोपा थाना क्षेत्र में दो कारों की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल

 मुजफ्फरनगर l जिले में हादसों का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है l दो कारों की भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं l 


भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए l

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को भोपा अस्पताल में भर्ती कराया गया l जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है l

बारिश में मकान की छत गिरने से महिला व तीन बच्चों की मौत


शामली । नगर में बारिश के बीच एक मकान की छत गिरने से महिला और तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई।

बताया गया है कि पंसारियान मोहल्ले में यह हादसा हुआ। परिवार के लोग सोए हुए थे। तभी मकान की छत गिर गयी और परिजन उसके नीचे दब गये। एक महिला और तीन बच्चों की हादसे में मौत हो गई। 

बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण भरभराकर मकान की छत गिरने से कोहराम मच गया। मकान पर कच्ची छत होने के कारण बड़ा हादसा हुआ। मकान गिरने से मां सहित 2 बेटी और 1 बेटे की मौत हो गई । मरने वालों में महिला अफसाना (36वर्ष), पुत्र सुहेल (14वर्ष), पुत्री सानिया (12वर्ष) ओर पुत्री इरन (10वर्ष) शमिल हैं। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में सिर्फ पिता और एक पुत्र ही सुरक्षित बचे हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार घर में सो रहा था। बुधवार से शुरू हुई बारिश की वजह से मकान की छत भरभराकर गिर गयी।मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने  पुलिस को सूचना दी और रहत बचाव में जुटे. मलबे में से तीन बच्चों और एक महिला को निकाला गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच हादसा हुआ। पड़ोसियों का कहना था कि रात से ही बारिश हो रही थी।मकान की छत भी कच्ची थी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो बेटी, एक बेटे और मां की मौत हो गई। पिता और एक बेटा पेशाब करने के लिए बाहर निकले थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। हादसे के बाद से ही मोहल्ले में गम का माहौल है। हादसे में मां अफसाना, बेटी इरम व चंदो और बेटे सुहैल की मौत हो गई।

पड़ोसियों व पुलिस ने मलबे से शवो को निकाला बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान के मामले पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। अधिकारियों  को मौके पर जाने का निर्देश दिए। परिवार को सहायता राशि, घायलों का समुचित इलाज कराने का भी सीएम ने दिए निर्देश। मकान की छत गिरने से तीन मासूम बच्चों सहित माँ की मलबे में दबकर मौत हुई है।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 मई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - मघा शाम 03:58 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - व्याघात रात्रि 11:28 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:14 से शाम 03:54 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (दोपहर 12:51 से 20 मई सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷

👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷

🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*

🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*

 🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *किचन में दवाईयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिलकुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बांधों को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स की आवश्यकता होगी। आपके व्यापार के कुछ कार्य लंबे समय से रूके हुए हैं, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। संतान पक्ष को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में संतोष रहेगा। सामाजिक कार्य पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आज आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ होता दिख रहा है। लव लाइफ में यदि आपने अपने जीवन साथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो आज मिलवा सकते हैं। उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ होता दिख रहा है। आज आपके किसी मित्र की सहायता से आपके व्यापार की बढ़ोतरी में यदि कोई रुकावट आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। व्यापार मे लाभ के नए नए अवसर मिलेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय में सावधान रहना होगा, यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें क्योंकि भविष्य में आप को कष्ट उठाना पड़ सकता है, इसलिए व्यापार में यदि आज कोई जोखिम उठाना पड़े, तो सोच समझकर ही उठाएं। आज आपकी माता जी को शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें कुछ धन्य व्यय होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाई बहनों के साथ कुछ अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सुख व शांति भरा रहेगा। आज आपके व्यापार में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आपके परिवार व व्यवसाय में पिछले कुछ दिनों से कोई तनाव चला रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है। आज आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। यदि जमीन जायदाद संबंधी कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। आज आप अपनी पत्नी के लिए कोई उपाय खरीद कर ला सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको आपके व्यवसाय में बड़े लाभ मिलने से बड़ी मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है, इससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। आज आपको अपने भाई व बहन से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। रात्रि का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आप किसी मित्र को धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें क्योकि उसके वापस आने की संभावना कम है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आप अपने कारोबार में जो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, तो आज उसे सही कर सकते हैं, जिसमें आज आप व्यस्त रहेगे। व्यस्तता के बीच आप आपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसमें जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। संतान से आज आपको संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मनुष्य हर्षित होगा। सायंकाल के समय आज अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे और कुछ धन भी व्यय होगा।

तुला

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज नए अवसर प्राप्त होंगे, जिसमें उनकी ख्याति चारों ओर फैलेगी और आपके जनसमर्थन में भी बढ़ोतरी होगी। सायंकाल के समय आप किसी विशेष समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें किसी महान व्यक्ति के मिलने से आपको लाभ के नए अवसर मिल सकते हैं। परिवार में हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। आज आप सांसारिक सुख के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, इसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आप अपनी संतान के भविष्य व विवाह से संबंधित कुछ विशेष निर्णय ले सकते हैं, इसमें आपको अपने जीवन साथी व माता पिता की सलाह की आवश्यकता होगी, जिसके बाद आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज आपका स्वास्थ्य भी कुछ हल्का फुल्का रहेगा और बाहर के खानपान से सावधानी बरतनी होगी, लेकिन आज आपको अपने निकटवर्ती लोगों के विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शांतिप्रिय रहेगा। आज आप अपने व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा कर सकते हैं, उससे आपको भरपूर लाभ भी मिलेगा। आज आपके पिताजी की सलाह आपके व्यापार में लंबे समय से लटकी हुई थी, वह फाइनल हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज मन मे हर्ष होगा। यदि आप कोई लोन अथवा कर्ज लेना पडे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। सायंकाल के समय आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप को बढाने वाला रहेगा। आज उच्च अधिकारियों की कृपा से आपको नौकरी मे प्रमोशन व धन लाभ हो सकता है। यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से लटका हुआ था, तो आज वह भी पूरा हो सकता है, जिसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ के अवसर लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अवसरों को पहचानना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह आपके हाथ से निकल सकते हैं। आज आपको आय के नये स्त्रोत मिलेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की पर पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए सावधान रहें। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार से छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, आज आपका खोया हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे एवं किसी कठिन समस्या का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। यदि आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक दोबारा कोरोना संक्रमित

 मुजफ्फरनगर l काँग्रेस के पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक दोबारा कोरोना संक्रमित पाए गए है l लक्षण दिखाई देने पर जाँच में कोरोना संक्रमण पाया गया है l



बुधवार, 19 मई 2021

नई मंडी थाना क्षेत्र में प्लॉट में मिली लाश का खुलासा, भाई ने की ईंटों से पीटकर हत्या

 


मुजफ्फरनगर l सौतेली मां से हुए विवाद के बाद भाई ने ही ईटे बरसाकर बहन की जान ले ली। दोपहर के समय घर से लापता युवती की लाश एक खाली पडे प्लाट में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में सौतेले भाई को गिरफ्रतार कर लिया हैं। हत्या के इस मामले में गृह क्लेश एवं प्रेम प्रसंग भी सामने आ रहा हैं। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर भाई ने ही क्यो जान ले ली। नई मंडी थाना प्रभारी अनिल कप्परवान ने बताया कि इस मामले में फ़िलहाल कुछ नही कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। नई मण्डी थाना क्षेत्रा के ग्राम अलमासपुर निवासी 23 वर्षीय काजल पुत्रा रणध्ीर सैनी मंगलवार की दोपहर साढे 11 बजे अपने घर से निकली थी। जिसके बाद से वह लगातार लापता चल रही थी। बुध्वार की ढाई बजे किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि गांव के ही एक खाली प्लाट में एक युवती का शव पडा हुआ है। जिसके सिर पर ईटे बरसाकर हत्या होने की आशंका हैं। इसी के साथ थाना प्रभारी अनिल कप्परवान मौके पर पहुंच गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो कई बिन्दूओं पर जांच की गई

पूछताछ की तो खुल गया मामला-थाना प्रभारी अनिल कप्परवान ने इस मामले में मृतक काजल के सौतेले भाई सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लगभग पूरा मामला खुल गया। सूत्रो के मुताबिक रणध्ीर की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। उसके तीन बेटिया थी। इनमे एक बेटी काजल भी थी। काजल के पिता रणध्ीर ने दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी के दो बेटे सोनू व एक अन्य हैं। बताते है कि काजल की सौतेले मां व काजल के बीच फोन पर बात करने को लेकर विवाद रहता था। गत दिवस भी काजल पफोन पर बात कर रही थी। जिसको लेकर दोनो के बीच कहासुनी हुई थी। इस मामले में देर शाम मृतका के पिता रणध्ीर सैनी की ओर से थाने पर तहरीर दी गई हैं।

आई फोन दिलाने के बहाने ले गया था कातिल- बताते है कि काजल को उसका सौतेला भाई सोनू आई फोन दिलाने के बहाने घर से ले गया था और उसने प्लाट में ले जाकर ईटे बरसाकर बहन को मौत के घाट उतार दिया।

खुद ही ड्रामा करने लगा था सोनू- जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तब हत्यारोपी सोनू ही सबसे ज्यादा विलाप कर रहा था। कह रहा था कि वह कातिल को नहीं छोडेगा। इस बीच पुलिस को सुराग लग गया कि कहीं न कहीं सोनू इस मामले से जुडा है। पूछताछ करते ही पूरा मामला खुल गया।

पानीपत खटीमा मार्ग पीएसी के जवानों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, कई जवान घायल

 


मुजफ्फरनगर l जानसठ थाना क्षेत्र के कवाल में अस्थाई जेल से ड्यूटी कर लौट रहे पीएसी के जवानों की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कई जवान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवानों को सीएचसी पहुंचाया। जिनमें से चार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोडकर फरार हो गया।

बुधवार की रात कवाल जेल से अपनी डयूटी कर लौट रहे पीएसी के जवानों की एक गाड़ी पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक जानसठ की ओर से जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे उसमें सवार चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएसी की गाड़ी की भिड़ंत की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गए और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल जवानों को सीएचसी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि गाड़ी में कुल आठ जवान सवार थे जिसमें से तीन बिल्कुल ठीक है, जबकि गाड़ी कांस्टेबल अंकित कुमार, दिव्यशक्ति, अंकित व अंकुर तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ड्राईवर योगेश को भी हल्की चोट आई है। गंभीर रूप से घायल सभी जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी जवान एफ कंपनी 44वी वाहनी पीएसी मेरठ के जवान थे। ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया है।

जिले में अस्पताल की लापरवाही, जिंदा मरीज़ को किया, मारा हुआ घोषित

 मुजफ्फरनगर l शहर में ये देखिए अस्पताल की लापरवाही कुछ इस तरह हैलो, मैं अस्पताल से बोल रहा हूं, आप के मरीज की कुछ देर पहले मौत हो गई है, आप जल्दी पहुंच जाए। फोन सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, लेकिन अस्पताल पहुंचे तो मातम, खुशी में उस समय बदल गया जब उनका मरीज जिंदा नजर आया। मौत की खबर के बाद मरीज को जिंदा देखकर परिजनों की जान में जान आई।


कस्बा निवासी एक युवक को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ। परिजनों ने मरीज को जनपद के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुधवार की सुबह परिजनों के पास एक फोन आया, कॉल करने वाले युवक ने बताया कि मैं अस्पताल से बोल रहा हूं, आप के मरीज की मौत हो गई है, आप उसके शव को ले जाएं, उसके बाद फोन कट हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ लोगों ने युवक के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी, जबकि कुछ लोग मरीज के शव को लेने अस्पताल पहुंच गए। बताया गया है कि अस्पताल वालों ने एक युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कुछ देर बाद मृतक का चेहरा देखा तो दंग रह गए। वह किसी और का शव था। परिजनों ने अस्पताल वालों से कहा कि यह उनके मरीज का शव नहीं है तो उनके होश उड़ गए। परिजन, अस्पताल कर्मचारियों के साथ वार्ड में पहुंचे तो उनका मरीज बेड पर लेटा हुआ था। मरीज को जिंदा देखकर परिजनों में एक और तो खुशी की लहर दौड़ गई, जबकि दूसरी ओर अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए रोष भी फैल गया। बताया गया है कि एक नाम के दो युवक अस्पताल में भर्ती थे। जिस युवक की मौत हुई उसके परिजनों को सूचना देने के बजाय उन्होंने दूसरे मरीज के परिजनों को मौत की खबर दे दी। इस पूरे प्रकरण में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। अस्पताल में हुआ प्रकरण दिनभर नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

इवान कोविड हॉस्पिटल पर कर्मचारियों का हंगामा

 


मुजफ्फरनगर l भोपा रोड पर स्थित इवान हॉस्पिटल को निजी कोविड एल-2 अस्पताल बनाया गया था l जहां पर रात्रि ड्यूटी में पहुंचे कर्मचारियों को अस्पताल प्रशासन ने प्रवेश के लिए रोका तो हंगामा हो गया। पुलिस की गाड़ी भी सूचना मिलने पर पहुंच गई है।

निजी कोविड लेवल 2 अस्पताल के बाहर हंगामा करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इवान अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच जाकर साफ सफाई करने के लिए उन्हें हाउसकीपिंग के लिए 800 रुपए प्रतिदिन यानी 24000 रुपए प्रति माह सैलरी पर रखा था। अपना काम निरंतर करते आ रहे हैं अब अस्पताल प्रशासन उन्हें 500 प्रतिदिन के हिसाब से 15000 रुपए मासिक वेतन देने की बात कह रहा है। जब उन्होंने मना किया तो उन्हें अस्पताल ड्यूटी से अलग करते हुए प्रवेश नहीं करने दिया गया है। कर्मचारी के साथ अस्पताल के सुपरवाइजर ने हाथापाई भी की है। निजी कोविड-अस्पताल पर हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है फिलहाल कर्मचारी अस्पताल के बाहर ही जमे हुए हैं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से कर्मचारियों को रखा गया था जिस वेतन पर रखा गया था उतना ही वेतन दिया जा रहा है।

कोविड-19 के साथ-साथ प्रदेश भर में ब्लैक फंगस कहर, मौते भी बढ़ी

 लखनऊ l प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां करीब 150 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ और मेरठ मंडल ब्लैक फंगस से प्रभावित है। लखनऊ में अब तक 55 और मेरठ में 52 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। वाराणसी में 30 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। 


लखनऊ में केजीएमयू में 18 घंटे में चार मरीजों की सांसें थम गई। अब तक 55 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सात मरीजों की मौत हो चुकी हैं। केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 34 मरीज भर्ती हैं। सोमवार रात से मरीजों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो मंगलवार शाम तक जारी रहा।

इनमें रायबरेली निवासी 40 वर्षीय महिला, अयोध्या की 52 वर्षीय महिला और लखीमपुर खीरी निवासी 50 वर्षीय महिला की जान चली गई। हरदोई के 37 वर्षीय पुरुष ने भी इसी बीमारी से दम तोड़ दिया। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को ब्लैक फंगस पीड़ित तीन मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं चार मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। ब्लैक फंगस को हरा चुके एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।

यूपी में ब्लैक फंगस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। यहां करीब 150 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ और मेरठ ब्लैक फंगस से प्रभावित है। लखनऊ में अब तक 55 और मेरठ में 52 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। वाराणसी में 30 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। 

लखनऊ में केजीएमयू में 18 घंटे में चार मरीजों की सांसें थम गई। अब तक 55 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सात मरीजों की मौत हो चुकी हैं। केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 34 मरीज भर्ती हैं। सोमवार रात से मरीजों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो मंगलवार शाम तक जारी रहा।

इनमें रायबरेली निवासी 40 वर्षीय महिला, अयोध्या की 52 वर्षीय महिला और लखीमपुर खीरी निवासी 50 वर्षीय महिला की जान चली गई। हरदोई के 37 वर्षीय पुरुष ने भी इसी बीमारी से दम तोड़ दिया। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को ब्लैक फंगस पीड़ित तीन मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं चार मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। ब्लैक फंगस को हरा चुके एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।

मेरठ में मंगलवार को ही ब्लैक फंगस के 24 नए मामले सामने आए। अब जिले में कुल केस 52 हो गए हैं। चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जिसमें एक संदिग्ध है। एक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कनग ईएनटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दो, विजन केयर आई सेंटर में एक, आनंद हॉस्पिटल में दो, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में आठ समेत कुल 22 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। लोकप्रिय हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के तीन संदिग्ध मरीज हैं। एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादातर मरीज कोरोना संक्रमित और मधुमेह के शिकार हैं। 

न्यूटिमा में भर्ती एक मरीज की मंगलवार को आंखों की रोशनी चली गई। उसकी चेहरे और जबड़े की सर्जरी करनी पड़ी है। केएमसी, साईं, लोकप्रिय, सिरोही हॉस्पिटल से पांच मरीज हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। विजन केयर हॉस्पिटल में आए मोदीनगर के लक्ष्मण को गंभीर हालत देख एम्स दिल्ली भेज दिया गया। चार अन्य मरीज एक निजी क्लीनिक में हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उसमें एक-एक रोहटा और राधना का है।

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने पर कार्रवाई की मांग


मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, क्रांति सेना के पदाधिकारियों द्वारा उस वीडियो की जांच करने पर पता लगा कि यह व्यक्ति नियाजीपुरा निवासी शोएब पुत्र नईम है, जिसने किसी दूसरे व्यक्ति की हीर्ष करते हुए एक वीडियो बनाई और इस वीडियो में माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने क्षेत्र में घुसने पर काट कर फेंक देने की चेतावनी दी !  जिसका संज्ञान लेते हुए क्रांति सेना पदाधिकारियों ने संबंधित थाने में पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की! इस दौरान  वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर, जिला महासचिव राजेश कश्यप ,नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर महासचिव अखिलेश पुरी , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, अनुज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

बिजली पानी गायब रहने से शहर वासी बेहाल


मुजफ्फरनगर । हल्की वर्षा से शहर बिजली और पानी की कमी से जूझता रहा। तमाम दावों के बावजूद आपूर्ति ठप रही।

शहर में हल्की वर्षा के बाद बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी। सवेरे 11 बजे से ही शहरी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद है। घरों में पीने का पानी तक नहीं है क्योंकि सभी ट्यूवेल बिजली न होने से बंद पड़ी हुई है। कोई ये बताने वाला नहीं है कि बिजली कब तक बंद रहेगी। कहीं तार टूटा है तो कहीं इन्सुलेटर फट रहा है तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंकार है। विभाग के कर्मचारियों व उपभोक्ता के लिए विकराल समस्या बन गयी है। इसका कोई समाधान अभी तो कम से कम नजर नहीं आता। जहां एक तरफ विद्युत विभाग कर्मचारी वर्षा के बीच आपूर्ति नॉर्मल करने को जूझ रहे हैं तो दफ्तरों में बैठे बिजली अधिकारी असहाय हैं। उनको समझ ही नही आ रहा कि किया क्या जाए और उपभोक्ता इन सब के बीच बेचैन लाचार बिन पानी बिन बिजली के इस आस में देखता है की शायद बिजली आ गयी है तो फिर पानी भी जल्द आ जाएगा। लेकिन घंटों आपूर्ति ठप रहने से सब कुछ चौपट है।

जिले में कोरोना के 174 मामले मिले, दो की मौत


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 174 पाजिटिव मामले मिले हैं । आज 441 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज दो लोगों की मौत हो गई। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--19-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--147


TOTAL NEGATIVE--97


TOTAL RTPCR POSITIVE 50


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --65


PVT LAB POSITIVE --56


Positive Other Distt--3


 *TOTAL POSITIVE CASE --174* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28585


TOTAL DISCHARGE --441


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --24502


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 231


TOTAL ACTIVE CASE--3852

गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरकिशन मलिक नहीं रहे

 


मुजफ्फरनगर । गठवाला खाप के चौधरी हमारे बाबा हरकिशन मलिक  हमारे बीच मे नहीं  रहे । 

लंबे समय तक खाप चौधरी और किसानों के हमदर्द के जाने पर तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । टीआर न्यूज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस महान आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दे ओर शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में खाली प्लॉट मे युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी

 मुजफ्फरनगर l संदिग्ध परिस्थितियों घर से गायब हुई युवती की लाश खाली पड़े प्लॉट में मिलने से सनसनी फैल गई l



मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र निवासी युवती काजल पुत्री रणधीर से कल रात से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी l जिसकी लाश एक खाली प्लॉट मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर परीक्षण के लिए भिजवाया है l युवती की मौत के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है l

जनपद में कोरोना मरीजों से तय की गई रकम से अधिक वसूली करने वाले चार कोविड अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी

 


 मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना मरीजों से तय की गई रकम से अधिक वसूली करने की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री का दौरा पूरा होते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला उठाया गया थाए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले के चार कोविड अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किए हैंए जिसमें अभी तक का पूरा हिसाब मांगा गया है। इसके लिए जांच के लिए भी एसीएमओ डॉण् वीके सिंह को नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में चार अस्पतालों को कोविड अस्पताल की मंजूरी दी गई है। जिनमें प्रतिदिन उपचार के धनराशि भी निर्धारित की गई है। ईवान अस्पताल में प्रतिदिन के 12 हजारए सैनी हार्ट केयर सेंटर में 11 हजारए डिवाइन अस्पताल में 10 हजार तथा भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन के इलाज के दस हजार रुपये निर्धारित है।

जनपद में पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी, गठित,जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश



मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 852/2021-सीएक्स-3 गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ 13 मई 2021 के अन्तर्गत सिविल पी0आई0एल0संख्या 574/2020 In-Re Inhuman condititons At quarantine Centres And For Providing Better Treatment To Corona Positive vs State of U.P. में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 11.05.2021 के अनुपालन में प्रत्येक जिले में एक पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी (तीन सदस्यीय) बनाये जाने के निर्देश दिए गए है। जहाॅ पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति पहॅुचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सके व निस्तारण करा सके।  

अतः उक्त के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त तीन सदस्यीय कमेटी में सदस्य निम्न प्रकार नामित किए जाते हैः-

1- श्री मनोज कुमार जाटव, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट मुजफ्फरनगर। मो0नं0-9412210309 (मा0 जिला जज द्वारा नामित)

2- डाॅ0 आर0के0 ठकराल, प्रोफेसर एण्ड एच0ओ0डी0 पैथोलाॅजी, मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज मुजफ्फरनगर। मो0नं0-9897007163 (प्रधानाचार्य मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज मुजफ्फरनगर द्वारा नामित।

3- श्री अमित सिंह अपर जिला मजिस्टेªट (प्रशासन) मुजफ्फरनगर मो0नं0-9454418017


उक्त समिति की बैठक इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्टर(आईसीसीसी) में प्रतिदिन प्रातः 11ः30 बजे आयोजित की जायेंगी। ग्रामीण क्षेत्र की शिकायतों के निस्तारण के लिये ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को सीधे जाकर शिकायत कर सकेंगे और उप जिलाधिकारी ऐसी शिकायतों को पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी को निस्तारण हेतु संदर्भित करेंगें।

उक्त कमेटी मा0 उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन सुनिश्चित करायेंगी एवं प्रतिदिन की आख्या उत्तर प्रदेश शासन, गृह विभाग लखनऊ को प्रेषित करेंगी।

बुढ़ाना थाने और शाहपुर थाने में फेर बदल


 मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सब इंस्पेक्टर हरिराज सिंह को बुढ़ाना से शाहपुर कस्बा इंचार्ज बनाया गया l

विजय कश्यप का कोविड प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार






मुजफ्फरनगर । प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री विजय कश्यप का सहारनपुर जिले के ननौता में अंतिम संस्कार किया गया। कोविड प्रोटोकॉल के साथ उनके भाई अजय कश्यप ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे मंत्री सुरेश राणा, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे भाजपा और पिछड़े समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डॉ संजीव बालियान समेत बड़ी संख्या में लोग


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमित होने के बाद 29 अप्रैल से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान समेत बड़ी संख्या में लोग उनके शांति नगर स्थित निवास पर पहुंचे। पिछले कई दिन से वह आइसीयू में भर्ती थे। मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय कश्यप योगी सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री थे। उन्होंने पिछले दिनों कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई थी। यूपी की बीजेपी सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक अपने पांच विधायक खो दिए हैं, जबकि अब तक कुल आठ विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले वर्ष मार्च से ही भयानक रूप धारण करने वाली इस बीमारी की पहली लहर ने 17वीं विधानसभा के कई दिग्गजों को निगला तो दूसरी लहर भी बेहद घातक साबित हो रही है। बीते एक माह के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों ने दम तोड़ा है। इनमें औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव का एक ही दिन 23 अप्रैल को निधन हो गया था। फिर रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी नहीं रहे। इनसे पहले लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से भाजपा के विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था।

उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने बुधवार रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने जांच कराई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वह सहारनपुर के कस्बा ननौता स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेट हो गए थे। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात सवा दस बजे उनका निधन हो गया।राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक थे। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी को 23 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी। वे युवावस्था से ही आरएसएस से जुड़े रहे और बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख भी रहे। शांत स्वभाव के विजय कश्यप मूल रूप से सहारनपुर के ननौता के रहने वाले थे। मुजफ्फरनगर शहर की शांतिनगर कालोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।मूलरूप से सहारनपुर के नानौता के रहने वाले विजय कश्यप की कर्मभूमि मुजफ्फरनगर की चरथावल रही। 2017 में मोदी लहर में चरथावल सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने विजय कश्यप को 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। बावजूद इसके चरथावल सीट के लिए विजय कश्यप संघ की पहली पसंद बने रहे। दो बार की हार की सहानुभूति और मोदी लहर के चलते विधायक, फिर योगी सरकार में राज्यमंत्री बने। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि उन्होंने एक जिम्मेदार साथी खो दिया है।

मेरठ मडंल में ब्लैक फंगस के 52 मरीज मिलने से मचा हडकंप ,4 की मौत ने और गहराया सकंट

 


मेरठ । प्रदेश के मेरठ मडंल में ब्लैक फंगस म्यूकर माइकोसिस के 24 नए मामले सामने आने से हडकंप मचा हुआ है। अब जिले सहित मंडल में कुल केस 52 हो गए हैं। चार मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है । जिसमें एक संदिग्ध है। एक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कनग ईएनटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दो, विजन केयर आई सेंटर में एक,आनंद हॉस्पिटल में दो, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में आठ समेत कुल 22 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। लोकप्रिय हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के तीन संदिग्ध मरीज हैं। एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है।

डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर मरीज कोरोना संक्रमित और मधुमेह के शिकार हैं। न्यूटिमा में भर्ती एक मरीज की मंगलवार को आंखों की रोशनी चली गई। उसकी चेहरे और जबड़े की सर्जरी करनी पड़ी है। केएमसी साईं लोकप्रिय सिरोही हॉस्पिटल से पांच मरीज हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। विजन केयर हॉस्पिटल में आए मोदीनगर के लक्ष्मण को गंभीर हालत देख एम्स दिल्ली भेज दिया गया। चार अन्य मरीज एक निजी क्लीनिक में हैंए जिसकी जांच की जा रही है। उसमें एक.एक रोहटा और राधना का है।

डॉक्टरों के अनुसा ब्लैक फंगस के 24 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इस तरह अब जिले में 52 केस हो गए हैं। अब तक चार की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेरठ में मेरठ के अलावा बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली जनपद के मरीज भी कई अस्पतालों में भर्ती हैं। चार एक निजी क्लीनिक में भी इलाज कराने पहुंचे।

इनकी हुई मौत

1. तकरीम अख्तर, निवासी अमरौली बड़ागांव

2. बालेश, निवासी बहरामपुर जानी

3. राजीव शर्मा, निवासी सम्राट पैलेस

4. एक संदिग्ध

शासन से जारी हुआ मेडिकल को 66 इंजेक्शन

देर रात शासन की ओर से ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर 12 जिलों के मेडिकल कालेज और अस्पतालों को एम्फोरटेरिशन.बी के इंजेक्शन जारी किए गए। मेरठ मेडिकल कालेज को 66 इंजेक्शन जारी किए गए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के तहत ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 मई 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 12:51 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा शाम 03:48 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - ध्रुव 20 मई रात्रि 01:10 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:35 से दोपहर 02:14 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी (दोपहर 12:51 से 20 मई सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी के बीज का चमत्कार* 🌷

➡ *तुलसी के बीज पीसकर रखो । एक चुटकी बीज रात को भिगा दो । सुबह खा लो । इससे ....*

🌿 *पेट की तकलीफ़ भागेगी|* 

🌿 *यादशक्ति बढेगी ।*

🌿 *बुढ़ापे की कमजोरी से बचोगे ।*

🌿 *heart attack नहीं होगा ।*

🌿 *High Blood Pressure भी नहीं होगा ।*

🙏🏻 *-

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र*

🏡 *यदि घर में लक्ष्मीजी की फोटो लगानी हो तो ऐसी फोटो लगाए, जिसमें वे बैठी हुई हों। जिस फोटो में लक्ष्मीजी खड़ी हुई दिखाई देती हैं, वह फोटो घर में लगाने से बचना चाहिए।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *भूख नहीं लगती हो तो* 🌷

🍲 *भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है |*

🙏🏻 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा



मेष 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलेगा, इसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। रात्रि के समय जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी होने के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार के कारण इस माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। सायं काल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे

वृष 

आज का दिन परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। दोपहर तक आज आपको कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। रात्रि के समय किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ होता दिख रहा है। लंबे समय से आपका कोई कार्य रोका हुआ कार्य था, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातक यदि पार्ट टाइम काम करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति से आज आपकी अभिलाषा पूरी होगी, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज व्यस्तता अधिक रह सकती हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आप व्यस्तता के बीच अपने जीवन साथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी की नजरों में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। संतान के भविष्य से संबंधित आज कोई अहम निर्णय लेना पड़ सकता है, जिसमें माता-पिता की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज अचानक से बड़ी मात्रा में धन आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आज आपको कोई अहम निर्णय लेना पड़े, तो अपना दिल और दिमाग दोनों से सोच कर लें, नहीं तो आगे चलकर आपको पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। व्यवसाय की योजनाओं को गति मिलेगी। राज्य व मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह 

आज आपको राजनीति के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलने के योग बनते दिख रहे हैं, जिससे आपका सामाजिक क्षेत्र मजबूत होगा, लेकिन आपको इसमें कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा, लेकिन आपको व्यर्थ के व्यय करने से बचना होगा। आज आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आज आगे बढ़ेंगे। आपके रुके हुए कार्य आज संपन्न होंगे। शाम से लेकर रात तक का समय आप अपने परिजनों के साथ देव दर्शन व हास्य विनोद में व्यतीत होगा। संतान के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ नकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर गृहस्थी में यदि कोई तनाव पैर पसारे हुए है, तो वह समाप्त होगा। आज कर्म उद्योग में भी तत्परता से लाभ होगा। आज अपने किसी परिजन के यहां किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार चलाया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

तुला 

आज आपका सामाजिक क्षेत्र मजबूत होता दिख रहा है, इसमें आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी और आपकी वाक् पटुता आज आपको विशेष सम्मान दिलवागी और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, इसके लिए आपको कुछ भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। इससे आपके स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यापार में आज आय के नए नए स्रोत बनेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के योग बनते दिख रहे हैं। यदि आज देशाटन की स्थिति बनती है, तो वह सुखद व लाभप्रद रहेगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आप की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने वाला रहेगा क्योंकि यदि आपका लंबे समय से कहीं धन फंसा हुआ था, तो वह भी आज आपको अपने भाइयों की मदद से प्राप्त हो सकता है और व्यापार में भी कुछ नई डील फाइनल हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा। सायं काल के समय आज आपकी आपके प्रियजनों से भेंट होने से मन प्रसन्न रहेगा। रात्रि के समय आप सैर सपाटा व मौज मस्ती कर सकते हैं। यदि आज आपका नौकरी व आस-पड़ोस के किसी व्यक्ति से वाद-विवाद होता है, तो आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा का रहे हो सकता है। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तु व दैनिक आवश्यकताओं पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों को ध्यान में रखकर करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। यदि आज किसी व्यक्ति से धन का लेनदेन करना पड़े, तो सावधानी से करें क्योंकि आपका धन फंस सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज सावधान रहना होगा क्योंकि आपके शत्रु आज आप के विरुद्ध षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज किसी अधिनस्थ कर्मचारी या किसी समृद्धि के कारण आपका तनाव बढ़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा। अपने व्यवसाय की उन्नति को देख आज आपके मन मे हर्ष की भावना रहेगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अकस्मात वाहन के खराब होने से आपका खर्चा बढ़ सकता है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। यदि आज आप व्यवस्था परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो उसमें उत्तम रूप से सफलता प्राप्त होगी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और पारिवारिक उत्तरदायित्व पूर्ण होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भाग दौड़ भरा रहेगा। आज आपके जीवन साथी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, इसमें आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी और अधिक खर्च भी हो सकता है। यदि आज आप किसी संपत्ति को खरीदने या बेचने का मन बना रहे हैं, तो उसके सभी वैज्ञानिक पहलुओं को गंभीरता से जांच लें अन्यथा भविष्य में आपको धोखा मिल सकता है। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। भाइयों की सलाह से आज कुछ अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों को अधिक परिश्रम करना पड़ेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन में आनंद दायक समय व्यतीत होगा। माता पिता की सेवा से किए गए कार्यों में आज आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। व्यापार के लिए आज आप पास व दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे आपके व्यापार को उत्तम लाभ प्राप्त होंगे और आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को आज मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

मंगलवार, 18 मई 2021

प्रदेश के राज्य मंत्री व चरथावल विधायक विजय कश्यप का कोरोना के चलते निधन


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के बाढ़ एवं नियंत्रण मंत्री चरथावल से विधायक विजय कश्यप जी का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात उन्हें  दिल का दौरा पड़ने सूचना मिली l तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका । आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। यह मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई ।

टी आर न्यूज इंडिया परिवार दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति देने की परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है साथ ही पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना करता है। 

जिले में 14 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने 14 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। 

शाहपुर कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। किदवईनगर चौकी प्रभारी हरीश राघव सिविल लाइन थाने भेजे गए हैं। 


मुजफ्फरनगर जेल में बंद कैदी की कोरोना से मौत पर जेल में हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर की जेल में कोरोना से पीडित हुए झिंझाना के कैदी की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई l


बताया जा रहा है कि झिंझाना का लाला विजय बंसल हत्या के मामले में पिछले दो महीने से बन्द था l

भाजपा नेताओ ने किया केंद्रीय राज्यमंत्री के भाई के निधन पर शोक व्यक्त



मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार बालियान के भाई श्री जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया 

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान के भाई श्री जितेंद्र बालियान के निधन पर जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल बुढानाविधायक उमेश मलिक पूर्व सांसद सोहन वीर सिंह पूर्व विधायक अशोक कंसल पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्रसैनी, यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी ,राम कुमार सहरावत, सुधीर सैनी, डॉक्टर वीरपाल निरवाल , जिले के समस्त पदाधिकारी गण एवं जिले के महामंत्री सुषमा पुंडीर ,विजय सैनी, विनीत कात्यान, रोहिल समेत मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने गहरा शोक व्यक्त किया है एवं

दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई के निधन पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की।

कोरोना की दूसरी लहर का कहर निरंतर जारी है। हालांकि शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

कोरोना के चलते केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का भी निधन हो गया है। वे हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम कुटबी के प्रधान बने थे।

उनके निधन के समाचार से जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है।

कपिल देव ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और बाकी सभी लोगों से कोरोना से सतर्क रहने का आह्वान किया।

जिले में एक और ब्लैक फंगस के मरीज़ के मिलने से हड़कंप मचा, ऋषिकेश रेफर


 मुजफ्फरनगर । नगर में ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला है। उसका पिछले लगभग 20 दिन से भोपा रोड स्थित इवान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जांच रिपोर्ट में आने के बाद उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया है। 

सूत्रों के अनुसार आदर्श कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप कुमार पिछले लगभग 20 दिनों से भोपा रोड पर एक अस्पताल में भर्ती थे जिनकी रिपोर्ट में आज ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई तो उन्हें मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से ऋषिकेश के लिए रैफर कराया गया।

कोरोना से तीन की मौत 287 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 287 मामले मिले हैं । आज 542 लोगों को कोरोना से ठीक होकर छुट्टी दे दी गई । आज तीन मौत भी हो गई।

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--18-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--668


TOTAL NEGATIVE--583


TOTAL RTPCR POSITIVE 85


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --101


PVT LAB POSITIVE --100


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --287* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28411


TOTAL DISCHARGE --542


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --24063


TOTAL DEATH---03


CUMMULATIVE DEATH- 229


TOTAL ACTIVE CASE--4119

डा संजीव बालियान के भाई के निधन पर योगी ने जताया शोक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

तेज हवा के साथ भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट


लखनऊ। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।  लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 19 मई और 20 मई को मानसून से पहले की सबसे भारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते भी अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज (मंगलवार) यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। IMD ने लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है।मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी की उम्मीद है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि कटी फसल को इकट्ठा कर लें। वहीं तेज बारिश में पेड़ों के नीचे खड़े होने से मना किया है। मंगलवार, बुुधवार और गुरुवार को 15-20 मिमी तक बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ताउते के असर से यूपी के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश होगी।

बंधन बैंक लूट का खुलासा, 5 गिरफ्तार



मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी प्रभारी अनिल कपरवान की पुलिस टीम ने लूट का खुलासा कर पांच लुटेरे पकड़े हैं। बंधन बैंक के एजेंट से लूट की गई थी। पांच शातिर लुटेरों को लाखों रुपए की नगदी व लूट में प्रयक्त की गई स्कूटी,बाइक व असलहा बरामद किया है । 

लूट के अभियोग का सफल अनावरण, 05 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। 

 थानाक्षेत्र नई मण्डी में मोटरसाइकिल पर सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा युवती से 01 लाख 12 हजार रुपये, स्कूटी व मोबाइल फोन लूट की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर CN-203/21 US-392 IPC पंजीकृत किया गया था।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए 05 लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं 

*1.* बॉबी उर्फ रिंकज पुत्र रोहित निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।

*2.* हिमांशु उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी नसीरपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।

*3.* आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप निवासी बिजौली थाना खरखौदा मेरठ।

*4.* प्रशान्त उर्फ प्रियांशु पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी असोडा थाना कोतवाली देहात हापुड।

*5.* छोटा उर्फ राहुल पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*

*1.* 01 लाख 01 हजार रुपये- लूट से सम्बन्धित

*2.* 01 एक्टिवा स्कूटी- लूट से सम्बन्धित

*3.* 01 मोबाईल फोन- लूट से सम्बन्धित

*4.* 02 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

*5.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

*6.* 03 चाकू

 अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर हिंदू संघर्ष समिति देगी धरना


मुजफ्फरनगर । हिन्दू संघर्ष समिति डी एम कार्यालय पर 20 मई दिन बृहस्पतिवार को बेगराजपुर मैडिकल कालेज के खिलाफ देगी धरना देगी। हिन्दू संघर्ष समिति की आवश्यक सूक्ष्म बैठक आज कोविड नियमों का पालन करते हुए एवं मीटिंग स्थल को सेनेटाइज़ेशन कराकर समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार के आवास पर सम्पन्न हुई। इस आवश्यक बैठक में बेगराजपुर मैडिकल कालेज के कोविड सेंटर की अनियमितता को लेकर जो पूरे जनपद मे रोष व्याप्त है इसी मुददे पर व्यापक चर्चा की । इस बैठक में हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान ने कहा कि मुझे नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग बनाया गया है तो मेरी यह ड्यूटी बनती है कि मैं जनपद वासियों के स्वास्थ्य के लिए यदि कुछ गलत होता है तो उसके सुधार का प्रयास करूं । इस मैडिकल कालेज के कोविड सेटर के विषय में इस सेटर की वायरल वीडियो ने जनपद की छवि को धूमिल किया है। इस सेंटर में मानव जीवन के साथ एसा खिलवाड़ किया जा रहा है कि ना तो समय पर यह कालेज कोविड मरीज को एडमिट कर ट्रीटमेंट शुरू करता है औऱ अंदर एडमिशन के बाद जो होता है वह सबको सोशल मीडिया के माध्यम से पता चलता है।मरने के बाद उनके परिजनों को भी सही जानकारी नहीं देना इस सेंटर ने अपनी आदत मे शुमार कर लिया है।।समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज की घोर अनियमितता के विरोध में जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को इसके विरोध मे खुलकर सामने आना चाहिए।औऱ जिला प्रशासन को एक प्रशासनिक  अधिकारी की देख रेख मे इस कोविड सेटर को चलवाया जाए। नरेन्द्र पंवार ने कहा कि हिन्दू संघर्ष समिति दिन बृहस्पतिवार मे डी एम कार्यालय पर कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए धरना देगी।संयोजक नरेन्द्र पंवार ने कहा कि डॉ देवेन्द्र सैनी के प्रकरण में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है अब आगे की कार्यवाही पुलिस प्रशासन को इस प्रकरण में करनी चाहिए।

हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी घटक दलों में इस बात को लेकर भी जबरदस्त विरोध है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मुजफ्फरनगर दौरा हुआ लेकिन उनको जनपद के सबसे बड़े कोविड सेंटर का दौरा नहीं कराया गया। इसको लेकर भी सभी में जबरदस्त रोष है।

आज की इस संक्षिप्त मीटिंग में हिन्दू संघर्ष समिति से जुड़े घटक दलों मे हिन्दू जागरण मंच से नरेन्द्र पंवार, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन से  सुभाष चौहान, अ.भा.हिन्दू शक्ति दल से अरूण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद से चौधरी देशराज चौहान, हिन्दू जागरण मंच से अंजेश गुर्जर , विरेन्द्र त्यागी ,नीरज शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

आर्ट ऑफ लिविंग ने डीएम को दिए दस आक्सीजन कंस्ट्रक्टर

 मुजफ्फरनगर । आज डी0एम0 कार्यालय पर लोहा मंडी निवासी आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता जतिन सिंधी व गांधी कालोनी निवासी राजन डाबर ने आर्ट ऑफ लिविंग बंगलोर  की तरफ से जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग को 10 ऑक्सीजन कंसरटेटर उपलब्ध कराये है।

 आज  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और सीएमओ  डा0महावीर सिंह फौजदार  ए0 सी0 एम0 ओ0 डा0एस0के अग्रवाल की उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग के दोनो वालिटरयो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का बुके भेंट कर स्वागत किया और उसके बाद 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए ।

10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जतिन सिंधी व राजन डाबर के काम की तारीफ की और कहा कि जिले में इस समय इनकी बहुत आवश्यकता थी  । ये करोना काल मे काफी लोगो को लाभ देगे।

राजन डाबर व जतिन सिंधी ने बताया कि 10 कंसंट्रेटर्स सिलेंडर कंसंट्रेटर ऑक्सीजन मशीनें आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से उसकी सहयोगी आईएएचवी संस्था के द्वारा यहां भेजी गई हैं ।आईएएचवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ही संस्था है जो समाज सेवा और आपदा काल में अलग से काम करती है। उत्तराखंड त्रासदी के दौरान भी इस संस्था ने बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा की थी और जनहानि को काफी कम किया था । आज इस आयोजन मे  जिलाधिकारी सेलवा कुमारी जे के साथ  सी एम ओ डा0 महावीर सिह फोजदार,एसी एम ओ डा0 एस0 के0 अग्रवाल,जतिन सिंधी व राजन डाबर,व प्रशासन व स्वास्थय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

वैक्सीन की दो डोज के लेकर भी नहीं बचे डॉ के के अग्रवाल




नई दिल्‍ली। मैं तब अपने को ठीक समझूँगा जब आप सब ठीक हो जाएं। यह कहने वाले मशहूर डॉक्‍टर व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल का कोविड-19 से निधन हो गया। उन्‍हें वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। इसपर मेदांता अस्‍पताल के डॉक्‍टर अरविंद कुमार ने कहा कि कई वजहें हो सकती है जिनसे पूरी तरह टीकाकरण के बाद भी ऐसा हो सकता है। उन्‍होंने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इस पर और रिसर्च की जरूरत है। हालांकि उन्‍होंने तीन ऐसी संभावनाएं जरूर गिनाईं जो दोनों डोज लगवा चुके लोगों में संक्रमण/मौत की वजह हो सकती हैं।

क्‍या दोनों डोज लगने के बावजूद प्रोटेक्‍शन नहीं?

डॉ कुमार ने कहा कि हाल-फिलहाल में वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों की जो मौतें हुई हैं, उनकी पिछले साल से तुलना करें तो एक बात तो साफ है कि इस बार मृतकों की संख्‍या कम है। हमने फेज 3 ट्रायल्‍स में डेथ रेट 0% माना था मगर जमीन पर हालात अलग नजर आ रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। डॉ कुमार ने इशारा क‍िया कि ऐसा हो सकता है कि दोनों डोज लगने के बाद जिनकी मौत हुई, उनमें पर्याप्‍त ऐंटीबॉडीज न बनीं हो या फिर इन स्‍ट्रेन्‍स के खिलाफ वैक्‍सीन असरदार न हो।

मेदांता के एक्‍सपर्ट ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि वैक्‍सीन बेकार है। 100% प्रोटेक्‍शन नहीं है, लेकिन फिर भी मौत, गंभीर बीमारी से बचाने में काफी कारगर है। आज की तारीख में यह हमारा सबसे मजबूत हथियार है। आज से करीब एक-डेढ़ महीने पहले तक, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर नहीं आई थी, तब तक भी यही माना जा रहा था कि वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद वेंटिलेटर पर जाने, आईसीयू में भर्ती होने या फिर जान जाने की नौबत नहीं आती है। लेकिन यह धारणा अब बदल गई है। पिछले कुछ हफ्तों में देखा जा रहा है कि कई डॉक्टर, पत्रकार या फिर फ्रंट लाइन वर्कर्स जो वैक्सिनेटेड थे, उनकी स्थिति गंभीर हुई या फिर जान चली गई।

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में 250 से ज्‍यादा डॉक्‍टर्स की मौत हो चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, कुल 269 डॉक्टरों ने अपनी जान कोरोना क दूसरी लहर में गवाई है। इन सभी डॉक्टरों में सबसे ज्यादा जान गवाने वाले युवा डॉक्टर हैं। जिनकी उम्र 30 से 55 साल तक के बीच की थी।

दवाई की होल सेल मार्केट जिला परिषद आज भी बंद

 

मुजफ्फरनगर l सिटी मजिस्ट्रेट मु०नगर के साथ हुई टेलीफोनिक वार्ता के आधार पर आज दिनाँक 18 मई 2021 दिन मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दवा का होलसेल मार्किट आज बन्द रहेगा।

यह जानकारी लवकुश प्रसाद,जिला औषधि निरीक्षक, मु०नगर द्वारा दी गई l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...