बुधवार, 19 मई 2021

पानीपत खटीमा मार्ग पीएसी के जवानों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, कई जवान घायल

 


मुजफ्फरनगर l जानसठ थाना क्षेत्र के कवाल में अस्थाई जेल से ड्यूटी कर लौट रहे पीएसी के जवानों की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कई जवान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवानों को सीएचसी पहुंचाया। जिनमें से चार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोडकर फरार हो गया।

बुधवार की रात कवाल जेल से अपनी डयूटी कर लौट रहे पीएसी के जवानों की एक गाड़ी पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक जानसठ की ओर से जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे उसमें सवार चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएसी की गाड़ी की भिड़ंत की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गए और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल जवानों को सीएचसी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि गाड़ी में कुल आठ जवान सवार थे जिसमें से तीन बिल्कुल ठीक है, जबकि गाड़ी कांस्टेबल अंकित कुमार, दिव्यशक्ति, अंकित व अंकुर तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ड्राईवर योगेश को भी हल्की चोट आई है। गंभीर रूप से घायल सभी जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी जवान एफ कंपनी 44वी वाहनी पीएसी मेरठ के जवान थे। ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...