मंगलवार, 18 मई 2021

आर्ट ऑफ लिविंग ने डीएम को दिए दस आक्सीजन कंस्ट्रक्टर

 मुजफ्फरनगर । आज डी0एम0 कार्यालय पर लोहा मंडी निवासी आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता जतिन सिंधी व गांधी कालोनी निवासी राजन डाबर ने आर्ट ऑफ लिविंग बंगलोर  की तरफ से जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग को 10 ऑक्सीजन कंसरटेटर उपलब्ध कराये है।

 आज  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और सीएमओ  डा0महावीर सिंह फौजदार  ए0 सी0 एम0 ओ0 डा0एस0के अग्रवाल की उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग के दोनो वालिटरयो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का बुके भेंट कर स्वागत किया और उसके बाद 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए ।

10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जतिन सिंधी व राजन डाबर के काम की तारीफ की और कहा कि जिले में इस समय इनकी बहुत आवश्यकता थी  । ये करोना काल मे काफी लोगो को लाभ देगे।

राजन डाबर व जतिन सिंधी ने बताया कि 10 कंसंट्रेटर्स सिलेंडर कंसंट्रेटर ऑक्सीजन मशीनें आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से उसकी सहयोगी आईएएचवी संस्था के द्वारा यहां भेजी गई हैं ।आईएएचवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ही संस्था है जो समाज सेवा और आपदा काल में अलग से काम करती है। उत्तराखंड त्रासदी के दौरान भी इस संस्था ने बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा की थी और जनहानि को काफी कम किया था । आज इस आयोजन मे  जिलाधिकारी सेलवा कुमारी जे के साथ  सी एम ओ डा0 महावीर सिह फोजदार,एसी एम ओ डा0 एस0 के0 अग्रवाल,जतिन सिंधी व राजन डाबर,व प्रशासन व स्वास्थय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...