गुरुवार, 20 मई 2021

फीस नहीं बढ़ा सकेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूल शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस में वृद्धि नहीं कर सकेंगे. प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों पर ये आदेश लागू होगा. विद्यालय बन्द रहने की अवधि में परिवहन शुल्क भी नहीं देना होगा. साथ ही छात्र 3 माह की अग्रिम फीस देने में परेशानी होने पर मासिक फीस दे सकेंगे. यूपी के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी के स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे, स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा नहीं हो रही है तो परीक्षा फीस भी नहीं लिया जाएगा, खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं तो उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा.

वहीं, यूपी में आज से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार के आदेश के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...