बुधवार, 19 मई 2021

मेरठ मडंल में ब्लैक फंगस के 52 मरीज मिलने से मचा हडकंप ,4 की मौत ने और गहराया सकंट

 


मेरठ । प्रदेश के मेरठ मडंल में ब्लैक फंगस म्यूकर माइकोसिस के 24 नए मामले सामने आने से हडकंप मचा हुआ है। अब जिले सहित मंडल में कुल केस 52 हो गए हैं। चार मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है । जिसमें एक संदिग्ध है। एक मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कनग ईएनटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दो, विजन केयर आई सेंटर में एक,आनंद हॉस्पिटल में दो, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में आठ समेत कुल 22 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। लोकप्रिय हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के तीन संदिग्ध मरीज हैं। एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है।

डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर मरीज कोरोना संक्रमित और मधुमेह के शिकार हैं। न्यूटिमा में भर्ती एक मरीज की मंगलवार को आंखों की रोशनी चली गई। उसकी चेहरे और जबड़े की सर्जरी करनी पड़ी है। केएमसी साईं लोकप्रिय सिरोही हॉस्पिटल से पांच मरीज हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। विजन केयर हॉस्पिटल में आए मोदीनगर के लक्ष्मण को गंभीर हालत देख एम्स दिल्ली भेज दिया गया। चार अन्य मरीज एक निजी क्लीनिक में हैंए जिसकी जांच की जा रही है। उसमें एक.एक रोहटा और राधना का है।

डॉक्टरों के अनुसा ब्लैक फंगस के 24 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इस तरह अब जिले में 52 केस हो गए हैं। अब तक चार की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेरठ में मेरठ के अलावा बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली जनपद के मरीज भी कई अस्पतालों में भर्ती हैं। चार एक निजी क्लीनिक में भी इलाज कराने पहुंचे।

इनकी हुई मौत

1. तकरीम अख्तर, निवासी अमरौली बड़ागांव

2. बालेश, निवासी बहरामपुर जानी

3. राजीव शर्मा, निवासी सम्राट पैलेस

4. एक संदिग्ध

शासन से जारी हुआ मेडिकल को 66 इंजेक्शन

देर रात शासन की ओर से ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर 12 जिलों के मेडिकल कालेज और अस्पतालों को एम्फोरटेरिशन.बी के इंजेक्शन जारी किए गए। मेरठ मेडिकल कालेज को 66 इंजेक्शन जारी किए गए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के तहत ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...