गुरुवार, 20 मई 2021

केमिस्ट एसोशिएसन अध्यक्ष और मेडिकल कालेज सीएमएस प्रकरण का मंत्री कपिलदेव ने किया पटाक्षेप




मुजफ्फरनगर । जिले में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी और मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान के बीच हुई बहस बाजी के बाद धरने के ऐलान का समापन हुआ । इस प्रकरण में अहम भूमिका निभाते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के डॉ ठकराल को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर बुलाकर मध्यस्थता की ।


 मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश किसी भी मरीज के तीमारदार से अच्छा व्यवहार रखें व कुछ अस्पतालों द्वारा अवैध उगाई की खबर पर भी संज्ञान लेते हुए मंत्री सख्त हुए । मुजफ्फरनगर में अस्पतालों द्वारा अवैध उगाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस दौरान मीटिंग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार, संरक्षक सुभाष चैहान, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष देशराज चैहान, अर्चक पुरोहित संघ से पंडित बृज बिहारी अत्री और मेडिकल कॉलेज से डॉ ठकराल मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...