बुधवार, 19 मई 2021

बिजली पानी गायब रहने से शहर वासी बेहाल


मुजफ्फरनगर । हल्की वर्षा से शहर बिजली और पानी की कमी से जूझता रहा। तमाम दावों के बावजूद आपूर्ति ठप रही।

शहर में हल्की वर्षा के बाद बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी। सवेरे 11 बजे से ही शहरी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद है। घरों में पीने का पानी तक नहीं है क्योंकि सभी ट्यूवेल बिजली न होने से बंद पड़ी हुई है। कोई ये बताने वाला नहीं है कि बिजली कब तक बंद रहेगी। कहीं तार टूटा है तो कहीं इन्सुलेटर फट रहा है तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंकार है। विभाग के कर्मचारियों व उपभोक्ता के लिए विकराल समस्या बन गयी है। इसका कोई समाधान अभी तो कम से कम नजर नहीं आता। जहां एक तरफ विद्युत विभाग कर्मचारी वर्षा के बीच आपूर्ति नॉर्मल करने को जूझ रहे हैं तो दफ्तरों में बैठे बिजली अधिकारी असहाय हैं। उनको समझ ही नही आ रहा कि किया क्या जाए और उपभोक्ता इन सब के बीच बेचैन लाचार बिन पानी बिन बिजली के इस आस में देखता है की शायद बिजली आ गयी है तो फिर पानी भी जल्द आ जाएगा। लेकिन घंटों आपूर्ति ठप रहने से सब कुछ चौपट है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...