बुधवार, 19 मई 2021

जनपद में कोरोना मरीजों से तय की गई रकम से अधिक वसूली करने वाले चार कोविड अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी

 


 मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना मरीजों से तय की गई रकम से अधिक वसूली करने की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री का दौरा पूरा होते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला उठाया गया थाए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले के चार कोविड अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किए हैंए जिसमें अभी तक का पूरा हिसाब मांगा गया है। इसके लिए जांच के लिए भी एसीएमओ डॉण् वीके सिंह को नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में चार अस्पतालों को कोविड अस्पताल की मंजूरी दी गई है। जिनमें प्रतिदिन उपचार के धनराशि भी निर्धारित की गई है। ईवान अस्पताल में प्रतिदिन के 12 हजारए सैनी हार्ट केयर सेंटर में 11 हजारए डिवाइन अस्पताल में 10 हजार तथा भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन के इलाज के दस हजार रुपये निर्धारित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...