बुधवार, 19 मई 2021

इवान कोविड हॉस्पिटल पर कर्मचारियों का हंगामा

 


मुजफ्फरनगर l भोपा रोड पर स्थित इवान हॉस्पिटल को निजी कोविड एल-2 अस्पताल बनाया गया था l जहां पर रात्रि ड्यूटी में पहुंचे कर्मचारियों को अस्पताल प्रशासन ने प्रवेश के लिए रोका तो हंगामा हो गया। पुलिस की गाड़ी भी सूचना मिलने पर पहुंच गई है।

निजी कोविड लेवल 2 अस्पताल के बाहर हंगामा करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इवान अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच जाकर साफ सफाई करने के लिए उन्हें हाउसकीपिंग के लिए 800 रुपए प्रतिदिन यानी 24000 रुपए प्रति माह सैलरी पर रखा था। अपना काम निरंतर करते आ रहे हैं अब अस्पताल प्रशासन उन्हें 500 प्रतिदिन के हिसाब से 15000 रुपए मासिक वेतन देने की बात कह रहा है। जब उन्होंने मना किया तो उन्हें अस्पताल ड्यूटी से अलग करते हुए प्रवेश नहीं करने दिया गया है। कर्मचारी के साथ अस्पताल के सुपरवाइजर ने हाथापाई भी की है। निजी कोविड-अस्पताल पर हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है फिलहाल कर्मचारी अस्पताल के बाहर ही जमे हुए हैं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से कर्मचारियों को रखा गया था जिस वेतन पर रखा गया था उतना ही वेतन दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...