बुधवार, 31 मार्च 2021

बचत और पीपीएफ पर घटा ब्याज


 नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर  घटाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 1.10 फीसदी तक घटाई गई हैं। नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी।

पीपीएफ पर ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी

पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ के जरिए निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से मायूसी मिली है। ऐसा इसलिए, क्योंंकि इसके ब्याज दर में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। अभी तक इस पर 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा था, जो कि अब घटा कर 6.4 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह 5 साल की नेशनल सेविंग स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर में 90 बेसिस प्वाइंट की कमी हुई है। पहले इस पर 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता था। अब यह घट कर 5.9 फीसदी रह गया है।

दो दिन राहत फिर सताएगी जबरदस्त गर्मी


 नई दिल्ली। हवाओं के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों  में अगले दो दिनों में कुछ राहत मिलेगी क्योंकि तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। लेकिन तीन अप्रैल से मैदानी इलाकों में फिर लू चलने की आशंका है। जबकि अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। पिछले चार-पांच दिनों में देश के कई हिस्सों, खासकर राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग  ने कहा है कि गर्मी के आगामी मौसम (अप्रैल से जून) में उत्तर, उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों और पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है। दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है।

कवियों की होली में चली व्यंग्य की पिचकारियाँ


मुजफ्फरनगर । होली के पावन पर्व के सुअवसर पर "शब्द संसार साहित्यिक मंच" मुजफ्फरनगर द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आयोजन का शुभारंभ शब्द संसार मंच की संस्थापिका सविता वर्मा 'ग़ज़ल' सभी आमंत्रित कवि-कवियित्रियों को होली के पावन पर्व की शुभ मंगलकामनाएं देकर किया।

कुशल संचालन मनु श्वेता 'मनु' खतौली ने इन पंक्तियों के साथ किया-

"आज तो गिरह मन की खोलो।

एकता की पिचकारी में

रंग पर का घोलो"।

अजंलि गोयल किरतपुर ने माँ सरस्वती की वंदना व सुंदर काव्यपाठ कर किया।

नजीबाबाद ने नीमा शर्मा "हँसमुख'' ने भावपूर्ण रचना प्रस्तुत की 

 "इस बार होली ,ना भाये मेरी माँ

एक तेरे जाने का है गम 

बहना में बसती थी मेरी जाँ । । 

 सुमन प्रभा मुजफ्फरनगर ने अपनी सुंदर रचना सुनाकर सबका मन मोह लिया।

 भुला कर द्वेष दिलों से

आओ हम होली खेलें

रंगों भरी इस बेला पर

दुश्मन को भी संग लेले।। 


राकेश दुलार ने अपनी कविता के माध्यम से 

अजन्मी बेटी की व्यथा को कुछ यूं बयाँ किया-

 रो रोकर बेटी अपनी अपनी फरियाद सुनाये

मत मारो कोख में हमको,मत करो भ्रूण हत्याएं।


रश्मि लहर लखनऊ से ने बहुत एक से बढ़कर एक होली की रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी।-

सजा लो  कल्पना के  रंग

रंगोली-नेह की  रख लो

गले मिल लो शगुन से तुम

हृदय उत्साह से ढक लो..।

वीर सिंह 'फ़राज़' मुजफ्फरनगर ने अपनी होली की सुंदर प्रस्तुति के द्वारा आयोजन में चार चांद लगा दिये-


 शौक़ की महफ़िल 

बढ़ाएं  प्यार  होली   पर,

गिराएं  आओ नफ़रत की

हर इक दीवार होली पर।।

वरिष्ठ कवियित्री सुशीला शर्मा मुजफ्फरनगर ने उत्कृष्ट गीत सुनाकर रंगों से सराबोर कर दिया-

 हमारा तन-मन रंग डाला।

बड़ा हठीला श्याम

 साँवरा ,

गोकुल का ग्वाला।।


डॉ.रिजवान छपार ने बेहद उम्दा अशआर पेश किये-

खुद को इतना भी न सताया कर

कभी खुल के भी मुस्कुराया कर

गैरों की ख़ातिर सज़े दस्तरख़्वान।

रिश्तें अपनों से भी  निभाया कर।।


पवन भारतीय मुजफ्फरनगर ने बहुत सुंदर होली की रचनाएं सुनाई-

 रंग, गुलाल, अबीर से तुम ,

खेलों ऐसे होली ।

खुशी में झूमें बूढ़े , बच्चे,

मिलकर सखा सहेली ।।


महेश वर्मा हापुड़ ने आज के हालात पर  व्यंगात्मक प्रस्तुति दी-

हो आजकल बेरंग क्यूं त्यौहार है।

क्यूं नहीं दिल में जगह, क्यूं आपसी तकरार है।।

रंग तो थोड़े मिलेंगे, होली के, बाजार में...

रंग बदलने वाले गिरगिट की यहां भरमार है।।

आयोजन के अन्त में सविता वर्मा 'ग़ज़ल' (संस्थापिका शब्द संसार साहित्यिक मंच) ने सभी आमंत्रित कवि व कवियित्रियों का आभार व्यक्त किया।

किसान कर रहे संसद कूच की तैयारी


नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने संसद कूच का एलान किया है। किसान मई के पहले सप्ताह में महिलाओं की अगुवाई में संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे। किसानों ने फैसला किया है कि सभी बॉर्डर से एक साथ पैदल मार्च करते हुए संसद के लिए निकलेंगे। संसद जाने के लिए तारीख जल्द ही तय करके घोषणा की जाएगी। 10 अप्रैल को केएमपी एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे के लिए जाम किया जाएगा। इससे पहले पांच अप्रैल को देशभर में 736 जिलों में एफसीआई के कार्यालय के बाहर 11 बजे से शाम छह बजे तक धरना प्रदर्शन होगा। 

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी, एडवोकेट प्रेम सिंह भंगू, बूटा सिंह बुर्जगिल, सतनाम सिंह अजनाला, रविंदर कौर, सरदार संतोख सिंह, जोगेंद्र नैन, प्रदीप धनखड़ ने बताया कि संसद कूच में महिलाएं, दलित, आदिवासी, बहुजन, बेरोजगार युवा समेत समाज का हर तबका शामिल होगा। इसमें शामिल होने के लिए बॉर्डर तक लोग ट्रैक्टर व अन्य वाहनों में पहुंचेंगे और बॉर्डर से आगे नेताओं की अगुवाई में पैदल दिल्ली कूच होगा। किसान नेताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जिस तरह से पुलिस ने किसानों को गुमराह किया था, ऐसा इस बार नहीं होगा। 

चढूनी ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है। पीएम कहते हैं कि एमएसपी था और वह आगे भी रहेगा। जबकि गृह मंत्री अमित शाह से जब किसानों की बात हुई तो उन्होंने साफ मना कर दिया था कि सरकार पूरी फसल नहीं खरीद सकती। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो पीएम संसद में सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात कह दें। उन्होंने कहा कि यह तीनों कानून पूरी तरह रद्द कराकर ही किसान घर लौटेंगे। 


यह फैसले हुए

पांच अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस मनाया जाएगा और देशभर में एफसीआई के कार्यालयों का घेराव करेंगे

10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे) को जाम किया जाएगा 

13 अप्रैल को वैशाखी का त्योहार और खालसा दिवस दिल्ली की सीमाओं पर मनाया जाएगा

14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा

एक मई को मजदूर दिवस दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा

मई के पहले सप्ताह में संसद कूच किया जाएगा

तेज हवा में गिरा पेड, युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । आज चली तेज हवा युवक की मौत का कारण बन गयी। 

भोपा निवासी 20 वर्षीय आशु पुत्र नैपाल सिंह बुधवार को मलपुरा गांव में मजदूरी पर पेड काटने का कार्य कर रहा था। तेज हवा के कारण अचानक पेड़ टूटकर आशु के ऊपर गिर गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा पर लाया गया, जहां से गम्भीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नैपाल सिंह पर पूर्व में भी इस प्रकार की विपदा घट चुकी है। पूर्व में नैपाल सिंह का एक जवान पुत्र व एक जवान पुत्री की विभिन्न हादसों में मौत हो चुकी है। नैपाल सिंह के अब चार पुत्रियां हैं। दो जवान पुत्रों व एक पुत्री को खोने के बाद नैपाल सिंह व उनकी पत्नी गमजदा हैं तथा परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है।

लाखों की लूट और डबल मर्डर में चार को उम्रकैद


 मुजफ्फरनगर । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट नंबर 10) बलराज सिंह ने लाखों रुपए के सामान से भरा ट्रक लूटने के बाद बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र के गांव गांव जौलीगढ़ निवासी ट्रक के ड्राईवर मुशाहिद व उसके साथी क्लीनर की हत्या करने के आरोप में चार अभियुक्तों को दोषी मानकर आजीवन कारावास एवं विभिन्न धाराओं में 41 हजार रुपए प्रत्येक अभियुक्त पर अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 22 फरवरी 2015 को थाना नई मंडी पर मुकदमा दर्ज कराया था कि बाला जी ट्रांसपोर्ट गाजियाबाद के ट्रक को लगभग 21 लाख रुपए के सामान समेत लूटकर बदमाशों ने उसके ड्राईवर बुलंदशहर के जौलीगढ गांव निवासी मुशाईद पुत्र बून्दू उसके साथी क्लीनर की हत्या कर शव को फेंक दिया है। इस मामले में पुलिस ने गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव टवारसी निवासी गिरोह के चार सदस्यों मुजम्मिल, नाजिम, इमरान व नौशाद को गिरफ्तार कर आरोपी बनाया था। इस मामले में आरोप पत्र कोर्ट में पेश होने के बाद मामला सेशन्स सुपुर्द होने पर मुकदमें की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट नंबर दस) बलराज सिंह की अदालत में हुई। अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप कुमार ने आरोप साबित करने को कुल 11 गवाह पेश किए। सेशन्स कोर्ट नंबर दस के पीठासी अपर सत्र न्यायाधीश बलराज सिंह ने गवाहों के बयान और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर चारों अभियुक्त मुजम्मिल, नाजिम, इमरान व नौशाद को ट्रक व सामान लूटने तथा ड्राईवर व क्लीनर की हत्या करने का दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 394 के अंतर्गत दस वर्ष कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर 10 हजार रुपया जुर्माना, धारा 302/ सपठित 34 के तहत आजीवन कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर 20 हजार रुपया जुर्माना, धारा 201 के तहत 5 वर्ष का कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर 5 हजार रुपया का जुर्माना, धारा 411 के तहत 2 वर्ष का कठोर कारावास व प्रत्येक अभियुक्त पर एक हजार रुपया का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।

महिला कांस्टेबल से रेप में डीआईजी सस्पेंड


नई दिल्ली। सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला कॉन्स्टेबल से रेप का मामला दर्ज होने के बाद डीआईजी को सस्पेंड कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, एक 30 वर्षीय सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल द्वारा सीआरपीएफ के डीआईजी स्तर के अधिकारी और अर्जुन अवॉर्डी खजान सिंह और अन्य के खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में मामला भी दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद अब मुख्य आरोपी डीआईजी खजान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

जिले में कोरोना के मामले प्रदेश स्तर पर बताए 24 जिला स्तर पर सिर्फ पांच

 मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की स्थिति काफी उलटपुलट बनी हुई है। आज मुजफ्फरनगर के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं। इसके विपरीत प्रदेश स्तर से जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 24 बताई गई है। अब ऐसे में इस बात को लेकर असमंजस बन रहा है कि जिला स्तर और प्रदेश स्तर से जारी की गई रिपोर्ट में इतना अंतर क्यों है। क्या स्वास्थ विभाग आंकड़ों के साथ खेल कर रहा है। प्रदेश स्तर के मुजफ्फरनगर जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं। दूसरी आज जिला स्तर से जारी की गई रिपोर्ट में 5 कोरोनावायरस संक्रमित बताए गए हैं। जबकि प्रदेश स्तर पर जारी रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की कोरोनावायरस के कारण मौत बताई गई है।


रसोई गैस के दामों में कमी

 


नई दिल्ली। घरेलू रसोई गैस (एलपीजी ) यूजर्स के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती की गई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई यह कटौती 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी। इस कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 809 रुपये हो जाएगा, जो कि अभी 819 रुपये है। यह बात इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट में कही है। दिल्ली के अलावा, दूसरे मार्केट्स में भी सिलेंडर के दाम इतने ही घटाए गए हैं।

श्रीराम कालेज के छात्रों ने बनाई आर्गेनिक कीटनाशक


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के कृषि विभाग के छात्रों द्वारा बनाई गई कीटनाशक दवा काफी कारगर साबित हो रही है। 

श्रीराम कॉलेज के कृषि विभाग के छात्रों द्वारा एक कार्बनिक (आर्गेनिक) कीटनाशी दवाई तैयार की गयी। विभाग के अध्यापकों तथा छात्रों ने खेती में प्रयोग हो रहे रसायन को कम करने के लिए इस दवाई को तैयार किया। छात्रों के द्वारा बताया गया की आज के समय में रसायनो का प्रयोग अधिक हो रहा है जिसका दुष्प्रभाव हमें देखने को मिल रहा है। ये जहरीले पदार्थ किसी भी रूप में हमारे तथा पालतू पशुओ के अंदर प्रवेश करते है जिससे खतरनाक बीमारिया फैलती है। इनके द्वारा हमारी मिटटी के अंदर तथा बाह्रय रहने वाले लाभदायक सुक्ष्मजीव नष्ट हो जाते है जो फसल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए इस कीटनाशी घोल को तैयार किया गया। बनाये गए घोल को तैयार करने के लिए ५ कि.ग्रा पार्थेनियम घास, ५ कि.ग्रा नीम की पत्ती, ५०० ग्राम गावमूत्र, ५० ग्राम रीठा पावडर, ३ कि.ग्रा १० दिन पुरानी लस्सी ली गयी । पहले पार्थेनियम तथा नीम के पत्तो के ५ लीटर पानी में पकाया जब पानी पकते हुए १ लीटर के आसपास रह गया तो इस पानी को छान लिया। इस पानी को ठंडा होने के बाद इसमें बाकि सामग्री को मिश्रित किया गया ओर १० दिन के लिए रख दिया गया। १० दिन बाद इसको छान लिया प्राप्त घोल एक कीटनाशी के रूप में प्राप्त हुआ । इस घोल से ५०० ग्राम लिया ओर १४ लीटर पानी के साथ स्प्रेयर की सहयता से छिड़काव किया गया जिसका प्रभाव ३ दिन के अंदर ७० प्रतिशत देखने को मिला। इस दवाई को किसान घर पर ही तैयार कर सकते है।  कृषि विभाध्यक्ष डॉ0 नईम ने बताया की इस दवाई को तैयार करने में लगी सामग्री पूरी तरह ऑर्गेनिक है जिसमे किसी तरह का कोई रसायन नहीं मिलाया गया। हमारे जीवन में बीमारियों से बचने के  लिए ऑर्गेनिक खेती की क्रिया को अपनाना होगा।  ऑर्गेनिक फसल उत्पादन से आय भी बढाई जा सकती है क्योकि बाजार में आर्गेनिक कृषि उत्पाद का मूल्य अधिक है तथा मांग भी बढ़ रही है। ऑर्गेनिक खेती रासयनिक खेती से सस्ती एवं लाभदायक है। उधान विज्ञानं के सहायक प्रवक्ता डॉ. कटार सिंह ने बताया की यह दवाई फल एवं सब्जी में लगने वाले किट पर अधिक प्रभावशाली रहेगी जिससे फल एवं सब्जी को बिना रसायन के प्रयोग से बचाया जा सकेगा। 

श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 आदित्य गौतम ने छात्रों एवं कृषि विभाग के अध्यापको को बधाई देते हुए कहा के इस तरह के शोध जीवन में आने वाली बीमारियो को दूर कर देते है तथा विभाग को भविष्य में ऐसे शोध करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर डॉ सौरभ जैन, डॉ विनीत शर्मा, आबिद, मुकुल, श्रेया, हिमांशु गौतम, अनमोल, रोहित एवं कृषि विभाग के समस्त छात्र मौजूद रहे।

रोहाना प्लाजा पर टोल की दरें बढ़ाई

 


मुजफ्फरनगर । स्टेट हाइवे मुजफ्फरनगर सहारनपुर एसएच-59 रोहाना टोलप्लाज़ा पर रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। 

अब सिंगल साइड व डबल साइड यात्रा में 1 अप्रैल से अब और जेब ढीली करनी होगी। 


*लाइट मोटर व्हीकल 135-140, रिटर्न चार्ज 200-210*


*लाइट कोमर्शियल व्हीकल 200-210, रिटर्न चार्ज 300-320*


*बस ओर ट्रक 400-420 रिटर्न चार्ज 600-630*


*हेवी लोड वाहन 630-665 रिटर्न चार्ज 945-995*


*ओवरसाइज व्हीकल 800-840 से 1200-1265*


1 अप्रैल से लागू होंगे बढ़े रेट पर उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण  द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश :जिले में भी कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन होगा


मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर शासन की सख्ती के बाद जिला मजिस्टेट सेल्वा कुमारी जे ने भी कोरोना गाइड लाइन पर सख्ती से अम्ल करने के आदेश दिए हैं। 

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव उप्र शासन गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ के पत्र के अन्तर्गत गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया है कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में 05 महीनों तक लगातार गिरावट आने के उपरान्त अब कुछ सप्ताहों से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में पुनः सामान्य स्थिति बहाल किये जाने के लिए महामारी के संचरण की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोडने की आवश्यकता है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व ओदश दिनांक 27.01.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ सभी आर्थिक और अन्य गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से इस शर्त के साथ खोला गया कि निर्धारित मानक संचलन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) का सावधानीपूर्वक पालन किया जाये। उक्त गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित रखे जाने के लिए देश के सभी हिस्सों में टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकाल को सख्ती से लागू करने, कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने एवं टीकाकरण अभियान को तेजी से बढाये जाने की अनिवार्य आवश्यकता है। उक्त  के सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्गत उपरोक्त आदेश दिनांक 26 मार्च 2021 के अन्तर्गत कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी पूर्ण नियंत्रण हेतु दिनांक 01.04.2021 से 30.04.2021 तक के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य सचिव, महोदय उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा निर्गत उक्त शासनादेश के अन्तर्गत जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता है-

टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकाल को प्रभावी रूप से लागू किया जाना है। उन्होंने कहा कि 

1. कोविड-19 के जो परीक्षण किए जा रहे हैं, वे समान रूप से किए जाएं और जहाॅ अधिक संख्या के मामलों की रिपोर्टिग पायी जाये, उनमें अधिक संख्या में पर्याप्त परीक्षण किये जाये। आरीटी-पीसीआर परीक्षणों को बेहतर प्रयासों के साथ बढाकर उनका अनुपाल 70 प्रतिशत या उससे अधिक किया जाये।

ट्रैक 

2. गहन परीक्षण के परिणामस्वरूप पाये गये नये कोविड पाॅजटिव केसों को तत्काल क्वारंटाइन किया जाय एवं उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों का शीघ्रातिशीघ्र पता लगाकर उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाये। कन्टेनमेन्ट जोन का सीमांकन किया जाय और रोकथाम के निर्धारित उपायों को इन क्षेत्रों में लागू किया जाय।

3. संवेदनशील एवं ज्यादा घटना वाले क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट जोन का प्रभावी सीमांकन, वायरस को फैलने से रोकने एवं उसको नियंत्रित करने का प्रभावी उपाय है। कन्टेनमेन्ट जोन का सीमांकन, प्रशासन द्वारा सूक्ष्म स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राीलय, भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। कन्टेनमेन्ट जोन की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाये। साथ ही इस सूची को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से भी नियमित रूप से साझा किया जाये।

4. चिन्हित कन्टेनमेंट जोन के भीतर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रोकथाम के उपायों को निम्नानुसार सुनिश्चित किया जायेंः-

(अ) कन्टेनमेन्ट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों को अनुमति दी जाये।

(इ) आपातकालीन चिकित्सा, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के सिवाय कन्टेनमेन्ट जोन के व उसके बाहर के लोगों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाये।

(ब) इस उद्देश्य के लिए सर्विलांस टीमों द्वारा घर-घर गहन निगरानी की जाये।

(क) निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार परीक्षण किया जाये।

(म) कोविड से ग्रसित व्यक्तियेां के सम्पर्क में आये हुए लोगों की एक सूची तैयार की जाये और उनके ट्रैकिंग, पहचान के साथ उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाय (सम्पर्क में आए 80 प्रतिशत व्यक्तियों को 72 घण्टों में पता लगाकर सूचीबद्ध किया जाय)

 बफर जोन्स में मामलों की निगरानी स्वास्थ्य सुविधाओं या आउटरीच मोबइल इकाइयों अथवा फीवर क्लीनिक के माध्यम से की जाये।

(ह) स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित कन्टेनमेन्ट मानकों का कडाई से पालन किया जाय।

ट्रीट

5. कोविड-19 मरीजों का त्वरित आइसोलेशन उनपचार की सुविधाओं के साथ सुनिश्चित किया जाय (होम आइसोलेशन की गाइडलाइन्स का कडाई से अनुपालन किया जाय)

6. चिकित्सीय सुविधाओं को निर्देशानुसार उपलब्ध कराया जाये। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अनुभवी व्यक्तियों की क्षमता निर्माण को सभी स्तरों पर एक सतत् अभ्यास के तहत आयोजित किया जाये, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्धारित नैदानिक प्रबन्धन प्रोटोकाल को स्पष्ट रूप से समझा एवं तद्नुसार प्रबन्धित किया गया है।

7. राज्य की सम्बन्धित एजेन्सियां इस बात को सुनिश्चित करेंगी कि कोविड हेतु समर्पित स्वास्थ्य एवं लाॅजिस्टिक (औषधालय सहित) की उपलब्धता पर्याप्त हो।

8. संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अनुभवी व्यक्तियों द्वारा संक्रमण उपचार सुविधाओं (रोकथाम एवं नियंत्रण) का पालन किया जाय।

कोविड-19 के सम्बन्ध में अपेक्षित आचरण

9. कोविड-19 से सम्बन्धित अपेक्षित आचरण/कार्यवाही को प्रोत्साहित करने हेतु समस्त आवश्यक उपाय लागू किये जाये तथा मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाय।

10. फेस मास्क पहनना एक आवश्यक निरोधक उपाय है एवं इस मूल आवश्यकता को लागू करने के लिए प्रशासनिक कार्यवाही की जाये। मास्क पहनने की अनिवार्यता के दृष्टिगत सार्वजनिक व कार्यस्थलों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर अपेक्षित अर्थदण्ड लगाने एवं प्रशासनिक कार्यवाही भी की जाय।

11. भीड-भाड वाले स्थलों विशेषकर बाजार, साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक परिवहन आदि मतें सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जारी  ैव्च् का कडाई से अनुपालन कराया जाये।

12. ट्रेन व मेट्रो रेल द्वारा यात्राओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाय। बस, अथवा यातायात के अन्य साधनों के विषय में भी कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

13. कोविड-19 निर्देश का कडाई से पालन किया जाये।

विभिन्न गतिविधियों हेतु निर्गत एस0ओ0पी0 का पालन-

14. कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर लगभग सभी प्रकार की आर्थिक एवं अन्य गतिविधियां चरणबद्ध रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है। इन गतिविधियों में मुख्यतः यात्री ट्रेनों से आवागमन,स्कूल, उच्च शैक्षणिक संस्थाए, होटल एवं रेस्टोरेन्टस, शाॅपिंग माल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क, योगा केन्द्र एवं जिम, प्रदर्शनी, सभा एवं समागम आदि है तथा इनके संचालन हेतु कार्यात्मक मानक तय किये गये है।

15. कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सम्बन्धित विभगा समय-समय पर अद्यतन होने वाली एस ओ पी  को कडाई से लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

16. भारत सरकार ने कोविड-19 के विरूद्ध दुनिया का सबसे विशाल टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इस संदर्भ में कोविड-19 के लिए टीका प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह जनसंख्या समूहों, खरीद एवं सूची प्रबंधन, वैक्सीन चयन वितरण एवं ट्रैकिंग पर मार्गदर्शन प्रदान करता है। who की संस्तुतियों को केन्द्र सरकार के द्वारा स्वीकृत एवं अंतिम रूप दिया गया है।

17. यद्यपि टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से आगे बढ रहा है, किन्तु टीकाकरण की धीमी गति चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 श्रृंखला को तोडने के लिए एक सुनियोजित तरीके से टीकाकरण की गति को तीव्र किया जाये।

स्थानीय प्रतिबन्ध

18. स्थिति के आंकलन के आधार पर जनपद/क्षेत्र, शहर/वार्ड स्तर पर स्थानीय प्रतिबन्ध लगाये जा सकते है।    

19. अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के अन्दर व्यक्तियों एवं माल आदि के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। पडोसी देशों के साथ की गयी संधियों की शर्तो के अनुरूप सीमा पार परिवहन की अनुमति होगी। इस हेतु पृथक से किसी भी प्रकार की अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षा

20. 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णता अर्था 01 से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवही स्त्रियों और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग

21. आरोग्य सेतु ऐप को सुसंगत मोबाइल फोन में प्रयोग में लाया जाए। आरोग्य सेतु ऐप शुरूआती संक्रमण के खतरे को पहचानने और संक्रमण के विरूद्ध व्यक्ति एवं समुदाय को सुरक्षा प्रदान करता है।

दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन

22. समस्त अधिकारी उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का कडाई से अनुपालन करने हेतु धारा-144 सीआरपीसी-1973 का आवश्यकतानुसार प्रयोग करेंगे।

23. उपरोक्त दिशा-निर्देशों का किसी व्यक्ति द्वारा उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेंगी।

शामली में शराब पीने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो महिलाओं की मौत

 शामली l शराब पीने को लेकर हुए विवाद के खूनी संघर्ष बदलने पर दो महिलाओं की मौत हो गई l जिसमें कई अन्य घायल है l 

आपको बता दें कि शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में देर रात शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ l विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया l दोनों तरफ से धारदार हथियार फायरिंग व पथराव हुआ l खूनी संघर्ष में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l जबकि दूसरी घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया l इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी l जैसे ही दूसरी महिला की मौत हुई तो गांव में एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया l अंदेशा लगाया जा रहा है कि गांव में दोबारा फिर कोई अनहोनी घटना हो सकती है


l

कोरोना के चलते रात 9 बजे तक बाजारों को बंद करने का आदेश जारी

 जयपुर l राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसका संकेत उन्होंने बीते दिनों ही दिया था। बुधवार के दिन सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत नाइट कर्फ्यू 11 की बजाय रात 10 बजे से ही लागू होगा तो बाजार भी रात 9 बजे बंद हो जाएंगे l


राजस्थान में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है, जिसके चलते गहलोत सरकार ने सीएम की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में नई गाइडलाइन को मंजूरी दी है। इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। राजधानी जयपुर सहित 8 शहरों में अब रात 11 की जगह रात 10 बजे से नाइट नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बाजार भी अब 10 बजे की जगह 9 बजे बंद होंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 8वीं तक के स्कूल को भी बंद करने, कोचिंग संस्थान और स्वीमिंग पूल पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है।  


बता दें कि, बीते 21 मार्च को भी राज्य के गृह विभाग ने फैसला लिया था कि 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगेगा और रात 10 बजे तक बाजार करने की बात कही गई थी। इसके अलावा कहा गया है कि बाजार के साथ-साथ अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने के साथ सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। यदि कोई दुकानदार बिना मास्क मिलता है या बिना मास्क वाले को सामान देगा तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। दुकान भी सीज की जा सकती है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन में इसका भी प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने मीटिंग में कहा कि राज्य में कोरोना को रोकने के लिए जिलेवार एक्शन प्लान बनाए जाएं और साथ ही सभी कलेक्टर, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करें।वहीं, बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा, ''राज्य में सभी जगह 'नो मास्क-नो एंट्री' की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज की स्थिति में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई कम्प्रोमाइज नहीं करेंगे और जरूरी फैसले लिए जाएंगे। टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाए।''

विधायक उमेश मलिक ने किया सीसीआर कालेज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में  विधायक उमेश मलिक के द्वारा नवनिर्मित रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेश मलिक, प्रबंध समिति के अध्यक्ष महक सिंह मलिक  तथा सचिव शरद कुमार ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। माननीय विधायक जी ने सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह जी व चौधरी छोटूराम जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया तत्पश्चात उन्होंने एमएससी रसायन विज्ञान कक्ष तथा प्रयोगशाला का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। माननीय विधायक जी ने कहां की एमएससी रसायन विज्ञान शाखा अत्यधिक अवसरों वाली शाखा है जिसके की सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही सेक्टरों में अत्यधिक डिमांड है एमएससी रसायन विज्ञान खुलने से निश्चित रूप से ही हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अत्यधिक लाभ होगा तथा उन्हें एडमिशन के लिए अन्यत्र जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ साथ महाविद्यालय अध्यक्ष महक सिंह मलिक ने कहा कि एमएससी रसायन विज्ञान शाखा का खुलना महाविद्यालय के लिए एक गौरव की बात है तथा इससे सभी को लाभ होगा। महाविद्यालय सचिव  शरद कुमा ने इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक , रसायन विज्ञान विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह तथा समस्त स्टाफ को बधाइयां दी और कामना की कि भविष्य में भी कॉलेज ऐसे ही निरंतर तरक्की करता रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य नरेश मलिक  ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा ।

बुढ़ाना के युवक की पंजाब में हत्या


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के गांव लोई के दलित युवक की उसके मामा के पुत्र ने मामूली बात पर पंजाब में भट्टे पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जबकि उसके भाई को मारपीट कर अधमरा कर दिया। आज बुधवार के दिन परिजनों द्वारा गांव लोई में मृतक का शव लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर पंजाब पुलिस ने गांव लोई में आकर जहां परिजनों को सांत्वना दी वहीं दूसरी और एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा हत्यारा फरार हो गया। बुढ़ाना ब्लाक के गांव लोई निवासी 21 वर्षीय रविंद्र पुत्र मुवासी बीते साल सितंबर में पंजाब प्रांत के जिला संगरुर के गांव देवला थाना मुनक में भट्टे पर काम करने गया हुआ था। भट्टे पर रविन्द्र के मामा का लड़का अजय निवासी मतनावली कांधला जिला शामली और उसका रिश्तेदार प्रदीप भी काम कर रहा था। दुलहैंडी वाले दिन रंग डालने को लेकर रविन्द्र व अजय मे कहासुनी हो गई। तब भट्टे पर मौजूद अन्य लेवर ने दोनों में बीच बचाव करना दिया था। कुछ देर बाद अजय और प्रदीप दोनों रविन्द्र के पास आये। जिनमें से प्रदीप ने रविन्द्र को पकड़ लिया और अजय ने रविन्द्र के सीने में चाकुओं के वार कर दिए। जब इस बात का विरोध रविन्द्र के भाई अनुज ने किया तो आरोपियों ने उसको मारपीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। उधर घायल रविन्द्र चाकू लगते ही वहीं गिर गया जबकि दोनों आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना जैसे ही किसी के द्वारा मुनक पुलिस को मिली तो मौके पर मुनक थाने के एसएसआई हरबंश सिंह दल बल सहित पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके घायल भाई अनुज को हस्पताल पहुंचाया। वहां के लोगों के आधार पर मुनक पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक रविन्द्र के परिजनों को दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मुनक थाना पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर सारी बात जानकर मुनक पुलिस को आरोपी अजय और प्रदीप के खिलाफ रविन्द्र की हत्या और अनुज को जानलेवा हमला करके घायल करने की तहरीर दी। मुनक पुलिस बीती मंगलवार की देर रात गांव लोई में मृतक रविन्द्र के शव को लाई और गांव मतनावली में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी भाग जाने में सफल रहा। आज बुधवार की सुबह रविन्द्र के शव का गांव लोई के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में शोक है। सांत्वना देने जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार बाबा मोमीन‌ हसन गांव लोई पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

सीओ समेत आठ पुलिस अधिकारियों को सेवा निवृत्त होने पर शानदार विदाई


मुजफ्फरनगर। उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी शानदार सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए सीओ समेत आठ पुलिस अधिकारीगण के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय महोदय व एसपी अपराध दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। 

सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी हैं - 

*1.* पुलिस अपाधीक्षक सोमेन्द्र नेगी

*2.* उ0नि0 धीरज सिंह

*3.* उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा

*4.* उ0नि0 विनोद कुमार शर्मा

*5.* उ0नि0  राकेश्वर त्यागी

*6.* उ0नि0  विपिन कुमार शर्मा

*7.* उ0नि0  कृष्णपाल

*8.* उ0नि0  राजपाल शर्मा।


दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग से हडकंप मचा


नई दिल्ली। सफदरजंग हॉस्पिटल में आग लगने से हडकंप मच गया। 60 मरीजों को दूसरी जगह  शिफ्ट किया गया। 

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई।बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई. उससे पहले ही आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है।

कॉलेज के बाहर ही छात्र की सहपाठी ने की हत्या, बहन ने किया आत्महत्या का प्रयास


मेरठ। बहसूमा कस्बे के नवजीवन इंटर कॉलेज के बाहर कक्षा नौ के छात्र नितिन की कालेज के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाई की हत्या की खबर से सदमे में बहन ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। 

बुधवार सुबह बहसूमा कस्बे के फिरोजपुर गांव की इस घटना के बारे में थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गांव का रहने वाला कक्षा 9 का छात्र नितिन (13) पुत्र रोहतास नगर के नवजीवन इंटर कॉलेज में अपना रिजल्ट लेने के लिए गया था।

जैसे ही वह कॉलेज से रिजल्ट लेकर बाहर निकला तो उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाले वंश पुत्र मूलचंद निवासी अकबरपुर सादात ने उसके सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुआ नितिन जान बचाने के लिए कॉलेज के अंदर दौड़ पड़ा। उसने कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर बताया कि उसकी ही कक्षा के वंश ने गोली मार दी है। नितिन को गोली लगी देख प्रधानाचार्य रतीराम मावी घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रधानाचार्य नितिन को अपनी गाड़ी में डालकर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। नितिन की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने बताया कि मेरठ पहुंचने पर उपचार के दौरान नितिन की मौत हो गई।

दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे गुरुवार से खुलेगा


मेरठ। दिल्ली का सफर अब आसान हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे गुरुवार से वाहनों के लिए खुल जाएगा। एक अप्रैल से वाहन चलने लगेंगे। परियोजना के तैयार होने का वीडियो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया गया है। एक्सप्रेसवे चालू होने पर 50 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी। हालांकि उद्घाटन से पहले ही वाहन चालकों ने सोमवार को एक्सप्रेसवे की बैरिकेड हटाकर चलना शुरू कर दिया है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि एक्सप्रेसवे शुरू होने पर दिल्ली से देहरादून तक का सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून की तरफ जाने वाले वाहन मेरठ परतापुर में एक्सप्रेसवे से उतरकर सीधे एनएच-58 पर प्रवेश कर जाएंगे। वाहन चालक अभी मुरादनगर वाया मोदीनगर से होकर निकल रहे हैं। अभी जाम में फंसने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मुदित गर्ग ने बताया कि खंड दो (यूपी गेट से डासना) चिपियाना में रेलवे ओवर ब्रिज का काम चलता रहेगा। यहां तीन पुल बनाए जाने हैं, जिन्हें पूरा होने में समय लगेगा। खंड दो 19 किलोमीटर लंबा है और यह 14 लेन का है। इसमें छह लेन एक्सप्रेसवे और आठ नेशनल हाईवे की है।

आरओबी के निर्माण कार्य के साथ वाहन चलते रहेंगे। खंड चार डासना से मेरठ 32 किलोमीटर लंबा है। यह भी बनकर तैयार हो गया। खंड दो और खंड चार को आपस में जोड़ने वाली 700 मीटर लंबी एलिवेटेड रोड तैयार है। टोल प्लाजा बनाने का काम अभी चल रहा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि आवंटन घोटाले के मामले में मेरठ के तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड

 लखनऊ l सीएम योगी ने भूमि आवंटन अनियमितता में हुई बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया हैे। तीनों पर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश जारी हुआ है। यह घाेटाला मेरठ के बिसौला में हुआ था। यहां ग्रामसभा की जमीन अवैध ढंग से आवंटित की गई थी।


 बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार, चकबंदी अधिकारी प्रभाकर और चंकबंदी लेखपाल संजीव चौहान चकबंदी को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

मीनू पेपर मिल में भीषण आग से लाखों की क्षति


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर स्थित मीनू पेपर मिल में भयंकर आग लगने से लाखों की रद्दी और अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी। 

दोपहर के समय मिल में रद्दी और कबाड़ से आग शुरू हुई। तेज हवा के कारण आग फैल गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलने से भारी नुकसान हुआ है। पेपर मिल के अधिकारी और कर्मचारी असहाय बने रहे। बाद में दमकल गाडिय़ां आग बुझाने में लगाई गई। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी मिलते ही राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल इन दोनों घटनास्थलों पर जा पहुंचे और मीनू पेपर मिल के मालिक अजय कपूर, मनीष कपूर व सत्यम डेकोर स्वामी सुशील अग्रवाल से अग्निकांड से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। राज्यमंत्री कपिल देव ने दमकल विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के निर्देश दिये।


केंद्र ने जिला स्तर पर लॉकडाउन लगाने के दिए आदेश

 


नई दिल्ली l कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों को हिदायत दी है कि वे माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स तक ही सीमित न रहें बल्कि जिला स्तर पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां भी लगा सकते हैं। कई जिलों में कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखकर यह बात कही गई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना की नई लहर जिस तरह तेजी से बढ़ रही है, उससे हमारे स्वास्थ्य ढांचे के ही चरमराने का खतरा पैदा हो गया है। इस मौके पर किसी भी तरह की ढिलाई की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।


इसके अलावा पत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स की रणनीति से आगे बढ़ते हुए बड़े कंटेनमेंट जोन्स पर काम करने की बात भी कही गई है। पत्र में कहा गया है, 'जहां केसों का क्लस्टर है, वहां लोगों या परिवारों को सिर्फ क्वारेंटाइन में भेजना ही विकल्प नहीं है। ऐसे मामलों में बड़े कंटेनमेंट जोन्स तैयार करने की जरूरत है, जिनका सीमा स्पष्ट हो और सख्ती से पाबंदियों को लागू किया जाए। कंटेनमेंट जोन्स में कंट्रोल के लिए सख्त पैमाने होने चाहिए। यह पाबंदियां कम से कम से 14 दिनों के लिए लागू की जानी चाहिए ताकि ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ा जा सके।' बीते साल लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है, जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़े कंटेनमेंट जोन्स तैयार करने और जिला स्तर पर लॉकडाउन लगाने की बात कही है।


बता दें कि देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जिसके चलते एक बार फिर से लहर में तेजी आने की आशंका पैदा हो गई है। स्वास्थ्य सचिव ने अपने लेटर में कहा है, 'इवेंट्स और भीड़भाड़ के चलते कई जिले कोरोना के क्लस्टर के तौर पर उभरे हैं। अगस्त से नवंबर के दौरान जिन जिलों में काफी केस मिले थे, वहां एक बार फिर से नई लहर सिर उठाने लगी है। इसके अलावा ऐसे भी कुछ जिले हैं, जहां पहले कम आंकड़ा था, वहां अब केस बढ़ने लगे हैं।' स्वास्थ्य सचिव ने इसके लिए ढिलाई को जिम्मेदार करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि कोरोना प्रोटोकॉल पालन पहले की तरह नहीं हो हो रहा है। उन्होंने राज्यों की सलाह दी है कि कोरोना संक्रमित मरीज के कम से कम 30 ऐसे लोगों की जांच की जानी चाहिए, जो उसके संपर्क में आए हों। जहां ज्यादा केस हैं, वहां दो सप्ताह में लगाएं 45 पार वाले सभी लोगों को टीका

यही नहीं केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सलाह दी गई है कि जिन जिलों में ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहां 45 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगों को 2 सप्ताह के भीतर कोरोना का टीका लगा दिया जाए। 1 अप्रैल से देश भर में 45 से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। इसके लिए cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।


हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, आइसोलेशन के नियम तोड़े जा रहे

केंद्र सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि लोगों से होम आइसोलेशन के लिए कहा जा रहा है, लेकिन उसकी सही से समीक्षा नहीं हो रही है। इस लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ चिंता की वजह बने हुए हैं। इन्हीं राज्यों में कुल एक्टिव केसों के 62 फीसदी मामले हैं।

शाहपुर थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात युवक सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l

शाहपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर पुलिस चौकी के पास साइकिल सवार अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l


बताया जा रहा है कि सुबह जब गांव के निवासी खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे l तभी उन्हें एक साइकिल रास्ते में पड़ी हुई थी l खेत के अंदर जाकर देखा तो एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक की सर कटी लाश पड़ी हुई है l जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा शिनाख्त की तैयारी शुरू कर दी है l

सहारनपुर के महापौर संजीव वालिया व उनके पीए सहित जिले में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव

 सहारनपुर l जिले में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। मंगलवार को महापौर संजीव वालिया समेत कोरोना के 16 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 22 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 192 हो गई हैं। आंकड़ा 10742 हो गया। इनमें से 10550 स्वस्थ हो चुके हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार और मंगलवार को तीन हजार कोरोना संदिग्धों की जांच की। सोमवार को होली पर कोरोना के चार कोरोना संक्रमित मिले थे और छह डिस्चार्ज किए गए थे। मंगलवार को महापौर संजीव वालिया और उनके पीए संजीव जोशी समेत 12 संक्रमित हो गए। जिन्हें एहतियात के तौर पर होम आईसोलेट किया गया।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 31 मार्च 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया दोपहर 02:06 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 09:45 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - हर्षण सुबह 09:59 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:43 से दोपहर 02:15 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:33* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:51* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:51)*

 💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *31 मार्च 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी चन्द्रोदय (रात्रि 09:51)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों के लिए आज उच्च पद की प्राप्ति की संभावना बन रही है। आज आप का कोई पारिवारिक विवाद सर उठा सकता है, जिससे आपके मन में शांति रहेगी और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा सा रहेगा। आप की आर्थिक स्थिति शुद्रण होगी। सायंकाल के समय आपको धन लाभ होने की उम्मीद दिख रही है। शाम का समय आज आप किसी शादी विवाह नामकरण मुंडन संस्कार इत्यादि मंगल कार्य में व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपके परिवार में यदि कोई विवाद है, तो भी परिवार में शांति का वातावरण बना रहेगा। आज आपकी नौकरी में किसी के सहयोग से धन प्राप्ति हो सकती है। आज आपको अनावश्यक व्यय करने से बचना होगा, तभी आपकी आर्थिक सिथती अच्छी होती दिख रही है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आज आप अपने मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। व्यापार में भरपूर लाभ होता दिख रहा है। पारिवारिक जीवन में सरसता बनी रहेगी।

मिथुन 

आज के दिन आपको सुबह से ही सुखद समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी। आपकी नौकरी में आज आपको कुछ अधिकारियों की कृपा से पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आपके रहन सहन व खान-पीन का स्तर आज बढ़ेगा। नये वस्त्रों की ओर रुझान बढ़ा दिखेगा। साझेदारी में यदि कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। व्यापार के लिए नई-नई नीति बनाएंगे, जो भविष्य मे आपको उत्तम लाभ दिलायेगी। 

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके संतान सुख वद्धि होती दिख रही है। आज आपको किसी मित्र से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में अधिक मेहनत की आवश्यकता है। सायंकाल का समय आप परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। उत्तम मित्रों के सहयोग से आज आपके मन का निराशा का भाव समाप्त होगा। व्यपार के लिए कुछ छोटी दुरी की यात्रा भी कर सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आप मंगल कार्य में व्यतीत करेगे, जिसमें आपके मन में प्रसंता रहेगी और आप व्यस्त रहेंगे। आजा की आमदनी बढेगी और बड़ी मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। सायंकाल के समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है क्योंकि पाचन क्रिया मंद, वायु विकार जैसे रोग आज आपको कष्ट पहुंचा सकते हैं, इसलिए खान पान पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपकी आय मे यथोचित वृद्धि का होगा, लेकिन आज आपको अपनी नौकरी मे अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। संतान पक्ष आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। शाम का समय आज आप अपने मित्रों के साथ पार्टी करने में व्यतीत करेंगे। जीवन साथी के लिए आज कुछ शॉपिंग कर सकते हैं, जिससे जीवनसाथी खुश नजर आएंगे, जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है, जो उनके व्यापार को नई गति देगी।

तुला 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आप अपने बिजनेस में यदि किसी को पार्टनर बनाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम है। संतान आज अपने भविष्य के लिए आपसे कुछ विचार कर सकती है, जिसे देख कर आपको अच्छा लगेगा। आज आपकी माताजी से आपका मतभेद हो सकता है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, उसे बढ़ने ना दें। मामा पक्ष से आज धन लाभ होने की भरपूर संभावना है। विद्यार्थियों को आज अपने भविष्य की चिंता सता सकती है।

वृश्चिक 

यदि आपको संतान से संबंधित कोई समस्या चली आ रही है, तो आज उसका अंत होगा क्योंकि संतान अपने भविष्य के लिए योजना बनाती नजर आएगी, जिसे देखकर आपके मन को सुकून मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा, तभी आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज अपने आस-पड़ोस में वाद विवाद से बचना होगा।

धनु 

आज का दिन आप से कठिन परिश्रम कराएगा, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है, इसलिए अपने आलस्य को त्याग कर आज आपको आगे बढ़ना होगा और अपने रुके हुए कार्यों को अंजाम तक पहुंचाना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं और उनके कार्य क्षेत्र में आज तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है। विद्यार्थियों को आज रणनीति बनाकर पढ़ना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है।

मकर 

आज के दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी व व्यापार में आज आपके शत्रु आपके पराक्रम से नष्ट होते नजर आएंगे, जिससे आपका तनाव भी कम होगा। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। घर में अतिथियों का आवागमन रहेगा। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह भी आज सफलता की सीढ़ी चढ़ेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके कार्य क्षेत्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का भार बढ़ सकता है, इसलिए कोई भी नीति बनाने से पहले ध्यान दें। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए भी आज विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे। यदि ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति को धन देना हो, तो आज देने से बचें, नहीं तो आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी आस्था धर्म-कर्म के कार्यों के प्रति बढ़ी नजर आएगी। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। आपकी पुत्र या पुत्री दोनों में से किसी को स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी हो सकती है, इसलिए बाहर के खानपान से परहेज करें। आज रात का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 



  

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,   

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा, 

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : 

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी

मंगलवार, 30 मार्च 2021

ढाई फुट के अजीम को पांच फुट की लड़की ने किया प्रपोज पर...


शामली । कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी करीब ढाई फीट कद वाले अजीम मंसूरी पिछले दिनों शामली में महिला थाने में शादी की गुहार लेकर पहुंचे थे। इसके बाद उनका वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, तो वह देशभर में फेमस हो गए। अब अजीम मंसूरी के लिए कई शहरों से रिश्ते आ रहे हैं। अब दिल्ली की एक लडकी ने अजीम मंसूरी के लिए निकाह का प्रस्ताव भेजा है।

इस लड़की ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया है  जिसमें लड़की कह रही है कि मैं अजीम मंसूरी को दो लाइन कहना चाहती हैं। मैं दिल्ली में रहती हूं और मैं आपसे निकाह करना चाहती हूं। वीडियो में एक अन्य महिला की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो कह रही है कि अजीम मंसूरी को कहां देखा। इस पर लड़की कहती हैं कि मैंने अजीम मंसूरी को वीडियो में देखा है, जो मुझे पसंद हैं। मेरी वीडियो उन तक पहुंचा दीजिए। उधर, अजीम मंसूरी के परिजनों का कहना है कि दिल्ली वाली लडकी का वीडियो उन्होंने भी देखा है मगर उस लडकी की हाइट पांच फिट है जो ज्यादा है। अजीम के लिए उनकी ही हाइट के कई रिश्ते आये हैं जिनसे बात चल रही है जल्द शादी होने की उम्मीद है।

ककरौली थाना क्षेत्र में सडक हादसे में बाइक सवार की मौत


मुजफ्फरनगर । ककरौली स्थित किसान इन्टर कॉलिज के पास मोटरसाइकिल व भैंसा बोगी की टक्कर में खाइखेड़ा गाँव निवासी मोटरसाइकिल सवार मिन्टू पुत्र राजू सैनी की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यूपी में आठवीं तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद


 लखनऊ । यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को रविवार (4 अप्रैल) तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी कर दिया।

मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के संस्थान खुले रहेंगे पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

दीपक कुमार बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष


मुज़फ्फरनगर। पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक दीपक कुमार को पुनः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

आपको बता दे कि पूर्व मंत्री दीपक कुमार कुछ दिन पहले कोविड़ पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण उन्होंने इस जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कांग्रेस हाई कमान ने उनकी फिर से सक्रियता व वरिष्ठता के मद्देनजर उन्हें दोबारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैं। पूर्व मंत्री दीपक कुमार 40 सालो से पार्टी में सक्रिय राजनीति कर रहे है। तीन बार जानसठ विधानसभा से लगातार विधायक रहे दीपक कुमार को चरथावल विधानसभा से एक बार व पुरकाजी विधानसभा से दो बार हार का सामना करना पड़ा हैं, लेकिन बहुत कम वोटो से हर बार शिकस्त मिली है। 

पूर्व मंत्री दीपक कुमार का कहना है कि मैं गरीबो, मजलूमो, मजदूरों की आवाज़ हमेशा उठाता आया हूँ। कई बार बहुत कम वोटो से चुनाव हारने के कारण थोड़ा निराश भी हुआ मगर कभी हिम्मत नही हारी। इस बार पुरकाजी विधानसभा की जनता जिताकर विधानसभा भेजे, अपने क्षेत्र को सबसे बेहतर बनाएंगे। गरीबो के बीच रहकर उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे।

सियासी बयानबाजी पर ट्रोल हुए राकेश टिकैत

 


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच राकेश टिकैत अपनी राजनीतिक बयानबाजी को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें वह मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बंगाल और असम के मतदाताओं से कहते हैं कि ‘नक्कालों से सावधान बंगाल, असम के सम्मानित मतदाताओं जुमलों व झूठ के सपने बेचने वालों को वोट न दें। राकेश टिकैत ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा कि गुजरात में किसान को अपनी बात कहने तक पर भी पाबंदी है। वहां किसानों को एकजुट करने का वक्त आ गया, संघर्ष और तेज करेंगे। राकेश टिकैत के इन पोस्ट्स पर लोगों के भी रिएक्शन सामने आने लगे।

एक यूजर ने राकेश टिकैत के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है कि तो क्या असम को भारत से काटने वालों को वोट देना है? अपने स्वार्थ कि खातिर देश के गद्दार को समर्थन करते शर्म नहीं आती है? आदित्य कुमार नाम के यूजर ने लिखा है कि देश के सम्मानित किसानों, इस झूठे किसान के बहकावे से बाहर निकलो। ये यहां सिर्फ राजनीति कर रहा है, इसको आप की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। अगर मतलब होता तो ये बातचीत करता। किसी भी बात पर अड़ जाने से बात वहीं रुक जाती है, जो इसने किया है। सरकार के ना सुनने पर क्या सरकार से युद्ध करोगे?

समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट से मिला पीड़ित परिवार

 



मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज अपनी टीम के साथ एक पीड़ित परिवार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से मुलाकात की और पालिका कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गांधीनगर निवासी पीड़ित हरपाल सिंह, उसकी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि गांधीनगर निवासी हरपाल सिंह के घर में 17 दिसंबर 2020 को प्राकृतिक आपदा के कारण आग लग गई थी, जिससे घर का छप्पर जल गया था और उसमें बंधी बकरियां झुलस गई थी, जबकि हरपाल भी बुरी तरह जल गया था, हरपाल ने जैसे तैसे करके अपना उपचार कराया, लेकिन झुलसने के कारण दो बकरियों की मौत हो गई थी। पीड़ित हरपाल को सरकारी मशीनरी से कोई सहायता नहीं मिली, बल्कि नगर पालिका परिषद के एक कर्मचारी ने पानी का कनेक्शन देने के नाम पर हरपाल से अवैध वसूली की है और गलत कनैक्शन रसीद दे दी, जबकि शाहजी कालोनी में पाइप लाइन भी नहीं है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि नगर पालिका से जल संयोजन संख्या 49 86 दिनांक 28 जुलाई 2020 को मंजूर कर लिया गया था, लेकिन अभी तक शाहजी कॉलोनी में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है । इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की गई है कि पानी का कनेक्शन कराया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिलवाया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की गई है कि नगरपालिका कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई कराई जाए। इस मामले में तहसीलदार को फोन कर तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू करने को कहा है। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी के साथ युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, विक्की चावला, नदीम अंसारी, मनीष चौधरी गोलू शामिल रहे।

पुल से गिरी कार, भाजपा नेता के पुत्र सहित दो की मौत

 


सहारनपुर । एक कार के अंबाला रोड स्थित मेला गुघाल पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से भाजपा नेता के पुत्र और उसके साथी छात्र की मौत हो गई। हादसे में  तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरे घायल अमित का देहरादून के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि तीनों दोस्त सरसावा में अमित की बहन के घर से होली खेलकर कार से लौट रहे थे।  नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू माधवनगर निवासी रोहन (18 वर्ष) के पिता संजीव विश्वकर्मा भाजपा केशव मंडल के उपाध्यक्ष हैं। रोहन इंटरमीडिएट का छात्र था। इसी मोहल्ले में रहने वाला उसका दोस्त रोहित (24 वर्ष) पुत्र प्रेम कुमार पीसीएस की तैयारी कर रहा था। वहीं, देहरादून रोड निवासी अमित पाल (26 वर्ष) भी पढ़ाई कर रहा है। 

सोमवार सुबह तीनों दोस्तों ने होली खेली। इसके बाद सरसावा में रहने वाली अमित की बहन के घर चले गए। पुलिस के मुताबिक, जब वह लौट रहे थे अंबाला रोड पर दोपहर करीब एक बजे मेला गुघाल पुल पर कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में रोहित, रोहन और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना कुतुबशेर पुलिस इन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां परिजन और मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। गंभीर अवस्था में परिजन उन्हें देहरादून के अस्पताल में ले गए, जहां रोहित और रोहन की मौत हो गई, जबकि अमित का उपचार चल रहा है।  

राकेश सिंह खतौली व हिमांशु गौरव को नई मंडी के क्षेत्राधिकारी की कमान

 मुजफ्फरनगर l जनपद से दो पुलिस क्षेत्राधिकारी के अन्य जनपद में तबादला होने के बाद जनपद में अन्य जनपदों से तबादला हो कर आए दो अधिकारियों को क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है l


खतौली में आशीष प्रताप के बाद राकेश सिंह को खतौली का क्षेत्र अधिकारी बनाया गया है l वहीं नई मंडी में धनंजय कुशवाहा के बाद स्थानांतरित होकर आए हिमांशु गौरव को नई मंडी के क्षेत्राधिकारी का दायित्व सौंपा गया है, l

जिले में कोरोना के दो दर्जन नए मामले, एक की मौत


मुजफ्फरनगर । जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच आज फिर 2 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान आज एक बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत भी हो गई। 

जनपद में कोरोना का प्रभाव एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। आज 24 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। आज मिले कोरोना पाजिटिव में 8 घेर खत्ती नई मंडी, दो कुंदनपुरा, एक जज कंपाउंड, एक आर्यपुरी, एक उत्तरी सिविल लाइन, एक माधव विहार, 1 ब्रह्मपुरी, एक लक्ष्मण विहार, 1 भर्तियां कॉलोनी, 1 साउथ भोपा रोड, 1 अलमासपुर, एक अंकित बिहार, एक आदर्श कॉलोनी, एक द्वारका सिटी तथा एक ए टू जेड कॉलोनी से र्है। इसके अलावा खतौली में दो कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। जज कंपाउंड में संक्रमित पाए गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई । बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे आज दुखत निधन हो गया।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

 मुजफ्फरनगर l होली के दौरान युवक की पिटाई के बाद मामला गरमा गया था l वही आज उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई l 


आपको बता दें कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र में गत दिवस एक युवक की पिटाई की गई थी l जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था l जहां उसकी आज मौत हो गई l क्षेत्रवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि यह मामला युवक युवती के प्रेम प्रसंग का है l जिससे परिजनों ने नाराज होकर युवक की पिटाई कर दी थी l

रतनपुरी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या,

 मुजफ्फरनगर l मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई l 


आपको बता दें कि मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र का है जहां संजय पुत्र अमर सिंह की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई l बताया जा रहा है कि संजय का आरोपी युवक से I किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ दोनों में गाली गलोज हुई l तभी आरोपी ने तमंचे से संजय को गोली मार दी l संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई l इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को दी पुलिस में हड़कंप मच गया l मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की l



update मंसूरपुर के पास दर्दनाक हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत



 मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर रोड पर एक कार के खंभे से टकरा जाने के कारण 3 पुलिसकर्मियों की दुखद मृत्यु हो गई। तीन अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। तीसरे सिपाही नरेश पुनिया निवासी फफड़ाना मोदीनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक कार में सवार पुलिसकर्मी शाहपुर रोड पर जा रहे थे कि राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी के पास उनकी कार एक खंबे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिसकर्मियों में एक अजय राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी पर तैनात था जबकि दूसरा प्रदीप यहां से पिछले दिनों बिजनौर के लिए स्थानांतरित हुआ था। तीन अन्य पुलिसकर्मी  गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि अन्य पुलिसकर्मी घायल अवस्था में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। तीसरे सिपाही नरेश पुनिया निवासी फफड़ाना मोदीनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो घायल सिपाहियों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रैफर किया गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार कार सवार पुलिसकर्मी कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल नरेश कुमार और कांस्टेबल प्रवेश कुमार कार में सवार थे जिसमें कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कॉन्स्टेबल नरेश कुमार का पोस्टिंग पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर से जनपद बिजनौर हो गया था बाकी महेंद्र , अजय और प्रवेश मंसूरपुर थाने पर ही तैनात थे घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है




पंजाबी समाज के युवाओं ने जमकर मनाई होली

 मुजफ्फरनगर। पंजाबी के युवाओं ने भावना पैलेस में होली को बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इसका शुभारंभ पंजाबी समाज के संरक्षक अशोक बाठला एवं भाजपा की जिला मंत्री अंजू बाठला ने फीता काटकर किया।


इस मौके पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसा सामंजस्य बना रहना चाहिए और अगले वर्ष भी इसी तरह से आप इकट्ठा होकर बड़े उत्साह से त्योहार उल्लास से ।

इस मौके पर गुरप्रीत सिंह सिडाना, सि(ार्थ बाठला, तरुण छाबड़ा, अजय वर्मा, विपुल धमीजा, अमित खन्ना, नरेश नारंग, नंदकिशोर साहनी, नितिन भाटिया, संजय कपूर, भरत अरोरा, राजिंदर सिंह, अरुण सपरा तथा राजू अरोड़ा समेत पंजाबी समाज के तमाम लोग अपने परिवारों के साथ रंगों की मस्ती में डूबे नजर आए।

कोरोना के बढ़ते केस के बीच यूपी सरकार ने अधिकारियों के लिए जारी किया नया आदेश



मेरठ

 यूपी के मेरठ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव को देखते हुए डीएम के. बालाजी ने जिले के सभी अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। बहुत जरूरी काम होने पर अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीएम ने कहा है कि अब अवकाश के दिनों में भी चुनाव से संबंधित कार्यालय खुलेंगे।

मेरठ जिले में अचानक कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही पंचायत चुनावों के लिए डीएम और संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के स्तर से चुनाव की सूचना जारी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में अब सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। पंचायत चुनाव आदि की कार्रवाई होगी। कोरोना और पंचायत चुनाव की तैयारियों को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। अब अगले आदेश तक जिले के कोई अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

लखनऊ के केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत अब तक 80 बेड पर भर्ती चालू की गई हैं। सभी बेड भरने से मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।केजीएमयू में 504 बेड हैं। पहले चरण के तहत 50 बेड पर भर्ती चालू की गई है। उसके बाद 30 बेड और खोले गए। इसमें आईसीयू और प्राइवेट वार्ड शामिल हैं। रविवार को सभी 80 बेड भर गए हैं। आधा दर्जन मरीज भर्ती के इंतजार में हैं। कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ. जेडी रावत ने बताया कि सभी बेड भरे हैं। धीरे-धीरे वार्ड खोले जा रहे हैं। क्योंकि अभी के सभी वार्ड पूरी क्षमता से संचालित हो रहे थे। ज्यादातर विभागों में बेड भरे हैं। ऐसे में कोविड हॉस्पिटल के सभी बेड पर भर्ती खोलने से डॉक्टर-पैरामेडिकल का संकट खड़ा हो सकता है। जैसे-जैसे मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। वैसे स्टॉफ की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में लगाई जा रही है। लोहिया संस्थान में 70 से ज्यादा बेड भर चुके हैं। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एरा, लोकबंधु, इंटीग्रल, पीजीआई, लोहिया समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती शुरू करा दी गई है। अभी बेड पर्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि कन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। लोग मास्क लगाएं। होली में लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश में जौनपुर से भाजपा विधायक व प्रदेश के शहरी एवं आवास नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने लखनऊ में आरटी पीसीआर से कोरोना जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...