बुधवार, 31 मार्च 2021

मीनू पेपर मिल में भीषण आग से लाखों की क्षति


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर स्थित मीनू पेपर मिल में भयंकर आग लगने से लाखों की रद्दी और अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी। 

दोपहर के समय मिल में रद्दी और कबाड़ से आग शुरू हुई। तेज हवा के कारण आग फैल गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलने से भारी नुकसान हुआ है। पेपर मिल के अधिकारी और कर्मचारी असहाय बने रहे। बाद में दमकल गाडिय़ां आग बुझाने में लगाई गई। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी मिलते ही राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल इन दोनों घटनास्थलों पर जा पहुंचे और मीनू पेपर मिल के मालिक अजय कपूर, मनीष कपूर व सत्यम डेकोर स्वामी सुशील अग्रवाल से अग्निकांड से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। राज्यमंत्री कपिल देव ने दमकल विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के निर्देश दिये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...