मंगलवार, 30 मार्च 2021

दीपक कुमार बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष


मुज़फ्फरनगर। पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक दीपक कुमार को पुनः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

आपको बता दे कि पूर्व मंत्री दीपक कुमार कुछ दिन पहले कोविड़ पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण उन्होंने इस जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कांग्रेस हाई कमान ने उनकी फिर से सक्रियता व वरिष्ठता के मद्देनजर उन्हें दोबारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैं। पूर्व मंत्री दीपक कुमार 40 सालो से पार्टी में सक्रिय राजनीति कर रहे है। तीन बार जानसठ विधानसभा से लगातार विधायक रहे दीपक कुमार को चरथावल विधानसभा से एक बार व पुरकाजी विधानसभा से दो बार हार का सामना करना पड़ा हैं, लेकिन बहुत कम वोटो से हर बार शिकस्त मिली है। 

पूर्व मंत्री दीपक कुमार का कहना है कि मैं गरीबो, मजलूमो, मजदूरों की आवाज़ हमेशा उठाता आया हूँ। कई बार बहुत कम वोटो से चुनाव हारने के कारण थोड़ा निराश भी हुआ मगर कभी हिम्मत नही हारी। इस बार पुरकाजी विधानसभा की जनता जिताकर विधानसभा भेजे, अपने क्षेत्र को सबसे बेहतर बनाएंगे। गरीबो के बीच रहकर उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...