मंगलवार, 30 मार्च 2021

update मंसूरपुर के पास दर्दनाक हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत



 मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर रोड पर एक कार के खंभे से टकरा जाने के कारण 3 पुलिसकर्मियों की दुखद मृत्यु हो गई। तीन अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। तीसरे सिपाही नरेश पुनिया निवासी फफड़ाना मोदीनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक कार में सवार पुलिसकर्मी शाहपुर रोड पर जा रहे थे कि राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी के पास उनकी कार एक खंबे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिसकर्मियों में एक अजय राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी पर तैनात था जबकि दूसरा प्रदीप यहां से पिछले दिनों बिजनौर के लिए स्थानांतरित हुआ था। तीन अन्य पुलिसकर्मी  गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि अन्य पुलिसकर्मी घायल अवस्था में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। तीसरे सिपाही नरेश पुनिया निवासी फफड़ाना मोदीनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो घायल सिपाहियों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रैफर किया गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार कार सवार पुलिसकर्मी कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल नरेश कुमार और कांस्टेबल प्रवेश कुमार कार में सवार थे जिसमें कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कॉन्स्टेबल नरेश कुमार का पोस्टिंग पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर से जनपद बिजनौर हो गया था बाकी महेंद्र , अजय और प्रवेश मंसूरपुर थाने पर ही तैनात थे घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...