मंगलवार, 30 मार्च 2021

ढाई फुट के अजीम को पांच फुट की लड़की ने किया प्रपोज पर...


शामली । कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी करीब ढाई फीट कद वाले अजीम मंसूरी पिछले दिनों शामली में महिला थाने में शादी की गुहार लेकर पहुंचे थे। इसके बाद उनका वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, तो वह देशभर में फेमस हो गए। अब अजीम मंसूरी के लिए कई शहरों से रिश्ते आ रहे हैं। अब दिल्ली की एक लडकी ने अजीम मंसूरी के लिए निकाह का प्रस्ताव भेजा है।

इस लड़की ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया है  जिसमें लड़की कह रही है कि मैं अजीम मंसूरी को दो लाइन कहना चाहती हैं। मैं दिल्ली में रहती हूं और मैं आपसे निकाह करना चाहती हूं। वीडियो में एक अन्य महिला की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो कह रही है कि अजीम मंसूरी को कहां देखा। इस पर लड़की कहती हैं कि मैंने अजीम मंसूरी को वीडियो में देखा है, जो मुझे पसंद हैं। मेरी वीडियो उन तक पहुंचा दीजिए। उधर, अजीम मंसूरी के परिजनों का कहना है कि दिल्ली वाली लडकी का वीडियो उन्होंने भी देखा है मगर उस लडकी की हाइट पांच फिट है जो ज्यादा है। अजीम के लिए उनकी ही हाइट के कई रिश्ते आये हैं जिनसे बात चल रही है जल्द शादी होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...