मंगलवार, 30 मार्च 2021

समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट से मिला पीड़ित परिवार

 



मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज अपनी टीम के साथ एक पीड़ित परिवार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से मुलाकात की और पालिका कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गांधीनगर निवासी पीड़ित हरपाल सिंह, उसकी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि गांधीनगर निवासी हरपाल सिंह के घर में 17 दिसंबर 2020 को प्राकृतिक आपदा के कारण आग लग गई थी, जिससे घर का छप्पर जल गया था और उसमें बंधी बकरियां झुलस गई थी, जबकि हरपाल भी बुरी तरह जल गया था, हरपाल ने जैसे तैसे करके अपना उपचार कराया, लेकिन झुलसने के कारण दो बकरियों की मौत हो गई थी। पीड़ित हरपाल को सरकारी मशीनरी से कोई सहायता नहीं मिली, बल्कि नगर पालिका परिषद के एक कर्मचारी ने पानी का कनेक्शन देने के नाम पर हरपाल से अवैध वसूली की है और गलत कनैक्शन रसीद दे दी, जबकि शाहजी कालोनी में पाइप लाइन भी नहीं है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि नगर पालिका से जल संयोजन संख्या 49 86 दिनांक 28 जुलाई 2020 को मंजूर कर लिया गया था, लेकिन अभी तक शाहजी कॉलोनी में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है । इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की गई है कि पानी का कनेक्शन कराया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिलवाया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की गई है कि नगरपालिका कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई कराई जाए। इस मामले में तहसीलदार को फोन कर तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू करने को कहा है। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी के साथ युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, विक्की चावला, नदीम अंसारी, मनीष चौधरी गोलू शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...