बुधवार, 31 मार्च 2021

किसान कर रहे संसद कूच की तैयारी


नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने संसद कूच का एलान किया है। किसान मई के पहले सप्ताह में महिलाओं की अगुवाई में संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे। किसानों ने फैसला किया है कि सभी बॉर्डर से एक साथ पैदल मार्च करते हुए संसद के लिए निकलेंगे। संसद जाने के लिए तारीख जल्द ही तय करके घोषणा की जाएगी। 10 अप्रैल को केएमपी एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे के लिए जाम किया जाएगा। इससे पहले पांच अप्रैल को देशभर में 736 जिलों में एफसीआई के कार्यालय के बाहर 11 बजे से शाम छह बजे तक धरना प्रदर्शन होगा। 

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी, एडवोकेट प्रेम सिंह भंगू, बूटा सिंह बुर्जगिल, सतनाम सिंह अजनाला, रविंदर कौर, सरदार संतोख सिंह, जोगेंद्र नैन, प्रदीप धनखड़ ने बताया कि संसद कूच में महिलाएं, दलित, आदिवासी, बहुजन, बेरोजगार युवा समेत समाज का हर तबका शामिल होगा। इसमें शामिल होने के लिए बॉर्डर तक लोग ट्रैक्टर व अन्य वाहनों में पहुंचेंगे और बॉर्डर से आगे नेताओं की अगुवाई में पैदल दिल्ली कूच होगा। किसान नेताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जिस तरह से पुलिस ने किसानों को गुमराह किया था, ऐसा इस बार नहीं होगा। 

चढूनी ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है। पीएम कहते हैं कि एमएसपी था और वह आगे भी रहेगा। जबकि गृह मंत्री अमित शाह से जब किसानों की बात हुई तो उन्होंने साफ मना कर दिया था कि सरकार पूरी फसल नहीं खरीद सकती। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो पीएम संसद में सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात कह दें। उन्होंने कहा कि यह तीनों कानून पूरी तरह रद्द कराकर ही किसान घर लौटेंगे। 


यह फैसले हुए

पांच अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस मनाया जाएगा और देशभर में एफसीआई के कार्यालयों का घेराव करेंगे

10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे) को जाम किया जाएगा 

13 अप्रैल को वैशाखी का त्योहार और खालसा दिवस दिल्ली की सीमाओं पर मनाया जाएगा

14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा

एक मई को मजदूर दिवस दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा

मई के पहले सप्ताह में संसद कूच किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...