बुधवार, 31 मार्च 2021

विधायक उमेश मलिक ने किया सीसीआर कालेज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में  विधायक उमेश मलिक के द्वारा नवनिर्मित रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेश मलिक, प्रबंध समिति के अध्यक्ष महक सिंह मलिक  तथा सचिव शरद कुमार ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। माननीय विधायक जी ने सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह जी व चौधरी छोटूराम जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया तत्पश्चात उन्होंने एमएससी रसायन विज्ञान कक्ष तथा प्रयोगशाला का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। माननीय विधायक जी ने कहां की एमएससी रसायन विज्ञान शाखा अत्यधिक अवसरों वाली शाखा है जिसके की सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही सेक्टरों में अत्यधिक डिमांड है एमएससी रसायन विज्ञान खुलने से निश्चित रूप से ही हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अत्यधिक लाभ होगा तथा उन्हें एडमिशन के लिए अन्यत्र जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ साथ महाविद्यालय अध्यक्ष महक सिंह मलिक ने कहा कि एमएससी रसायन विज्ञान शाखा का खुलना महाविद्यालय के लिए एक गौरव की बात है तथा इससे सभी को लाभ होगा। महाविद्यालय सचिव  शरद कुमा ने इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक , रसायन विज्ञान विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह तथा समस्त स्टाफ को बधाइयां दी और कामना की कि भविष्य में भी कॉलेज ऐसे ही निरंतर तरक्की करता रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य नरेश मलिक  ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...