शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

शहीद चंद्रशेखर आजाद को बलिदान दिवस पर शत-शत नमन

 


*घेर लेंगी जब मुझे चारों तरफ से गोलियाँ..*

*छोड़ कर चल देंगी जब मुझे दोस्तों की टोलियाँ*

*ऐ वतन उस वक्त भी मैं तेरे ही नगमे गाऊंगा* 

*आजाद ही जिंदा रहा, आज़ाद ही मर जाऊंगा ........*

*"भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूँगा*

*आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा!"*

*स्वातंत्र्य समर के अमर बलिदानी, युग-महानायक चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन।*

*माँ भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए दिया गया आपका बलिदान सदैव याद किया जायेगा।*

*क्रांतिवीर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद  जी के बलिदान दिवस पर पुण्य स्मरण ,कोटि कोटि नमन-विनम्र श्रद्धांजलि*

काकोरी ट्रेन डकैती और साण्डर्स की हत्या में शामिल निर्भय क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, का जन्म 23 जुलाई, 1906 को उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था. चंद्रशेखर आजाद का वास्तविक नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था. चंद्रशेखर आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भावरा गांव में व्यतीत हुआ. भील बालकों के साथ रहते-रहते चंद्रशेखर आजाद ने बचपन में ही धनुष बाण चलाना सीख लिया था. चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी उन्हें संस्कृत का विद्वान बनाना चाहती थीं. इसीलिए उन्हें संस्कृत सीखने लिए काशी विद्यापीठ, बनारस भेजा गया. दिसंबर 1921 में जब गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई उस समय मात्र चौदह वर्ष की उम्र में चंद्रशेखर आजाद ने इस आंदोलन में भाग लिया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया गया. जब चंद्रशेखर से उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता बताया. यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ गया था. चंद्रशेखर को पंद्रह दिनों के कड़े कारावास की सजा प्रदान की गई.

क्रांतिकारी जीवन

1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन को स्थगित कर दिया गया. इस घटना ने चंद्रशेखर आजाद को बहुत आहत किया. उन्होंने ठान लिया कि किसी भी तरह देश को स्वतंत्रता दिलवानी ही है. एक युवा क्रांतिकारी प्रनवेश चैटर्जी ने उन्हें हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन जैसे क्रांतिकारी दल के संस्थापक राम प्रसाद बिस्मिल से मिलवाया. आजाद इस दल और बिस्मिल के समान स्वतंत्रता और बिना किसी भेद-भाव के सभी को अधिकार जैसे विचारों से बहुत प्रभावित हुए. चंद्रशेखर आजाद के समर्पण और निष्ठा की पहचान करने के बाद बिस्मिल ने चंद्रशेखर आजाद को अपनी संस्था का सक्रिय सदस्य बना दिया. अंग्रेजी सरकार के धन की चोरी और डकैती जैसे कार्यों को अंजाम दे कर चंद्रशेखर आजाद अपने साथियों के साथ संस्था के लिए धन एकत्र करते थे. लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने के लिए चंद्रशेखर आजाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर सॉण्डर्स की हत्या भी की थी. आजाद का यह मानना था कि संघर्ष की राह में हिंसा होना कोई बड़ी बात नहीं है इसके विपरीत हिंसा बेहद जरूरी है. जलियांवाला बाग जैसे अमानवीय घटनाक्रम जिसमें हजारों निहत्थे और बेगुनाहों पर गोलियां बरसाई गईं, ने चंद्रशेखर आजाद को बहुत आहत किया जिसके बाद उन्होंने हिंसा को ही अपना मार्ग बना लिया.

झांसी में क्रांतिकारी गतिविधियां

चंद्रशेखर आजाद ने एक निर्धारित समय के लिए झांसी को अपना गढ़ बना लिया. झांसी से पंद्रह किलोमीटर दूर ओरछा के जंगलों में वह अपने साथियों के साथ निशानेबाजी किया करते थे. अचूक निशानेबाज होने के कारण चंद्रशेखर आजाद दूसरे क्रांतिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पंडित हरिशंकर ब्रह्मचारी के छ्द्म नाम से बच्चों के अध्यापन का कार्य भी करते थे. वह धिमारपुर गांव में अपने इसी छद्म नाम से स्थानीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गए थे. झांसी में रहते हुए चंद्रशेखर आजाद ने गाड़ी चलानी भी सीख ली थी.

चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह

1925 में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की गई. 1925 में काकोरी कांड हुआ जिसके आरोप में अशफाक उल्ला खां, बिस्मिल समेत अन्य मुख्य क्रांतिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई. जिसके बाद चंद्रशेखर ने इस संस्था का पुनर्गठन किया. भगवतीचरण वोहरा के संपर्क में आने के बाद चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के भी निकट आ गए थे. इसके बाद भगत सिंह के साथ मिलकर चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत को डराने और भारत से खदेड़ने का हर संभव प्रयास किया.

चंद्रशेखर आजाद का निधन

1931 में फरवरी के अंतिम सप्ताह में जब आजाद गणेश शंकर विद्यार्थी से मिलने सीतापुर जेल गए तो विद्यार्थी ने उन्हें इलाहाबाद जाकर जवाहर लाल नेहरू से मिलने को कहा. चंद्रशेखर आजाद जब नेहरू से मिलने आनंद भवन गए तो उन्होंने चंद्रशेखर की बात सुनने से भी इंकार कर दिया. गुस्से में वहां से निकलकर चंद्रशेखर आजाद अपने साथी सुखदेव राज के साथ एल्फ्रेड पार्क चले गए. वे सुखदेव के साथ आगामी योजनाओं के विषय में बात ही कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हे घेर लिया. लेकिन उन्होंने बिना सोचे अपने जेब से पिस्तौल निकालकर गोलियां दागनी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. लेकिन जब चंद्रशेखर के पास मात्र एक ही गोली शेष रह गई तो उन्हें पुलिस का सामना करना मुश्किल लगा. चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही यह प्रण किया था कि वह कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे. इसी प्रण को निभाते हुए उन्होंने वह बची हुई गोली खुद को मार ली.

पुलिस के अंदर चंद्रशेखर आजाद का भय इतना था कि किसी को भी उनके मृत शरीर के के पास जाने तक की हिम्मत नहीं थी. उनके शरीर पर गोली चला और पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही चंद्रशेखर की मृत्यु की पुष्टि हुई.

बाद में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात जिस पार्क में उनका निधन हुआ था उसका नाम परिवर्तित कर चंद्रशेखर आजाद पार्क और मध्य प्रदेश के जिस गांव में वह रहे थे उसका धिमारपुरा नाम बदलकर आजादपुरा रखा गया.

श्रद्धावनत

*जोगेन्द्र पाल सिंह*

*प्रदेश उपाध्यक्ष*

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश

*पूर्व प्रदेश अध्यक्ष*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद*

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा दोपहर 01:46 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 11:18 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 07:38 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:56 से सुबह 11:24 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - माघी पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *शराब की आदत छुडाने के लिए* 🌷

🍺 *जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें । इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ ही उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गले व छाती के रोगों में क्या करें* 🌷

➡ *१) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन ) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें | लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है | बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें | (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)*

➡ *२) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है | गोमूत्र नहीं मिले तो बाजार से बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है | ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है |*

➡ *३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है |**

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷

🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |* 

🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें |*


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष से आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन को ठेस पहुंचेगी। आज आपको अपने जीवन में कोई एक नई कला सीखनी पड़ेगी, जिससे कड़वाहट में मिठास बदलने की कला भी कहा जाता है। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपका मन आहत हो सकता है। कल के समय का कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। आज रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद से व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी को और तेजी से करना होगा, तभी सफलता मिलने के संकेत दिख रहे हैं। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपके पिताजी आपको सलाह देंगे, जो लाभकारी सिद्ध होगी।

वृष 

यदि आपको संतान के भविष्य की चिंता सता रही थी, तो आज उसमें आपको राहत मिलती दिख रही है। राजनीति के क्षेत्र में किये प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी। पारिवारिक बिजनेस में आपके पिताजी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपके दिमाग में कुछ नए-नए आइडिया आएंगे। हालांकि रात्रि के समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से आपको अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी किसी मूल्यवान वस्तुओं के खोने व चोरी होने का भय बना रहेगा। आज शाम का समय यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो वह पूरा हो सकता है, जिससे आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा। आज रात्रि का समय आप आपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज व्यवसाय में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपका कार्य क्षेत्र में उत्तम फलदायक रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको सुखद समाचार प्राप्त होने के योग बनते दिख रहे हैं। व्यवसाय के लिए तो आज का दिन शुभ रहेगा। आपके मेहनत के अनुरूप फल मिलने के योग हैं। संतान के दायित्व की आज पूर्ति हो सकती है। यदि आप घर से कार्य कर रहे हैं, तब ही आपके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। राज्य मान पद व प्रतिष्ठा में आज वृद्धि हो सकती है। आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगी। रात्रि का समय आप अपने मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको विशेष सम्मान दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा, दिन आज आपसे सबसे अधिक भागदौड़ करवाएगा, जिससे आपके नेत्र विकार होने की संभावना बनती दिख रही है। शत्रु आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन वह खुद ही परास्त हो जाएंगे, इसलिए आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप किसी के प्रति गलत सोच और विचार ना रखें। प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार भेट स्वरूप प्राप्त हो सकता है।

कन्या 

यदि आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो दोपहर के बाद बातचीत से कोई नया मोड़ भी सामने आ सकता है या यूं कहें कि बात बन सकती है। व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयासों से आज आपको अल्पकालीन सफलता प्राप्ति होगी। संतान को अपने भविष्य के लिए प्रयास करते देख आज आपका मन खुशी से फूला नहीं समाएगा। आपके घर में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें खर्चा भी होगा और आपकी कीर्ति में भी वृद्धि होगी। आपकी माता जी से भी आज आपको प्रेम व आशीर्वाद मिलता दिख रहा है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए चारो ओर सुखद वातावरण बनाएगा। आज आपके घर परिवार में किसी पार्टी का आयोजन होने से परिवार के सदस्यों की खुशियां बढ़ जाएंगी। यदि कई दिनों से लेन-देन की कोई समस्या चल रही है, तो वह आज हल हो सकती है और पर्याप्त मात्रा में आपके हाथ धन आ सकता है जिससे, आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। आज यात्रा के प्रबल योग बन रहे है। प्रेम संबंधों में अनुकूलता आयेगी, जिससे आपको सुखद अनुभूति अहसास होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कमजोर रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति कतई लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि आपको वायु मूत्र रक्त्त इत्यादि संबंधित स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है। यदि ऐसा हो, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। ध्यान रखें। सत्ता बदलते ही आपकी सेहत में सुधार होना शुरू हो जाएगा। परिवार में सन्तुलन बनाये रखने से सुखद समय व्यतीत होगा। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने के भी भरपूर योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र में आपके शत्रु आपको परेशान करने की भी कोशिश करेंगे, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे।

धनु 

ससुराल पक्ष से भी धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि व्यवसाय करते है, तो आज आप को लाभ मिलने के पूरे योग है, लेकिन ध्यान रखें कि किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है, सतर्कता बरतें। आज आपको शाम से लेकर रात तक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन में सुखद अनुभूति होगी। कार्य क्षेत्र में किसी महिला मित्र से सहयोग मिलने की उम्मीद दिख रही है।

मकर 

आज आपको किसी भी वाद-विवाद व झगड़े में पड़ने से बचना होगा क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचा सकता है। आज पारिवारिक व आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी। आजीविका के क्षेत्र में चल रहे प्रयास फलीभुत होंगे। व्यवसाय में जुड़ने से लाभ के नए अवसर सामने आ सकते हैं। आपके पारिवारिक बिजनेस में कामयाबी आज आपके हाथ लगेगी, कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करने से ही आज आपको सफलता मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं।

कुंभ 

आपको कोई विपरीत समाचार सुनकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। किसी भी तरह के झगड़े में पडने से बचें। आपकी वाणी की सौम्यता बड़ी बड़ी समस्या को क्षण में समाप्त कर सकती है, ध्यान रखें। आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी होती दिख रही है। शाम का समय कुछ अनावश्यक भागदौड़ हो सकती है, जिसमें आपका धन भी अधिक व्यय होगा। इसका प्रभाव आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है।

मीन

आज का दिन आपके जीवन में मध्यस्थता लेकर आएगा। आज आपको अपने पुत्र व पुत्री की चिंता तथा उनके कामों में ही दिन व्यतीत हो जाएगा। यदि आपके दांपत्य जीवन में कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त हो जाएगा। धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा और पुण्य कार्य कर आज आपका खर्चा हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। आज आपको कुछ खर्चे ऐसे भी करने होंगे, जो ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पांच साल की नौकरी में साढ़े तीन साल तक छुट्टी पर रही टीचर, फिर भी ले ली पूरी सैलरी

 रामपुर । जिले में एक शिक्षिका 1297 दिनों तक गैरहाजिर रही इसके बाद भी उसका वेतन जारी होता रहा। मामले का खुलासा होने के बाद अब उक्त शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर वेतन की रिकवरी की तैयारी शुरू हो गई है।

अफसरों और शिक्षिका की सांठगांठ का यह मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के सैदनगर ब्लाक के कुम्हरिया गांव के प्राथमिक स्कूल से जुड़ा हुआ है। यहां प्रीति यादव नाम की एक शिक्षका की तैनाती लगभग 62 माह (2011 से 2015) तक रही है। इस दौरान वह स्कूल से लगातार गैरहाजिर रही। पांच सालों में वह 1297 दिन गैर हाजिर रही। रजिस्ट्रर में उसे गैर हाजिर दिखाया गया है, लेकिन उसके वेतन का भुगतान होता रहा। हैरत की बात यह है कि तत्कालीन बीएसए ने उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इतना ही नहीं एबीएसए ने वेतन जारी करने की संस्तुति भी नहीं की थी, इसके बाद भी वेतन जारी हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी और बीएसए से रिपोर्ट तलब की थी। बीएसए की रिपोर्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ रिकवरी के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के आदेश के बाद बीएसए न रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 सैदनगर के कुम्हरिया कलां गांव के स्कूल में तैनात रही शिक्षिका प्रीति यादव 2011 में रामपुर में तैनात हुई थी। वह 2005 से शिक्षिका के पद पर तैनात है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्य लक्ष्मी ने बताया कि प्रीति यादव 15 जुलाई 2011 से रामपुर में तैनात थी। ज्वाइन करने के दो तीन बाद से ही वह गैर हाजिर हो गई। खंड शिक्षाधिकारी ने उसके खिलाफ कार्रवाई को लिखा। वेतन रोकने के आदेश हुए,लेकिन जब बैंक स्टेटमेंट जारी हुआ तो पता चला कि वेतन जारी हो रहा है। तत्कालीन बीएसए ने सेवा समाप्ति को भी लिखा था, लेकिन जब सेवा समाप्ति का नोटिस जारी हुआ तो उक्त शिक्षिका अंतरजनपदीय तबादले के तहत बाराबंकी चली गई। कार्रवाई के लिए बाराबंकी के बीएसए को भी लिखा गया है


चौधरी चरण सिंह विवि की 27 फरवरी (कल) की सभी परीक्षाये स्थगित

 मेरठ l चौधरी चरण सिंह विवि में शनिवार यानी 27 फरवरी को प्रस्तावित ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा के आदेशों के अनुसार 27 फरवरी को स्थगित हुए पेपर शेष परीक्षाएं पूरी होने के बाद कराए जाएंगी।


विवि ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल की परीक्षाएं केवल 27 फरवरी की स्थगित की गई हैं। बाकी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित पाली और केंद्रों पर यथावत होंगी। विवि में 25 फरवरी से ही यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। इन परीक्षाओं में एक लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं।

राज्यमंत्री कपिल देव की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने गई पुलिस की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कई घायल

 मेरठ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की एस्काॅर्ट में गये सिपाही सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। सिपाहियों की जिप्सी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे जिप्सी में बैठे सिपाही घायल हो गये। मंत्री कपिल देव को जब मामले की जानकारी हुई, तो वे अस्पताल में पहुंचे और घायल सिपाहियों का हाल-चाल जाना। मंत्री कपिल देव ने घायल सिपाहियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।जानकारी के अनुसार आज सुबह इंचैली थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर रोडवेज बस ने पुलिस की जिप्सी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जिप्सी में बैठे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायल सिपाहियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सुबह लगभग 10 बजे मेरठ पुलिस लाइन की एस्कार्ट जिप्सी मुजफ्फरनगर की सीमा से वीआईपी ड्यूटी कर वापस लौट रही थी। मवाना रोड पर बना गांव के पास दुर्घटना हुई। हादसे की वजह रोडवेज बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है।सड़क हादसे में जिप्सी चालक ब्रह्मसिंह व पीछे बैठे पुलिसकर्मी किशन कुमार और कोटिल्य घायल हो गए। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह बस से उतर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फरार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू 

 कर दी है। मामले की जानकारी जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल को लगी, तो वे अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाहियों का हाल-चाल पूछा।उन्होंने बताया कि उनको बिजनौर जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते वहां पर विकास कार्यों के लिए आयोजित जिला योजना की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था। वह लखनऊ से हापुड़ पहुंचे और हापुड़ से बिजनौर जाने के लिए निकले। मेरठ पुलिस लाइन से उनको मुजफ्फरनगर सीमा तक एस्कार्ट उपलब्ध कराई गई। इस एस्कार्ट जिस्पी में सवार सिपाही मुजफ्फरनगर सीमा से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गये। जिला योजना की बैठक समाप्त करने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने घायल सिपाहियों के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।



रजत जयंती पर मा विजय सिंह ने संघर्ष के जज्बे को सराहा


मुजफ्फरनगर । मास्टर विजय सिंह के भू-माफिया के खिलाफ धरने की रजत जयंती पर  लोगों ने उनके संघर्ष को नमन किया और उपहार  देकर भू माफियाओं  के विरुद्ध 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह रजत जयंती पर लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया व सम्मानित किया। उनके द्वारा  अहिंसात्मक भ्रष्टाचार की लड़ाई की सराहना की  तथा उनके धैर्य और संयम की प्रशंसा की कुंवर देवराज पवार ने मास्टर विजय सिंह  को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। छवि तोमर एडवोकेट तथा  उनके पुत्र ने जग भेंट किया तथा सुमित मलिक ने पेन देकर सम्मानित किया। विजेंद्र  सिंह ने कुर्ता धोती भेट की ओमपाल सिंह ने 11 सो रुपए भेंट किए महावीर सिं ने एक चादर भेंट की। अशोक अग्रवाल ने मास्टर विजय सिंह जी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया तथा अन्य समाजसेवी व सामाजिक व्यक्ति द्वारा मीडिया बंधुओं के द्वारा मास्टर विजय सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभी ने उन्हें भविष्य में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा उनकी लड़ाई में साथ रहेंगे। इस जयंती समारोह का संचालन ओम दत्त देव ने किया। अध्यक्षता देवराज पवार ने की। मुख्य अतिथि रोहित कौशिक अमित पुंडीर रणबीर सैनी परविंदर सिंह छवि तोमर परविंदर दहिया सरदार अरविन्द्र सिंह  परविंदर दहिया शहीद अहमद डॉक्टर रणबीर शिवकुमार आदि बहुत से लोगों ने भाग लिया।

देखे भांजे की मौत का लाइव वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ लोग आपस में बैठकर शराब पी रहे हैं। इसी दौरान एक युवक हाथ में तमंचा लेकर पूछता है कि साग बनवा दूं। इतना कहकर वह गोली चला देता है, जो युवक को लगती है और इसके बाद चीख- पुकार की आवाजें सुनाई देने लगती हैं। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमें मामा ने अपने भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें जो हुआ, वह कम से कम सभ्य समाज में होने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वीडियो की शुरूआत में दो युवक बैठे दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बराबर में शराब की बोतल रखी हुई है। वीडियो में जो आवाज आ रही है, उससे पता चलता है कि उक्त वीडियो ट्यूबवेल का है। वीडियो में बैठा एक युवक शराब के नशे में दिखाई दे रहा है।वह बोल रहा है, यहां सभी परिवार के सदस्य बैठे हुए हैं। उसे शायद किसी ने मेंटल कहा है। एक-दूसरे पर मेंटल होने का आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। तू मेंटल है। इस पर वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुआ कह रहा है कि बताओ, मुझे भी मेंटल कह रहे हैं। रहन दो, कोई मर जागा। इसी दौरान दूसरा व्यक्ति सामने तमंचा रख देता है। उक्त तमंचे को शराब के नशे में चूर युवक उठा लेता है। वह तमंचे में कारतूस भरता है। कारतूस भरने के बाद वह तमंचे को लोड करता है और फिर धड़ाम की आवाज आती है। इसी बीच जो व्यक्ति वीडियो बना रहा है, गोली चलने की आवाज से वह गिर जाता है और कैमरे में कुछ नहीं आता, सिर्फ आवाजें सुनाई दे रही हैं। उन आवाजों से पता चलता है कि एक युवक के गोली लग जाती है और वह चिल्लाता है। हाय रे बचा लो, यह क्या कर दिया। उसके साथ बैठा तीसरा व्यक्ति भी गोली मारने वाले व्यक्ति को बोलता है यह क्या कर दिया है। इसी बीच आवाज आती है, हाय रे मेरा इकलौता बेटा था, जिसको मंसूरपुर के दीपक ने गोली मार दी वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवक को गोली लगी है। रो-रोकर मदद मांग रहे व्यक्ति का नाम अजय सुनाई दे रहा है। वह अपने साथी से फोन पर किसी को बुलाने की बात कर रहा है। कभी घायल युवक को ले जाने के लिए ट्रैक्टर लाने को कहा जा रहा है, तो कभी बुग्गी को। हाय रे मेरे बेटे को मार दिया, और रोने की आवाज लगातार वीडियो में आ रही है।


गौरतलब है कि 24 फरवरी को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी 16 वर्षीय प्रिंस पुत्र अजय धीमान को मंसूरपुर निवासी दीपक ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों के माध्यम से सूचना पाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और कोतवाल अनिल कपरवान पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। आरोपी दीपक मृतक प्रिंस का मामा बताया जाता है।

फर्जी बी.एड डिग्री धारी हजारों शिक्षकों की होगी बर्खास्तगी


 प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त हजारों सहायक टीचरों को बर्खास्त करने के एकल पीठ के आदेश को सही माना है। 

कोर्ट ने अंकपत्र में छेड़छाड़ के इन आरोपियों की जांच चार महीने में पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह जांच कुलपति की निगरानी में की जाए। कोर्ट ने विश्वविद्यालय को दिए गए जांच के एकल पीठ के आदेश को सही मानते हुए कहा कि जांच होने तक चार माह तक ऐसे अध्यापकों की बर्खास्तगी स्थगित रहेगी। वे वेतन सहित कार्य करते रहेंगे। इनकी बर्खास्तगी का आदेश जांच के परिणाम पर निर्भर करेगा।

कोर्ट ने जांच की निगरानी कुलपति को सौंपते हुए कहा है कि जांच में देरी हुई तो सम्बंधित अधिकारी को वेतन पाने का हक नहीं होगा। जांच की अवधि नहीं बढ़ेगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जांच के बाद डिग्री सही होने पर बर्खास्तगी  वापस ली जाए। कोर्ट ने दस्तावेज पेश करने वाले सात अभ्यर्थियों को एक माह में प्रवेश परीक्षा में बैठने का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया है और कहा है कि यदि सही हो तो इनकी बर्खास्तगी रद्द की जाए।

सिंघु बार्डर पर युवा किसान की मौत


सोनीपत। सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल एक युवा किसान की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सिंघू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हुई है। मृतक किसान की आयु 18 साल है और वह 22 फरवरी को आंदोलन में शामिल हुआ था। फिलहाल पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि किसान नवजोत खेड़ी जट्टा पंजाब का रहने वाला था। अभी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान टीकरी बॉर्डर में शुक्रवार को एक और किसान की मौत हो गई है। 18 साल का किसान नवजोत खेड़ी जट्टा 22 फरवरी से ही सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल हुआ था। नवजोत खेड़ी की मौत के बाद वहां उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और किसानों ने उनकी मौत को शहीदी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशु


मुजफ्फरनगर। जिले के बघरा ब्लाक के गांव पीनना में बेसहारा गोवंश भारी संख्या में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है बेसहारा गोवंश को गौशाला में नहीं पहुंचाया गया बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ सरकार की तरफ से गौशाला की व्यवस्था की जा रही है वहीं दूसरी ओर किसान की गेहूं की फसल को बेसहारा गोवंश बर्बाद कर रहे हैं सुमित मलिक ने माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज की पोर्टल संख्या नंबर 40013 3210029 74 शिकायत की  गांव में कई दर्जन बेसहारा गोवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं गांव में गौशाला  नहीं है सरकार के द्वारा जनपद में कई गौशाला बनाई गई लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है गांव में काफ़ी बेसहारा गोवंश दर-दर भटक रहे हैं कुछ अधिकारी काम नहीं करना चाहते यदि पीनना गांव में 2 दिन मैं बेसहारा गोवंश को गौशाला में बीडीओ एडीओ पंचायत बघरा बेसहारा गोवंश को नहीं पहुंचाते तो गांव पीनना के किसान अधिकारियों के दफ्तर में पशुओं को बांधने का काम करेंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द किसानों की फसल को बचाने के लिए बेसहारा गोवंश को गौशाला में भिजवाने का काम करेंगे लेकिन कोई भी अधिकारी इस जिम्मेदारी को करने के लिए तैयार नहीं है गांव पीनना में पशु विभाग से सरकारी डॉक्टर को 2 वर्ष पूर्व सहारनपुर अटैच कर दिया गया जबकि डॉक्टर की तनख्वाह जनपद मुजफ्फरनगर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से दी जा रही है गांव के बेसहारा पशु एक्सीडेंट बीमारी दुर्घटना के चलते मर रहे हैं अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं कई बाहर गांव वालों ने बेसहारा गोवंश को कुए से निकालने का काम किया उनका उपचार कराया यदि सरकारी डॉक्टर पीनना में उपलब्ध होता तो बेसहारा पशुओं को दवाई की सुविधा मिल सकती थी लेकिन कुछ अधिकारी निजी स्वार्थ के चलते  सरकारी डॉक्टर को सहारनपुर भेज कर विभाग को गुमराह कर रहे हैं पीनना के किसानों में बहुत रोष है किसानों की फसल बर्बाद हो रही है प्रशासन जल्द से जल्द बेसहारा गोवंश को गौशाला में भिजवाने का काम करें अन्यथा पीनना के किसान अधिकारियों के दफ्तर में बेसहारा गोवंश को भेजने का काम करेंगे

खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम






मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के आदर्श खेल ग्राम बहादरपुर मे स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ एवं आई एम टी गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान मे चल रहे खेल सप्ताह का समापन किया गया। जिसमें स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ के स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के दौरान खेल सप्ताह समापन में अपनी सहभागिता दिखाते हुए शिविर का पांचवा दिवस पूर्ण किया। खेल सप्ताह समापन में आज के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ एवं स्पोटर्स अनुसंधान केन्द्र आई0एम0टी0 के अध्यक्ष डाॅ0 कनिष्क पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी पहलवान सतपाल यादव व संजीव कुमार, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुभाष वर्मा, जयपुरिया ग्रुप के निदेशक हरीश संधुजा एवं फाइनेंस डायरेक्टर विक्रम अग्रवाल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पोटर्सः ए वे ऑफ लाइफ के संरक्षक एवं श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेज  के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने की।

ग्राम बहादरपुर में चल रहे खेल सप्ताह के अंतिम चरण के परिणामों में 100 मीटर बालिकाओं की दौड में 13-15 वर्षीय बालिकाओं में प्रथम स्थान पर तनु, दूसरे  स्थान पर आशु तथा तृतीय स्थान पर एकता रही। वहीं 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिषेक, दूसरा  स्थान प्रियांशु और तृतीय स्थान पर विशाल मिथारिया रहे। इसके अतिरिक्त गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सिया, द्वितीय स्थान यस तथा तृतीय स्थान पर श्रेया रही और लंबी कूद में 15-18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विराट, दूसरे स्थान पर प्रिंस तोमर तथा तृतीय स्थान पर अमन रहा। वही बालिकाओं में प्रथम स्थान पर आशु, दूसरे पर सोनिया तथा तृतीय स्थान पर फरहाना रही। इसी के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सन्नी की टीम विजेता रही।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 कनिष्क पांडेय ने पूरे सप्ताह के खेल की रूपरेखा बताई और कहा कि हमें गांव के उस गरीब से गरीब बच्चे का भविष्य बनाना है जो प्रतिभावान है। हम गांव के सभी बच्चों में प्रतिभा को खोज कर उन को उच्चतम स्तर तक पहुंचाएंगे और इसी के साथ उन्होंने यह भी  बताया कि हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है, लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं, लेकिन खेल-कूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिंताओं से मुक्त कर देती है। खेल-कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं। 

इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी  पहलवान सतपाल यादव ने स्वयंसेवकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चे के विकास के लिए खेल खेलना काफी महत्वपूर्ण होता है। खेल खेलने का सबसे अच्छा तरीका आपके बच्चे को बाहर लेकर जाइए और खुले मैदान में उसे खेलना सिखाए। खुले मैदान में खेलने से बच्चों को भूख ज्यादा लगती है और उनके शरीर का विकास अच्छा होता है। खुले मैदान में आपके बच्चे क्रिकेट, कंचे, फुटबॉल या फिर हॉकी जैसे खेल खेल सकते हैं । लड़कियों के लिए भी आप कबड्डी, खो-खो, बॉस्केटबॉल जैसे खेल का नियोजन कर सकते हैं। छोटे बच्चों को बचपन से खेलना सिखाने से उनकी शरीर की प्रगति पर अलग से ध्यान देना नहीं पड़ेगा। मिट्टी, पानी और ताजी हवा में खेलने से बच्चे प्रकृति के नजदीक पहुंच पाते हैं और यही उनके लिए सबसे अच्छा है। स्वयसंवको द्धारा  ग्राम में आयोजित खेल सप्ताह के समापन में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, कम्प्यूटर एप्लीकेशन की सहायक अध्यापिका नीतू सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, वाणिज्य विभाग प्रवक्ता पूजा चैधरी, खेल प्रशिक्षु सरिता, विपुल, हितेंद्र, तथा कोच दीपक, सनी, अमित एवं स्वयंसेवक मुकुल, जावेद, मनीष, अजय, अभय, रिया गोयल, हर्षसैनी, अमन त्यागी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ट्रैक्टर खाई में गिरने से किसान की मौत


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी मार्ग पर कुलदीप पुत्र किशन सिंह निवासी मोरना ट्रैक्टर चलाते वक्त ट्रेक्टर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

दो मार्च तक जारी होगी ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची

 लखनऊ । पंचायत चुनाव की ग्राम पंचायतवार आरक्षण सूची दो मार्च को जारी हाे जाएगी। इसके बाद आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जाएंगी। सभी जिलों में इन आपत्ति के निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई हैं। अभी गांवों में पंचायत चुनाव के दावेदार रोटेशन फार्मूले के आधार पर अपने गांव का आरक्षण तय करने में जुटे हैं। पंचायतों की आरक्षण का काम जिले की सभी ब्लाक में चल रहा है। शासन के निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची का प्रकाशन दो मार्च मंगलवार को होगा। प्रस्तावों पर चार से आठ मार्च तक आपत्ति ली जाएंगी। पंचायत जिस ब्लॉक में हैं, आपत्ति भी उसी ब्लॉक में ली जाएगी। जिले के सभी ब्लॉकों की आपत्ति का डीपीआरओ कार्यालय में नौ मार्च को निस्तारण होगा। सूत्रों के अनुसार डीएम की अध्यक्षता वाली समिति आपत्तियों का परीक्षण करके निस्तारण करेंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विभिन्न वर्ग में आरक्षित पंचायतों की सूची तैयार होगी।

पंचायतों के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन 13 मार्च से


14 मार्च तक होगा। इसके बाद 15 मार्च को आरक्षण सूची निदेशालय को भेज दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर में पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास

 मुजफ्फरनगर । अदालत ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मल्हूपुरा में अपनी पत्नी की छुरी से वार कर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिविल लाईन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप आज स्पेशल गैंगेस्टर कोर्ट नं0-05 द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास व 2500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

दण्डित अभियुक्त का नाम नौशाद पुत्र रियाज नि0 मौ0 मल्हूपुरा गली नं0 8 थाना सिविल लाईन जनपद मुज़फ्फरनगर है


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई अलमासपुर रोड व्यापार मंडल का हुआ गठन

 


 मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अलमासपुर रोड व्यापार मंडल का गठन किया जिसमें प्रदेश मंत्री संजय मित्तल व जिलाध्यक्ष महेश चौहान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए उनके साथ नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा नगर महामंत्रीनीरज बंसल नगर मीडिया प्रभारी विवेक गर्ग उपस्थित हुए कार्यक्रम का सुंदर संचालन संचित जैन नवनियुक्त कोषाध्यक्ष ने किया इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा आज हमारे व्यापार मंडल में एक और परिवार जुड़ गया है अब नगर में में हमारी 40 इकाइयां हो गई है उन्होंने कहा कि सभी व्यापारीयो को एकजुट होकर रहना चाहिए आपकी कोई भी समस्या होगी आधी रात को भी हमारे व्यापार मंडल पदाधिकारी आपकी समस्याओं का हमेशा निराकरण कराने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना ईमानदारी से कार्य करें कोई भी व्यापारी मिलावट का समान ना बेचे अगर आप सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं तो कोई भी आपका कुछ भी उत्पीड़न नहीं नहीं कर पाएगा हमेशा व्यापार मंडल की टीम आपके साथ खड़ी देगी अगर इसके बाद भी कोई आपका उत्पीड़न करता है तो व्यापार मंडल उससे निपटने में सक्षम है जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि जो विश्वास आपने हमारे ऊपर किया है उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा हमारा व्यापार मंडल हमेशासे ही व्यापारियों की सेवा जनपद में करता आया है हम सब आपके साथ हैं आप बिल्कुल निर्भीकता के साथ अपना व्यापार करें नवनियुक्त इकाई में प्रभारी पद पर नरेश गुप्ता अध्यक्ष अजय गर्ग महामंत्री आदेश कुमार सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजे सिंह कोषाध्यक्ष संचित जैन मंत्री संजय कुमार को बनाया गया बाकी टीम 1 सप्ताह के अंदर बना करके घोषणा की जाएगी इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा विजेंद्र पाल सचिन खटीक डब्बू प्रमोद कुमार ओम प्रकाश योगेंद्र कुमार मिंटू पाल गगन गर्ग गुलाब सिंह राकेश पाल डालचंद शर्मा गौरव कुमार प्रदीप पाल ओमवीर हरि ओम मनीष गर्ग बाबू आदि काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

संत रविदास जयन्ती का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर । मोहल्ला खादर वाला के संत शिरोमणि रविदास मंदिर में रविदास जयंती के उपलक्ष में मोहल्ले वासियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन रामकुमार ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे ।

मोहल्ले वासियों ने मंत्री कपिल देव का फूल मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संत शिरोमणि रविदास महाराज का जीवन शैली पर प्रकाश डाला और सभी धर्मों के लोगों से शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए आह्वान भी किया साथ ही मोहल्ला कमेटी के सभी युवकों के साथ सभी मोहल्ला वासियों को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में शोभायात्रा के अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ सभासद योगेश मित्तल भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता साधना सिंघल पूर्व सभासद कविता सैनी पूर्व अध्यक्ष पीके गौतम सोनू कुमार रामपाल सिंह संतराम गंगाचरण संजय कुमार राधे श्याम कुमार रामकुमार मुन्ना प्रदीप मनीष कुमार रमेश कुमार संदीप कुमार मेंबर गय्यूर अमरीश कुमार आदि मौजूद रहे। 

पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान


 नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी है। असम में तीन चरणों में विधाiनसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरा चरण,  6 अप्रैल को तीसरा चरण की वोटिंग होगी। केरल में एक चरण में चुनाव होगा। वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। तमिलनाडु में 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। सभी राज्यों में 2 मई को काउंटिंग की जाएगी। 

इस समय राजनीतिक रूप से सबसे गर्म


माने जा रहे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। वोटिंग 27 मार्च, 1 अप्रैल,  6 अप्रैल , 10 अप्रैल, 17 अप्रैल,  22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी। 

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार 4 लेन सड़क का निर्माण का उद्घाटन व लोकार्पण

 मुजफ्फरनगर l अब दिल्ली से देहरादून केवल 2 घण्टे की दूरी परिवहन मंत्री ने की घोषणा 5400 करोड़ रुपए की लागत से बने 4 लेन नेशनल हाइवे 58 का लोकार्पण आज करोड़ो रुपए की लागत से बने मुजफ्फरनगर से हरिद्वार 4 लेन सड़क का निर्माण का उद्घाटन लोकार्पण किया गया l


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कर रहे है लोकार्पण व उद्घाटन डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होगा 4 लेंन सड़क का निर्माण का उदघाटन हुआ l

एनआईसी में मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री व


सांसद डॉक्टर संजीव बालियान मौजूद एनआईसी में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,एक्शन पीडब्ल्यूडी सहित नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारी भी मौजूद केंद्रीयमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कैराना से मुजफ्फरनगर के 50 किलोमीटर लंबे रॉड के बीच भी 4 लेन राजमार्ग व मुजफ्फरनगर में भी नेशनल हाइवे 58 के पास 7,50 किलोमीटर लंबे रॉड के कनेक्टिड करने व निर्माण करने की उठाई परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने बड़ी मांग केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सन्धावली पुल के कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री का आभार जताया और बधाई दी 2005 से नेशनल हाइवे 58 के 4 लेन हाइवे के निर्माण का अब 16 वर्ष बाद हुआ पूरी तरह कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लोकार्पण इस नेशनल हाइवे 58 के 4 लेन हाइवे के कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूके सीएम तिरवेंद्र सिंह रावत,केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के चेयरमैन संधू सहित जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सहित प्रसासनिक अधिकारियों में खुशी की लहर परिवहन मंत्री ने कहा कि मेरी दिली इच्छा में बद्रीनाथ तक इस हाइवे से कार द्वारा यात्रा करू वही परिवहन मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रीयो व केंद्रीय मंत्रियों NHAI व प्रसासनिक अधिकारियों का हाइवे कम्प्लीट होने पर शुभकामनाएं दी इस हाइवे के बनने से क़ई घन्टो की दूरी कुछ ही घन्टो में होगी समाप्त मुजफ्फरनगर वासियों को ओर भी मिलेंगे क़ई डबल हाइवे ,मंत्री संजीव बालियान के प्रयास लाये रंग परिवहन मंत्री ने की घोषणा



मूछें हों तो नत्थू लाल नहीं इस चिड़िया जैसी

 नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि, एक बार में तस्वीर देखने पर पता चलता है कि ये महज एक चिड़िया है, लेकिन उसके चेहरे को देखकर लोग हैरान हैं। 

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर एक चिड़िया की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया है मूंछे हों तो... यह सुनकर हमारे जेहन में अमिताभ बच्चन का डयलाॅग आता है। जिसमें वे कहते हैं मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी हों। जितना खास यह डायलॉग है, उतना ही खास यह पक्षी भी है। तस्वीर में नजर आ रही चिड़िया की मूंछे हैं। वो भी चोंच के पास मुड़ी हुईं। इस तस्वीर को देखकर यूजर्स हैरान हैं और लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पक्षी का नाम इंका टर्न है जो आमतौर पर ये पेरू और चिली के तटों पर पाई जाती हैं।


डाकपाल कूटेसरा का लखनऊ में सम्मान

 


मुजफ्फरनगर l सुदेश कुमार जैन शाखा डाकपाल कूटेसरा को लखनऊ जीपीओ में आयोजित सम्मान समारोह मे डाकजी़वन बीमा क्षेत्र में उत्तरपप्रदेश परिमंडल में उतकृष्ट कार्य के लिए विनीत कुमार पांडेय डाक महानिदेशक भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। आज उनके मुजफफरनगर में लौटने पर मंडलीय कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया ,यहां पर यह बताते चलें कि सुदेशकुमार जैन ने यह उपलब्धि लगातार दूसरे वर्ष् हासिल की है।इस दौरान प्रदीप किशोर अग्रवाल सहायक अधीक्षक,मोहित कुमार उपमंडलीय निरीक्षक खतौली,अमरपाल उपमंडलीय निरीक्षक पशिच्मी ,अमित रूहेला उपमंडलीय निरीक्षक पूर्वी ,मनोजकुमार जन सम्पर्क निरीक्षक ,अकित,योगैश, लोकेन्दर् अनुज कुमार मोहित सिंघलं ,श्रुती गोयल,काम्या वर्मा कविता ,अकूर महिपाल सिंह कार्यालय सहायक मौजूद रहे।

प्रियंका गांधी के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा भी करेंगे राजनीति में एंट्री

 जयपुर. राजनीति में प्र‍ियंका गांधी के बाद अब उनके पत‍ि रॉबर्ट वाड्रा की भी जल्‍द एंट्री हो सकती है. ऐसा इसल‍िए कहा जा रहा है क्‍योंक‍ि खुद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है क‍ि मैं राजनीति में आऊंगा. आपको बता दें कि कांग्रेस महासच‍िव प्र‍ियंका गांधी पिछले काफी समय से उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिए हैं और इन द‍िनों 2022 में होने वाले व‍िधानसभा चुनाव की तैयार‍ियों में लगी हुई हैं.


राजस्‍थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी के दरबार में जाकर रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को पहले दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्‍होंने मीड‍िया से बातचीत के दौरान कहा क‍ि सब चाहते हैं वह राजनीति में आएं, लेकिन इसका भी सही समय आएगा. वाड्रा ने कहा क‍ि कोई चाहता है कि मैं मुरादाबाद से आऊं और कोई चाहता है कि में गाजियाबाद से राजनीति में कदम रखूं.


प्रियंका यूपी व‍िधानसभा चुनावों की तैयार‍ियों में जुटी हैं

वहीं उत्‍तर प्रदेश के सियासी समीकरणों को भी ध्यान मे रखते हुए कांग्रेस के साफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे के तहत ही प्रियंका गांधी सहारनपुर में शाकुभंरी देवी और संगम में स्नान के साथ वृदांवन में बांके बिहारी जैसे मठ-मंदिरो में दर्शन करते नजर आ रही है. साथ ही किसान बिरादारी से जुडे़ हिंदु-मुस्‍ल‍िम, सिक्ख, जाट-गुर्जर और निषादों से मुलाकात के बाद अब दलितों को भी साधने की कवायद मे जुट गई है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आगामी 27 फरवरी को रविदास जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही है. प्रियंका गांधी रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी स्थित गंगा किनारे उनके जन्मस्थान घासी टोला में बने संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर जाएगी. जहां इस मौके पर लगने वाले मेले में शिरकत कर प्रियंका गांधी न सिर्फ संत रविदास के मंदिर में उनका दर्शन क


रेंगी.

महंगाई के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान

विज्ञापन 


नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, जीएसटी और ईवे बिल समेत कई मुद्दों पर आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। देशभर के व्यापारी, ट्रेड यूनियनों और


ट्रांसपोर्टर्स आज हड़ताल पर हैं। भारत बंद को 40,000 ट्रेडर्स एसोसिएशंस ने अपना समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा कृषि कानूनों विरोध करने वाले कई कृषि संगठनों ने भी आज के इस भारत बंद को समर्थन देने के फैसला किया है। ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा कि डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा कर की उच्च दरें, ई-वे बिल से संबंधित कई बातों और वाहनों को कबाड़ करने की मौजूदा नीति आदि के विरोध में यह बंद है।

मुजफ्फरनगर की बेटी की मेरठ में मौत का रहस्य गहराया

 मेरठ । मोदीपुरम में सीएस (कंपनी सेक्रेट्री) की छात्रा वर्तिका की मौत का राज गहरा गया है। पोस्टमार्टम न कराकर पुलिस ने मौत की गुत्थी उलझा दी है। बृहस्पतिवार को इस मामले की जांच कराई गई तो कई और राज खुल गए। छात्रा सुपरटेक स्पोर्ट्स कॉलोनी में पहले भी आती रही है। छात्रा की मौत कैसे हुई, अब यह बात पीड़ित परिवार भी जानना चाहता है। इन सबके बीच सवाल यही उठ रहा है कि किसके दबाव में शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

मुजफ्फरनगर जिले के पचेंडा के रहने वाले जितेंद्र परिवार के साथ पल्लवपुरम फेज वन के विजेता अपार्टमेंट में रह रहे हैं। बुधवार को उनकी बेटी वर्तिका की सुपरटेक स्पार्ट्स सिटी कालोनी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।युवती ने आत्महत्या की या हत्या, अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं है। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के पुलिस से शव देने की मांग की थी। इस पर पुलिस ने वर्तिका के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

गुरुवार को परिजनों ने पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद परिजन सुपरटेक कॉलोनी पहुंचे और यहां मौजूद पबरसा निवासी गार्ड रविंद्र से युवती के कॉलोनी में आने को लेकर पूछताछ की। परिजन घटनास्थल पर भी पहुंचे। गार्ड ने बताया कि युवती को उसने काफी रोकने का प्रयास किया, मगर वह नहीं रुकी और बिल्डिंग पर चढ़ गई। युवती इससे पहले भी कई बार कॉलोनी में आ चुकी है। बुधवार को वह रिश्तेदार से मिलने की बात कहते हुए कॉलोनी के अंदर जबरन घुस गई। गार्ड ने बताया कि कुछ देर बाद ही शोर सुनाई दिया। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो युवती का शव नीचे पड़ा हुआ था।

सुपरटेक स्पोर्ट्स सिटी कॉलोनी में हाइटेक सुरक्षा के दावे किए जाते हैं। मुख्य द्वार पर गार्ड तैनात हैं। यहां एंट्री करने वाले को पहले गार्ड के पास रजिस्टर में एंट्री करानी होती है। निर्माणधीन बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए दूसरा छोटा गेट पार करना होता है। युवती दो-दो गेट को पार करके निर्माणाधीन बिल्डिंग तक पहुंच गई, मगर गार्ड उसे रोक नहीं पाए। एक युवती के जबरन दो गेट पार करके पहुंचना भी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। सीसीटीवी कैमरे भी गेट पर लगे हुए हैं।

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि वर्तिका पढ़ने में होशियार थी। उसने बैंक में जॉब के लिए अप्लाई किया था। इसमें वह असफल हो गई। वह जॉब से पहले शादी नहीं करना चाहती थी। इसके बावजूद परिजनों ने उसका रिश्ता कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में कर दिया था। दो दिन पहले वर्तिका ने रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने के बाद तनाव किस बात का था।

अभी तक सवाल उठ रहे थे कि घर से तीन किलोमीटर दूर स्थल को ही वर्तिका ने क्यों चुना। यह बात बृहस्पतिवार सुबह स्पष्ट हो गई कि वर्तिका यहां अपने किसी परिचित से मिलने के लिए आती रहती थी। गार्ड से जानकारी देने के लिए वर्तिका के परिजन बृहस्पतिवार सुबह वहां पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक गार्ड रविंद्र ने बताया कि वर्तिका पहले भी कॉलोनी में आई थी। बुधवार जब वह पहुंची तो उसने रिश्तेदार से मिलने की बात कहकर कॉलोनी में गई। आखिर कौन रिश्तेदार था, जिससे वर्तिका मिलने गई थी। यह जांच का विषय है। पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है, जिससे वर्तिका की मौत की गुत्थी हमेशा के लिए उल


झ गई।

खण्डन : मास्क को ले कर चल रही एक ख़बर का पुलिस हेड क्वार्टर से हुआ खण्डन

 लखनऊ l कल से चल रही है एक खबर जिसमें 30 दिन के लिए पुलिस द्वारा बिना मास्क के लिए चेकिंग चलाने की बात कही गई है l जब टीआर न्यूज इंडिया की टीम ने इसकी जांच पड़ताल की तो उच्च अधिकारियों द्वारा ट्वीट कर इस खबर का पूर्ण रूप से खण्डन किया गया है l



आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 फरवरी 2021

विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 03:49 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 10:36 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:24 से दोपहर 12:52 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:40* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *माघी पूर्णिमा* 🌷

🙏🏻 *ऐसे तो माघ की प्रत्येक तिथि पुण्यपर्व है, तथापि उनमें भी माघी पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है । इस दिन स्नानादि से निवृत्त होकर भगवत्पूजन, श्राद्ध तथा दान करने का विशेष फल है । माघी पूर्णिमा के दिन तिल, सूती कपडे, कम्बल, रत्न, पगडी, जूते आदि का अपने वैभव के अनुसार दान करके मनुष्य स्वर्गलोक में सुखी होता है । ‘मत्स्य पुराण के अनुसार इस दिन जो व्यक्ति ‘ब्रह्मवैवर्त पुराण का दान करता है, उसे ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है । (मत्स्यपुराण ५३ । ३५)*

💥 *विशेष - 27 फरवरी 2021 शनिवार को माघी पूर्णिमा है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघी पूर्णिमा* 🌷

🙏🏻 *धर्म शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि को विशेष फलदाई माना गया है। उन सभी पूर्णिमाओं में माघी पूर्णिमा (इस बार 27 फरवरी, शनिवार) का महत्व कहीं अधिक है। पुराणों के अनुसार, इस दिन विशेष उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं। और भी कई उपाय इस दिन करने से शुभ फल मिलते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

➡ *1. माघी पूर्णिमा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तिथि मानी गई है। इस पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें एवं रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाएं। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में निवास करती हैं।*

➡ *2. माघी पूर्णिमा की सुबह पास के किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और 11 गुलाब के फूल अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होगी और अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे।*

➡ *3. माघी पूर्णिमा की सुबह पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है। इस दिन माता सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाएं व खीर का भोग लगाएं। विद्या, बुद्धि देने वाली यह देवी इस उपाय से विशेष प्रसन्न होती हैं।*

➡ *4. पितरों के तर्पण के लिए भी यह दिन उत्तम माना गया है। इस दिन पितरों के निमित्त जलदान, अन्नदान, भूमिदान, वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से उन्हें तृप्ति होती है। जोड़े सहित ब्राह्मणों को भोजन कराने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है।*

➡ *5. वैसे तो सभी पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है किंतु माघ मास की पूर्णिमा पर इसका महत्व बढ़कर बताया गया है। शाम को भगवान सत्यनारायण की पूजा कर, धूप दीप नैवेद्य अर्पण करें। भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें।*

➡ *6. माघी पूर्णिमा पर दान का भी विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जरूरतमंदों को तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघी पूर्णिमा* 🌷

🙏🏻 *(27 फरवरी, शनिवार) माघ मास की पूर्णिमा है। धर्म ग्रंथों में इसे माघी पूर्णिमा कहा गया है। इस पूर्णिमा पर संयम से रहना, सुबह स्नान करना एवं व्रत, दान करना आदि नियम बताए गए हैं। इस समय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसलिए इस समय व्रत करने से शरीर रोगग्रस्त नहीं होता एवं आगे आने वाले समय के लिए सकारात्मकता प्राप्त होती है।*

🙏🏻 *माघी पूर्णिमा की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें। फिर पितरों का श्राद्ध कर निशक्तजनों को भोजन, वस्त्र, तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, जूते, फल, अन्न आदि का दान करें। इस दिन सोने एवं चांदी का दान भी किया जाता है। गौ दान का विशेष फल प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *इसी दिन संयमपूर्वक आचरण कर व्रत करें। इस दिन ज्यादा जोर से बोलना या किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए। गृह क्लेश से बचना चाहिए। गरीबों एवं जरुरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा या आपके मन, वचन या कर्म के माध्यम से किसी का अपमान न हो। इस प्रकार संयमपूर्वक व्रत करने से व्रती को पुण्य फल प्राप्त होते हैं।*

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष

आज का दिन आपको किसी भी धार्मिक वाद विवाद से उलझने के लिए शुभ नहीं है। आपको आज अपनी वाणी पर भी संयम रखना होगा। आपने जो भी व्यवसाय शुरू किया है, उसमें आज आपको सफलता मिलेगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि काम की अधिकता के चलते आप अपने परिवार की अपेक्षा ना करें। आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी और आपके भाई की सलाह उन्नति का कारण बनेगी। संतान को अपने भविष्य के लिए कार्य करते देख आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी और भाई की सलाह उन्नति का कारण बनेगी

वृष 

विद्यार्थियों को आज अपने ज्ञान के अनुभव से नए नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जिसके लिए उन्हें अपने गुरुजनों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके साथ-साथ परीक्षा की दिशा में किया गया श्रम आज सार्थक सिध्द होगा। यदि आप कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज का दिन उत्तम है और आपकी सामाजिक चुनोतियो का भी आज विकास होगा। आपके प्रेम जीवन के लिए समय अनुकूल नहीं है। उसमें व्यस्तता के कारण कुछ समय के लिए दूरियां आ सकती है। आपकी आर्थिक स्थिती उन्नत होगी, लेकिन आपको अनावश्यक खर्चों से बचना होगा।

मिथुन 

जो भी विवाह योग्य जातक हैं, आज उनके लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव आएंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्यों के मन में खुशी की भावना होगी। आपके व्यापार में सकारात्मक बदलाव करने से लाभ की स्थितियां उत्पन्न होगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है। यदि आपका कोई कार्य बहुत लंबे समय से रुका हुआ हैं, तो वह आज पूरा होंगा। कार्यक्षेत्र में आपके जीवन साथी की सलाह आज मददगार साबित होगी। आपको अपने भाइयों व मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होने से धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।

कर्क

व्यवसाय करने वाले लोगों की योजनाओं को आज बल मिलेगा, लेकिन उन्हें धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपके पारिवारिक रिश्ते आज मजबूत होंगे, लेकिन आपको अपने परिवार के खर्चे पर भी ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सफलतापूर्वक चुनौतियों का सामना करेंगे और अपनी वाणी पर संयम रखें, तो आपको भरपूर सफलता मिलती दिख रही है। आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें।

सिंह 

आज शाम के समय आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी रखनी होगी। आपके व्यवसाय में आज किसी मनचाहे समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। यदि पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा और आपके मित्रो व भाइयों की सहायता से आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। किसी अधीनस्थ कर्मचारी या किसी रिश्तेदार के कारण आज आपको तनाव मिल सकता है। आज आपको किसी से भी लेनदेन करने से बचना होगा। ससुराल पक्ष से आपको लाभ मिलता दिख रहा है और गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को भविष्य के लिए कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है, जिससे उनके भविष्य की योजनाएं सुदृढ़ होंगी।

कन्या 

विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए आवश्यक कौशलों का चुनाव करेंगे, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। आर्थिक स्थिति की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे और वाणी की सौम्यता आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी, इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। पारिवारिक स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं,जिसमें पिता का मार्गदर्शन भी आपको समय समय पर मिलता रहेगा। भाई बहनों से संबंधों में सुधार आएगा और प्रेम जीवन में आज कोई उपहार प्राप्त होगा। आज आपको अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और बाहार के खाने पीने पर संयम बरतना होगा। आपका जीवन साथी आपके सभी प्रयासों में आप का पूर्ण रुप से सहयोग करेगा। जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उन्हें आज कोई कुशल अवसर मिलेगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और सामाजिक कार्यों करने से आपकी प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी, लेकिन संतान के विवाह की चिंता जो आपको सता रही थी, वह आज समाप्त होती दिख रही है। व्यापार में किसी वृद्ध व्यक्ति का समर्थन आपको सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा। नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए समय उत्तम है। इसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति है भी उत्तम बनी हुई है। कार्य के क्षेत्र में सकारात्मक सोच से आज नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसमें अधिकारी वर्ग से भी आपको प्रशंसा सुनने को मिलेगी। आपके दांपत्य जीवन में आज आपको सुखद अनुभूति होगी।

वृश्चिक 

यदि आप रोजगार के क्षेत्र में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए समय उपयुक्त नहीं है। इसमें भाग्य आपका साथ नहीं देगा, इसलिए ऐसा कतई ना करें। लव लाइफ में आज नई ताजी का अनुभव होगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज किसी महिला मित्र के कारण आपको उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। मित्रों और परिजनों के कारण आज आपको अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। यदि आपको कोई पुराना कर्जी चल रहा है, तो उससे आपको मुक्ति मिलेगी, लेकिन आवश्यक लेनदेन करने से आज आपको बचना होगा। परिवार के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने में भी सहायक होंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शुभ कार्य की चर्चा पर विचार कर सकते हैं।

धनु 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं व ईषालु शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भविष्य की नींव मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों पर परिवार के साथ विचार विमर्श होगा। इससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। व्यावसायिक मामलों के अनुभव व्यक्तियों के लिए सहायक होगे। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज जीवनसाथी की सलाह आपको सफलता देगी और आप इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। सायंकाल के समय किसी भी तरह के झगड़े हुए वाद विवाद से बचना होगा, नहीं तो कोई कानूनी विवाद हो सकता है। अपने स्वास्थ्य के प्रति आज सावधानी बरते हैं और खाने पीने पर संयम रखें।

मकर 

आपके प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार मिल सकता है। दूसरों से सहयोग लेने से आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार के लिए की गई यात्रा सुखद व लाभप्रद होगी, लेकिन आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। परिवार की समस्याओं को खत्म करने के लिए आज वरिष्ठ सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे, जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। पराक्रम के बल पर आपके अटके हुए कार्य आज पूरे होंगे। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके किसी सहयोगी के कारण आपको विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उच्च अधिकारियों के सहयोग से आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे।

कुंभ

राजनीति की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे और शासन सत्ता का सहयोग भी आज आपको मिलेगा। माता-पिता की सेवा का अवसर आज आपको प्राप्त होगा। लव लाइफ में नई ताजगी आयेगी। पारिवारिक जीवन में आज असमंजस की स्थिति बनेगी और चर्चा से मतभेद भी दूर होंगे। किसी अभिन्न मित्र से मेल मिलाप की संभावना बनती दिख रही है, जिनके साथ हुए आप निकटम दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में प्रसन्नता का भाव उठेगा। यदि आपका जीवन साथी किन्हीं कारणों से नाराज है, तो आज आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आपके कुछ कार्य बहुत समय से अधूरे हैं, तो उनका पूरा करने के लिए आज उत्तम समय है। विद्यार्थियों को एकता बनाए रखनी होगी, तभी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपको आज कोई पैतृक संपत्ति मिलने के भी भरपूर योग बन रहे हैं। यदि कोई मामला कोर्ट व कचहरी में चल रहा है, तो उसमें भी आज आपको भरपूर सफलता मिलेगी, लेकिन ससुराल पक्ष से तनाव हो सकता है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन पुराने झगड़े का झंझट से आज आपको मुक्ति मिलेगी, जिससे आप चैन की सांस लेंगे और आप अपने आप को स्वतंत्र महसूस करेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

गाजीपुर बॉर्डर पर विशाल टेंट में चलेगा अब धरना


गाजीपुर । तीनों कृषि कानूनों  को वापस करने की मांग को लेकर आंदोलित किसानों ने अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर धरने में आने वाले किसानों को गर्मी से बचाने के लिए बड़े टैंट का इंतजाम कर लिया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए बेहद आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश की जीडीपी में कृषि का हिस्सा लगभग आधा हुआ करता था जो अब बहुत कम हो गया है, जबकि दूसरे क्षेत्र कृषि से बहुत आगे निकल गए। इसका सबसे बड़ा कारण रहा कि दूसरे क्षेत्रों में समय-समय पर बदलाव किए गए, उनके लिए नए-नए कानून बनाए गए और उनके लिए निजी पूंजी का रास्ता साफ किया गया। लेकिन कृषि में समय के साथ कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसके कारण यह दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ गया। उन्होंने उलटे किसानों से ही पूछ डाला कि अगर सरकार किसानों की स्थिति बदलने की कोशिश कर रही है तो क्या ऐसी स्थिति में इस तरह के किसान आंदोलन होने चाहिए?

गर्मी बढने के साथ में किसानों का धरना स्थल पर बैठना थोड़ा मुश्किल हो गया था. इसके चलते अब संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की सुविधा के लिए टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था कर दी है। टेंट लगने के बाद आज धरना स्थल पर किसानों की तादाद भी काफी नजर आई। मोर्चा का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर संचालित संयुक्त किसान धरने पर मंच के आगे टेंट लग कर तैयार हो गया है. इसके बाद मंच के सामने किसानों की मौजूदगी भी बढ़ गई है। 

धरने पर किसानों की मौजूदगी कम नजर आने के बारे में किसान नेताओं का कहना है कि किसान आंदोलन स्थल से कहीं नहीं चले गए थे। धूप तेज होने के कारण आंदोलनकारी छांव में इधर उधर चले जाते थे। जैसे ही अब मंच के सामने टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था हो गई है, फिर आंदोलनकारियों की संख्या मंच के सामने नजर आने लगी है। किसान नेताओं का कहना है कि किसान ने टेंट लगाकर धूप की चुनौती का सामना करने का जुगाड़ ठीक उसी तरीके से कर लिया है जैसे वह अपने खेत में आमतौर पर करता रहता है। भारतीय किसान यूनियन  के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  ने कहा है कि किसान अपने खेत पर भी नजर रखें और आंदोलन पर भी। नंबर-बारी से आंदोलन स्थल पर आएं और उसी क्रम में अपने खेत का काम भी देखते रहे हैं.। आंदोलन स्थल पर जब संख्या बढाने की जरूरत होगी, बता दिया जाएगा।

उधर पूसा किसान मेले में किसानों को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज देश के 86 फीसदी किसानों के पास दो हेक्टेयर से भी कम भूमि है। इनमें कोई बड़ा निवेश नहीं हो पाता। इससे इन किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंचता है। लिहाजा उनकी खेती कर्ज में डूबती जाती है और घाटे का सौदा बनी रहती है। इस स्थिति से निराश किसानों के बेटे खेती छोड़ रहे हैं और शहरों में जाकर नौकरी की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अगर उनकी खेती को ही लाभ का सौदा बना दिया जाता, तो यह पलायन रुक सकता है। नए कृषि कानूनों के सहारे सरकार यही करने की कोशिश कर रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा मॉडल खड़ा करना चाहती है, जहां किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल कहीं भी बेच सकें, मंडी के अंदर या बाहर अपनी सुविधा के अनुसार फसलों की कीमत प्राप्त कर सकें। इसमें कहीं भी भूमि का समझौता नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके बाद भी किसानों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।


शहर कोतवाली क्षेत्र में युवक को चाकू मारकर किया गम्भीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने तत्परता से युवक का चिकित्सा परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की। 

 पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग जानकीदास ने मामूली विवाद में एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया l इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो शामली बस स्टैंड चौकी प्रभारी एसएसआई राकेश शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में पड़े युवक को जिला चिकित्सालय प्राथमिक चिकित्सा हेतु भिजवाया l हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर शामली बस स्टैंड चौकी पर बैठा लिया l बताया जा रहा है कि हमलावर युवक को छुड़ाने के लिए लोगों का तांता लग गया है l

उधोगपति व वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप ने किया हॉकी के खेल का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर । डीएवी पीजी कॉलेज आर्य समाज रोड पर प्रदीप तोमर मेमोरियल एक दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप और प्रधानाचार्य डी ए वी पी जी कॉलेज प्रधानाचार्य शशि शर्मा रहे । डीएवी कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रथम प्रदीप तोमर मैमोरियल हाकी टूर्नामेंट का फाइनल चरथावल ने सहारनपुर को हराकर जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

डीएवी कॉलेज में टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरुप ने दिवंगत हाकी खिलाड़ी प्रदीप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि हाकी में जिले का स्वर्णिम इतिहास है। हाकी टूर्नामेंट के आयोजन से युवा प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। खिलाड़ियों से अतिथि ने परिचय लिया।

पहले मैच में चरथावल टीम ने मेरठ को शिकस्त दी। दूसरे मैच में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और डीएवी कॉलेज पर जीत दर्ज की। तीसरे मैच में बच्चू भाई क्लब मुजफरनगर की टीम चरथावल से हार गई। फाइनल मैच में चरथावल टीम ने सहारनपुर टीम को 2-1 से पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया। हाकी कोच विजय, सत्यकाम तोमर, यशपाल सिंह, अश्वनी कुमार शर्मा, विजय बाटा, अजय जैमिनी, आंनद पाल सिंह आर्य, जे.एस.तोमर, संदीप तोमर, आदि का सहयोग रहा।


विशिष्ट अतिथि महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड ,महानगर उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा रहे। सर्वप्रथम आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप और प्रिंसिपल शशि शर्मा का बुके भेट कर स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि शलभ गुप्ता एड ओर जनार्दन विश्वकर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

5 टीमो मेरठ ,सहारनपुर, चरथावल ,डी ए वी कालेज टीम,बच्चू जी क्लब ने भाग लिए मुख्य अतिथि गन ऑर विशिष्ट अतिथि गण द्वारा परिचय लिया गया और गेम शुरू किया गया।

गौरव स्वरूप ने कहां की मानव जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है खेल जीवन के लिए एक औषधि के समान है जो इन्सान को स्वस्थ भी रखता है ऑर इन्सान को जीवन मै आगे बढ़ने को प्रेरित करता है मै इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। शलभ गुप्ता एड और जनार्दन विश्वकर्मा ने कहां की आज 5 टीम खेल रही है सभी को शुभकामनाए देते है और इस सुंदर आयोजन के आयोजकों को बहुत बहुत बधाई की इन्होंने इस प्रकार का कार्य का मुजफ्फरनगर मै पुन आयोजन किया।

कार्यकर्म मै यशपाल सिंह,विजय बाटा,अजय जेमिनी ,ईश्वर चंद पालीवाल,संदीप तोमर,पंकज त्यागी,विजय कुमार न्यू मंडी आदि मौजूद रहे। 





टैगोर जैसा दिखने के लिए दाढ़ी बढा रहे मोदी : नरेश टिकैत


नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का कहना है कि किसान आंदोलन जाटों का आंदोलन है। टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री की दाढ़ी प बंगाल चुनाव तक सुरक्षित रहेगी। इसके पीछे राज है। पीएम ने ये दाढ़ी बंगाल चुनाव के लिए रखी है। वे वहां चुनाव में अपना रूप वे टैगोर की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नरेश टिकैत ने गुरुवार को श्रीरामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि रामलला से केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए कामना की है, जिससे किसानों को उनका अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीरामलला हमारे पूर्वज हैं। कहा कि हमें आंदोलन से उठने का रास्ता नहीं मिल रहा है। सरकार ईमानदारी से बात करे, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों और कानून में कुछ संशोधन करें तभी बात बनेगी।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को “पिंजरे में बंद तोता” कहा और कहा कि अगर उन्हें किसानों के साथ बात करने की आजादी दी जाए तो किसानों के मुद्दों को हल किया जा सकता है। उन्होंने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर तीन नए कृषि कानूनों को लेकर “जिद्दी” होने का आरोप लगाया। मालूम हो कि किसान यूनियनें इन्हें रद्द कराना चाहती हैं।टिकैत ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान भी अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। टिकैत ने कहा,“सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक ‘ पिंजरे का तोता ’ बना दिया है। अगर उन्हें किसानों से बात करने की आजादी दी जाती है, तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि कोई फैसला होगा और भाजपा की प्रतिष्ठा भी बरकरार रहेगी। ”

उन्होंने कहा कि किसान रक्षा मंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। टिकैत ने बाराबंकी में किसानों की “महापंचायत” को संबोधित किया और मीडिया से भी बात की। टिकैत ने दावा किया कि केंद्र कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार जिद्दी है और किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। सरकार को अपना रवैया बदलना चाहिए।

नरेश टिकैत ने कहा कि अगर पीएम कानूनों को रद्द करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे। किसान बर्बाद हो जाते हैं और उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर उन पर भी पड़ा है। अगर यह सरकार लंबे समय तक चलती है तो किसानों को कृषि छोड़नी होगी।

बीकेयू नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का रास्ता बाराबंकी से होकर जाता है और अगर यहां के किसानों को नए कानूनों के असर के बारे में बताया जाता है, तो वे उस क्षेत्र के किसानों को इसके बारे में बता पाएंगे। यह सरकार किसानों को बदनाम कर रही है। उन्हें आतंकवादी और खालिस्तानी बता रही है और हम इस पर चुप नहीं रह सकते।

सनी लियोन की कार के चक्कर में गया जेल


मुंबई। पुलिस ने एक बिजनेस मैन को गिरफ्तार किया है जो पिछले काफी लंबे समय से अपनी गाड़ी पर सनी के कार का नंबर यूज कर रहा था। 

बताया गया है कि बार-बार सनी के घर ई चालान आने लगे तो उनके पति डेनियल ने इसकी शिकायत पुलिस से की। उसके बाद छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ। बीते साल सितंबर में सनी लियोनी के पति को कई बार ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने के चलते ई चालान जारी हुआ। जिसके बाद सनी लियोनी ने जवाब में कहा कि जिस समय के लिए उन्हें ई चालान दिया है उस वक्त तो वो वहां थी भी नहीं। जिसके बाद उनकी टीम ने जुहू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। इस मामले की जांच चल रही थी कि सनी लियोन के ड्राइवर ने फोन पर बताया कि उनकी गाड़ी जैसी हूबहू कार वर्सोवा इलाके में एक अस्पताल के पास खड़ी है जिसका नंबर भी सनी की गाड़ी का है। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में बैठे शख्स से कागज दिखाने को कहा था तो उसने कबूल किया कि वह जिस गाड़ी का नंबर इस्तेमाल कर रहा है वह उसकी गाड़ी का नहीं है। लकी नम्बर होने का दावा करने वाले बिजनेस मैन के खिलाफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कल से बिना मास्क के घर बाहर निकले तो जाना होगा 10 घंटे के लिए अस्थाई कारावास में


 लखनऊ l कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कल से 30 दिनों तक प्रदेश के हर जिले एवं ग्राम में पुलिस द्वारा चेकिंग चलाया जाएगा l जिसमें बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 घंटे का अस्थाई कारावास के साथ ही चालान भी किया जाएगा यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जनहित में जारी की गई l

पर्यावरण संरक्षण के लिए शुकतीर्थ से शुरू हुई गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा



शुकतीर्थ । पौराणिक नगरी शुकतीर्थ से पर्यावरण संरक्षण के लिए आज अनूठी पहल हुई। जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन को बचाने के लिए जन-जन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक और प्रेरित करने को गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा समिति, प्रान्त मेरठ के निर्देशन में 867.5 किमी लंबी 21 दिवसीय गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का आज भव्य शुभारंभ किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दस जिलों में गंगा और यमुना के किनारे बसे कस्बों और गांवों से गुजरने वाली इस यात्रा के दौरान विशेष रूप से जन-जन को पेड़ लगाओ, पानी बचाओ और पालिथीन हटाओ का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस यात्रा के साथ ही शिक्षण संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और नारी शक्ति आदि के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पर्यावरण संरक्षण का महत्व और संदेश पहुंचाया जाएगा और इस पुनीत कार्य में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। यात्रा का समापन 17 मार्च 2021 को नरौरा में होगा।

शुकतीर्थ से यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व गंगा घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया और इसके पश्चात् नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के समापन पर हवन-यज्ञ आयोजित किया गया। हवन आचार्य बृज किशोरी तिवारी ने संपन्न कराया। बाद में उपस्थित विशाल जनसमूह ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए शपथ ली। इसी के साथ 21 दिवसीय गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा प्रारंभ हो गई। यात्रा मुजफ्फरनगर जनपद के विभिन्न कस्बों और गांवों से होते हुए बीआईटी भगवन्तपुरम पहुंची। इस दौरान सभी प्रमुख स्थानों पर संकल्प सभाओं का आयोजन किया गया। संकल्प सभाओं में आम लोगों ने प्रकृति संरक्षण के लिए विशेष रूप से शपथ ली कि वह खुद पर्यारवरण को संरक्षित रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। सभी ने यह भी शपथ ली कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी कार्य नहीं करेंगे। शुकतीर्थ से भगवन्तपुरम् तक मार्ग में विभिन्न स्थानों पर आम लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए गंगा, यमुना, भारत माता का जयघोष किया।  

गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के शुभारंभ पर प्रमुख संत-महात्मा, नारी शक्ति, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य, राष्ट्रीय सह संयोजक राकेश जैन मेरठ प्रांत के संयोजक रामअवतार, यात्रा के सह प्रमुख बिजेन्द्र शर्मा , यात्रा आयोजन समिति के प्रमुख डा. संजय गुप्ता, यात्रा संचालन समिति के प्रमुख मयंक अग्रवाल, गंगा मंदिर शुक्रताल से पंडित धर्मेंद्र शर्मा, पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवी, समाज के सभी वर्गों के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।           

बिजनौर बैराज पर गंगा आरती का भव्य आयोजन

बीआईटी भगवन्तपुरम् से गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा शाम के समय बिजनौर बैराज पर पहुंची। बैराज पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। गंगा आरती में यात्रा के साथ चल रहे संत समाज के लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और गंगा माता के संरक्षण का संकल्प व्यक्त किया। इससे पूर्व भगवंतपुरम् से बिजनौर की सीमा में पहुंचने पर गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा का रात्रि पड़ाव बिजनौर में रहा। कल सुबह बिजनौर से यह यात्रा विदुर कुटी की ओर प्रस्थान करेगी। प्रस्थान से पूर्व गंगा सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कलश यात्रा, हवन-यज्ञ और संकल्प सभा भी आयोजित की जाएगी।    

पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज से आगे आने का आह्वान

शुकतीर्थ/बिजनौर। गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के दौरान आयोजित सभाओं में वक्ताओं ने आम लोगों से आह्वान किया कि पर्यावरण के साथ जन-जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। हमें अगली पीढ़ियों के लिए अभी से स्वच्छ हवा, स्वच्छ जल आदि के विषय में विचार करना होगा अन्यथा बहुत देर हो जाएगी और जीवन के अस्तित्व को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आज से ही प्रयास करना है और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। पर्यावरण संरक्षण का कार्य अकेले सरकार नहीं कर सकती। इसके लिए आम जनमानस को आगे आना ही होगा। 

वक्ताओं ने चिंता जताई कि वर्तमान समय में पृथ्वी पर केवल 20 प्रतिशत पेड़ बचे हैं, जबकि स्वच्छ पर्यावरण के लिए धरा पर 30 प्रतिशत पेड़ होने चाहिए। इस कमी को हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पूरा करना है। वहीं, अगर पेयजल की बात करें तो पृथ्वी पर पेयजल केवल एक प्रतिशत है। ऐसे में यदि अभी से पेयजल का संरक्षण नहीं किया गया तो पेयजल की विकराल समस्या खड़ी हो सकती है। बिना पेयजल के हम अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते। दूसरी ओर समाज के लिए आज पालीथीन बड़ी समस्या बनी हुई है। पालीथीन में रखे गए खाद्य पदार्थ कैंसर का कारण बन रहे हैं। पालीथीन अगर जड़ों में पहुंच जाए तो पेड़ बेकार हो जाता है। पालिथीन खाकर पशु मर रहे हैं। ऐसे में पालिथीन से हर हाल में निजात पाने का संकल्प लेना जरूरी है। हम सभी को मिलकर सिंगल यूज का प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करना होगा। 

यात्रा के दौरान सभाओं को संत समाज के साथ विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य और राष्ट्रीय सहसंयोजक राकेश जैन ने संबोधित किया



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...