शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

सिंघु बार्डर पर युवा किसान की मौत


सोनीपत। सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल एक युवा किसान की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सिंघू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हुई है। मृतक किसान की आयु 18 साल है और वह 22 फरवरी को आंदोलन में शामिल हुआ था। फिलहाल पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि किसान नवजोत खेड़ी जट्टा पंजाब का रहने वाला था। अभी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान टीकरी बॉर्डर में शुक्रवार को एक और किसान की मौत हो गई है। 18 साल का किसान नवजोत खेड़ी जट्टा 22 फरवरी से ही सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल हुआ था। नवजोत खेड़ी की मौत के बाद वहां उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और किसानों ने उनकी मौत को शहीदी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...