शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान


 नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी है। असम में तीन चरणों में विधाiनसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरा चरण,  6 अप्रैल को तीसरा चरण की वोटिंग होगी। केरल में एक चरण में चुनाव होगा। वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। तमिलनाडु में 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। सभी राज्यों में 2 मई को काउंटिंग की जाएगी। 

इस समय राजनीतिक रूप से सबसे गर्म


माने जा रहे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। वोटिंग 27 मार्च, 1 अप्रैल,  6 अप्रैल , 10 अप्रैल, 17 अप्रैल,  22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...