गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

उधोगपति व वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप ने किया हॉकी के खेल का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर । डीएवी पीजी कॉलेज आर्य समाज रोड पर प्रदीप तोमर मेमोरियल एक दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप और प्रधानाचार्य डी ए वी पी जी कॉलेज प्रधानाचार्य शशि शर्मा रहे । डीएवी कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रथम प्रदीप तोमर मैमोरियल हाकी टूर्नामेंट का फाइनल चरथावल ने सहारनपुर को हराकर जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

डीएवी कॉलेज में टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरुप ने दिवंगत हाकी खिलाड़ी प्रदीप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि हाकी में जिले का स्वर्णिम इतिहास है। हाकी टूर्नामेंट के आयोजन से युवा प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। खिलाड़ियों से अतिथि ने परिचय लिया।

पहले मैच में चरथावल टीम ने मेरठ को शिकस्त दी। दूसरे मैच में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और डीएवी कॉलेज पर जीत दर्ज की। तीसरे मैच में बच्चू भाई क्लब मुजफरनगर की टीम चरथावल से हार गई। फाइनल मैच में चरथावल टीम ने सहारनपुर टीम को 2-1 से पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया। हाकी कोच विजय, सत्यकाम तोमर, यशपाल सिंह, अश्वनी कुमार शर्मा, विजय बाटा, अजय जैमिनी, आंनद पाल सिंह आर्य, जे.एस.तोमर, संदीप तोमर, आदि का सहयोग रहा।


विशिष्ट अतिथि महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड ,महानगर उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा रहे। सर्वप्रथम आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप और प्रिंसिपल शशि शर्मा का बुके भेट कर स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि शलभ गुप्ता एड ओर जनार्दन विश्वकर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

5 टीमो मेरठ ,सहारनपुर, चरथावल ,डी ए वी कालेज टीम,बच्चू जी क्लब ने भाग लिए मुख्य अतिथि गन ऑर विशिष्ट अतिथि गण द्वारा परिचय लिया गया और गेम शुरू किया गया।

गौरव स्वरूप ने कहां की मानव जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है खेल जीवन के लिए एक औषधि के समान है जो इन्सान को स्वस्थ भी रखता है ऑर इन्सान को जीवन मै आगे बढ़ने को प्रेरित करता है मै इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। शलभ गुप्ता एड और जनार्दन विश्वकर्मा ने कहां की आज 5 टीम खेल रही है सभी को शुभकामनाए देते है और इस सुंदर आयोजन के आयोजकों को बहुत बहुत बधाई की इन्होंने इस प्रकार का कार्य का मुजफ्फरनगर मै पुन आयोजन किया।

कार्यकर्म मै यशपाल सिंह,विजय बाटा,अजय जेमिनी ,ईश्वर चंद पालीवाल,संदीप तोमर,पंकज त्यागी,विजय कुमार न्यू मंडी आदि मौजूद रहे। 





कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...