शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

देखे भांजे की मौत का लाइव वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ लोग आपस में बैठकर शराब पी रहे हैं। इसी दौरान एक युवक हाथ में तमंचा लेकर पूछता है कि साग बनवा दूं। इतना कहकर वह गोली चला देता है, जो युवक को लगती है और इसके बाद चीख- पुकार की आवाजें सुनाई देने लगती हैं। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमें मामा ने अपने भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें जो हुआ, वह कम से कम सभ्य समाज में होने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वीडियो की शुरूआत में दो युवक बैठे दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बराबर में शराब की बोतल रखी हुई है। वीडियो में जो आवाज आ रही है, उससे पता चलता है कि उक्त वीडियो ट्यूबवेल का है। वीडियो में बैठा एक युवक शराब के नशे में दिखाई दे रहा है।वह बोल रहा है, यहां सभी परिवार के सदस्य बैठे हुए हैं। उसे शायद किसी ने मेंटल कहा है। एक-दूसरे पर मेंटल होने का आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। तू मेंटल है। इस पर वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुआ कह रहा है कि बताओ, मुझे भी मेंटल कह रहे हैं। रहन दो, कोई मर जागा। इसी दौरान दूसरा व्यक्ति सामने तमंचा रख देता है। उक्त तमंचे को शराब के नशे में चूर युवक उठा लेता है। वह तमंचे में कारतूस भरता है। कारतूस भरने के बाद वह तमंचे को लोड करता है और फिर धड़ाम की आवाज आती है। इसी बीच जो व्यक्ति वीडियो बना रहा है, गोली चलने की आवाज से वह गिर जाता है और कैमरे में कुछ नहीं आता, सिर्फ आवाजें सुनाई दे रही हैं। उन आवाजों से पता चलता है कि एक युवक के गोली लग जाती है और वह चिल्लाता है। हाय रे बचा लो, यह क्या कर दिया। उसके साथ बैठा तीसरा व्यक्ति भी गोली मारने वाले व्यक्ति को बोलता है यह क्या कर दिया है। इसी बीच आवाज आती है, हाय रे मेरा इकलौता बेटा था, जिसको मंसूरपुर के दीपक ने गोली मार दी वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवक को गोली लगी है। रो-रोकर मदद मांग रहे व्यक्ति का नाम अजय सुनाई दे रहा है। वह अपने साथी से फोन पर किसी को बुलाने की बात कर रहा है। कभी घायल युवक को ले जाने के लिए ट्रैक्टर लाने को कहा जा रहा है, तो कभी बुग्गी को। हाय रे मेरे बेटे को मार दिया, और रोने की आवाज लगातार वीडियो में आ रही है।


गौरतलब है कि 24 फरवरी को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी 16 वर्षीय प्रिंस पुत्र अजय धीमान को मंसूरपुर निवासी दीपक ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों के माध्यम से सूचना पाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और कोतवाल अनिल कपरवान पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। आरोपी दीपक मृतक प्रिंस का मामा बताया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...