शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

दो मार्च तक जारी होगी ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची

 लखनऊ । पंचायत चुनाव की ग्राम पंचायतवार आरक्षण सूची दो मार्च को जारी हाे जाएगी। इसके बाद आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जाएंगी। सभी जिलों में इन आपत्ति के निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई हैं। अभी गांवों में पंचायत चुनाव के दावेदार रोटेशन फार्मूले के आधार पर अपने गांव का आरक्षण तय करने में जुटे हैं। पंचायतों की आरक्षण का काम जिले की सभी ब्लाक में चल रहा है। शासन के निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची का प्रकाशन दो मार्च मंगलवार को होगा। प्रस्तावों पर चार से आठ मार्च तक आपत्ति ली जाएंगी। पंचायत जिस ब्लॉक में हैं, आपत्ति भी उसी ब्लॉक में ली जाएगी। जिले के सभी ब्लॉकों की आपत्ति का डीपीआरओ कार्यालय में नौ मार्च को निस्तारण होगा। सूत्रों के अनुसार डीएम की अध्यक्षता वाली समिति आपत्तियों का परीक्षण करके निस्तारण करेंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विभिन्न वर्ग में आरक्षित पंचायतों की सूची तैयार होगी।

पंचायतों के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन 13 मार्च से


14 मार्च तक होगा। इसके बाद 15 मार्च को आरक्षण सूची निदेशालय को भेज दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...