बुधवार, 27 जनवरी 2021

किसानों का नहीं रहा आंदोलन, इसमें अराजक तत्व घुसे: संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर । सांसद व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुए ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए किसान नेताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली। आज रामपुर तिराहा पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अब यह आंदोलन किसानों का नहीं रहा है। इसमें अराजक तत्व घुस गए हैं। किसान नेताओं को भी समझना चाहिए कि अब आंदोलन उनके हाथ में नहीं रहा। उन्होंने विपक्ष के खिलाफ बोलते हुए कहा कि ऐसे लोग किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं, जिन्हें जनता ने चुनाव में पूरी तरह से नकार दिया है और आज किसानों को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसा नहीं चलता। वह मैदान में आए चुनाव लड़े सांसद और विधायक बने। अपना खुद कानून बनाए। सरकार किसानों के साथ खड़ी है और जो किसान का हित होगा सरकार उसी पर काम करेगी। उन्होंने दिल्ली आंदोलन में शामिल किसानों से भी अपील की है कि अब बहुत हो चुका है अब वह वापस आ जाए, क्योंकि अब यह आंदोलन किसानों का नहीं रहा। उन्होंने मुजफ्फरनगर के किसानों से भी अपील की है कि अब वह भी अपने घर वापस आ जाए। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती पर बड़े से बड़े आंदोलन हुए हैं। चौधरी चरण सिंह से लेकर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत तक किसान नेताओं ने बहुत बड़े बड़े आंदोलन की है, मगर कभी किसान आंदोलनों पर उंगली नहीं उठी। जो अराजकता दिल्ली में हुई है उसमें कार्यवाही होगी और होनी भी चाहिए जो लोग उसमें शामिल है उन्हें सजा जरूर मिलेगी। लाल किले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2 माह पहले सांसद सनी देओल मना कर चुके थे कि दीप सिद्धू से उनका कोई संबंध नहीं है केवल चुनाव के दौरान प्रचार में साथ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में है जो भी कानून बनाएगी, वह किसानों के हित में होंगे। भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत के बक्कल उतारने वाले बयान पर मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि ऐसे बयान को मीडिया में सनसनी के लिए दिए जाते है।

राकेश टिकैत सहित 37 पर कसा दिल्ली पुलिस का शिकंजा

नई दिल्ली। हिंसक घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने इन 37 किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इन नेताओं के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, डकैती, डकैती के दौरान घातक हथियार का प्रयोग और हत्या का प्रयास जैसी 13 गंभीर धाराएं लगाई हैं।

एफआईआर में शामिल नाम:

1. डॉक्टर दर्शन पाल, बीकेयू क्रांतिकारी दर्शनपाल ग्रुप

2. कुलवंत सिंह संधू, जम्हूरी किसान सभा पंजाब

3. बूटा सिंह बुर्जगिल, भारतीय किसान सभा, धकोंडा

4. निर्भय सिंह धुड़ीके, कीर्ति किसान यूनियन, धुड़ीके ग्रुप

5. रुल्दू सिंह, पंजाब किसान यनियन, रुल्दू ग्रुप

6. इंदरजीत सिंह, किसान संघर्ष कमेटी, कोट बुद्धा ग्रुप

7. हरजिंदर सिंह टांडा, आजाद किसान संघर्ष कमेटी

8. गुरबख्श सिंह, जय किसान आंदोलन

9. सतनाम सिंह पन्नू, किसान मजदूर संघर्ष समिति, पिड्डी ग्रुप

10. कंवलप्रीत सिंह पन्नू, किसान संघर्ष कमेटी पंजाब

11. जोगिंदर सिंह उग्राहा, भारतीय किसान यूनियन उग्राहां

12. सुरजीत सिंह फूल, भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी

13. जगजीत सिंह डालेवाल, भारतीय किसान यूनियन, सिद्धूपुर

14. हरमीत सिंह कड़ियां, बीकेयू, कड़ियां

15. बलबीर सिंह राजेवाल, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल

16. सतनाम सिंह साहनी, भारतीय किसान यूनियन, दोआबा

17. बोघ सिंह मानसा, भारतीय किसान यूनियन मानसा

18. बलविंदर सिंह औलख, माझा किसान कमेटी

19. सतनाम सिंह बेहरू, इंडियन फार्मर एसोसिएशन

20. बूटा सिंह शादीपुर, भारतीय किसान मंच

21. बलदेव सिंह सिरसा, लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी

22. जगबीर सिंह जाड़ा, दोआबा किसान समिति

23. मुकेश चंद्रा, दोआबा किसान संघर्ष कमेटी

24. सुखपाल सिंह डफ्फर, गन्ना संघर्ष कमेटी

25. हरपाल सिंह सांघा, आजाद किसान कमेटी दोआब

26. कृपाल सिंह नाथूवाला, किसान बचाओ मोर्चा

27. हरिंदर सिंह लाखोवाल, भारतीय किसान यूनियन लाखोवाल

28. प्रेम सिंह भंगू, कुलहिंद किसन फेडरेशन

29. गुरनाम सिंह चडूनी, भारतीय किसान यूनियन चडूनी

30. राकेश टिकैत


, भारतीय किसान यूनियन

31. कविता कुमगुटी, महिला किसान अधिकार मंच

32. रिषिपाल अंबावाटा, भारतीय किसान यूनियन अंबावाटा

33. वीएम सिंह, ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी

34. मेधा पाटेकर, नर्मदा बचाओ

35. योगेंद्र यादव, स्वराज इंडिया

36. अवीक साहा, जन किसान आंदोलन, स्वराज इंडिया

37. प्रेम सिंह गहलोत, ऑल इंडिया किसान सभा।

स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहे 151 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भाजपा के लिए पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  के साथ मंत्री, पूर्व सांसद, विधायकों  द्वारा स्थापित किया गया। स्वतंत्र देव सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता राहुल गोयल, विजय वर्मा, राजकुमार सिद्धार्थ, श्रवण गुप्ता आदि ने स्वागत किया। 

3382 लाभार्थियों को योगी ने दिए 18.17 करोड़

मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा 3382 लाभार्थियों को मुजफ्फरनगर में 18 करोड़ 17 लाख रुपए सिंगल क्लिक के द्वारा उनके खातों में भेजे गये। 

भारत सरकार  तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे व्यक्ति जिनके पास भारतवर्ष में कहीं भी पक्का मकान न हो ऐसे व्यक्तियों के लिए भारत सरकार ने सबके लिए आवास मिशन  17 जून  2015 से लागू करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  संचालित की गई जिसके अंतर्गत तीन किस्तों में ढाई लाख रुपए लाभार्थी के खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं सरकार की मंशा के अनुसार योजना से जनपद मुजफ्फरनगर की नगर निकायों  के इच्छुक पात्र लाभार्थियों को भेजी गई। सफलतापूर्वक लाभान्वित किया जा रहा है। 



आज दिनांक 27 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल  क्लिक द्वारा धनराशि कुल 3 लाख 42हजार 322 लाभार्थियों को रुपए 2409 करोड़ रुपए उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की  गई तथा 5 जनपदों के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर की  10 नगर निकायों के 13752 पात्र लाभार्थियों में से 11971 लाभार्थियों की प्रथम किस्त के रूप मैं रुपए 50,000 तथा 10733 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 150000 तथा 7190 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50,000 रुपए  दिए जा चुके हैं आज सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 1535 लाभार्थियों की प्रथम किस्त के रूप में  50 हज़ार 126 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 1 लाख 50 हजार तथा 1721 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार इस प्रकार कुल 3382 लाभार्थियों के खाते में ₹18र करोड़  17 लाख रुपए पात्र लाभार्थियों के सीधे खातों में हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त नगर निकायों के कार्यालय में एलईडी के माध्यम से कराया गया जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 50- 50 लाभार्थी संबंधित अधिशासी अधिकारियों के साथ सभासद भी उपस्थित रहे।  डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में कार्यक्रम में उपस्थित 15 लाभार्थियों को जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा प्रमाण पत्र तथा चाबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी  सेल्वा कुमारी जे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार परियोजना अधिकारी,अमित अत्रे प्रबंधक आदि उपस्थित रहे। वही उपस्थित लाभार्थियों ने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह और परियोजना अधिकारी संदीप कुमार का आभार जताकर आशिर्वाद दिया लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी नजर आई।

संजय मित्तल के नेतृत्व में मंडी समिति के अधिकारियों से मिला व्यापरियों का प्रतिनिधिमंडल

 मुजफ्फरनगर l


दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंडी समिति की डिप्टी डायरेक्टर रिंकी जायसवाल व मंडी सचिव आरके सिंह से मिला जिसमें गुड खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल सचिव श्याम सिंह सैनी विवेक गर्ग भारत कुमार मिले जिसमें मंडी समिति द्वारा 6 आर 9 आर व गेट पास ऑनलाइन बनवाने के लिए व्यापारियों के ऊपर दबाव डाला जा रहा है एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल वमंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि हमें ऑनलाइन गेट पास बनवाने में कोई दिक्कत नहीं है मगर आपके कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग में कुछ टेक्निकल दिक्कत है उनको दूर कर दे हम बनवा लेंगे इस पर वार्ता के दौरान कुछ समस्याओं का निदान मौके पर हुआ डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कुछ समस्या है जो लखनऊ स्तर से हैं वह एक-दो दिन में उनका भी निदान होने उम्मीद है उन्होंने व्यापारीयो को यह भी आश्वस्त किया कि अगर भविष्य में कोई समस्या आती है तो उसके लिए हम लोग हैं उसका निदान भी कराएंगे जिन लोगों के पास कंप्यूटर वगैरह नहीं है वह मंडी समिति परिसर में आ करके अपना 9 आर व गेट पासकटवा सकते हैं व्यापारियों ने भी उन को ऑनलाइन करने का भरोसा दिलाया

ब्वाय फ्रेंड नहीं तो कॉलेज में प्रवेश नहीं


चेन्नई।
 
कट्टनकुलथुर स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) का एक सर्कुलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कॉलेज के लेटरपैड पर जारी इस सर्कुलर में कहा गया है कि सिंगल गर्ल्स को कॉलेज कैंपस में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। छात्राओं के लिए ब्वायफ्रेंड बनाना अनिवार्य है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है। उनका आरोप है कि यह कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है।


यह है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, एसआरएस इंस्टीट्यूट के लेटरपैड पर जारी सर्कुलर तमिलनाडु में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि यह सर्कुलर 22 जनवरी का है, जिस पर रजिस्ट्रार एन सेतुरमन के अलावा कुलपति और अध्यक्ष के भी हस्ताक्षर हैं, जिससे यह सर्कुलर असली लग रहा है।इस सर्कुलर में कहा गया कि कॉलेज छात्र-छात्राओं के बीच मुहब्बत बढ़ाना चाहता है। ऐसे में अब कॉलेज कैंपस में किसी भी ऐसी लड़की को नहीं आने दिया जाएगा, जिसका प्रेमी नहीं होगा। देखते ही देखते यह सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस से की मामले की शिकायत मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कॉलेज प्रबंधन ने बैठक की, जिसके बाद चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और चेन्नई पुलिस से मामले की शिकायत की गई। संस्थान ने कहा है कि जांच के दौरान जिन छात्रों का नाम सर्कुलर वायरल करने में शामिल पाया जाएगा, उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया जाएगा।

संस्थान ने जारी की नई सूचना इस मामले में संस्थान की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि संस्थान के रजिस्ट्रार के नाम पर कई फर्जी सर्कुलर फैलाए जा रहे हैं। इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई छात्र इसमें संलिप्त मिलता है तो उसे संस्थान से निष्कासित कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है।

अब एक फरवरी को सांकेतिक होगा किसानों का संसद मार्च


नई दिल्ली। हिंसा के बाद जहां कई संगठनों ने आंदोलन से पैर खींच लिए हैं वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि एक फरवरी को बड़ी तादाद में किसान संसद मार्च नहीं करेंगे। चुनिंदा प्रतिनिधि अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर पैदल मार्च करते हुए संसद तक जाएंगे।

भाकियू भानु व किसान नेता वीएम सिंह ने आंदोलन से नाम वापस ले लिया है और साथ ही राकेश टिकैत व अन्य किसान नेताओं पर कई आरोप लगाए हैं। वीएम सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने भड़काया उन पर सख्त कार्रवाई हो। वीएम सिंह ने कहा कि, सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी। जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी तो सरकार क्या कर रही थी। वीएम सिंह आगे बोले, हिंदुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। आईटीओ में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने राकेश टिकैत पर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकैत अलग रास्ते से जाना चाहते थे।



पं श्रीभगवान शर्मा ने निकाली विशाल तिरंगा बाइक रैली


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज रामपुर तिराहा पर 151 फुट के तिरंगा झंडा का उद्घाटन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ तिरंगा बाइक रैली निकाली, जिसका शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पंडित श्री भगवान शर्मा ने रामपुर तिराहा पर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया। ग्राम पंचायत सरवट क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 8 स्थित पंडित श्री भगवान शर्मा के आवास से आज सुबह तिरंगा बाइक रैली रवाना हुई, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर व रोहिल वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया। तिरंगा बाइक रैली में 500 मोटरसाइकिल व 50 गाडियों का काफिला बचन सिंह कालोनी से रवाना होकर आदर्श कालोनी, देवपुरम, पचैंडा रोड, अंकित विहार, लालबाग, शिवनगर, सुभाषनगर पहुंचा, शिव शनि मंदिर सुभाषनगर पर पंडित श्री भगवान शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य रुप से पं. सुभाषचंद शर्मा, के के शर्मा, उमेश कौशिक, राहुल शर्मा, अमित मैंबर आदि शामिल रहे। तिरंगा बाइक रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तिरंगा बाइक रैली में मा. सोहनबीर सिंह, समेंद्र शर्मा, हरपाल शर्मा, मा. श्याम लाल शर्मा, मुकेश अंबेडकर, सेठपाल उपाध्याय, मा. नीरज त्यागी, ऋष शर्मा, कर्मवीर त्यागी, रोमित शर्मा, अनिकेत शर्मा, राहुल शर्मा, तनु पंडित, राहुल त्यागी, सचिन त्यागी, विक्की, रामपाल धीमान, दीपक धीमान, कार्तिक, अनिल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, श्रीमती कमलेश शर्मा, रूबी शर्मा, कन्हैया शर्मा, अंकित शर्मा रमेश ठाकुर आदि शामिल रहे। सुभाषनगर से तिरंगा बाइक रैली भोपा रोड से होते हुए बाइपास से रामपुर तिराहा पर पहुंची, जहां पर तिरंगा झंडा का सम्मान करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे मुजफ्फरनगर 151 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण व  ध्वजारोहण किया। 

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,  केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक,विधायक विक्रम सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता व भारी जनमानस मौजूद रहे।

देवर घर से बाहर गया और महिला की हत्या हो गई


मेरठ। बुधवार की सुबह जानी थाना क्षेत्र में घर में अकेली महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। कातिल इतना बेरहम था कि चाकू टूटने तक महिला पर वार करता रहा। घटना के बाद जहां पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। वहीं, हत्या के पीछे किसी भीख मांगने वाले पर शक जताया जा रहा है।

दरअसल, कलंजरी गांव का रहने वाला राजू राजस्थान में ठेकेदारी का काम करता है। इन दिनों राजू अपने काम से राजस्थान गया हुआ है। बताया जाता है बुधवार की सुबह राजू के बच्चे आशु और शैली अपने स्कूल चले गए। इस दौरान राजू की पत्नी कुमुद और उसका देवर दीपक घर पर अकेले थे। कुछ देर बाद दीपक भी किसी काम से घर से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जब दीपक वापस लौटा, तो कुमुद के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।दीपक ने भीतर जाकर देखा तो फर्श पर खून से लथपथ उसकी भाभी कुमुद की लाश पड़ी थी। कुमुद की हत्या बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर की गई थी। टूटा हुआ आधा चाकू भी फर्श पर ही पड़ा था। वहीं, घर में सेफ और अन्य चीजों का सामान बिखरा हुआ था।

घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान सामने आया है कि दीपक के घर से जाने के कुछ देर बाद एक भीख मांगने वाला व्यक्ति घर में दाखिल हुआ था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एसपी देहात केशव मिश्रा ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है। 

जिले में मिले कोरोना के छह नये मामले


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के छह नये मामले पाए गए हैं। इनमें तीन शहरी क्षेत्र में मिले हैं ।

नवाजुद्दीन के भाई ने किया शाहपुर में ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर ।



गणतंत्र दिवस पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मंझले भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां पर पहुंचे शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने गणतंत्र परेड में भाग लिया और कालेज के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर राजपाल गुप्ता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद दोनों अतिथियों फैजुद्दीन सिद्दीकी और जयबीर सिंह ने संयुक्त रूप से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। यहां पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिताश कर्णवाल भी शामिल हुए। यहां पर शाहपुर कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने दोनों मुख्य अतिथियों फैजुद्दीन सिद्दीकी और जयवीर सिंह के साथ साथ अति विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल का कालेज के समस्त स्टाफ से फूल मालाओं से भव्य स्वागत कराया। कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती उषा अस्थाना ने सभी को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरस्वती वन्दना को छात्रा सदफ, स्वागत गान को छात्रा सदफ, नरगिस व बुशरा ने और स्पीच शहरीन और अवनी ने दी। एक्शन सोंग सलोनी, खुशी, बुशरा, सानिया, सानिया सैफी और तानिया ने प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रा बुशरा ने संदेशे आते हैं, रहनुमा ने मेरी शान तिरंगा और नरगिस ने ऐ मेरे वतन के लोगों को अपने मधुर कंठ से गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्रा नरगिस, बुशरा व रहनुमा ने भी देशभक्ति गीत को अपनी सुरीली आवाज में गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर यहां सभी टीचर्स श्रीमती रिंकी रानी, श्रीमती आदेश, श्रीमती शिवानी व श्रीमती अंजलि, राज एकेडमी से श्रीमती ज्योति शर्मा, टीचर श्रीमती रीता, कुमारी मुस्कान, फिरोज कुरैशी व शाहिद रहमानी आदि रहे। अंत में कालेज अध्यक्ष अजय भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

दिल्ली हिंसा : राकेश टिकैत सहित चार प्रमुख किसान नेता पर मुकदमा दर्ज

 नई


दिल्ली l कल ट्रैक्टर रैली के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा 4 किसान नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है l इनमे प्रमुखता के साथ योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत, दर्शनपाल और गुरनाम चढूनी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है

किसानों की अनदेखी गलत: महेश बंसल

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल ने किसानों की मांगों की अनदेखी की आलोचना की है। नई हवा है, नई सपा है।बड़ों का हाथ, युवाओं का साथ का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव जी के निर्देश पर अन्नदाता के आह्वान पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर सभी किसान भाइयों का समर्थन किया।

न ई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया गणतंत्र दिवस


मुजफ्फरनगर । नई मण्डी संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल सम्बद्धः पश्चिमी उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा 26 जनवरी, 2021 को 72 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नई मंडी में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि  अमित गर्ग (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) व  अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री) के द्वारा संयुक्त रूप से किया एवं सभा का आयोजन  प्रवीण जैन नई मंडी के सानिध्य में किया गया,एवं सभा का संचालन नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने किया।ध्वजारोहण में मुख्य रूप से कमल किशोर गोयल,विपुल भटनागर (प्रदेश मंत्री एवं सभासद), हर्ष वर्धन जैन (प्रदेश संगठन मंत्री), नरेन्द्र  मित्तल (नगर अध्यक्ष), विमल प्रसाद गुप्ता (कोषाध्यक्ष), राजीव सिंघल पंसारी, सोहन लाल गर्ग (मिडिया प्रभारी), राधेश्या‍म विश्वकर्मा, शिवम सिंघल, विनोद अग्रवाल, सुमित गर्ग, मनोज सिंघल,शिव कुमार (अलमासपुर), सुनील सैनी, कुलदीप मित्तल (मोबाइल), अमित अग्रवाल (वर्धमान ट्रेडर्स)ने अपने विचार रक्खे तथा अनेकों व्यापारियों ने ध्वाजारोहण में भाग लिया एवं उपस्थित जनसमूह को प्रसाद वितरण किया गया।

राकेश टिकैत के वीडियो पर सवाल



नई दिल्ली। दिल्ली के टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभी तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हैं। राकेश टिकैत के एक वायरल वीडियो पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 

इस वीडियो में राकेश टिकैत को कहते हुए सुना जा सकता है कि अपना झंडा भी ले आना और लाठी भी साथ रखना। अब बस आ जाओ, अब जमीन नहीं बचने वाली। जमीन बचाने आ जाओ। लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत के इस वीडियो के बाद से प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। हालांकि, इस वीडियो पर मचे बवाल पर राकेश टिकैत ने सफाई भी दी है और कहा कि हमने उन्हें झंडा में लगाने के लिए अपना डंडा लाने को कहा था।

उपद्रव के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राकेश टिकैत लोगों से लाठी-डंडा साथ लेकर आने की अपील करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल के बाद किसान नेता ने गलती मानते हुए अपनी सफाई दी है।

राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि हमने कहा था कि अपनी लाठी ले आओ। कृपया मुझे लाठी के बिना झंडा दिखाएं। किसान नेता ने कहा कि मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगा।

किसान नेता ने कहा कि जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साजिश पिछले दो महीने से चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा। जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

राकेश टिकैत ने कहा कि दीप सिद्धू सिख नहीं हैं, वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पीएम के साथ उनकी एक तस्वीर भी है। यह किसानों का आंदोलन है और ऐसा ही रहेगा। कुछ लोगों को तुरंत इस जगह को छोड़ना होगा। जिन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ी हैं वे कभी भी आंदोलन का हिस्सा नहीं होंगे।

वीडियो : पिस्टल से फायर कर किसानों को विदा करने वाला प्रधान हिरासत में


बिजनौर। जिले से कुछ किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली गए तो पूर्व प्रधान रईस अंसारी ने पिस्टल से 5 फायर करके उन्हें विदा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रईस को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। उसकी पिस्टल जब्त कर ली है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।

हिंसक घटनाओं के बाद जानिए सुबह का हाल

 


नई दिल्ली। दिल्ली को सुरक्षा बलों के हवाले करने के बाद हालत को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। बार्डर पर तनाव पूर्ण शांति है। 

कल उपद्रव के चलते जो रास्ते बंद किए गए थे, वो देर रात फिर से खोल दिए गए। बुधवार सुबह भी इन रास्तों पर ट्रैफिक सामान्य है। हालांकि, पुलिस ने आईटीओ से दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, जो कनॉट प्लेस की तरफ जाता है, उसे बंद कर दिया है। साथ ही आईटीओ चौराहे से इंडिया गेट जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया है। मिंटो रोड से कनॉट प्लेस जाने वाला रास्ता भी बंद है। 

वहीं, दिल्ली से गाज़ियाबाद  या फिर गाज़ियाबाद से दिल्ली जाना चाहते है तो जरा संभल कर। एनएच-9 और एनएच-24 को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। यानी आज इस हाईवे का प्रयोग करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गाज़ियाबाद से दिल्ली जाने के लिए आनंद विहार का रूट ले सकते हैं। 

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने लाल किला छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन को खोल दिया है।लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है, वहीं जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट बंद है, लेकिन कोई बाहर निकल सकता है। इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन पर हालात सामान्य है।

इस पंजाबी एक्टर ने लालकिले पर लोगों को भड़काया


नई दिल्ली। दिल्ली में बवाल के लिए सिख फॉर जस्टिस को जिम्मेदार ठहराते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने एक वीडियो जारी करके कहा कि किसानों का हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है, हमारा इरादा शांति से केवल विरोध प्रदर्शन करना था लेकिन जो कुछ भी कल हुआ है वो दीप सिद्धू ने किया है। लालकिला जाने का हमारा कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन वह बागी होकर वहां गया और कुछ लोग भी उसके बहकावे में आ गए, वो लोग भी समझ ही नहीं पाए कि वे क्या करना चाह रहा है।

चढ़ूनी के इस वीडियो के सामने आने के बाद भड़की कांग्रेस ने कहा कि ऐसा लगता है कि जो कुछ भी कल हुआ वो एक सोची-समझी साजिश थी। दीप सिद्धू ,भाजपा सांसद सन्नी देओल का एजेंट रह चुका है, पहले भी उसके खिलाफ कई बातें सामने आई थीं लेकिन उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ, जिससे लगता है कि उसे कोई बचा रहा है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी दावा किया कि वो दीप सिद्धू ही है जिसने लाल किले पर झंडा फहराया है वो एस एफ जे का मेंबर है। हालांकि बवाल बढ़ने के बाद दीप सिद्धू ने फेसबुक लाइव करते हुए दावा किया हमने लाल किले पर सिर्फ निशान साहिब ही फहराया और विरोध करना तो हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही सन्नी देओल ने ट्वीट करके कहा था कि 'एक्टर दीप सिद्धू,जो कि चुनाव के वक्त मेरे साथ था, वो अब मेरे साथ नहीं है, मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है इसलिए वो जो कुछ कह रहा है या कर रहा है, वो अपने मन से कर रहा है। मेरा उसकी गतिविधि से कोई लेना देना नहीं है। मुझे पता है कि कई लोग किसानों और सरकार के बीच की बातचीत में अड़चन डाल रहे हैं। वो किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं हालांकि ये सब कुछ करने के पीछे उनको कई निजी स्वार्थ जरूर हो सकता है, फिलहाल मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जल्द ही सब ठीक होगा।'

गौरतलब है कि एक्टर दीप सिद्धू किसान आंदोलन से जुड़े हैं और प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में NIA ने उनसे और सिख फॉर जस्टिस नाम के अलगाववादी संगठन के खिलाफ दायर एक केस के बारे में पूछताछ की थी। दीप सिद्धू इससे पहले भी अपने विवादित बयानों के लेकर चर्चा में भी रहे है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी 28 जनवरी रात्रि 01:17 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु 28 जनवरी प्रातः 03:49 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - विष्कम्भ रात्रि 08:57 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:52 से दोपहर 02:15 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:24* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *28 जनवरी 2021 गुरुवार को सूर्योदय से 29 जनवरी प्रातः 03:51 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*🌺🙏

पंचक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक


30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

 ग्रहों की चाल यह इशारा करती है कि आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणामदायक रहेगा। कई मामलों में आपको सफलता मिलेगी और अपनी मेहनत से कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की बात बनेगी लेकिन शाम होते-होते वह स्थगित भी हो सकती है लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। आप के कुछ अच्छे खर्चे होंगे, जिनको करने से आपको खुशी मिलेगी ।संतान की ओर से मन को संतोष प्राप्त होगा। यार दोस्तों से मुलाकात का लाभ मिलेगा। करियर में आज का दिन मजबूती से साथ आपका साथ देगा और बिजनेस करने वालों को सफलता मिलेगी। निजी जीवन में कुछ तनाव जरुर हो सकता है।

वृष 

 चंद्रमा राशि से दूसरे भाव में और आपकी राशि में राहु की उपस्थिति आज मान सम्मान दिलाएगी और आपके लिए शुभ फलदायक रहेगी। आपकी मान - प्रतिष्ठा में भी वृद्धि के योग बनेंगे। आज आर्थिक तौर पर दिन मजबूत रहेगा। घर के जरूरी कामों में हाथ बँटाएंगे। रुके हुए काम भी आज पूरे हो सकते हैं, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार के बुजुर्गों के आशीर्वाद से काम पूरे होने लगेंगे। आज भाग्य थोड़ा कमजोर रहेगा, इसलिए किसी बड़े निवेश से बच कर रहना ही ठीक होगा

मिथुन 

आज ग्रहों की स्थिति बताती है कि आपको भाग्य का साथ मिलेगा और बिजनेस में अच्छे लाभ की संभावना बनेगी लेकिन बेवजह से खुद अपने शत्रु पैदा कर सकते हैं, जिससे आपकी चिंताएं बढ़ेंगी, इसलिए सावधानी रखें। आज आपकी माता को कोई कष्ट हो सकता है और उनकी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होगा। जोखिम के किसी भी कार्य से आज बच कर रहें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपको परेशान होना पड़ सकता है लेकिन निजी जीवन आपको खुशी देगा और जीवन साथी के  सहयोग से प्रॉपर्टी में हाथ डाल सकते हैं।

कर्क

आज राशि के स्वामी द्वादश भाव में रहेंगे, जिसके कारण खर्चों में तेजी आएगी और मानसिक तनाव बढ़ेगा लेकिन ग्रहों के शुभ संयोग के कारण भाग्य का साथ आपको मिलेगा। पिछले कई दिनों से जो काम रुक रहे थे, वे आज पूरे हो पाएंगे। आपके पराक्रम की बढ़ोतरी होगी। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी और मन भी खुश होगा। आज जीवन साथी के पक्ष से आपको लाभ होगा और मन में प्रसन्नता रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप का प्रभुत्व जमेगा। आज किसी चिट फंड में पैसा लगाने से बचें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सिंह 

आज आपकी राशि के स्वामी छठे भाव में शनि और बृहस्पति के साथ होंगे तथा चंद्रमा एकादश भाव में रहेंगे, जिससे आपको कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने का मौका मिलेगा। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बड़ा रोमांटिक रहेगा। बिजनेस में लाभ के योग रहेंगे, जिससे आपकी स्थिति प्रबल होगी। आज निजी जीवन में उतार-चढ़ाव से बचें।

कन्या 

 आपकी राशि के स्वामी बुध छठे भाव में होंगे, जिससे स्वास्थ्य बिगड़ सकता है लेकिन कारोबार में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। आज गाड़ी संभल कर चलाएं, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जाने का मौका मिल सकता है। तीर्थ स्थान की यात्रा भी कर सकते हैं। घरेलू खर्चों पर ध्यान देंगे। इनकम में बढ़ोतरी से मन में हर्ष की भावना रहेगी। अपने प्रिय से कुछ ऐसा सुनने को मिलेगा, जो आपको अच्छा नहीं लगेगा। इससे प्रेम जीवन में तनाव बढ़ेगा।

तुला 

आज भाग्य आपका साथ देगा और राजनीति से जुड़े मामलों में भी आज सफलता प्राप्त होने के सुखद संकेत दिखाई देते हैं। आज बौद्धिक सुखों का आनंद लेंगे और दांपत्य जीवन में खुशी से भरा दिन रहेगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का साथ मिलने से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और कहीं से रुका हुआ पैसा भी वापस आ सकता है। शाम को किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। अपने विरोधियों से सावधान रहें।

वृश्चिक

 वृश्चिक राशि के लोगों का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। एक साथ कई कामों में व्यस्तता रहेगी, जिसकी वजह से तनाव से भी दूरी रहेगी। आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए धन को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भाग्य का भी आज आपको साथ मिलेगा लेकिन अपने नजदीकी लोगों से बेवजह के विवाद जन्म ले सकते हैं। अच्छा यही होगा कि किसी से उलझने से बचें। आज आपकी सेहत में नरमी आ सकती है, इसलिए खान-पान का ध्यान रखें। भाग्य में उतार-चढ़ाव रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण कार्य रूक सकते हैं लेकिन धैर्य रखें। दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

धनु

आज आपके अंदर आकर्षण की मात्रा ज्यादा होगी। लोग आप की ओर आकर्षित होंगे। किसी से विवाद में पड़ने से बचें। सप्तम भाव में चंद्रमा की उपस्थिति से बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे। ससुराल पक्ष से कोई फायदे की बात सामने आएगी। परिवार के साथ घूमने जाने की योजना बन सकती है। मन में खुशी का भाव रहेगा। संतान के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे, जिससे दिल को खुशी मिलेगी। लव लाइफ में तनाव बढ़ेगा क्योंकि आपका प्रिय आपकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाएगा।

मकर 

 आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा और आप के प्रभाव में वृद्धि करेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आज अपेक्षा के विरुद्ध ज्यादा अच्छा लाभ मिल सकता है लेकिन फिर भी किसी बात को लेकर आपके मन में दुख हो सकता है। अच्छा यही होगा कि किसी के बारे में ज्यादा ना सोचें और किसी से उम्मीद ना रखें। आज वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, जिससे बिगड़े काम बनेंगे और नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे। बिजनेस में आपको आज कुछ नए लोगों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा।

कुंभ 

कुंभ राशि के लोगों का भाग्य आज साथ देगा और मन में प्रसन्नता की भावना रहेगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जो आपको हर्ष देगी। अपनों का साथ मिलेगा। सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी। चंद्रमा की अच्छी स्थिति से आपका भाग्य चमकेगा और अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करने में आप कामयाब रहेंगे। आज आपका बिजनेस आपको जबरदस्त मुनाफा दिलवाएगा और ईश्वर की विशेष कृपा से आपके बहुत सारे काम आज बन सकते हैं। इस समय का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करें। दांपत्य जीवन से भी तनाव कम होगा।

मीन 

आज भाग्य की बदौलत आपको उत्तम संपत्ति का लाभ मिलेगा। आज का दिन रूके हुए पैसे को पाने के लिए प्रयास करने से सफलता की ओर इशारा करता है। आज मनन करने से कोई पुरानी समस्या सुलझ जाएगी और किसी विशेष कार्य में सफलता मिलेगी। लव रिलेशनशिप में आपको किसी विवाद का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। आज आपके मन को कोई खास बात परेशान करेगी लेकिन घरवालों का सहयोग आपको सांत्वना देगा और इससे आप काफी हद तक संतुष्ट हो जाएंगे। जीवन साथी के सहयोग से किसी नए काम में हाथ डाल सकते हैं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     




 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

लालकिले पर झंडा फहराने और हिंसा करने वालों की धरपकड़


नई दिल्ली। आज की दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के आधार पर खालिस्तानी के साथ कई किसान नेताओं को फंडिंग की गई है। इसमें सिख फॉर जस्टिस संगठन का हाथ होने की संभावना है। अब सख्ती के बाद हरियाणा में भी अलर्ट कर दिया गया है। देर रात कुछ बड़ा होने की सम्भावना है। बताया जाता है कि लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू को एनआईए ने हिरासत में लिया है। 

आज ईस्ट दिल्ली में 34 पुलिसकर्मी और द्वारका जिले में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। लाल किले में 41 से ज्यादा पुलिसकर्मी हमले में घायल हुए है।

दिल्ली हिंसा को लेकर चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस हिंसा में 81 पुलिसकर्मी घायल हुए और 25 वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांडव नगर, गाजीपुर और सीमापुरी में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है। गाजीपुर बार्डर से निकले किसान प्रदर्शकारियों ने इन इलाकों में जमकर हिंसा की थी। किसानों ने 88 बैरिकेड्स तोड़े, चार क्रेन, डीटीसी की आठ बस और 17 निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।  

इसके अलावा, लाल किला हिंसा मामले में भी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यहां पर किसान आंदोलनकारियों ने दिल्ली पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर जबरन लाल किला के अंदर घुस गये और प्रवेश द्वार पर लगे स्कैनर और मेटल डिटेक्टर आदि को तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सामने आने वाली सभी वस्तुओं को नष्ट कर दिया। आलम यह था कि किसानों से बचने के लिए पुलिसकर्मी किले की दीवार से सटी बीस फीट गहरी खाई में कूद गए। इसकी वजह से कई पुलिसकर्मियों के हाथ पैर टूटे हैं।

यह वीडियो बता रहा नंगा सच

 नई दिल्ली। लालकिले पर पुलिस पर किए गये हमले का यह वीडियो बता रहा है कि किसान के वेष में कौन लोग किस इरादे से आए थे। वायरल वीडियो देखिये। ईस्ट दिल्ली में 34 पुलिसकर्मी घायल, द्वारका जिले में 30 पुलिसकर्मी घायल, लाल किले में 41 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है।

किसान नेताओं के साथ बातचीत में रूट निर्धारित किए गए थे परन्तु आज सुबह 9:30 बजे एक गुट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और गाजीपुर बॉर्डर के पास पहली झड़प पुलिस के साथ हुई। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई: *दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार*

काफी उग्र तरीके से ट्रैक्टरों द्वारा पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की गई। व्यापक पैमाने पर तोड़फोड और नुकसान किया गया। काफी उग्र तरीके से ये रैली की गई, इसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी:  *दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार*


पुलिस की कमजोरी से लालकिले पर पहुंचे किसान : चौ नरेश टिकैत


बागपत । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत दिल्ली से बागपत पहुंचे. नरेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस की गोली से किसान की मौत हुई है, जिसके चलते किसान के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. इस हिंसा में किसानों का जो नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाये.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो हिंसा हुई है, वह उसकी निंदा करते है. टिकैत ने कहा कि दिल्ली पुलिस की कमजोरी के कारण किसान लाल किले पर पहुंचे है, जो हिंसा हुई है वो नहीं होनी चाहिए थी कुछ लोग इस आंदोलन को तोड़ना चाहते है. किसानों का कोई दोष नहीं है. किसानों को तो दिल्ली का रास्ता भी नहीं पता. कोई किसानों को गुमराह कर रहा है. इसकी सरकार को जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में सरकार का नहीं बल्कि किसानों का नुकसान हुआ है. और सरकार लगातार किसान को बेइज्जत करने में लगी है.

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा और आंदोलन चलता रहेगा. इसके लिए चाहे उन्हें जेल भी जाना पड़े तो वो तैयार है. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में किसानों ने कई इलाकों में हंगामा कर दिया और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए. इस दौरान किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और बल प्रयोग भी किया गया.

वीडियो : स्टंट करते ट्रैक्टर पलटने से हुई किसान की मौत, अब सख्ती से निपटेगी पुलिस


 नई दिल्ली। बवाल के बाद अब दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। 15 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इस बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हुई। 

दिल्ली बवाल को देखते हुए सीआरपीएफ की 10 कंपनियां तैनात होंगी। दिल्ली बवाल को लेकर गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि 1500 जवानों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस अराजक तत्वों से निपटेगी। दिल्ली पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों को इस बारे में आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया, हमने तय शर्तों के हिसाब से व्यवस्था की थी। किसानों ने शर्तों का उल्लंघन किया। पुलिस ने अंत तक संयम का परिचय दिया। दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था को कायम करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 किसानों के लालकिला पर ध्वजारोहण का मामला, झंडा फहराने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीजेआई से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की, लालकिला की प्राचीर पर दूसरा झंडा लगा-पत्र, दूसरा झण्डा लगाना राष्ट्रीय झंडे का अपमान-पत्र, प्रदर्शकारियों पर कार्रवाई की जाए-पत्र, कानून के छात्र ने सीजेआई को पत्र लिखा।

दिल्ली में किसान की मौत का लाइव वीडियो आया सामने, ट्रैक्टर पलटने से हुई किसान की मौत, स्टंट कर रहे ट्रैक्टर के पलटने से हुई मौत, ट्रैक्टर परेड के समय का वीडियो सामने आया है।  

 बवाल के बाद किसान संगठन बैकफुट पर हैं।  लाल किले से बेहद शर्मनाक तस्वीरें आई, लाल किले पर झंडे का अपमान हुआ, पुलिस की मौजूदगी में तिरंगा उतारा गया था, किसानों ने अपना झंडा लगाया था , लाल किले के प्राचीर पर कब्जा किया था।       

हिंसा में 18 पुलिसकर्मी घायल, सभी घायल LNJP हॉस्पिटल में भर्ती, लाल किले से किसानों को हटाने के आदेश, लाल किले का प्राचीर दिल्ली पुलिस के हवाले, लाल किले के मैदान से किसानों का हटाना जारी।  

 ITO पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, एक तरफ दिल्ली पुलिस के जवान तैनात, दूसरी तरफ किसान कर रहे आंदोलन, किसान का शव रखकर कर रहे हैं आंदोलन, पुलिस मुख्यालय पर तोड़फोड़ किया गया।

राकेश टिकैत की अजब सफाई : भटककर ट्रैक्टर दिल्ली में घुस गए


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए अजीब दावा किया है कि पुलिस की बैरिकेड्स के कारण ट्रैक्टर भटककर दिल्ली में अंदर घुस गए। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भागीदारी निभाने वाले सभी किसान भाइयों का भाकियू तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।

परेड के दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया उसकी भाकियू कड़े शब्दों में निन्दा करती है और जो घटना घटी उस पर खेद प्रकट करती है। इस पूरी घटना के लिए भाकियू दिल्ली पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराती है। जो निर्धारित रूट दिल्ली पुलिस की तरफ से दिया गया था, ट्रैक्टर मार्च उसी रूट पर शुरू हुआ, लेकिन चिन्हित जगहों पर बेरिकेड न कर किसान यात्रा को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया। इसी का नतीजा यह हुआ कि ट्रैक्टर सवार भटक कर दिल्ली की तरफ आगे चले गए। परिणाम स्वरूप अवांछनीय तत्वों और कुछ संगठनों को मौका मिला और उन्होंने इस यात्रा में विघ्न डालने का कुत्सित प्रयास किया। भाकियू इस कृत्य में लिप्त लोगों से खुद को अलग करती है। किसान यूनियन का हमेशा शांतिपूर्ण आंदोलन में विश्वास रहा है। छह माह से अधिक लंबा संघर्ष और दिल्ली की सीमाओं पर दो माह से अधिक का विरोध प्रदर्शन भी इस हालात का कारण बना। आंदोलन में विघ्न डालने वाले ऐसे तत्वों को भाकियू चिन्हित करने का काम करेगी। भाकियू किसी भी हिंसक प्रदर्शन या राष्ट्रीय प्रतीकों को प्रभावित करने वाले कृत्यों में लिप्त न कभी रही है और न होगी। भाकियू सभी से अपील करती है कि वे ऐसे किसी भी प्रकार के कृत्यों से दूर रहें। आज की इस किसान परेड के संबंध में सम्पूर्ण घटना की तस्वीर और किसान समन्वय समिति से वार्ता कर स्थिति का आंकलन करने के बाद फिर आपसे विवरण साझा करेगी।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने दिलाई गणतंत्र की शपथ


मुजफ्फरनगर ।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज 72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहरण करने के पश्चात भारतीय गणतन्त्र की शपथ दिलाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र का होना आवश्यक है। स्वयं को नियन्त्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि हो। उन्होंने कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है व जनपद के चौमुखी विकास में अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्याे के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यो को सम्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और तेजी से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई भी एक कमजोर कडी या लापरवाही विकास में बाधक हो सकती है इसीलिए विकास में सबको साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां की सद्भावना, आपसी भाईचारा व प्रेम को किसी भी कीमत पर आंच न आने दें। हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखें है उनको साकार करने में एक जुटता से विकास कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भविष्य में भी सौहार्द व सद्भावना का परिचय देते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकाारी सहित कलैक्ट्रेट स्टाफ ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। शौकत अली ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे टिफिन बाॅक्स व बैग आदि देकर पुरूस्कृत किया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के समापन के अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाना हम सभी प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। हम सब अपने अपने परिवार में अपने परिजनों व बच्चों का जन्म दिवस मनाते है उसी प्रकार अपने प्रदेश की स्थापना दिवस को भी त्यौहार की तरह मनाये। इससे अपने प्रदेश की संस्कृति आदि से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास, आयुषमान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी अनेको योजनाए संचालित है। जिनका लाभ पात्रों केा पारदर्शी तरीके से मिल रहा है। विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार का निर्णय बहुत अच्छा है कि हमने अपने प्रदेश के स्थापना दिवस 3 दिन तक इतने भव्य तरीके से मनाया। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आम जन लाभान्वित होता है। हमारा प्रदेश महान प्रदेश है। उन्होने कहा कि आज कि आज गणतन्त्र दिवस है और प्रत्येक देशवासी में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। उन्होने कहा कि परिवार बाद में है देश पहले है। उन्होने कहा कि देश में असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही की जा जायेगी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाज सेवा, खेल, चिकित्सा, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे 50 सफाई कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानिित जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानिित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा आज आई.ए.एस. व आई.पी.एस. की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा के दृष्टिगत उनका मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला,अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पी0डी0 जय सिंह यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

बुढ़ाना में शान से फहराया 151 फीट ऊंचा तिरंगा



मुजफ्फरनगर । बुढाना में महावीर तिराहे पर नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट, पुलिस चौकी व 151 फीट ऊॅचे राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी द्वारा किया गया। आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  जनप्रतिनिधियों द्वारा 151 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बुढाना द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट एवं नगर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में डाॅ. संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार, विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक पुरकाजी , विधायक खतौली विक्रम सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. , पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनित कात्यायन द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।, इस अवसर पर डी0ए0वी0 पी0जी0 काॅलेज की छात्राओं अजमा, खुषबु , कोमल, अनुष्का आदि द्वारा राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव,  ए0डी0एम0 प्रशासन अमित कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार बुढाना मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी ओम गिरि, समाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम प्रभारी निरीक्षक एम0एस0 गिल सहित कोतवाली बुढाना एवं नगर पंचायत बुढाना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में भारी जनसमूह उपस्थित रहा।

समाजसेवी मनीष चौधरी ने ध्वजारोहण के साथ निकाली प्रभातफेरी

 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्रमुख समाज सेवक मनीष चौधरी के आफिस के निकट आज देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य आकर्षण बग्गी व 5 घोडों के साथ निकाली गई प्रभातफेरी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ खानाबदोश बच्चों द्वारा किया गया। बग्गी पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान कराया गया और उसके बाद 5 घोडों पर मुख्य रूप से समाजसेवक मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, सभासद विपुल भटनागर, पंडित शेखर जोशी, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट आदि सवार होकर रवाना हुए। नई मंडी में गऊशाला रोड, पीठ बाजार, बिंदल बाजार से भोपा रोड से द्वारिकापुरी, गांधी कालोनी से वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची रथयात्रा का अनेक जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पीठ बाजार में पंजाब के लुधियाना के बैगपाइपर बैंड के करतब देखकर लोगों ने सराहना की। इस दौरान मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने आयोजक मनीष चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद सराहनीय काम है। कार्यक्रम के पश्चात खानाबदोश साधनहीन बच्चों को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता उनकी पढाई के लिए भी समाजसेवक मनीष चौधरी द्वारा दी गई है।

इस मौके पर सभासद विकल्प जैन, उदय वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष निधिश राज गर्ग, सभासद विपुल भटनागर, सुनील तायल, युद्धवीर सिंह, पं. शेखर जोशी, के. पी. चौधरी, मौ. सलीम, रविश अंसारी, अतुल गर्ग, संजय मदान, विक्की चावला, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, संजय विश्वकर्मा, आशीष तोमर, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, अनुरुप सिंघल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, जितेन्द्र कुच्छल, सुरेंद्र मित्तल, प्रशांत ठाकुर, अनुज प्रधान, बंटी चौधरी, मिटूं चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।


क्या किसान आंदोलन खालिस्तान समर्थकों और समाज विरोधी तत्वों ने हाइजैक कर लिया है?





नई दिल्ली। क्या किसान आंदोलन को खालिस्तान समर्थकों और समाज विरोधी तत्वों ने हाइजैक कर लिया है। क्या जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर किसान नेताओं की जवाबदेही खत्म हो गई है। 

दिल्ली में उपद्रव के दौरान ट्रैक्टर से बैरिकेट तोड़ दिए गए, कहीं रास्ते में खड़े किए गए बसों को पलट दिया गया तो कहीं पुलिस पर तलवार से हमला कर दिया गया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तो कुछ जगहों पर हल्का लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को लगभग 90 मिनट तक चली अफरातफरी के बाद प्रदर्शनकारी किसानों को लालकिला परिसर से हटा दिया। किसान अपनी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर इस ऐतिहासिक स्मारक तक पहुंच गए थे जहां उन्होंने अपने झंडे लगा दिए। बाद में, पुलिस ने लालकिला परिसर को खाली कराने के लिए लाठीचार्ज किया। इससे पहले लगातार उद्घोषणा की जा रही थी कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से लालकिले से हट जाएं। 

इससे पहले, प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर आईटीओ पहुंच गए। जब उन्होंने वहां से लुटियंस क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। किसानों ने ट्रैक्टर परेड के निर्धारित समय से काफी पहले ही दिल्ली के भीतर बढ़ना शुरू कर दिया था। पुलिस संयम तोड़ कर गोली चला देती तो क्या होता? आंदोलन पर पहले और अब जमालो की तरह गलेबाजी कर रहे नेताओं की हकीकत भी सामने आ गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया गणतंत्र दिवस


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, उसके बाद एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार-गोष्ठी में सभी सम्मानित कांग्रेस जनों ने अपने अपने विचारों से सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विचार-गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, जिलाध्यक्ष सेवादल राहुल भारद्वाज, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक इसरार सैफी, सतीश शर्मा,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस याकुब प्रधान, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी,मदन मोहन शर्मा, हर्षवर्धन त्यागी, रिजवान सिद्दीकी शहर अध्यक्ष इंटक, मेहराज जहां आदि ने अपने विचारों से सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

विचार-गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और संचालन सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सतीश शर्मा, इसरार सैफी, राहुल भारद्वाज, अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी,सगीर मलिक, प्रहलाद कौशिक,पं देव शरण शास्त्री, अनिल ठाकुर, अरमान मूनसन,अशित गुप्ता, मेहराज जहां, मोहसिना, शबनम,परवीन बेगम,सदफ अंजुम, जगदीश अरोरा, गययूर अली,मंयक मोहन कौशिक,रजत सिंघल,मौ सलमान, सत्य पाल सिंह काकरान, मुकेश चौहान, मोहसिन अब्बासी,नवनीत सिंघल, गुलजार अली, फ़ैज़ मौहम्मद,पं प्रदीप कौशिक, योगेन्द्र शर्मा, राजकुमार पाठक, रेहाना बेगम, योगेश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिले में कोरोना के आठ नये मामले मिले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के आठ  नये मामले मिले हैं । इनमें पांच शहरी क्षेत्र में हैं ।



व्यापारी नेता संजय मित्तल ने किया ध्वजारोहण


 मुजफ्फरनगर l


दीगुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा एसोसिएशन में ध्वजारोहण करते हुए साथ में एसोसिएशन के मंत्री श्याम सिंह सैनी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल पूर्व विधायक अशोक कंसल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष महेश चौहान राकेश गर्ग राकेश ढींगरा कृष्ण चंद्र मूंदड़ा संजय मिश्रा राजेश गोयल श्याम सुंदर चंद्रजीत सिंह दीपक जैन अनुज सिंघल राजेंद्र सिंघल अनुज कुमार आदि काफी व्यापारी मौजूद रहे

वहीँ दूसरी ओर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 जनवरी के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने किया इस शुभ अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ साथ देश के वैज्ञानिकों को कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने पर शुभकामनाएं दी गई तथा यहसंदेश भी दिया गया कि सभी को कोरोनावायरस वैक्सीनलगवानी चाहिए इस अवसर पर महेश चौहान नीरज बंसल प्रमोद त्यागी आशुतोष गुप्ता इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन मदन लाल बंसल दिनेश बंसल सतपाल जैन अमित राय जैन डॉ पुनीत संजीव बत्रा सुधीर मित्तल दीपक जैन मोहनलाल सुभाष मित्तल आलोक जैन अजय गर्ग सरदार गुरजीत सिंह चावला अनुराग सिंघल विजय सिंघल विवेक अग्रवाल कपिल अरोड़ा हरीश पूजा डिंपल मल्हन अमन गर्ग अरुण गर्ग विनय मित्तल पुनीत गर्ग सुमित मित्तल आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

शहर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से युवती की मौत, परिजनों का हंगामा, लगाया जाम

 मुजफ्फरनगर l ट्रैक्टर ने युवती को टक्कर मारी जिसके बाद युवती बाहर सेंटर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया l परिजनों ने अहिल्या बाई चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया तथा प्रदर्शन करने लगे l


मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास एक ट्रैक्टर द्वारा युवती को टक्कर मार दी गई जिसमें युवती की हालत गंभीर हो गई l उसे आनन-फानन में पास में ही स्थित जिला अस्पताल भेजा गया l जहां से उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया बताया जा रहा है कि हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में ही घायल युवती ने दम तोड़ दिया l जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया तथा मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे इसी बीच इसकी सूचना एसडीएम सदर दीपक कुमार को मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत शुरू की l

व्यापार संगठन ने किया ध्वजारोहण

 

मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संयोजक तरुण मित्तल,शोबित जैन,


बघरा तांगा स्टैंड भूरा कुरैशी,शिव मार्केट जयेन्द्र प्रकाश,भानु प्रताप,रुड़की रोड इकाइयों पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,समस्त इकाइयों में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा द्वारा शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया,एव राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया गया वं राष्ट्रभक्ति के गीत सुनाए गए एव प्रसाद वितरण किया गया,इस अवसर संगठन की ओर से शहर कोतवाल योगेश शर्मा,एव आज पुलिस लाइन में सम्मानित हुए नरेंद्र भाटी को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में सेवाराम गर्ग,गौरव जैन,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,राजकुमार जैन,सचिन जैन, इम्तियाज खान,प्रदीप गुप्ता,सुशील कुमार,शिवकुमार सिंघल,सुधीर,नवीन कुमार,अभिलक्ष मित्तल,वीरेंद्र अरोरा,प्रतीक अरोरा,विजय मदान, राजेन्द्र अरोरा,आयुष मित्तल,चंदन गुप्ता,उपस्थित रहे।।

ट्रैक्टर रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन में हुईं खींचतान

 

मुजफ्फरनगर l


समाजवादी पार्टी की किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली शुरू पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों के बाद भी सपा नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप सपा नेता साजिद हसन जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल डॉ इसरारअल्वी अन्य सपा नेता कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं ट्रैक्टरों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लग रहा है सपाइयों का ताता पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व

विधायक अनिल कुमार सपा नेता शमशेर मलिक शलभ गुप्ता एडवोकेट अलीम सिद्दीकी हनीफ अंसार एडवोकेट सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद नगर के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में सपाइयों व पुलिस में तहसील पर पहुंचने को लेकर खींचतान हुई l

दिल्ली के कई बड़े इलाक़ों की इन्टरनेट सेवा बंद

 नई दिल्ली l नागलोई, सिन्धु टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर और मुकरबा चौक इलाके की आज रात 12:00 बजे तक के लिए इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है l वही दिल्ली पुलिस ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कई अन्य हिस्सों में भी इंटरनेट की सेवा तत्काल रुप से रात 12:00 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है l

LIVE : लाल किला परिसर में पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान और निहगों के जत्थे का कब्जा



  •  निहगों ने निशान साहिब चढ़ाया लाल किले पर
  •  निहगों ने बैरिकेड तोड़ लाल किले पर चढ़ाई की
  • पुलिस के जवानों ने उतारा झंडा 

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली की आड़ में जमकर बवाल हो रहा है l किसान संगठन अपने कार्यकर्ताओं के साथ लाल किला परिसर में घुस गए हैं। लाल किले पर अपने-अपने संगठनों के झंडा फहराने की लगातार कोशिश की जा रही है। लाल किले के दोनों दरवाजों पर प्रदर्शनकारी किसानों ने कब्जा कर लिया है। किसानों की आड में उपद्रवी लाल किले के अंदर दाखिल हो गए और अपना झंडा फहरा दिया।



LIVE : ट्रैक्टर रैली की आड़ में किसानों का जमकर बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज


 ° किसानों का दिल्ली के आईटीओ पर कब्जा

°  किसान संगठन पहुंचे लाल किले पर 

° आईटीओ पर पुलिस ने किसानों को खदेड़ा 

° ट्रैक्टर रैली में बेकाबू हुए किसान

 °किसानों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल 

° आंसू गैस के गोले छोड़कर किया जा रहा है काबू

 नई दिल्ली l कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली-एनसीआर में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। किसानों द्वारा रूट बदले जाने की वजह से ट्रैक्टर परेड में हंगामे की खबर आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबरों के बीच अब प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस गए हैं। इतना ही नहीं, लाल किला, इंद्रप्रस्थ मेट्रो समेत कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच आईटीओ पर झड़प हुई है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

दिल्ली के आईटीओ में किसान बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसके बाद किसान पीछे हटे। वहीं, इधर दिल्ली के लाल किला परिसर में कुछ प्रदर्शनकारी किसान घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि आईटीओ के पास माहौल बेहद तनावपूर्वण हो चुका है। यहां कभी लाठी लेकर पुलिस प्रदर्शनकारी को खदेड़ती है तो कभी प्रदर्शनकारी युवा दौड़ते हैं। इतना ही नहीं, काफी तोड़फोड़ भी हुई है। इसकी वजह से अब लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

इतना ही नहीं, सामयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस के प्रवेश / निकास द्वार बंद हैं। डीएमआरसी ने कहा कि ग्रीन लाइन की सारे मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। कई जगह पुलिस और किसानों के बीच झड़प में हिंसा की खबरें भी आई हैं।

लालकिले की ओर बढते किसानों पर जमकर लाठीचार्ज



 नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के बहाने लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । आंसू गैस के गोले भी दागे गये। पुलिस ने किसानों को पीछे खदेड़ा दिया , लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं। मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि दिल्ली में घुसे किसान उनके संगठन के नहीं है, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) और किसान मजदूर संघर्ष समिति हमारे मोर्चा का हिस्सा नहीं है, वे अपने फैसले स्वतंत्र तरीके से लेते हैं। टकराव के बाद तनाव के हालात हैं।

जिलेभर में गणतंत्र दिवस की धूम ,मंत्री कपिल देव ने ली परेड की सलामी

 मुजफ्फरनगर l गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया l

 पुलिस लाइन में राज्य सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली l



नगर पालिका परिषद में पालिका चेयरमैन अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया

l जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा ध्वजारोहण किया गया l एसएसपी ऑफिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया l कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया l सपा कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया भाजपा कार्यालय पर कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया l वही दूसरी ओर अन्य जगहों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...