बुधवार, 27 जनवरी 2021

हिंसक घटनाओं के बाद जानिए सुबह का हाल

 


नई दिल्ली। दिल्ली को सुरक्षा बलों के हवाले करने के बाद हालत को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। बार्डर पर तनाव पूर्ण शांति है। 

कल उपद्रव के चलते जो रास्ते बंद किए गए थे, वो देर रात फिर से खोल दिए गए। बुधवार सुबह भी इन रास्तों पर ट्रैफिक सामान्य है। हालांकि, पुलिस ने आईटीओ से दिन दयाल उपाध्याय मार्ग, जो कनॉट प्लेस की तरफ जाता है, उसे बंद कर दिया है। साथ ही आईटीओ चौराहे से इंडिया गेट जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया है। मिंटो रोड से कनॉट प्लेस जाने वाला रास्ता भी बंद है। 

वहीं, दिल्ली से गाज़ियाबाद  या फिर गाज़ियाबाद से दिल्ली जाना चाहते है तो जरा संभल कर। एनएच-9 और एनएच-24 को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। यानी आज इस हाईवे का प्रयोग करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गाज़ियाबाद से दिल्ली जाने के लिए आनंद विहार का रूट ले सकते हैं। 

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने लाल किला छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन को खोल दिया है।लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है, वहीं जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट बंद है, लेकिन कोई बाहर निकल सकता है। इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन पर हालात सामान्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...