मंगलवार, 26 जनवरी 2021

लालकिले की ओर बढते किसानों पर जमकर लाठीचार्ज



 नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के बहाने लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । आंसू गैस के गोले भी दागे गये। पुलिस ने किसानों को पीछे खदेड़ा दिया , लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं। मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि दिल्ली में घुसे किसान उनके संगठन के नहीं है, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) और किसान मजदूर संघर्ष समिति हमारे मोर्चा का हिस्सा नहीं है, वे अपने फैसले स्वतंत्र तरीके से लेते हैं। टकराव के बाद तनाव के हालात हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...