बुधवार, 27 जनवरी 2021

3382 लाभार्थियों को योगी ने दिए 18.17 करोड़

मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा 3382 लाभार्थियों को मुजफ्फरनगर में 18 करोड़ 17 लाख रुपए सिंगल क्लिक के द्वारा उनके खातों में भेजे गये। 

भारत सरकार  तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे व्यक्ति जिनके पास भारतवर्ष में कहीं भी पक्का मकान न हो ऐसे व्यक्तियों के लिए भारत सरकार ने सबके लिए आवास मिशन  17 जून  2015 से लागू करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  संचालित की गई जिसके अंतर्गत तीन किस्तों में ढाई लाख रुपए लाभार्थी के खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं सरकार की मंशा के अनुसार योजना से जनपद मुजफ्फरनगर की नगर निकायों  के इच्छुक पात्र लाभार्थियों को भेजी गई। सफलतापूर्वक लाभान्वित किया जा रहा है। 



आज दिनांक 27 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल  क्लिक द्वारा धनराशि कुल 3 लाख 42हजार 322 लाभार्थियों को रुपए 2409 करोड़ रुपए उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की  गई तथा 5 जनपदों के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर की  10 नगर निकायों के 13752 पात्र लाभार्थियों में से 11971 लाभार्थियों की प्रथम किस्त के रूप मैं रुपए 50,000 तथा 10733 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 150000 तथा 7190 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50,000 रुपए  दिए जा चुके हैं आज सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 1535 लाभार्थियों की प्रथम किस्त के रूप में  50 हज़ार 126 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में 1 लाख 50 हजार तथा 1721 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार इस प्रकार कुल 3382 लाभार्थियों के खाते में ₹18र करोड़  17 लाख रुपए पात्र लाभार्थियों के सीधे खातों में हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त नगर निकायों के कार्यालय में एलईडी के माध्यम से कराया गया जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 50- 50 लाभार्थी संबंधित अधिशासी अधिकारियों के साथ सभासद भी उपस्थित रहे।  डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में कार्यक्रम में उपस्थित 15 लाभार्थियों को जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा प्रमाण पत्र तथा चाबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी  सेल्वा कुमारी जे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार परियोजना अधिकारी,अमित अत्रे प्रबंधक आदि उपस्थित रहे। वही उपस्थित लाभार्थियों ने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह और परियोजना अधिकारी संदीप कुमार का आभार जताकर आशिर्वाद दिया लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी नजर आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...