मंगलवार, 26 जनवरी 2021

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के समापन के अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाना हम सभी प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। हम सब अपने अपने परिवार में अपने परिजनों व बच्चों का जन्म दिवस मनाते है उसी प्रकार अपने प्रदेश की स्थापना दिवस को भी त्यौहार की तरह मनाये। इससे अपने प्रदेश की संस्कृति आदि से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास, आयुषमान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी अनेको योजनाए संचालित है। जिनका लाभ पात्रों केा पारदर्शी तरीके से मिल रहा है। विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार का निर्णय बहुत अच्छा है कि हमने अपने प्रदेश के स्थापना दिवस 3 दिन तक इतने भव्य तरीके से मनाया। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आम जन लाभान्वित होता है। हमारा प्रदेश महान प्रदेश है। उन्होने कहा कि आज कि आज गणतन्त्र दिवस है और प्रत्येक देशवासी में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। उन्होने कहा कि परिवार बाद में है देश पहले है। उन्होने कहा कि देश में असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही की जा जायेगी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाज सेवा, खेल, चिकित्सा, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे 50 सफाई कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानिित जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानिित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा आज आई.ए.एस. व आई.पी.एस. की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा के दृष्टिगत उनका मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला,अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पी0डी0 जय सिंह यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...