मंगलवार, 26 जनवरी 2021

बुढ़ाना में शान से फहराया 151 फीट ऊंचा तिरंगा



मुजफ्फरनगर । बुढाना में महावीर तिराहे पर नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट, पुलिस चौकी व 151 फीट ऊॅचे राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी द्वारा किया गया। आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  जनप्रतिनिधियों द्वारा 151 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बुढाना द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय, सेल्फी पाइन्ट एवं नगर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में डाॅ. संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार, विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक पुरकाजी , विधायक खतौली विक्रम सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. , पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनित कात्यायन द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।, इस अवसर पर डी0ए0वी0 पी0जी0 काॅलेज की छात्राओं अजमा, खुषबु , कोमल, अनुष्का आदि द्वारा राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव,  ए0डी0एम0 प्रशासन अमित कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार बुढाना मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी ओम गिरि, समाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम प्रभारी निरीक्षक एम0एस0 गिल सहित कोतवाली बुढाना एवं नगर पंचायत बुढाना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में भारी जनसमूह उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...