मंगलवार, 26 जनवरी 2021

लालकिले पर झंडा फहराने और हिंसा करने वालों की धरपकड़


नई दिल्ली। आज की दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के आधार पर खालिस्तानी के साथ कई किसान नेताओं को फंडिंग की गई है। इसमें सिख फॉर जस्टिस संगठन का हाथ होने की संभावना है। अब सख्ती के बाद हरियाणा में भी अलर्ट कर दिया गया है। देर रात कुछ बड़ा होने की सम्भावना है। बताया जाता है कि लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू को एनआईए ने हिरासत में लिया है। 

आज ईस्ट दिल्ली में 34 पुलिसकर्मी और द्वारका जिले में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। लाल किले में 41 से ज्यादा पुलिसकर्मी हमले में घायल हुए है।

दिल्ली हिंसा को लेकर चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस हिंसा में 81 पुलिसकर्मी घायल हुए और 25 वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांडव नगर, गाजीपुर और सीमापुरी में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है। गाजीपुर बार्डर से निकले किसान प्रदर्शकारियों ने इन इलाकों में जमकर हिंसा की थी। किसानों ने 88 बैरिकेड्स तोड़े, चार क्रेन, डीटीसी की आठ बस और 17 निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।  

इसके अलावा, लाल किला हिंसा मामले में भी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यहां पर किसान आंदोलनकारियों ने दिल्ली पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर जबरन लाल किला के अंदर घुस गये और प्रवेश द्वार पर लगे स्कैनर और मेटल डिटेक्टर आदि को तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सामने आने वाली सभी वस्तुओं को नष्ट कर दिया। आलम यह था कि किसानों से बचने के लिए पुलिसकर्मी किले की दीवार से सटी बीस फीट गहरी खाई में कूद गए। इसकी वजह से कई पुलिसकर्मियों के हाथ पैर टूटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...