मंगलवार, 25 अगस्त 2020

गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी कम्पेनसेशन पर चर्चा होगी

 


नई दिल्ली l जीएसटी काउंसिल  की बैठक गुरुवार को 11 बजे होगी. . बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. बता दें कि राज्यों और केंद्र में जीएसटी कंपेनसेशन पर विवाद जारी है. जीएसटी कानून के तहत, राज्यों को एक जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के पहले पांच वर्षों में राजस्व में होने वाले नुकसान की भरपाई की गारंटी दी गयी है. लेकिन राजस्व साझेदारी की मौजूदा फॉर्मूला के तहत केंद्र सरकार राज्यों के जीएसटी का हिस्सा दे पाने में सक्षम नहीं है !


*महंगी हो सकती है चीज़ें*


 मिली जानकारी के मुताबिक, GST काउसिंल की बैठक में कुछ राज्यों द्वारा अहितकर सामान यानी सिन गुड्स  पर सेस बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की संभावना है. सिन गुड्स पर सेस बढ़ाने का सुझाव देने वालों में पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, गोवा, दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं. अगर ऐसा होता है तो सिगरेट, पान मसाला महंगे हो जाएंगे!


मौजूदा GST रेट स्ट्रक्चर के अनुसार, कुछ सिन गुड्स, जिसमें सिगरेट, पान मसाला और एरेटेड पेय शामिल हैं, इन पर सेस लगता है. सिन गुड्स के अलावा, कार जैसे लक्जरी उत्पादों पर भी सेस लगाया जाता है!


पिछले महीने वित्त मंत्रालय ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के जीएसटी मुआवजे के लिए केंद्र सरकार ने 13,806 करोड़ रुपये की अंतिम किस्त जारी की है. राज्यों को किए जाने वाले मुआवजे के भुगतान के फॉर्मूले पर दोबारा काम करने के लिए जुलाई में जीएसटी परिषद की बैठक होने वाली थी. हालांकि, अभी तक यह बैठक नहीं हो सकी है. GST एक्ट 2017 में संशोधन पर चर्चा जारी है !


जुलाई में इतना रहा जीएसटी कलेक्शन


जुलाई में कुल जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये रहा. जबकि, जून 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 90,917 करोड़ रुपये था. जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये के जीएसी कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी (CGST) के तौर पर 16,147 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (SGST) के तौर पर 21,418 करोड़ रुपये और IGST के तौर पर 42,592 करोड़ रुपये शामिल हैं. मंत्रालय  ने बताया कि IGST में से 20,324 करोड़ रुपये गुड्स आयात और 7,265 करोड़ रुपये सेस के जरिए प्राप्त हुआ है !


नई मंडी के बारदाना व्यापारी की कोरोना के चलते दिल्ली में मौत

मुजफ्फरनगर l नई मंडी के बारदाना व्यापारी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें दिल्ली के नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई l उनके परिवार में 5 और अन्य कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हैं


सिपाही समेत 47 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी

मुजफ्फरनगर ।जिले में आज 47 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 461 हो गई है। आज मिले संक्रमितों में से 1 शेरपुर (पुरकाजी), 2 भोपा रोड, 1 यूनियन बैंक (मोरना), 1 तहसील जानसठ, 2 सैनी नगर (खतौली), 1 लोद्धा कॉलोनी (खतौली), 1 विद्युत विभाग खतौली, 1 निरमाना, 1 बड़ौत रोड़ (बुढ़ाना), 1 चरथावल, 1 बधाई कलां, 1 बिंदल निवास, 2 गांधी कॉलोनी, 1 मेरठ में भर्ती, 1 चरणसिंह कॉलोनी, 1 साउथ सिविल लाइंस, 1 आर्यपुरी, 2 पुलिस लाईन, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 मल्लहुपुरा, 1 बचनसिंह कॉलोनी, 2 रामपुरी, 1 कांतिनगर, 3 डिस्ट्रिक्ट जेल, 2 उत्तरी सिविल लाइंस, 1 खालापार, 1 द्वारका सिटी, 3 भरतिया कॉलोनी, 1 गंगारामपुरा, 4 ऑफिसर्स कॉलोनी, 1 हनुमान चौक, 2 आबकारी विभाग, 1पटेल नगर से मिला।


Date 25-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-170


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 47


08 Rtpcr 


36 Rapid antigen test 


02 Pvt Lab


01 मेरठ लैब


= 47


---------------------------


1 शेरपुर, पुरकाजी


2 भोपा रोड


1 यूनियन बैंक, मोरना


1 तहसील जानसठ


2 सैनी नगर, खतौली


1 लोद्धा कॉलोनी, खतौली


1 विद्युत विभाग खतौली


1 निरमाना


1 बड़ौत रोड़, बुढ़ाना


1 चरथावल


1 बधाई कलां


1 बिंदल निवास


2 गांधी कॉलोनी


1 मेरठ में भर्ती


1 चरणसिंह कॉलोनी


1 साउथ सिविल लाइंस


1 आर्यपुरी


2 पुलिस लाईन


1 आदर्श कॉलोनी


1 मल्लहुपुरा


1 बचनसिंह कॉलोनी


2 रामपुरी


1 कांतिनगर


3 डिस्ट्रिक्ट जेल


2 उत्तरी सिविल लाइंस


1 खालापार


1 द्वारका सिटी


3 भरतिया कॉलोनी


1 गंगारामपुरा


4 ऑफिसर्स कॉलोनी


1 हनुमान चौक


2 आबकारी विभाग


1पटेल नगर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -40


टोटल डिस्चार्ज- 1191


टोटल एक्टिव केस- 461


पालिकाध्यक्ष ने किया एटूजेड का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा ए टू जेड प्लांट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कूड़े का ढेर गलत जगह लगाए जाने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा ड्राइवर को कड़े निर्देश दिए गए कि कूड़े को पीछे खाली पड़ी जगह में ही डालें गार्डरूम के सामने कूड़े के ढेर मिलने पर पालिका अध्यक्ष ने संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए यहां से कूड़े को तुरंत हटा कर साफ किया जाए मौजूद गार्ड को बिना यूनिफार्म में पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और उससे यूनिफॉर्म में रहने को कहा ताकि लोगों को पता चल सके कि वह सिक्योरिटी गार्ड है इसके बाद एसटीपी प्लांट P1 P2 का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान P2 प्लांट बंद मिला वजह पूछने पर पता चला की मोटर फुग गई है पालिका अध्यक्ष ने निर्देश दिए के मोटर को तुरंत ठीक कराया जाए इसके बाद पालिका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के कूड़ा वाहनों के लिए जिस पेट्रोल पंप से डीजल आता है वहां पर पहुंची और मैनेजर को कड़े शब्दों में कहा डीजल में किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर जरूरत पड़ी पेट्रोल पंप को चेंज कर दूसरे पंप से डीजल लिया जाएगा इसके बाद कंपनी बाग मैं जाकर पांचवी जेसीबी मशीन का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया और उसे अपने बाड़े में शामिल किया गया संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए नई जेसीबी मशीन को कल से ही क्षेत्र में उतार के शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाए उसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा कंपनी बाग का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कुछ लाइट बंद मिलने पर संबंधित कर्मचारी को तुरंत लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद विकास गुप्ता नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंदर राठी चीफ इंस्पेक्टर राजीव सिंह इंस्पेक्टर संजय सिंह सफाई कर्मचारी यूनियन के महामंत्री राजू वैद्य लिपिक दुष्यंत सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं संबंधित लोग मौजूद रहे


योगी ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर किए जाएं। 


मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मेडिकल टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया। उन्होंने राज्य में प्रतिदिन सवा लाख से अधिक टेस्ट किए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । 


उन्होंने कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी तथा बलिया में विशेष सतर्कता बरतने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण व उपचार सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित करने में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने को कहा


करंट से युवक की मौत के बाद रास्ता जाम

मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही विद्युत तार की चपेट में ने युवक की मौत हो गई। 


उत्तेजित ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा केनेतृत्व में बिरालसी चौकी पर मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग जाम किया। 25 वर्षीय शुभम पुत्र नरेश कुमार मृतक की 7 माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिजनों में मचा कोहराम मच गया। चरथावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरालसी में आज सुबह हादसा हुआ था।5 लाख रुपये का चेक व 5 लाख का आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने खोला जाम।


एक अन्य मामले में सोरम निवासी सुहानी पत्नी विक्रम सिंह जंगल में घास काटने गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां विद्युत लाइन काफी नीचे से गुजर रही है। घास काट रही सुहानी विद्युत लाइन की चपेट में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


मंडल कमीशन की सभी संस्तुतियों अविलंब लागू हो

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करने वाले बी०पी० मंडल का जन्मदिवस के अवसर पर किए जाने के संबंध में सामाजिक न्याय चेतना फाऊंडेशन/न्यास उप्र के मुख्य न्यासी  न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह  के आवाह्न पर अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, प्रहलाद कौशिक और सगीर मलिक के नेतृत्व मे विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन  प्रधानमंत्री  के नाम उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। जिसमें अति पिछड़ा वर्ग को उनकी आबादी के अनुपात में सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, सरकारी संस्थाओं में होने वाली आउटसोर्सिंग भर्ती पर सभी श्रेणी के आरक्षण को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने, अनुसूचित जाति/जनजाति की ही भांति अन्य पिछड़ा वर्ग का संसद एवं देश की सभी विधानसभाओं में आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने एवं भारतीय शिक्षा में एक देश एक बोर्ड के साथ समान शिक्षा नीति अनिवार्य रूप से अविलंब लागू किए जाने के संबंध में, वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में सभी जातियों की गणना कराकर जातिवार आंकड़े जारी किए जाएं और अति पिछड़ा वर्ग की संसदीय समिति की रिपोर्ट लागू की जाए तथा किसानों के कल्याण हेतु स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी अविलंब लागू किया जाए।


उपरोक्त सभी मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन दिया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, प्रहलाद कौशिक और सगीर मलिक ताहिर, गुफरान आदि मोजूद रहे।


भोपा पुल के नीचे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में भोपा पुल के नीचे से नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।


भोपा पुल के नीचे लंबे समय से आबकारी विभाग के भांग के ठेके व शराब के ठेके की दुकाने मौजूद थी जो अब क्राइम ब्रांच के नवनिर्मित कार्यालय के बाहर बनी हुई थी जिसे कई बार पुलिस द्वारा आबकारी विभाग को हटाने के लिए व कही और ट्रांसफर करने के लिए कहा जा चुका था। ये ठेके नगरपालिका की जगह पर काबिज थी इन्हीं को हटाने के लिए नगरपालिका का माहबली आज गरजा। अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे। इस जगह पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था जिससे आने जाने वालो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।


एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में वेबिनार का आयोजन अतिथियों ने दिए सुझाव

मुजफ्फरनगर l एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के द्वारा "आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ" (IQAC) के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020" रहा। जिसमें भारत के प्रख्यात शिक्षाविदों एवं पेशेवर व्यक्तियों ने भाग लिया। इस वेबीनार के मुख्य अतिथि विद्या सागर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ कुलपति पुरस्कार, शिक्षा रत्न पुरस्कार तथा अन्य सम्मानित पुरस्कारों से अलंकृत प्रो0 जी0 विश्वनाथन, पूर्वकुलपति तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय रहे। उन्होनें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उच्च शिक्षा पर होने वाले प्रभाव को संक्षिप्त एवं प्रभावशाली रूप से बताया वेबीनार के मुख्य वक्ता जेम ऑफ इण्डिया पुरस्कार, ग्लोरी ऑफ इण्डिया पुरस्कार, विद्या रत्न पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ भारतीय नागरिक पुरस्कार, विशिष्ठ व्यक्ति पुरस्कार, डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कई अन्य पुरस्कार विजेता प्रो0 वी0 बालामोहनदास पूर्व कुलपति आचार्य नागार्जुना विश्वविद्यालय रहे। उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में कस्तुरीरंगन कमेटी की रिपोर्ट के बारे में बताया तथा यह भी कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वास्तव में परिवर्तन की आवश्यकता थी जिसको वर्तमान सरकार ने 34 वर्ष के लम्बे अंतराल के पश्चात लागू किया, इससे निश्चय ही भारत को शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त होगी। वेबीनार के अध्यक्ष डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से वर्तमान शिक्षा में होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बताया उन्होने यह भी बताया की नई शिक्षा नीति 2020 में महाविद्यालय शिक्षक एवं छात्रों के स्तर पर कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किये गये जिससे निश्चित रूप से शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने में सहायता मिलेगी। प्राचार्य ने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी वेबीनार आयोजित कराने का संकल्प किया। वेबीनार का संचालन डा0 दीपक मलिक, विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय के द्वारा किया गया।


वेबीनार को सम्पन्न कराने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मानसी अरोरा, संकेत जैन, अंकित धामा, नुपुर, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।


 


 


 


रतन सिंह पत्रकार हत्या सीएम योगी ने परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, थानाध्यक्ष सस्पैंड 

टीआर ब्यूरो l


बलिया l जिले के फेफना में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार देर शाम हुई इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का मामला है।


जानकारी के मुताबिक, बलिया के एसपी देवेंद्रनाथ ने बताया कि झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। रतन सिंह की हत्या के बाद पत्रकार इंसाफ के लिए परिवारवालों के साथ धरने पर बैठ गए। यह धरना एनएच 31 पर किया गया। परिवारवालों ने मांग की कि फेफना के थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया जाए। इस दौरान फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को एसपी देवेंद्र नाथ ने निलंबित कर दिया है।


घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं: डीआईजी


डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा है कि पुलिस ने मौके से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह मामला पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद के बारे में है।


ग्राम प्रधान के दरवाजे पर रतन सिंह को गोली मारपीट पत्रकार रतन सिंह के घरवालों का कहना है कि उन्हें (रतन सिंह) गांव के प्रधान के घर पर बुला कर ले जाया गया और गोली मारी दी गई। वहीं एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि ग्राम प्रधान के दरवाजे पर रतन सिंह को गोली मारी गई। बताया जाता है कि दिसंबर में पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इनके पट्टीदारों में मारपीट हुई थी। अरविंद सिंह और दिनेश सिंह इनके पट्टीदार हैं, जिनमें झगड़ा हुआ था। उस समय केस दर्ज हुआ था और कार्रवाई की गई थी।


पुलवामा हमले में मौलाना मसूद अजहर का हाथ, एनआईए ने की चार्जशीट तैयार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l राष्ट्रीय जांच एजेंसी फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले मामले में मंगलवार दोपहर को चार्जशीट दायर करेगी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल राउत असगर, आतंकी संगठन के कई अन्य कमांडरों का नाम शामिल होगा। एनआईए के अधिकारी चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट पहुंच चुके हैं।


अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर बम विस्फोट में शामिल होने के आरोप में सात गिरफ्तार किए गए हैं। भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर पहुंचाने वाले हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हुए थे।


5,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सोनिया नारंग और पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल की एक टीम द्वारा जांच के बाद पूरी की गई है। इसे जम्मू में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि चार्जशीट में हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर अकाट्य सबूत - तकनीकी, सामग्री और परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं। एजेंसी के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के हाजीबल, काकापोरा के निवासी कुचेय ने पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को अपने घर में शरण दी और हमला को अंजाम देने में मदद पहुंचाया। मुख्य अपराधी उनसके घर में रुका था और कुचे ने उन्हें अन्य लोगों से भी मिलवाया, जिन्होंने उनके रहने और हमले की योजना बनाने में मदद की।उसने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को मोबाइल फोन भी मुहैया कराए, जिससे हमले को अंजाम देने में मदद मिली। उपलब्ध कराए गए मोबाइलों में से एक आतंकवादी आदिल अहमद डार की वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए भी इस्तेमाल किया गया था, जो हमले के बाद वायरल हो गया।


 


बागपत के पूर्व जिला अध्यक्ष की हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर निवासी 25000 का इनामी युवक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


बागपत l गत 11 अगस्त को पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी इसी दौरान कल शाम पुलिस ने मुठभेड़ में 25 - 25 हज़ार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किए है l इनमें से एक मुजफ्फरनगर के दुलहरा निवासी बताया जा रहा है जबकि दूसरा बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र का बताया निवासी बताया जा रहा है बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दो आरोपितों को एक मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया।


पुलिस की गोली लगने से घायल हुए 25-25 हजार रुपये के दो इनामी की पहचान सागर बालियान व सागर गोस्वामी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या की वारदात में वांछित थे। बदमाशों के पास से बाइक व दो मस्कट बरामद किया गया है।


छपरौली थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश इस मामले मे वांछित आरोपित हैं। पुलिस ने दबिश डालकर आरोपितों को घेर लिया। इस बीच आरोपितों की तरफ से गोलीबारी की गई। पुलिस ने मुठभेड़ में इन दोनों के पैर में गोली मारी। इन आरोपितों को बड़ौत के सीएचसी में भर्ती करा दिया है। पुलिस इनकी हिस्‍ट्री खंगाल रही है।


एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या की वारदात में वांछित 25-25 हजार के इनामी सागर बालियान व सागर गोस्वामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।


बता दें कि 11 अगस्त को बागपत से पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष रहे संजय खोखर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने सुबह के समय गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। जिसके बाद से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने आनन-फानन में दो को गिरफ्तार कर लिया था। हालंकि इसके बाद से बागपत पुलिस की कार्रवाई धीमी हो गई थी। इस बीच पुलिस की तहकीकात चलती रही। एसआईटी को भी जांच दी गई। इसका राजफाश भी हो गया। कुर्सी के खेल के चक्‍कर में हत्‍या का मामला सामने आया।


बताया जा रहा है कि नगर पंचायत चुनाव की रंजिश में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या की गयी है , सागर बालियान मुज़फ्फरनगर के दुल्हेरा गांव का निवासी है जबकि सागर गोस्वामी छपरौली का निवासी है, इन्होने छपरौली नगर पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व अध्यक्षा सुशीला खोखर के देवर संजीव खोखर के इशारे पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की है। संजीव खोखर 16 साल पहले भाकियू नेता भोपाल कैप्टन की हत्या में भी नामजद रहा है। लंबे समय से उसका संजय खोखर के घर में आना-जाना रहा। रात में और अल सुबह भी संजय खोखर के पास पहुंच जाता था। संजीव खोखर की संजय खोखर के परिवार से भी निकटता रही थी।संजय खोखर के बेटे मनीष खोखर का कहना है कि उनके परिवार को यकीन ही नहीं है कि संजीव ऐसा कर सकता है। संजीव कुमार खोखर के परिवार से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है, इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं कहना है।


पुलिस लाइन की छत गिरने से सिपाही की मौत

कानपुर । पुलिस लाइन में सोमवार को बैरक की छत गिरने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। कई घायल हुए हैं। 


कानपुर में थोड़ी सी अनदेखी भारी पड गयी। सोमवार रात पुलिस लाइन में पुलिस कर्मी खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई। हादसे के घायलों में राकेश पुत्र रामभरोसे निवासी थाना अछल्दा जनपद औरैया, अमृतलाल पुत्र मंगल प्रसाद निवासी थाना सैनी जनपद कौशांबी, मनीष पुत्र प्रभु दयाल निवासी थाना अजीतमल जनपद औरैया शामिल हैं। सिपाही अरविंद सिंह पुत्र लालता प्रसाद जनपद मैनपुरी गांव लालपुर थाना बेवर की मौत हुई है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 25 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 25 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 01:59 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात वैधृति*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:12 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:21* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त समय अलग अलग जिले के लिए अलग हो सकता है )


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *राधा अष्टमी* 🌷


🙏🏻 *25 अगस्त,मंगलवार को श्रीराधा अष्टमी है। जन्माष्टमी के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधा जी का जन्म हुआ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है। पुराणों में राधा-रुक्मिणी को एक ही माना जाता है। जो लोग राधा अष्टमी के दिन राधा जी की उपासना करते हैं, उनका घर धन संपदा से सदा भरा रहता है। राधा अष्टमी के दिन ही महालक्ष्मी व्रत का आरंभ होता है।*


➡ *पुराणों के अनुसार राधा अष्टमी*


🙏🏻 *स्कंद पुराण के अनुसार राधा श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें 'राधारमण' कहकर पुकारते हैं।*


🙏🏻 *पद्म पुराण में 'परमानंद' रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।*


🙏🏻 *भविष्य पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुए, तब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन महाराज वृषभानु की पत्नी कीर्ति के यहां भगवती राधा अवतरित हुई। तब से भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 'राधाष्टमी' के नाम से विख्यात हो गई।*


🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार 'राधाष्टमी' का व्रत करनेवाला भक्त ब्रज के दुर्लभ रहस्य को जान लेता है।*


🙏🏻 *पद्म पुराण में सत्यतपा मुनि सुभद्रा गोपी प्रसंग में राधा नाम का स्पष्ट उल्लेख है। राधा और कृष्ण को 'युगल सरकार' की संज्ञा तो कई जगह दी गई है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷


➡ *26 अगस्त 2020 बुधवार को (सूर्योदय से सुबह 10:40 तक) बुधवारी अष्टमी है ।* 


👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*


🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मनोकामनापूर्ति योग* 🌷


🙏🏻 *देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है.... भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ..... उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है, तो उसकी मनोकामनायें पूर्ण होती है , the और जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा | इस दिन ए मंत्र का जप करें......*


🌷 *ॐ अम्बिकाय नम :*


🌷 *ॐ श्रीं नम :*


🌷 *ॐ ह्रीं नम:*


🌷 *ॐ पार्वेत्येय नम :*


🌷 *ॐ गौराये नम :*


🌷 *ॐ शंकरप्रियाय नम :*


🙏🏻 *थोड़ी देर तक बैठकर जप करना | और जिसको धन धान्य है, वो माँ से कहना मेरी गुरुचरणों में श्रध्दा बढे, भक्ति बढे (ये भी एक संपत्ति है साधक की) मेरी निष्ठा बढे मेरी उपासना बढे |*


💥 *विशेष - 26 अगस्त 2029 बुधवार को सुबह 10:41 से 27 अगस्त, गुरुवार को सुबह 09:26 तक भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि है ।*


🙏🏻 *


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


मेष - पॉजिटिव- आज आप अपने अंदर एक अद्भुत उत्साह व ऊर्जा महसूस करेंगे। आपको किसी महत्वपूर्ण अवसर की प्राप्ति होगी जिसका आप पूरा-पूरा लाभ उठाने में भी सक्षम रहेंगे। बहुत समय से कोई रुका हुआ पैसा भी आज मिलने की संभावना है।


नेगेटिव- परंतु चुनौतियां भी सामने खड़ी मिलेंगी। अगर उनका डटकर मुकाबला किया तो जीत निश्चित है। परंतु जरा सी हार मानने से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। मन कभी-कभी व्यथित रहेगा। खुशमिजाज व प्रभावशाली लोगों के संपर्क में भी अपना समय व्यतीत करें।


व्यवसाय- ग्लैमर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़े व्यवसाय तरक्की करेंगे। परंतु अभी व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों की अपनी उत्तम कार्य प्रणाली की वजह से पदोन्नति या वेतन वृद्धि हो सकती है।


लव- जीवन साथी के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा। किसी विपरीत लिंगी मित्रों से मुलाकात पुरानी खुशनुमा यादे ताजा करेगी।


स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन व खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रह सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृष - पॉजिटिव- आज का दिन आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने में व्यतीत होगा। परिवार मे मौज-मस्ती, खुशहाली भरा वातावरण बना रहेगा। संबंधों को बेहतरीन बनाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने काम के नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।


नेगेटिव- परंतु बच्चों की गतिविधियों पर नजर अवश्य रखें। उनका उचित मार्गदर्शन करना आपका दायित्व है। किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ नहीं प्राप्त होगा।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में समय कम ही व्यतीत होगा। अधिकतर गतिविधियां घर में रहकर ही संपन्न हो जाएंगी। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भाग्योदय दायक योग बन रहे हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमी का निराकरण होगा और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।


स्वास्थ्य- यूरिन संबंधी कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1


 


मिथुन - पॉजिटिव- घर में मेहमानों का आगमन होगा। जिसकी वजह से आप दैनिक कार्यक्रम में भी परिवर्तन करेंगे। और अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार दिन व्यतीत होगा। महत्वपूर्ण संपर्क और संबंधों का दायरा विस्तृत होगा।


नेगेटिव- लोगों के बीच किसी की भी आलोचना या निंदा ना करें। इससे आपकी छवि खराब हो सकती है। किसी अप्रिय या अशुभ समाचार की वजह से परेशान रहेंगे। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है।


व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त होंगे। जिसकी वजह से भविष्य को लेकर चल रही योजनाएं कुछ हद तक सुलझ जाएंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने मन मुताबिक स्थान परिवर्तन मिलने की संभावना है।


लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। स्वजनों व परिवार के लोगों का सहयोग आपके आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा।


स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को ब्लड प्रेशर की समस्या है। वे अपना पूरा ध्यान रखें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- नारंगी, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे आप कोई नई उपलब्धि प्राप्त करेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व से आपकी मुलाकात धन प्राप्ति के रास्ते प्रशस्त करेगी। तथा आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे।


नेगेटिव- मनोरंजन संबंधी कार्यों में अधिक खर्चा होने के कारण आपका बजट बिगड़ सकता है। इसलिए अपनी इच्छाओं पर कुछ कंट्रोल रखना आवश्यक है। दोपहर बाद लड़ाई-झगड़े होने की भी आशंका लग रही है। अपनी वाणी पर काबू रखें।


व्यवसाय- व्यापार में कोई नया एग्रीमेंट हो सकता है परंतु उसकी शर्तों पर सावधानीपूर्वक अध्ययन अवश्य करें। पार्टनर के साथ चल रहे विवादों का भी आज निराकरण होगा। और संबंध दोबारा ठीक हो जाएंगे। नौकरी के लिए प्रयासरत युवा वर्ग के लिए कुछ आशाएं बन रही हैं।


लव- जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। अपने गुस्से पर काबू रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- डायबिटीज से परेशान लोग अपना विशेष ध्यान रखें। खानपान को भी संयमित रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


सिंह - पॉजिटिव- आज धन प्रदायक दिवस है। अपने नजदीक व्यक्ति की मदद करके आपको खुशी अनुभव होगी। विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। प्रॉपर्टी खरीदने की हाथ रेखा भी बन सकती है।


नेगेटिव- दूसरों की आलोचना में भागीदार ना बने, इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। तथा मामूली सी बात पर मित्रों से टकराव भी होने की आशंका है। अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- साझेदारी संबंधित बिजनेस में अपनी पैनी नजर रखें। कुछ रुके हुए कार्य अधिकारियों की मदद से पूरे होंगे। कोई व्यापारिक सौदा हाथ में आने से अच्छा लाभ होगा। दौड़-धूप अधिक रहेगी परंतु काम समय पर पूरा हो जाएगा।


लव- जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद रहेंगे जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव तथा जोड़ों में दर्द आदि जैसी समस्या महसूस होगी। व्यायाम व योगा पर अवश्य ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- पिंक, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- आज समय ज्ञानवर्धक व महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में व्यतीत होगा। किसी प्रेरक व्यक्ति से मुलाकात होगी। मानसिक शांति रहेगी। तथा दैनिक व रोजमर्रा के कार्य भी यथावत चलते रहेंगे।


नेगेटिव- परंतु अपने व्यक्तिगत मामलों को भी नजरअंदाज ना करें। आप पर कोई इल्जाम या लांछन लग सकता है। आपको भावनात्मक सपोर्ट की भी आवश्यकता होगी। सरकारी मामलों में भी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं।


व्यवसाय- व्यापार की व्यस्तता के बीच परिवार के लिए भी समय निकालना पड़ेगा। लेडीस सामान से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे। आयात-निर्यात संबंधी कार्यों में भी सफलता प्राप्त होगी। अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष अधिक शेयर ना करें।


लव- जीवन साथी का घर और परिवार के प्रति पूरा सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आप तनाव मुक्त होकर अपने कार्यों में ध्यान दे पाएंगे।


स्वास्थ्य- गैस व बदहजमी की वजह से पेट डिस्टर्ब रह सकता है। अपनी दिनचर्या को संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल , भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- आज आप अपनी योजनाओं को कार्य रूप देंगे। जिसमें रचनात्मक कार्य मुख्य रहेंगे। इन दिनों आप अपने स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। जिसकी वजह से परिवार व रिश्तेदारों के बीच आपकी अच्छी छवि बन रही है। अपनी फिटनेस के लिए भी आप समय देंगे।


नेगेटिव- घर में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। हॉस्पिटल आदि के भी चक्कर लग सकते हैं। घर में अधिक डिसिप्लिन बनाकर भी रखना पारिवारिक लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आर्थिक निवेश सोच-समझकर करें।


व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ बढ़ोतरी करने संबंधी जो योजनाएं बन रही थी, उन्हें कार्य रूप देने का उचित समय है। कुछ बदलाव संबंधी कार्य प्रणाली बनाना भी आवश्यक है। पब्लिक डीलिंग से जुड़े व्यवसाय में सफलता मिलेगी।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। युवा वर्ग को मन मुताबिक कोई मित्र मिलने से खुशी महसूस होगी।


स्वास्थ्य- अधिक गरिष्ठ व तला-भुना खाने की वजह से लीवर पर दबाव पड़ सकता है। दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आप जो काम सोचेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा परिवार के सदस्यों के प्रति उनकी जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- अपनी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए अपने विचारों में नकारात्मकता ना उत्पन्न होने दें। और साथ ही वाणी व गुस्से पर भी नियंत्रण रखें। क्योंकि कुछ लड़ाई-झगड़ा होने जैसी आशंका लग रही है।


व्यवसाय- आज कारोबार में आपका कोई आश्चर्यजनक उपलब्धि मिल सकती है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा कुछ नया सीखने को मिलेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऊपर कुछ दबाव महसूस करेंगे, इसलिए धीरज से काम ले।


लव- वैवाहिक संबंधों में कुछ तनाव रहेगा। शांति से काम लें क्योंकि समस्याएं और बढ़ सकती हैं।


स्वास्थ्य- एक्सीडेंट व चोट लगने जैसी स्थितियां बन रही है। सावधानी बरतें और तनाव को हावी ना होने दें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी , भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव- आज लाभकारी दिन है। समय हंसी-खुशी व्यतीत होगा तथा खुले हाथ से अपने परिवार पर खर्च करेंगे। दूसरों की नजर में आपकी छवि और अधिक सुधरेगी और आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी।


नेगेटिव- मेहमानों की अधिक आवाजाही आपको परेशान कर सकती है। भाई-बहनों के बीच में मतभेद बढ़ने की आशंका है। इसका कारण अपने गुस्से पर काबू ना रखना होगा। इन सब बातों का असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा।


व्यवसाय- कुछ व्यवसायिक यात्राएं संपन्न हो सकती हैं। और सभी काम सुचारु रुप से निपटने से मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने उच्चाधिकारियों के काम के दबाव की वजह से तनाव रहेगा। तथा काम की अधिकता रहेगी।


लव- पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों की वजह से घर में तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।


स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग को अपनी हेल्थ के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- समय प्रतिष्ठा वर्धक है। भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। विशेष व्यक्तियों से मुलाकात सार्थक रहेगी। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। रुके हुए सरकारी कामों को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। संतान से संबंधित कुछ तनाव रहेगा।


व्यवसाय- व्यवसाय में नए संपर्क लाभदायक साबित होंगे। परंतु किसी कार्य विशेष को लेकर आपकी साख पर सवाल उठ सकते हैं, जिसकी वजह से कुछ परेशानी अनुभव करेंगे। परंतु परेशानियां कुछ ही समय के लिए है। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती है।


लव- किसी भी मुद्दे पर जीवन साथी की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आपसी संबंधों में मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी या इंफेक्शन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


कुंभ - पॉजिटिव- आप अपनी पारिवारिक व व्यवसायिक जिम्मेदारियों को बेखुबी अंजाम देंगे। यश, कीर्ति और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अध्ययन और अध्यापन संबंधी कार्यों में रुचि रहेगी। सामाजिक गतिविधियों में भी आप बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।


नेगेटिव- भाई-बहनों के साथ संबंध कुछ बिगड़ सकते हैं। परंतु परिस्थितियां कितनी भी नकारात्मक हो, आप सकारात्मकता ढूंढ ही लेंगे। लेकिन सिर्फ वाणी और गुस्से पर काबू रखें अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ जाएगा।


व्यवसायी- कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। बुद्धिमत्ता व चतुराई से व्यापार में लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने लक्ष्यों की प्राप्ति आसानी से कर पायेंगे इसलिए प्रयासरत रहें।


लव- वैवाहिक संबंधों में चल रहे तनाव बढ़ सकते है। बहुत अधिक धैर्य और समझदारी रखने की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य- नजला, जुकाम व बुखार जैसी परेशानी रहेगी। मौसमी बचाव अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए सफलता दायक समय है। इसलिए एकाग्र चित्त बने रहे। अपनी ऊर्जा और शक्ति बढ़ाने के लिए अच्छे साहित्य व आध्यात्मिक कार्यों में रुचि ले। इससे आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक बदलाव आएगा। नये-नये संपर्क स्थापित होंगे।


नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह उत्पन्न हो सकती है। कभी-कभी आपका जिद्दी स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में इस समय बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और अपने कार्यों को पूर्ण करने में सफल भी रहेंगे। परंतु आय के मामले में अभी कुछ संतोष रखना पड़ेगा। बाहरी लोगों की गतिविधियों से सावधान रहें।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रहेगा। व्यापार के साथ-साथ घर पर भी समय देने की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य- मांसपेशियों व नसों में खिंचाव व दर्द महसूस हो सकता है। व्यायाम आदि में लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


सोमवार, 24 अगस्त 2020

प्रेमी के साथ लापता हो गई ग्राम प्रधान


बाड़मेर । खूबसूरत ग्राम प्रधान के इश्क में पुलिस घनचक्कर बन गयी। 


जिले के समदड़ी में पांच दिन पहले बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान पिंकी चौधरी अचानक ही लापता हो गईं। इसके बाद प्रधान के पिता ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू तो की, लेकिन मामले ने मोड़ ले लिया।


लापता होने के पांच दिन बाद प्रधान पिंकी चौधरी रविवार को अपने प्रेमी के साथ अपने घर वापस लौटीं तो सब हक्के-बक्के रह गए। पिंकी ने पुलिस के पास अपना बयान भी दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बताई।


प्रधान पिंकी चौधरी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिंकी चौधरी ने कहा कि ना तो मायके जाना चाहती हैं और ना ही ससुराल जाना चाहती हैं। वह तलाक लेना चाहती हैं और लिव इन रिलेशनशिप में अशोक चौधरी के साथ रहना चाहती है। 


 



तांत्रिक के चक्कर में आ लापता हुई परिवार की तीन महिलाएं

मुजफ्फरनगर। एक तांत्रिक पर परिवार की तीन महिलाओं को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने तांत्रिक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 


जनपद मेरठ के गांव सलावा निवासी पीड़ित व्यक्ति ने खतौली में स्थित रोडवेज के पास से एक तांत्रिक को अपने साथियों के साथ मिलकर पकड़ लिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले तांत्रिक शाहिद गांव शेखपुरा में रहकर तंत्रमंत्र विद्या करता था। उसकी पत्नी उसके पास उपचार के लिए आई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों बाद तांत्रिक ने उसकी पत्नी पर जादू टोना कर उसे अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित का आरोप है कि तांत्रिक उसकी पत्नी व पांच वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बहन को साथ लेकर दवाई लेने गया था। जिसके बाद वे घर नहीं लौटी। उक्त तांत्रिक शेखपुरा गांव से गायब हो गया। एक साल बाद उक्त तांत्रिक के खतौली आने की सूचना लगी। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा था। पीड़ित ने तांत्रिक पर परिवार के साथ अनहोनी करने की आशंका व्यक्त करते हुए उनकी तलाश की गुहार लगाई है।


भाजपा विधायक की बेटी साक्षी को पसंद हैं अखिलेश यादव

बरेली। परिवार से बगावत कर शादी करने पर चर्चा में आई भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं।यउन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वक्त मांगा है। एक चैनल के साथ बातचीत में साक्षी मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी की कार्यशैली और युवाओं के लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में जो विकास की लहर को देखने को मिली। जिसके कारण सपा सरकार में उत्तर प्रदेश को अलग पहचान दी।



यूपी में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल, एक और चौथे स्तंभ के सिपाही की गोली मारकर हत्या

बलिया l यूपी में  कानून व्यवस्था की लगातार चौपट होती नजर आ रही है  गाजियाबाद के बाद  आज बलिया में पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सहारा समय टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली। पत्रकार की  मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा l


बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं पर कसेगा शिकंजा

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में बिजली उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी की जा रही है। आर्थिक तंगी के कारण बिजली बिल जमा करने में पिछड़े जिन लोगों ने पावर कारपोरेशन की आसान किश्त योजना में पंजीकरण कराने के बाद भी किश्त जमा नहीं कराई है अब उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 


विभाग ने ऐसे करीब 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस देकर पैसे जमा करने को कहा है। चेतावनी दी गई है कि यदि किश्त जमा नहीं की गई तो जुर्माना वसूला जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन भी कट सकता है। याद रहे कि बडे बकायेदारों से बिजली बिल वसूलने और बिल जमा करने में राहत देने के लिए कुछ समय पूर्व पावर कारपोरेशन ने आसान किश्त योजना को शुरू किया था। इस योजना में पंजीकरण कराने के बाद उपभोक्ताओं को बकाया बिल आसान किश्त में जमा करने की सुविधा दी गई है। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत किश्तों में बिल भुगतान की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत आसान किश्तों में पूरे बिल का भुगतान किया जाएगा। जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 12 किश्त और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 24 किश्त का निर्धारण किया गया था। 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


फरीदाबाद l हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  भी कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आ गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. आपको बता दें कि आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था. जबकि शाम होते होते उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है.


अचानक बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची डीएम

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में बनाये गए कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया वही निरीक्षण करने में सीएमओ प्रवीण चोपड़ा सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।


पार्टी में टकराव के बीच सोनिया को कांग्रेस की कमान


नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। उनके साथ कामकाज में मदद के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।


 नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में बंटी दिखाई दी। कुछ नेताओं के बयान पर विवाद के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले छह महीने के बाद फिर से सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाएगी। तब तक के लिए सोनिया गांधी ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी।


नहीं रहे अशोक साहिल, अदब की बुलंदियों पर खो गया किनारा


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर की मिट्टी की खुशबू को शीरीं उर्दू के गुलदान में अपनी ग़ज़लों और नज्मों से गुलजार करके हिंदुस्तान की मुहब्बत नवाजी को अदब के फलक पर सुर्खरू करने वाले अशोक साहिल का जाना हर शायरी शौकीन के लिए सदमे से कम नहीं है। गुर्दे के संक्रमण से मेरठ में उनका निधन हो गया। 


दोपहर बाद शुक्रताल स्थित श्मशान घाट पर अशोक साहिल का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके दत्तक पुत्र योगेश शर्मा ने दी। इनके अलावा परिवार में तीन पुत्रियां अकांक्षा, शिवानी व प्रियम हैं। जिला अस्पताल में हेड सिस्टर रहीं पत्नी शोभा भगत का करीब तीन साल पहले निधन हो चुका है।बंटवारे के बाद अशोक साहिल का परिवार बहावलपुर पाकिस्तान से आकर मुजफ्फरनगर में बसा था। लिखने-पढ़ने से बेहद लगाव रखने वाले साहिल का शुरुआती जीवन बहुत संघर्षों में गुजरा। इन्होंने शहर और आसपास के इलाके में कपड़े का काम किया। धीरे-धीरे अपने अशआरों की बदौलत पहचान बनाने वाले अशोक साहिल ने हिंदी-उर्दू मंचों पर आला मुकाम हासिल किया।


६४ साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले मकबूल शायर अशोक साहिल पत्नी की मौत के बाद काफी टूट गए थे। मशहूर शायर राहत इंदौरी से उनके रूहानी रिश्ते थे। राहत इंदौरी जब भी मुजफ्फरनगर आते अशोक साहिल के घर पर जरूर ठहरते। एक पखवाडे पहले राहत इंदौरी के इंतकाल की खबर पाकर अशोक बेहद गमजदा हो गए थे। फिलहाल अशोक साहिल सदर बाजार में स्पंदन क्लीनिक में शायरी पसंद वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ आरबी सिंह के साथ रहते थे। इंसानियत और फकीरी अशोक साहिल की नस-नस में बसती और दिलो-ओ-जेहन में शायरी। सियासत या चापलूसी से हमेशा दूर रही उनकी कलम ने हर तबके की आवाज बुलंद कर इंसानियत का पैगाम दिया। उनका यह शेर बहुत मशहूर है कि...


परिंदा हो चरिंदा हो कि इंसा


मुहब्बत ही की बारिश चाहता है


अना मजबूर कर देती है वरना


आम आदमी की हिमायत और उसके दर्द की बयानी करते हुए अशोक साहिल ने लिखा कि.... सिर्फ लफ्जों की सजावट नहीं करता साहिल उसके हर शेर में पैगाम छिपा होता है इस दुनिया में कौन समझता है किसी और का दुख रेल का वजन तो पटरी को पता होता है। 


एक और शेर में वह मजलूम और मजबूर शख्स को जिंदगी के आयाम सिखाते नजर आते हैं। उन्होंने गरीब का शेर लिखा कि....


तुम्हें पांव में चप्पल न होने का मलाल है मेरे भाई


उन्हें देख जो पांव से भी महरूम होते हैं।


इंसानियत के पैरोकार रहे अशोक साहिल ने न खुद को और नहीं अपनी कलम को मजहब की बंदिशों में बंधने दिया। उनका यह ऐलानिया शेर इस बात का जिंदा दस्तावेज है, जिसमें उन्होंने लिखा कि...


मैं तुम्हें अपने उसूलों की कसम देता हूं


मुझको मजहब के ताराजू में न तौला जाए


मैंने इंसान ही रहने की कसम खाई है


मुझको हिंदु या मुसलमान न समझा जाए।


श्री श्री रविशंकर जी को पंसद आई नज्म, एलबम में संजोया


करीब आठ साल पहले अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी को अशोक साहिल की नज्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने पत्र लिखकर उस गजल को एलबम में शामिल करने की इच्छा जताई। इस पर अशोक साहिल ने सहर्ष स्वीकृति देते हुए इसे अपने और जनपद के लिए गौरव की बात बताया था। वह नज्म इस तरह थी कि...


न सबूत है न दलील है


मेरे साथ रब्बे जलील है


तेरा नाम है कितना मुख्तसर


तेरा जिक्र कितना तवील है


तेरे फैसलों से हूं मुत्मईन


न मुतालबा न अपील है


तेरी रहमतों में कमी नहीं


मेरी एहतियात में ढील है।


उनका ये शेर उर्दू अदब की मिल्कियत बन गया


बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं 


बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।


 


उनका ये कलाम देखिए - 


मेरी तरह ज़रा भी तमाशा किए बग़ैर। 


रो कर दिखाओ आँख को गीला किए बग़ैर। 


ग़ैरत ने हसरतो का गरेबाँ पकड़ लिया 


हम लौट आए अर्ज़-ए-तमन्ना किए बग़ैर। 


चेहरा हज़ार बार बदल लीजिए मगर 


माज़ी तो छोड़ता नहीं पीछा किए बग़ैर। 


कुछ दोस्तों के दिल पे तो छुरियाँ सी चल गईं 


की उस ने मुझ से बात जो पर्दा किए बग़ैर।


 


ये कहने का हौसला साहिल ही कर सकते हैं - 


अब इस से पहले कि दुनिया से मैं गुज़र जाऊँ 


मैं चाहता हूँ कोई नेक काम कर जाऊँ। 


ख़ुदा करे मिरे किरदार को नज़र न लगे 


किसी सज़ा से नहीं मैं ख़ता से डर जाऊँ। 


ज़रूरतें मेरी ग़ैरत पे तंज़ करती हैं 


मिरे ज़मीर तुझे मार दूँ कि मर जाऊँ। 


बहुत ग़ुरूर है बच्चों को मेरी हिम्मत पर 


मैं सर झुकाए हुए कैसे आज घर जाऊँ। 


मिरे अज़ीज़ जहाँ मुझ से मिल न सकते हों 


तो क्यूँ न ऐसी बुलंदी से ख़ुद उतर जाऊँ।


मामूली संक्रमण के बावजूद भीम कंसल पूरी तरह स्वस्थ

मुजफ्फरनगर । प्रमुख समाज सेवी और उद्यमी भीम कंसल कोरोना संक्रमित होने के बावजूद पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि प्रसिद्ध उद्यमी सतीश गोयल व उनकी पत्नी को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।


भीम कंसल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि उन्हें मामूली संक्रमण है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। तमाम लोगों ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। रविवार को आई रिपोर्ट में जिले के कई उद्यमी प्रमुख समाज सेवी व पेपर मिल उद्योग से जुड़े उद्यमियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इन उद्यमी और समाजसेवियों का स्वास्थ्य पूरी तरह सही है। इनमें से एक प्रमुख समाज सेवी जो धर्म कर्म के कामों में सबसे आगे बढ़ चढ़कर रहते हैं। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं औऱ उन्हें किसी भी प्रकार की खांसी, नजला जुकाम तक नही हैं। तथा उनकी ऑक्सीजन का स्तर भी बिल्कुल ठीक हैं।


डीएम आफिस पहुंचा कोरोना, जिले में मिले 65 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 454 हो चुकी है आज मिले संक्रमितों में से 1 पुरकाजी, 1अल्मासपुर, 2 अंकित विहार, 1 पचेंडा रोड़, 1 बेलडा,मोरना, 1 भोकरहेड़ी, 1 भोपा, 6 अस्थायी जेल कवाल, 1 सराय तुलसीदास जानसठ, 2 आवास विकास (खतौली), 3 सैनी नगर (खतौली), 1 ताजपुर (खतौली), 1 बुढ़ाना, 1 जौला, 1 जलालाबाद (चरथावल), 1 पुरबालियान, 1 कसियारी, 3 नई मंडी, 2 गाँधी नगर, 2 मुज़फ्फरनगर शहर, 4 वसुंधरा रेसिडेंसी, 6 गाँधी कॉलोनी, 1 चंद्रा टाकीज़, 1 प्रेमपुरी, 2 उत्तरी सिविल लाइंस, 1 ज़िला महिला हॉस्पिटल, 1 आनंदपुरी, 1 बचनसिंह कॉलोनी, 1 रामलीला टिल्ला, 1 इंद्रा कॉलोनी, 4 संतोष विहार, 1 केशवपुरी, 2 पटेल नगर, 1 साकेत, 1 रामपुरी, 1 कृष्णा पुरी, 1पुलिस लाइन, 1 डी एम ऑफिस, 1 सर्राफा बाजार खालापार से है।


Date 24-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-285


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 65


17 Rtpcr 


43 Rapid antigen test 


03 Pvt Lab


01 मेरठ लैब


01 ट्रू नॉट


= 65


----------------------------


1 पुरकाजी


1अल्मासपुर


2 अंकित विहार


1 पचेंडा रोड़


1 बेलडा,मोरना


1 भोकरहेड़ी


1 भोपा


6 अस्थायी जेल कवाल


1 सराय तुलसीदास जानसठ


2 आवास विकास, खतौली


3 सैनी नगर, खतौली


1 ताजपुर, खतौली


1 बुढ़ाना


1 जौला


1 जलालाबाद, चरथावल


1 पुरबालियान


1 कसियारी


3 नई मंडी


2 गाँधी नगर


2 मुज़फ्फरनगर शहर


4 वसुंधरा रेसिडेंसी


6 गाँधी कॉलोनी


1 चंद्रा टाकीज़


1 प्रेमपुरी


2 उत्तरी सिविल लाइंस


1 ज़िला महिला हॉस्पिटल


1 आनंदपुरी


1 बचनसिंह कॉलोनी


1 रामलीला टिल्ला


1 इंद्रा कॉलोनी


4 संतोष विहार


1 केशवपुरी


2 पटेल नगर


1 साकेत


1 रामपुरी


1 कृष्णा पुरी


1पुलिस लाइन


1 डी एम ऑफिस


1 सर्राफा बाजार


आज ठीक/डिस्चार्ज -22


टोटल डिस्चार्ज- 1151


टोटल एक्टिव केस- 454


31 दिसंबर तक हो सकेंगे डीएल, आरसी, फिटनेस के नवीनीकरण

नई दिल्ली l कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वाहन कागजात के नवीनीकरण को 31 दिसंबर तक की मोहलत दी है। केंद्र सरकार ने फिटनेस, आरसी, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों के नवीनीकरण की छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है। ऐसे में जिनका ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट आदि डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गया हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक की मोहलत दी गई है। इससे पहले यह समयसीमा सितंबर महीने तक थी।


बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि एक्सपायर्ड ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, फिटनेस सर्टिफिकेट, सभी तरह के परमिट और दूसरे संबंधित दस्तावेजों की वैलिडिटी 30 जून 2020 तक बढ़ दी गई थी। इसके बाद सरकार ने स्थिति को देखते हुए इस समय सीमा को सितंबर तक के किया था और अब दिसंबर तक के लिए कर दिया है।


पतंजलि बिस्कुट के कैंटर में पकड़ी दस लाख की शराब

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने पतंजलि के बिस्कुटों में छिपाकर लाइ गयी 10 लाख की अवैध शराब सहित 02 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। 


थाना नई मंडी पुलिस ने पतंजलि बिस्किट के कार्टूनों के बीच अवैध शराब को छिपाकर ले जाई जा रही तस्करी की शराब पकड़ी है। पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा कैंटर में भरे पतंजलि बिस्किट के कार्टूनों के बीच में छिपाकर अवैध शराब को तस्करी करके हरियाणा राज्य से बिहार राज्य ले जाया जा रहा था।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-


1.* मरगूव पुत्र बुन्दु हसन निवासी ग्राम निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर


2.* सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब- हरियाणा मार्का (कीमत करीब 10 लाख रुपये)


*2.* 01 कैन्टर ट्रक 


*3.* पतंजलि बिस्किट के कुल 765 कार्टून।


एक अन्य मामले में थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान FCI गौदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण चोरी के आयशर कैंटर में फर्जी भारतीय डाक विभाग लिखवाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे। 


 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*


*1.* वारिश पुत्र छोटे निवासी ग्राम देहरा गुसाई थाना बिलसी जनपद बदायुं।


*2.* सालिम पुत्र अमजद निवासी उपरोक्त।


 


*बरामदगी-*


*1.* 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर।


*2.* 05 पेटी (240 पव्वे) हरियाणा मार्का अवैध शराब। 


*3.* 01 आयशर कैंटर चोरी का(फर्जी नम्बर प्लेट)।


अभियुक्तगण हरियाणा राज्य से सस्ते दाम में शराब को खरीदते थे तथा तस्करी कर अधिक मूल्य पर बेचने का कार्य करते थे।


पत्रकार सचिन जौहरी कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर न्यूज़ संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार साथी भाई सचिन जोहरी की आज कोरोना संक्रमण को लेकर कराई जांच पॉजिटिव आई है। 


सभी साथियों से अनुरोध किया गया है जो पिछले दो-तीन दिन से उनके साथ आए हैं वह अधिक लोगों से ना मिले खुद को क्वारंटाइन करें और अपनी जांच अवश्य कराएं।  सचिन में किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के सिम्टम्स नहीं है उन्हें गंध और स्वाद का पूर्णता एहसास है और बुखार, गले में खराश इत्यादि नहीं है। 


पिता के बाद आगरा कमिश्नर की माता का भी निधन

आगरा l कोरोना के कारण मंडलायुक्त (कमिश्नर) अनिल कुमार के पिता के देहांत के बाद आज उनकी मां का निधन हो गया। नोएडा के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। दोनों लोग कोरोना संक्रमित थे। दो दिन में कमिश्नर के माता-पिता के निधन से प्रशासन शोक की लहर है। इस दुखद घटना पर सभी ने शोक व्यक्त किया है।


किम जोंग कोमा में हालत गंभीर

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाही शासक किम जोंग-उन  कोमा में चले गए हैं और उनके द्वारा नियुक्त उत्तराधिकारी उनकी बहन किम यो-जोंग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों को संभालने की तैयारी कर रही हैं।


मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई-जुंग के पूर्व सहयोगी चांग सोंग-मिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के कोमा में जाने की बात को लेकर एक पोस्ट किया है। चांग सोंग-मिन के अनुसार, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन कोमा में हैं। यही नहीं इसी के चलते उनकी बहन किम यो-जोंग को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को संभालने की अधिकृत रूप से जिम्मेदारी दे दी गई है।


चांग सोंग-मिन, जिन्होंने किम दा-जंग के कार्यकाल में राजनीतिक मामलों के सचिव और राज्य मामलों के निगरानी कार्यालय के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाली ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि कोई भी उत्तर कोरियाई नेता अपने किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति को अधिकार नहीं सौंपेगा, जब तक कि वह शासन करने के लिए बहुत बीमार या तख्तापलट के माध्यम से हटा जाता है।


कोरोना से व्यापारी की मौत, परिजन क्वारंटीन

मुजफ्फरनगर। जानसठ के एक व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति को पिछले कई दिनों से खांसी बुखार की शिकायत थी जिसके चलते डॉक्टर ने दिल्ली रेफर कर दिया था। गत रात्रि  मौत हो गई थी बताया जा रहा है कि उक्त व्यापारी के पुत्र वधू एवं पुत्र को दिल्ली में  क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।


नवाज शरीफ भगौडा घोषित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने लंदन में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 'भगोड़ा'  घोषित किया है और उनके प्रत्यर्पण के लिए इंग्लैंड की सरकार से संपर्क किया है। 


जवाबदेही और आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा कि नवाज शरीफ की चिकित्सा आधार पर 4 हफ्ते की जमानत पिछले साल दिसंबर में समाप्त हो गई थी। 


डॉन न्यूज ने शनिवार को शहजाद अकबर के हवाले से बताया, 'सरकार उन्हें (शरीफ) भगोड़ा मान रही है और इंग्लैंड की सरकार को उन्हें प्रत्यर्पित करने के लिए पहले ही अनुरोध भेज चुकी है। 


70 वर्षीय और 3 बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ जिन्हें एक जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई थी, ने पिछले महीने लाहौर की एक अदालत को सूचित किया था कि वह फिलहाल देश लौटने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके डॉक्टरों ने कोरोना महामारी को देखते हुए उन्हें बाहर जाने से मना किया है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 24 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 24 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - षष्ठी दोपहर 02:31 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - स्वाती शाम 03:20 तक तत्पश्चात विशाखा*


⛅ *योग - ब्रह्म रात्रि 12:30 तक तत्पश्चात इन्द्र*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:45 से सुबह 09:20 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:21* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - सूर्य षष्ठी*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *लक्ष्मी प्रप्ति व्रत* 🌷


➡ *25 अगस्त 2020 मंगलवार से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ*


🙏🏻 *भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से आश्विन कृष्ण अष्टमी तक घर में अगर कोई महालक्ष्मी माता का पूजन करे और रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे तो उस के घर में लक्ष्मी बढ़ती जाती है…*


➡ *इस वर्ष ये योग 25 अगस्त 2020 मंगलवार से 10 सितम्बर 2020 गुरुवार तक है…*


🙏🏻 *1) महालक्ष्मी का पूजन करें .*


🌙 *2)रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देना कच्चे दूध(थोडासा) से फिर पानी से.. .*


🙏🏻 *3)महालक्ष्मी का मन्त्र जप करना.*


🌷 *ॐ श्रीं नमः*


🌷 *ॐ विष्णु प्रियाय नमः*


🌷 *ॐ महा लक्ष्मै नमः*


➡ *इन में से कोई भी एक जप करे..*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है तो* 🌷


🙏🏻 *स्कंदपुराण और दूसरे ग्रंथों में बात आयी है कि जिन लोगों के घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है उनके लिए भाद्र शुक्ल अष्टमी (25 अगस्त, मंगलवार) के दिन से लेकर आश्विन कृष्ण अष्टमी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी) माने 10 सितम्बर, गुरुवार तक महालक्ष्मी माता का पूजन विधान स्कंदपुराण, आदि ग्रंथो में बताया गया है और इस सरल विधान के अनुसार 17 दिनों में - 25 अगस्त से 10 सितम्बर तक नित्य प्रात: लक्ष्मी माता का सुमिरन करते हुए – ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: मंत्र का 16 बार प्रति दिन जप करें और फिर लक्ष्मीमाता का पूजन करते हुए एक श्लोक पाठ करें । इससे समय, शक्ति खर्च नहीं होगी उल्टा पुण्य भी बढ़ेगा | श्लोक इस प्रकार है-*


🌷 *धनं धान्यं धराम हरम्यम, कीर्तिम आयुर्यश: श्रीयं,*


*दुर्गां दंतीन: पुत्रां, महालक्ष्मी प्रयच्‍छ मे '*


 *"ॐ श्री महालक्ष्मये नमः" "ॐ श्री महालक्ष्मये नमः"*


🙏🏻 


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- संतान की पढ़ाई या विवाह से संबंधित बातें मुकाम पर पहुंचेंगे। धर्म और आध्यात्मिक कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। आपके मृदुभाषी और अच्छे स्वभाव की वजह से लोग आपका सम्मान करेंगे। आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा।


नेगेटिव- युवा वर्ग इच्छा पूर्ति के लिए कुछ गलत तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी वजह से वह मुसीबत में भी फंस जाएंगे। इसलिए नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहें। कैरियर संबंधी चुनाव को भी बहुत सावधानी पूर्वक करें ।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। उम्मीद के अनुरूप लाभ मिलेगा। परंतु किसी अनैतिक काम में रुचि ना लें। आप मुसीबत में फंस सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्ति किसी भी प्रकार की रिश्वत या पैसे के लेनदेन से दूर ही रहें।


लव- घर-परिवार में कुछ कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप घर पर ना होने दें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर आदि की समस्या रह सकती है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1


 


वृष - पॉजिटिव- आज समय अनुकूल है। बैंक निवेश जैसी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से आप प्रसन्न चित्त रहेंगे। समय बहुत ही शांतिप्रद व हुनर हासिल करने वाला है। इसका भरपूर सदुपयोग करें।


नेगेटिव- परिवार के किसी सदस्य का गिरता स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा। भाइयों से भी मनमुटाव की स्थिति रहेगी। इसलिए यह समय थोड़ा सावधानी पूर्वक व्यतीत करें। तथा प्रत्येक कार्य को गंभीरता से अंजाम दें।


व्यवसाय- कामकाज में नई तकनीक व हुनर का उपयोग करें। जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ सके। पैसे के लेन-देन संबंधी कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें। अचानक ही आर्थिक स्थिति को लेकर परेशानी आ सकती हैं।


लव- घर का माहौल सुखमय रहेगा। आपके मुश्किल समय में पारिवारिक लोगों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मानसिक शांति के लिए व्यायाम और योगा का सहारा अवश्य लें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- संपत्ति संबंधी चल रहा कोई विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जायेगा। जिससे मन में संतोष व्याप्त रहेगा। आर्थिक स्थितियां पहले से बेहतर बनेगी। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकता है।


नेगेटिव- फिजूल के कार्यों में व्यस्तता रहेगी। जिसकी वजह से अपने और अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। वाहन संबंधी भी कोई नुकसान होने की आशंका लग रही है। किसी नजदीकी मित्र को पैसा उधार देना पड़ सकता है।


व्यवसाय- किसी राजनेता या अधिकारी से आपकी मुलाकात आपके भाग्य को बल प्रदान करेगी। जिसका फायदा आपको व्यवसाय में होगा। विरोधी परास्त रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए सकारात्मक परिवर्तन व तबादले की स्थितियां और उचित योग बने हुए हैं।


लव- परिवार के साथ शॉपिंग व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय व्यतीत होगा। परिवार के व्यक्तियों का एक साथ समय व्यतीत करना माहौल को खुशनुमा बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- गला खराब व खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत रहेगी। खानपान व दिनचर्या संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- आप कड़ी मेहनत व परिश्रम से वह सब कुछ हासिल करेंगे जिसकी आपने तमन्ना रखी है। सफलता और भाग्य उन्नति के रास्ते प्रबल हो रहे हैं। परंतु इनका उपयोग करना आप की क्षमता पर निर्भर करता है। युवा वर्ग भी कोई उपलब्धि हासिल करने से तनावमुक्त महसूस करेंगे।


नेगेटिव- अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें तथा फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखें। इस समय हाथ में पैसे आते-आते कहीं अटक जाएंगे। जिसकी वजह से मन खिन्न रहेगा। बेचैनी की वजह से काम में भी किसी प्रकार की लापरवाही हो सकती है।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी निवेश, फंड आदि मामलों में सावधानी रखें तो बेहतर रहेगा। हालांकि आप अपने आत्म विश्वास से हर समस्या का हल खोज ही लेंगे। किसी भी कागजी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं।


लव- कामकाज की व्यवस्था और पारिवारिक जीवन के मध्य आप बेहतर तालमेल स्थापित करके रखेंगे। प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे।


स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। समय-समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- समय मानसिक शांति व संतोष दायक है। संतान के अनुकूल विवाह से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। भाइयों के साथ भी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। लाभदायक यात्रा हो सकती है। वैभव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है।


नेगेटिव- कर्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रयास और अधिक करने पड़ेंगे। मकान या दुकान पर निर्माण आदि कार्य पर खर्चा अधिक हो सकता है, जिसकी वजह से बजट गड़बड़ा जाएगा। किसी प्रिय मित्र की परेशानी की वजह से आप भी डिस्टर्ब हो सकते हैं।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कुछ लाभदायक योजनाएं बनेंगी और महत्वपूर्ण यात्राएं भी संपन्न हो सकती हैं। रुकी हुई पेमेंट मिल जाएगी। नौकरी में नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी जिनका निर्वहन करने में आपको परेशानी महसूस होगी। इसलिए धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है।


लव- किसी प्रियजन से मुलाकात आपको खुशी प्रदान करेगी और पुरानी यादें ताजा होंगी। पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा रहेगा।


स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव व शरीर में कहीं दर्द आदि की समस्या रहेगी। व्यायाम अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


कन्या - पॉजिटिव- लाभकारी दिवस है। मुश्किल से मुश्किल सवाल का भी जवाब आसानी से प्राप्त होगा। समय की गति आपके पक्ष में है। इसका सदुपयोग करना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। दोस्तों के साथ भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- किसी भी बाहरी व्यक्ति के साथ दूरी बनाकर रखें। आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं खराब होने से सुधार कार्यों में पैसा खर्च होगा।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में लंबित पड़े काम शीघ्रता से निपट जाएंगे। तथा कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जिसका फल आपको भविष्य में प्राप्त होगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों से वरिष्ठ अधिकारी उनके काम से पूरी तरह संतुष्ट रहेंगे।


लव- पति-पत्नी में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मेलजोल आपकी छवि को खराब कर सकता है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा। कुछ समय अपने आराम के लिए भी व्यतीत करें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करें। किसी भी अवरोध की परवाह न करते हुए आप आगे बढ़ेंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। जिससे सभी परिवार जन खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे।


नेगेटिव- परंतु किसी महत्वपूर्ण चीज के खोने या चोरी होने की संभावना है। जिसकी वजह से कुछ काम अधूरे रह जाएंगे। और नकारात्मकता भी हावी होगी। साथ ही मेहमानों के आगमन से भी आपके महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध आएगा।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी। कर्मचारियों के सहयोग से आपके काम बन जाएंगे। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को प्रमोशन आदि की सूचना प्राप्त होने की संभावना है।


लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी और प्रेम संबंधों को संयमित और मर्यादित रखें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखना अति आवश्यक है। क्योंकि नकारात्मकता आपके ऊपर हावी हो रही है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज लोक कल्याण व समाज सेवा के कार्यों में धन व्यय करेंगे। ऐसा करके आपको खुशी की प्राप्ति होगी। आपके किसी लक्ष्य की प्राप्ति भी आज संभव है। नजदीकी रिश्तेदार या मित्र की मदद में आपका समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। आपका पैसा अचानक से ही कहीं फंस जाएगा जिसकी वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। कार्यों में कुछ व्यवधान आएंगे, लेकिन समय रहते आप उनका हल निकाल लेंगे।


व्यवसाय- कामकाज के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियो से सावधान रहें। व्यवसाय में वह आप से आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन आप अपने लक्ष्य के प्रति अपना ध्यान केंद्रित रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अधिकारी वर्ग से मित्रता लाभदायक रहेगी।


लव- अपनी परेशानियों को घर-परिवार पर हावी ना होने दें। इससे घर का वातावरण खराब हो सकता है।


स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव की वजह से आपके मनोबल में गिरावट आएगी। मेडिटेशन का सहारा लें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव- आज ज्यादा से ज्यादा समय घर पर व्यतीत होगा। आप में एक विशेष आकर्षण शक्ति रहेगी। जिसकी वजह से आपके अन्य लोगों के साथ संबंध और अधिक मधुर बनेंगे। समय मान व प्रतिष्ठा वर्धक है। युवा वर्ग मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे।


नेगेटिव- घर में किसी व्यक्ति के सगाई संबंधी कोई निर्णय लेने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य करें क्योंकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना लग रही है। विद्यार्थियों का मन भी अपनी पढ़ाई नहीं लगेगा।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में काफी समय से जो मंदी चल रही थी, आज उम्मीद की कोई नई किरण दिखाई देगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपको फिर से कामयाबी की ओर लेकर जाएगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों का दिन सामान्य ही रहेगा।


लव- परिवारिक माहौल आरामदायक व सुखमय रहेगा। प्रेम और रोमांस में भी सफलता मिलेगी।


स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियां परेशान करेंगी। पेट संबंधी कोई समस्या रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6


 


मकर - पॉजिटिव- परिवार के सहयोग से अटके हुए काम पूरे होंगे। सामाजिक जीवन में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने से लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। आर्थिक स्थितियों में भी सुधार आएगा


नेगेटिव- परंतु जल्दबाजी में लिए गए फैसले बदलने पड़ सकते हैं। इसलिए कोई भी योजना बहुत सोच समझकर ही बनाएंगे तो उचित है। अपने माता-पिता की इच्छाओं की अवहेलना ना करें। उन्हें उचित सम्मान दें।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थितियां बेहतर रहेंगी। सहकर्मियों से मदद मिलेगी। आपके कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। उच्चाधिकारियों के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं।


लव- पारिवारिक जीवन मधुर रहेगा। घर के बड़े बुजुर्गों की देखभाल में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा।


स्वास्थ्य- कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा। और आप अपने आपको स्वस्थ महसूस करेंगे।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7


 


कुंभ - पॉजिटिव- राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपका वर्चस्व व पराक्रम बढ़ेगा तथा नए-नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे। कठिन से कठिन परिस्थितियों को भी आप सहजता व सरलता से संभाल लेंगे। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की देखभाल में भी आपका मुख्य सहयोग रहेगा।


नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित कोई दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा। कोई पैतृक भूमि संबंधी विवाद भी अचानक से उठ सकता है। जिसकी वजह से भाइयों के साथ अनबन होने की आशंका है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र मे पार्टनर के साथ चल रहे विवाद व गलतफहमियां खत्म होंगी और संबंध फिर से अच्छे हो जाएंगे। कुछ नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। धैर्य और संयम रखकर उन पर कार्य करें।


लव- पति-पत्नी में बेहतर सामंजस्य रहेगा। घर-परिवार की देखभाल में आपका सहयोग रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 4


 


मीन - पॉजिटिव- राजनीति एवं न्यायालय से संबंधित कार्य में सफलता प्राप्त होगी। जमीन से संबंधित रुके हुए कार्य भी आगे बढ़ने की संभावना है। धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी तथा कुछ नया करने में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी।


नेगेटिव- खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु आय के साधनों में कमी आने की वजह से कुछ तनाव रह सकता है। आप जिस कार्य को करना चाहते हैं, उसमें रुकावट आने से मन उदास रह सकता है। आपकी कोई गुप्त बात भी उजागर हो सकती है इसलिए सावधान रहें।


व्यवसाय- सरकार से जुड़े कार्य जैसे पेंशन, तरक्की, स्थानांतरण आदि होने के योग बन रहे हैं। विदेश में शिक्षा ग्रहण करने वालों को सफलता प्राप्त होगी। परंतु साझेदारी के व्यवसाय में कार्य के विभाजन को लेकर टकराव उत्पन्न हो सकता है।


लव- प्रेम प्रसंग परवान चढ़ेंगे। परंतु विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें, इसका नकारात्मक असर आपके विवाहित जीवन पर पड़ सकता है।


स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी एलर्जी हो सकती हैं। दूषित वातावरण में जाने से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 6


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


 


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


रविवार, 23 अगस्त 2020

किराए दारी कानून पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किरायेदारी नियंत्रण कानून पर एक महत्त्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा है कि किरायेदारी को स्वीकार करने के बाद किरायेदार उससे मुकर नहीं सकता है। वह यह नहीं कह सकता कि वास्तविक किरायेदार कोई और है. वह किरायेदार नहीं है। इसलिए किरायेदारी छोड़ने का आदेश उस पर लागू नहीं होगा. यह फैसला जस्टिस नीरज तिवारी के एकल पीठ ने कानपुर नगर, नौगहरा के प्रकाश चंद्रा की याचिका पर दिया है। 


याचिका में प्राधिकृत अधिकारी व अपर जिला जज कानपुर नगर के आदेशों को चुनौती दी गई थी। दोनों आदेशों में याची को किराये की दुकान में 60 दिन में खाली करने का आदेश दिया गया था। याची की दलील थी कि दुकान 1960 में किराये पर उसके दादा ने ली थी. इसके बाद उसके पिता को विरासत के रूप में प्राप्त हुई। उसके पिता अभी भी जीवित हैं. किरायेदारी उन्हीं के नाम है. इसलिए याची के विरुद्ध दुकान खाली करने का आदेश नहीं पारित किया जा सकता। याची का कहना था कि यह बिंदु उसने प्राधिकृत अधिकारी और अपीलीय कोर्ट के समक्ष नहीं उठाया था। इसलिए इसे वह किसी भी समय और किसी भी न्यायालय के समक्ष उठा सकता है। कोर्ट ने याची की इस दलील को स्वीकार नहीं किया।


यूपी बोर्ड में अब प्री बोर्ड परीक्षा अनिवार्य


प्रयागराज। यूपी बोर्ड में पहली बार 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से प्री बोर्ड एग्जाम भी देना होगा। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों की तैयारियों परखने के उद्देश्य से सचिव ने शैक्षणिक पंचांग में फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।


इस संबंध में सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने शनिवार को मीडिया को बताया कि विभिन्न कक्षाओं में आनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य 31 जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाएगा। उसके बाद प्री बोर्ड परीक्षा का प्रथम बार आयोजन फरवरी 2021 के तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में किया जाएगा। इससे पहले प्री बोर्ड परीक्षा की अनिवार्यता नहीं थी। कुछ स्कूल अपने स्तर पर बोर्ड परीक्षा से पहले बच्चों की तैयारी परखने के लिए परीक्षा कराते थे और उसके आधार पर आवश्यकता पड़ने पर एक्स्ट्रा क्लासेस चलाकर बच्चों की मुकम्मल तैयारी करवाते थे। लेकिन इस बार शैक्षणिक पंचांग में शामिल होने के बाद सभी स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षा कराना पड़ेगा। ये परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन ये तो कोरोना महामारी से पैदा होने वाले हालात पर निर्भर करेगा। शैक्षिक पंचाग एवं शैक्षणिक क्रियाकलाप का माहवार एकेडमिक कैलेन्डर जारी किया गया।


डाग स्क्वाड के साथ एलआईयू एवं पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल के आदेश के क्रम में सुरक्षा के दृष्टिगत व डाग स्क्वाड के साथ एलआईयू एवं पुलिस टीम ने नगर के मुख्य बाजारों, मन्दिरों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर की सघन चैकिंग। आने जाने वाले लोगो एवं रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन पर मिले लोगो से की बातचीत एवं उनकी उपस्थिति का कारण जाना।


जब रात में अचानक कचहरी पहुंची डीएम

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी द्वारा रात्रि 9,15 बजे कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड टेस्टिंग,एम्बुलेंस की स्थिति, containment zone, sanitization पर विस्तार से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एस डी एम अजय अम्बष्ट उपस्थित रहे।


गंगनहर में डूबे युवक का सुराग नहीं

मुजफ्फरनगर । भोपा स्थित गंग नहर में डूबे युवक का सुराग नहीं लगा है। 


गुरुवार को यह युवक डूब गया था। गंगनहर में डूबने वाला सन्नी पाल मलहुपुरा मुज़फ्फरनगर का निवासी है, जिसकी गुमशुदगी मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई गयी थी। शनिवार को पीएसी गोताखोर की टीम ने गंग नहर में मोटरबोट चलाकर युवक के शव की तलाश की।


बड़ी कंपनियों नकली दवाई बनाते दो गिरफ्तार, लाखों की नक़दी सहित करोड़ों की नकली दवा बरामद

रुड़की। दवा फैक्टरी में साढ़े चार लाख की नकदी और डेढ़ करोड़ की नकली दवाएं बरामद की हैं। पुलिस ने मालिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने मौके से इसके अलावा दवा बनाने वाली मशीन, पैकिंग मशीन और नामी कंपनियों के रैपर भी बरामद किए हैं। फैक्टरी को सील कर आरोपियों को जेल भेज दिया।


एसपी देहात एसके सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में रविवार को प्रेसवार्ता कर नकली दवा फैक्टरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माधोपुर में वीआर फार्मा के नाम से एक दवा फैक्टरी में देश की नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं बनाई जा रही हैं। शनिवार रात पुलिस ने ड्रग विभाग की टीम को साथ लेकर फैक्टरी में छापा मारा। इस दौरान करीब डेढ़ करोड़ की कीमत की 200 पेटी नकली दवाएं, साढ़े चार लाख की नगदी, दवा बनाने वाली और पैकिंग मशीन, नामी कंपनियों के रैपर व बॉक्स बरामद हुए। 


इस दौरान फैक्टरी में प्रवीण त्यागी और कपिल त्यागी निवासी ग्राम इकड़ी, थाना सरधना जिला मेरठ मौजूद थे। फैक्टरी का मालिक प्रवीण त्यागी लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा पाया। प्रवीण त्यागी आर्य विहार कॉलोनी और कपिल भगवानपुर में रहता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर फैक्टरी को सील कर दिया।


 मौके पर जिफी 200 एमजी नाम की दवाई व एंटीबायोटिक, वायरल बुखार, घाव सुखाने, जुखाम, ब्लड़ प्रेशर, किडनी इन्फेक्शन की ब्रांडेड कम्पनियों की दवाई बनाई जा रही थी।


ड्रग विभाग की टीम ने मौके से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की अलग-अलग कंपनियों की नकली दवाइयां व 4,68,500 रुपये की नगदी बरामद की। डीआई मानवेद्र सिंह राणा के द्वारा फैक्ट्री संचालक प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार त्यागी निवासी इकड़ी, सरधना, मेरठ, यूपी व उसके सहयोगी कपिल त्यागी पुत्र ब्रजमोहन निवासी उपरोक्त को दवाई बनाने का लाइसेंस मांगने पर नही दिखा पाये।


अयोध्या मामले पर फैसला देने वाले पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई हो सकते हैं भाजपा का असम के मुख्यमंत्री का चेहरा

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lकांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने दावा किया है कि अयोध्या जमीन विवाद समेत विभिन्न अहम मामलों में फैसले सुनाने वाली पीठों की अगुवाई कर चुके पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई अगले साल असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, भाजपा ने रंजन गोगोई के संबंध में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके तरूण गोगोई के दावों का खंडन किया है। रंजन गोगोई को मार्च में सरकार ने राज्यसभा के लिए नामित किया था।


तरुण गोगोई ने कहा कि यदि पूर्व प्रधान न्यायाधीश राज्यसभा जा सकते हैं तो वह असम में भाजपा के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भी राजी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने कई सूत्रों से सुना है कि रंजन गोगोई मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में हैं। मुझे संदेह है कि उन्हें अगले मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया जाए।"


मीरापुर के जंगलों में अजगर ने मचाई दहशत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर| मीरापुर के ग्राम सिकन्दरपुर के जंगल मे एक खेत से 15 फुट लम्बा अजगर साँप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल मे छोड़ा। शनिवार को मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर के कुछ किसान जंगल मे कृषि कार्य कर रहे थे।इस दौरान किसानों ने एक गन्ने के खेत में आहट सुनाई दी। तो किसानों ने खेत में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए गन्ने के खेत मे करीब 15 फुट लम्बा एक विशालकाय अजगर किसी जंगली जानवर को निगले हुए पड़ा था। जिसे देखकर किसान उल्टे पाव गांव की ओर दौड़ पड़े। तथा गाँव मे पहुँचकर मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। जिस पर खेत मे अजगर होने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणो की भीड़ एकत्र हो गई ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और ग्रामीणों के साथ अजगर को पकड़ लिया।


अपर जिलाधिकारी वित्त की उपस्थिति में जेल अधीक्षक को सौपे मास्क

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l सामाजिक संस्था मुज़फ्फरनगर राउंड टेबल ने आज जिला कारागार में 2000 मास्क वितरण के लिए जेल अधीक्षक आकाश सक्सेना को दिए, मास्क वितरण के समय जिला कारागार में अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार और संस्था की ओर से अभिनव कुच्छल ओर शिवांक कुच्छल मौजूद रहे।।


मंसूरपुर पुलिस ने पकड़े टॉप टेन तीन बदमाश

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर थाना इंचार्ज मनोज चाहल ने चेकिंग के दौरान तीन टॉप टेन बदमाशों को किया गिरफ्तार तीनों बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे ,मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद तीनों बदमाशों पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज है l


थाना मन्सूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर


 


👉🏼 *"02 हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10/गौ-तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार"*


 


अवगत कराना है कि थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान बैगराजपुर फैक्ट्री एरिया से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्तगण थाना मन्सूरपुर के टॉप-10 व हिस्टीशीटर(HS-31A व 32A) अपराधी है।* 


 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*


*1.* आस मौहम्मद पुत्र नफीस निवासी ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।


*2.* सोनू कुरैशी पुत्र आकिल कुरैशी निवासी उपरोक्त। 


 


*बरामदगी-*


*1.* 01 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 01 मोटरसाईकिल अपाचे(चोरी की)


 


 थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को ग्राम नावला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्टीशीटर(HS-37A) अपराधी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-


 नसीम उर्फ काला पुत्र मंगता निवासी नावला थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।


 


बरामदगी-


 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।


गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौ-तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी है।* अभियुक्त आस मौहम्मद पर संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन तथा सोनू कुरैशी व नसीम पर 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।  


 


 


चरथावल में विद्युत विभाग हुआ लापरवाह, बड़ी दुर्घटना का कर रहा है इंतजार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कस्बा चरथावल मे मौहल्ला चौहट्टा बाल्मिकी मंदिर के बराबर मे बसी बस्ती के ऊपर को ग्यारह हजार की विधुत लाईन जा रही है ।अतः आज सुबह उक्त लाईन से एक तार अचानक टूटकर मकानों के ऊपर जा गिरा गमिनत ये रही सुबह का समय होने की वजह से उक्त स्थान पर कोई व्यक्ति मौजूद न होने की वजह से आज एक बहुत बडी दुर्घटना होते होते बची है । इस घटना से परेशान हुये बस्ती के सभी निवासियों का कहना है कि इस लाईन से हमारी बस्ती पर चौबिस घंटे मौत मंडराती रहती है ।जिसे हटाने के लिये हमने बिधुत विभाग विधायक व राज्य मंत्री तक गुहार लगा ली है लेकिन हमे लगता है कि विधुत विभाग व क्षेत्र के मंत्री विधायकों को हमारी बस्ती मे किसी इंसान की जान जाने का इन्तेजार है ।इससे पहले किसी की भी कुंभ कर्णीय नींद नही खुलने वाली है । हम सब इस लाईन के नीचे रहकर राम भरोसे ही आपनी जिन्दगी बसर कर रहे है l


लकड़ी आढ़ती के पुत्र की सनसनीखेज हत्या

मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा पुरकाजी में चार दिनों से लापता हुए व्यापारी पुत्र की ऐलानिया हत्या से सनसनी फैल गई। उसका शव लकड़ी की आढ़त के पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की परिजनों से पहचान करा पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के पुरकाजी कस्बे में लक्सर रोड पर सुनील कुमार का 25 वर्षीय पुत्र मयंक कंसल लक्सर रोड पर ही एक लकड़ी की आढ़त पर मुनीम का काम करता था। 19 अगस्त की सुबह वह घर से आढ़त पर काम करने के लिए गया था। जिसके बाद वह वापिस नही लौटा। परिजनों ने उसकी रिश्तेदारियों में तलाश की। सुराग न लगने पर 21 अगस्त में थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई। पुलिस उसकी सुरागरसी में जुटी हुई थी। रविवार सुबह पुलिस को लकड़ी की उक्त आढत के पास ही झाडियों में सुबह नौ बजे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। कोतवाल सुभाष गौतम मौके पर पहुंचे। लाश में बदबू आ रही थी। चेहरा बिगड़ गया था। परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई, तो शव मंयक का ही निकला। इस दौरान भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मृतक के पिता सुनील कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई। कोतवाल सुभाष गौतम ने बताया कि धारा 302, 201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की हर एंगिल से जांच की जा रही है। सीओ सदर कुलदीप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। मृतक का पिता मूल रूप से मीरापुर का रहने वाला था। पिछले कई वर्षों से वह पुरकाजी कस्बे में ही लकडी व्यापारी के यहां काम करता था। घटना से कस्बेवासी स्तब्ध हैं। मयंक कंसल हत्याकांड के मामले में नामजद तहरीर दिए जाने को लेकर भी काफी देर रस्साकस्सी चलती रही। इस दौरान कई बार तहरीर बदली गई, आखिर में अज्ञात में केस दर्ज हुआ। मामले में पुलिस का कहना था कि हत्याकांड को लेकर शक की सुई कई जगह घूम रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के साथ मृतक मयंक के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना देकर अपनी और से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। तीन बहनों के इकलौते भाई की हत्या को लेकर हर कोई गमगीन हैं।


क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटेगा गाँधी परिवार का दंश, कल होगा फैसला

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी  ने पार्टी से नया प्रमुख चुनने की अपील की है. माना जा रहा है कि वे इस्तीफा देने वाली हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि वे आगे कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष के पद पर नहीं रहना चाहती हैं. बता दें कि सोनिया गांधी को 2019 के आम चुनावों में हार के बाद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि सोमवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अंतरिम अध्यक्ष ही नियुक्त किये जाने की बात कही जा रही है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक पूरी पार्टी के नये अध्यक्ष की नियुक्ति कांग्रेस के आंतरिक चुनावों के बाद ही की जा सकती है.


कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सोमवार को होने वाली बैठक में राहुल गांधी के कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनने की संभावना है. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कांग्रेस के कई नेता खुलकर यह मांग कर चुके हैं कि एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए. हाल ही में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि कांग्रेस के 100 फीसदी कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल गांधी फिर से पार्टी का नेतृत्व करें. बैठक से पहले, पार्टी के भीतर अलग-अलग आवाज़ें उभर रही हैं. इस संबंध में 300 से अधिक पार्टी नेताओं ने कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा था. इस पत्र में पूर्व मंत्रियों सहित कुछ कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को संगठनात्मक ढांचे और नेतृत्व में बदलाव के लिए भी लिखा है.


महावीर चौक पर कोरोना जांच केंद्र का मंत्रियों ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । महावीर चौक पर कोरोना जांच केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार व नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जांच केंद्र के खुलने से शहरवासियों को कोरोना की जांच कराने में आसानी होगी। जांच के लगभग आधे घंटे बाद रिपोर्ट दे दी जाएगी। सभी माननीयों द्वारा जनता से एक ही अपील की गई कोरोना वायरस से ना घबराए स्वयं बचे और औरों को बचाएं। बचाव ही उपाय है। खुद भी दोनो मंत्रियों ने अपनी जांच कराई। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार,व सीएमओ प्रवीण चोपड़ा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


कोरोना 400पार :जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला कारागार, बच्चन सिंह कॉलोनी, पचेंडा रोड सहित जिले में 55 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगरl जनपद में आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 236 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 55 नए कोराना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इनमें 24 मरीजों के आरटीपीसीआर, 23 के रैपिड टेस्ट, 4 के प्राईवेट लैब, 3 के मेरठ लैब तथा एक के ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें 2 पुरकाजी, 2 बहादरपुर, 3 पचेंडा रोड़, 1 शेरनगर, 1 अंकित विहार, 1 लाल महोम्मद खतौली, 1 मंसूरपुर, 5 देवीदास खतौली, 2 बुढ़ाना, 1 रसूलपुर दभेड़ी, 2 चरथावल, 1 दूधली, 2 नई सिसौली, 1 टीचर्स कॉलोनी, 1 मुज़फ्फरनगर शहर, 2 बचनसिंह कॉलोनी, 1 त्रिलोक गोदाम ऑफिसर कॉलोनी, 1 गांधी कॉलोनी, 7 ज़िला कारागार, 1 भरतिया कॉलोनी, 1 नार्थ सिविल लाइंस, 1 आर्यपुरी, 1 वर्धमान हॉस्पिटल, 2 ज़िला चिकित्सालय पुरूष, 4 संतोष विहार, 2 नई मंडी, 1 कम्बल वाली गली, 1 अबूपुरा, 1 जाट कॉलोनी, 1 साई हॉस्पिटल, 2 खालापार से हैं। आज 36 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 412 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 1129 कोरोना मरीजों को उपचार कर स्वस्थ किया जा चुका है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-236


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 55


24 Rtpcr 


23 Rapid antigen test 


04 Pvt Lab


03 मेरठ लैब


01 ट्रू नॉट


= 55


----------------------------


2 पुरकाजी


2 बहादरपुर


3 पचेंडा रोड़


1 शेरनगर


1 अंकित विहार


1 लाल महोम्मद, खतौली


1 मंसूरपुर


5 देवीदास, खतौली


2 बुढ़ाना


1 रसूलपुर दभेड़ी


2 चरथावल


1 दूधली


2 नई सिसौली


1 टीचर्स कॉलोनी


1 मुज़फ्फरनगर, शहर


2 बचनसिंह कॉलोनी


1 त्रिलोक गोदाम, ऑफिसर कॉलोनी


1 गांधी कॉलोनी


7 ज़िला कारागार


1 भरतिया कॉलोनी


1 नार्थ सिविल लाइंस


1 आर्यपुरी


1 वर्धमान हॉस्पिटल


2 ज़िला चिकित्सालय, पुरूष


4 संतोष विहार


2 नई मंडी


1 कम्बल वाली गली


1 अबूपुरा


1 जाट कॉलोनी


1 साई हॉस्पिटल


2 खालापार


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -36


टोटल डिस्चार्ज- 1129


टोटल एक्टिव केस- 412


शिवनगर में सास पर हमला करने वाले आरोपी सहित दो अन्य गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l गत सप्ताह  गांधी कॉलोनी के शिव नगर में मुकदमे की रंजिश के चलते सास को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया l


मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह रात्रि में शिव नगर पहुंचे युवक ने मुकदमे की रंजिश के चलते अपनी सास को गोली मार दी थी जिससे वह घायल हो गई थी जिसका उपचार मेरठ स्थित अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि उसके आरोपी आज बाइक द्वारा फिर से गांधी कॉलोनी आए थे इसी दौरान गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह अपने हमराहो के साथ  वाहन चेकिंग चला रखी थी इसी दौरान सास पर हमला करने वाले आरोपी सहित दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए l सभी आरोपियों के नाम राहुल पुत्र मनोज, अंकित पुत्र धर्मपाल और नीरज पुत्र बिजेंद्र निवासी झबरेडा हैं। पुलिस ने आज पकड़े गए तीनांे आरोपियों को जेल भेज दिया है।


अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कचहरी सोमवार को रहेगी पूर्णता बंद

 मुजफ्फरनगर l सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुभाष सैनी के कारण क्वालिटी मिलने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय सहित संपूर्ण कचहरी 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई थी इसमें कल सोमवार को भी कचहरी पूर्ण जानकारी जिला जज ने एक पत्र जारी करके दी


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...