सोमवार, 24 अगस्त 2020

बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं पर कसेगा शिकंजा

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में बिजली उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी की जा रही है। आर्थिक तंगी के कारण बिजली बिल जमा करने में पिछड़े जिन लोगों ने पावर कारपोरेशन की आसान किश्त योजना में पंजीकरण कराने के बाद भी किश्त जमा नहीं कराई है अब उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 


विभाग ने ऐसे करीब 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस देकर पैसे जमा करने को कहा है। चेतावनी दी गई है कि यदि किश्त जमा नहीं की गई तो जुर्माना वसूला जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन भी कट सकता है। याद रहे कि बडे बकायेदारों से बिजली बिल वसूलने और बिल जमा करने में राहत देने के लिए कुछ समय पूर्व पावर कारपोरेशन ने आसान किश्त योजना को शुरू किया था। इस योजना में पंजीकरण कराने के बाद उपभोक्ताओं को बकाया बिल आसान किश्त में जमा करने की सुविधा दी गई है। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत किश्तों में बिल भुगतान की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत आसान किश्तों में पूरे बिल का भुगतान किया जाएगा। जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 12 किश्त और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 24 किश्त का निर्धारण किया गया था। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...