टीआर ब्यूरो l
फरीदाबाद l हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. आपको बता दें कि आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था. जबकि शाम होते होते उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें