मंगलवार, 25 अगस्त 2020

मंडल कमीशन की सभी संस्तुतियों अविलंब लागू हो

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करने वाले बी०पी० मंडल का जन्मदिवस के अवसर पर किए जाने के संबंध में सामाजिक न्याय चेतना फाऊंडेशन/न्यास उप्र के मुख्य न्यासी  न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह  के आवाह्न पर अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, प्रहलाद कौशिक और सगीर मलिक के नेतृत्व मे विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन  प्रधानमंत्री  के नाम उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। जिसमें अति पिछड़ा वर्ग को उनकी आबादी के अनुपात में सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, सरकारी संस्थाओं में होने वाली आउटसोर्सिंग भर्ती पर सभी श्रेणी के आरक्षण को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने, अनुसूचित जाति/जनजाति की ही भांति अन्य पिछड़ा वर्ग का संसद एवं देश की सभी विधानसभाओं में आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने एवं भारतीय शिक्षा में एक देश एक बोर्ड के साथ समान शिक्षा नीति अनिवार्य रूप से अविलंब लागू किए जाने के संबंध में, वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में सभी जातियों की गणना कराकर जातिवार आंकड़े जारी किए जाएं और अति पिछड़ा वर्ग की संसदीय समिति की रिपोर्ट लागू की जाए तथा किसानों के कल्याण हेतु स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी अविलंब लागू किया जाए।


उपरोक्त सभी मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन दिया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय चौधरी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, प्रहलाद कौशिक और सगीर मलिक ताहिर, गुफरान आदि मोजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...