मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही विद्युत तार की चपेट में ने युवक की मौत हो गई।
उत्तेजित ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा केनेतृत्व में बिरालसी चौकी पर मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग जाम किया। 25 वर्षीय शुभम पुत्र नरेश कुमार मृतक की 7 माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिजनों में मचा कोहराम मच गया। चरथावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरालसी में आज सुबह हादसा हुआ था।5 लाख रुपये का चेक व 5 लाख का आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने खोला जाम।
एक अन्य मामले में सोरम निवासी सुहानी पत्नी विक्रम सिंह जंगल में घास काटने गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां विद्युत लाइन काफी नीचे से गुजर रही है। घास काट रही सुहानी विद्युत लाइन की चपेट में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें