मंगलवार, 25 अगस्त 2020

योगी ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर किए जाएं। 


मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मेडिकल टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया। उन्होंने राज्य में प्रतिदिन सवा लाख से अधिक टेस्ट किए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । 


उन्होंने कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी तथा बलिया में विशेष सतर्कता बरतने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण व उपचार सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों को सुचारु ढंग से संचालित करने में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने को कहा


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...